नारी उत्पीड़न की 37 शिकायतों की सुनवाई की गयी

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन व उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में महिला उत्पीडन से संबधित एवं महिला विरोधा अपराध की शिकायतों पर जिला स्तरीय दो दिवसीय सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महिला आयोग को प्राप्त जिला की 37 शिकायतों के साथ के अतिरिक्त शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के प्रथम दिन अधिकांश शिकायतों की सुनवाई करते हुए आयोग की अध्यक्ष ने कई समस्याओं का मौके  पर ही समाधान किया। इन शिकायतों में घरेलू उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ, कार्य स्थल पर उत्पीडऩ, दहेज आदि की शिकायतें शामिल है। उन्होंने शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि आपसी मन मुटाव दूर कर गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि उनका समाज व बच्चों पर बुरा प्रभाव  न पडें़।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने कहा कि आयेाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला उत्पीडऩ से सबंधित सुनवाई करने के लिए उनके घर द्वार पर ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि उनकी सुनवाई आसानी से हो सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि महिला शिकायतों का सही समाधान कर रहे है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्वेश्य ऐसे मामलों का कम करना है और लोगों में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है जिससे लोगों विशेषकर महिलाओं में आयोग के  प्रति ओर विश्वास बढा है। कार्यक्रम में नगराधीश ममता शर्मा, एसीपी पवन कुमार, जिला  परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जोगेन्द्र कौर, जिला सरंक्षण अधिकारी सोनिया सभ्रवाल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मनबीर राठी सहित  पुलिस जांच अधिकारी भी मौजूद रहे।

उचित और समय पर दिया गया प्रोत्साहन व्यक्तित्व में नयी ऊर्जा एवं दृढ़ता का संचार करता है: कंवर पल

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्वंयसेवी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करें तो समाज के युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगें।  यदि युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों से जुडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में पंचकूला प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह मेें बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसायटी खेलों को बढ़ावा देने हेतू युवाओं में लालसा जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए पंचकूला के विधायक एवं सोसायटी के चेयरमैन एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है कि वे जिला के खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने की दिशा में मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों को सम्मानित कर रहे है। यह खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति के प्रोत्साहन से युवा खिलाड़ी उत्साहित होंगें और नशे जैसी प्रवृति से दूर होकर अपनी असीम ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति लगातार तीन साल से खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने, प्रोत्साहित करने और सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है तथा जिम्मेदारी के साथ खेलों को बढावा देने के लिए लगी हुई है।ं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से उसका शरीर तंदरूस्त रहता है तथा उसके व्यवहार एवं आचार विचार अच्छा रहता है। इसके साथ साथ जो युवा निरंतर कसरत करते हैं ऐसेे युवा पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति के तहत करोड़ों रुपए के पुरस्कार के साथ उन्हें सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं। खेल में जैसा पदक लाया है वैसी ही राशि एवं नौकरी आसानी से मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं  सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 2010 में सोसायटी का गठन किया गया और अपना पहला कबड्डी टूर्नामेंट खटौली में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिला उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है और सोसायटी की ओर से यह तीसरा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में 80 विभिन्न खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इनमें पैरा ओलम्पिक विजेताओं एवं सीनियर सिटीजन खिलाडिय़ों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मैडल, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को सोसायटी की ओर क्रमश 5100, 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इन खिलाडिय़ों को लगभग अढाई लाख रुपए से अधिक नकद राशि प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उन खेलों के खिलाडिय़ों के ओलम्पिक खेलों में शामिल है।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि सोसायटी गत 8 वर्षो से जिले में गांव का चयन कर वहां  पर हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट के साथ साथ रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी घोषणा की है कि कबड्डी के खिलाडिय़ों को  प्रशिक्षण दिलवाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल स्र्पधाओं में भेजा जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परम्परागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाया। विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने सोसायटी की गतिविधियों को बढावा देेने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, उद्योगपति बृज लाल, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, सोसायटी के खंजाची डी पी सिंगला, विद्यालय भवन की वाईस प्राचार्य सोनिया, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

पेंशन धारकों को अब पेंशन में मिलेंगे 2000 रुपए

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा सरकार द्वारा सभी पेंशन धारकों की पेंशन राशि 1800 रुपये से प्रतिमाह बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। यह राशि मास नवंबर की पेंशन जो माह दिसंबर में भेजी जायेगी। उनके बैंक एवं डाकघर खातों में मिलेगी।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं बेसहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता व बोना भत्ता 2000 रुपये कर दी गई है। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता 1100 रुपये प्रति बच्चा की गई है। इसी प्रकार जीरों से 18 वर्ष आयु के मंदबुद्धि बच्चे जो स्कूल नहीं जा सकते, को अब 1400 रुपये पेंशन दी जाएगी।
Chandigarh-Police

Police File

DATED

13.11.2018

Abetment for Suicide

A case FIR No. 402, U/S 306 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court against unknown person in which complainant Rakesh Kumar Vig R/o # 508, Kagiwara, Ambala City (HR) alleged that her daughter who was student of BCA at said college was harassed by college authorities and on 18.02.2018 she committed suicide at Room No. 81, GCG Hostel, Sector 42, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rahul lied about Eric Trappier

Eric Trappier, Dassault Aviation CEO, Claims Rahul’s false statements made him sad.


Eric Trappier, Dassault Aviation CEO has earned his position by his intelligence and hard work. He is not a crown prince born as chief of a party


Dassault Aviation chief Executive officer(CEO) Eric Trappier in an exclusive interview to ANI rubbished allegations made by Congress Party president Rahul Gandhi that the former lied about the details of the  Dassault – Reliane Joint Venture(JV) for offset contracts in the Rafael Jet Deal

“I don’t lie. The truth I declared before and the statements I made are true. I don’t have a reputation of lying. In my position as CEO, you don’t lie,” said Trappier when asked to respond to rahul Gandhi’s charge that Dassault was covering up for Possible cronyism in awarding the offset deal to Anil Ambani led Reliance Group.

Rahul Gandhi, in a press conference on November 2, alleged that Dassault invested Rs 284 Crore in a loss making company promoted by Anil Ambani which was used to procure land in Nagpur. “ It is clear the Dassault  CEO is lying. If an inquiry starts in this Modi is not going to survive it, Guaranteed,” added Gandhi.

Trappier said that they had prior experience dealing with the Congress party and the comments made by the congress president made him sad

curtsy ANI

 

राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 22 से-डॉ. यश

अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट ब्यूरो, रोहतक:

रोहतक 12 नवम्बर। जिला में होने वाले राज्य स्तरीय बाल महोत्सव व बाल पखवाड़े के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में चंडीगढ़ से आए सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में समारोह को सफल एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. गर्ग ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 15 से लेकर 18 नवम्बर तक होना था परन्तु किन्हीं कारणों से इसकी तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह राज्य स्तरीय आयोजन 22 से आरम्भ होकर 25 नवम्बर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा और 25 नवम्बर को अंतिम दिन राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों सहित प्रदेश भर से करीब 10 हजार बच्चों के पहुंचने का अनुमान है।

सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के अवसर पर 16 प्रकार की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिसके लिए प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए झूले, उपहार और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। आयोजन में कार्ड मेकिंग, सोलो डांस, समूह डांस, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस सहित दर्जन भर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। ये सभी प्रतियोगिता सभी चार ग्रुपों के लिए अलग अलग आयोजित की जाएगी।

जीरकपुर शिमला हाइवे पर कार बाइक की टक्कर

ख़बर ओर फोटो : कपिल नागपाल

जीरकपुर बिग ब्रेकिंग जीरकपुर शिमला हाईवे पर बलटाना के लाइट्स के पास बुलेट और कार में जबरदस्त टक्कर। कार के ऐयरबैग भी खुले और कार पलटी। बुलेट बाइक पर थे 2 युवक सवार। एक युवक की मौके पर हुई मौत । और एक की हालत गभीर देखते हुए 32 हॉस्पिटल रेफर किया गया।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
13 नवंबर 2018, मंगलवार

 

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा
योग – शूल
करण – कौलव
राहुकाल –
3:00PM – 4:30PM
🌞सूर्योदय – 06:51 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:22 (चण्डीगढ़ )
🚩व्रत:-🚩
सूर्यषष्ठी व्रत। (बिहार)
🚩विशेष:-🚩

यह व्रत सूर्य आराधना का व्रत है, इस व्रत से आदमी तेजस्वी बनता है। जिस घर में इस व्रत को रखा जाता है वहां सूर्य की विशेष कृपा रहती है, वह परिवार मान-सम्मान तथा समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। इस व्रत में मिष्ठान का प्रसाद बांटा जाता है। नदी या जलाशय में खड़े होकर लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

यह आत्म शुद्धि, स्वयं के अवलोकन आत्ममंथन तथा परिवार और समाज से जुड़ाव का व्रत है।

छठ पूजा से बच्चे देशभक्त और ईमानदार पैदा होते हैं


मनोज तिवारी के हालिया बयान ने राहुल गांधी को एक चुनावी मुद्दा दे दिया है जिसे वह बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर भुनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं


छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल के लोगों लिए बेहद आस्था का विषय है. लोगों की आस्था इस लोकपर्व में कुछ इस तरीके की है कि इस पूजा को लेकर हंसी-मजाक भी नहीं किया जाता. इस छठ के व्रत में पवित्रता को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति ऐसी है कि बिना धर्म का सहारा लिए इसका काम नहीं चलता है. छठ जैसे पवित्र पर्व को इस बार राजनीतिक हथियार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तेमाल किया है. मनोज तिवारी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छठ की आड़ लेकर कटाक्ष किया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर सोनिया गांधी ने छठ का व्रत किया होता तो उनका बच्चा भी बुद्धिमान होता!

मनोज तिवारी ने अंबिकापुर में बीजेपी एक सभा में एक बयान में कहा कि देशभक्त और बुद्धिमान होने के लिए छठ की पूजा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कभी छठ नहीं किया, अगर सोनियाजी ने छठ पूजा की होती तो बड़ा बुद्धिमान …. आता। छठ पूजा की बड़ी महिमा है।
उन्होंने कहा कि छठ की पूजा किया कीजिए आप लोग, न हो सके तो इसमें शामिल होइए। उन्होने आगे यह भी कहा कि “मेरे बयान को विवादित मत बनाइये मैंने तो बस सीएचएचटीएच महिमा कही है, माता के आशीर्वाद से बच्चे ईमानदार ओर देशभक्त होते हैं।” मनोज तिवारी के बयान से साफ है कि वे सोनिया गांधी के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा करने से देशभक्त पैदा होते हैं।

मनोज तिवारी का बयान ऐसे समय में आया है जब सभी सियासी पार्टियां आने वाले चुनावों के लिए जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में मनोज तिवारी छठ पूजा के नाम पर सियासी जुमला तैयार करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के पास पहले ही जुमलों की कोई कमी नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर ऐसा कहते हुए सुने गए हैं.

मनोज तिवारी के हालिया बयान ने राहुल गांधी को एक चुनावी मुद्दा दे दिया है जिसे वह बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर भुनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. यह पहली बार नहीं है जब राहुल की मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को लेकर सियासी बयानबाजी हुई हो. इससे पहले भी सोनिया गांधी को लेकर सियासी बयानबाजी होती रही है जिसका खूब मुद्दा भी बना है. साल 2004 में जब सोनिया गांधी के पीएम बनने की बात आई थी तो उस समय बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का अजीबोगरीब बयान आज भी लोगों की याद में तारी है. सुषमा स्वराज ने तब कहा था कि अगर सोनिया गांधी भारत की पीएम बन जाएंगी तो मैं अपने बाल कटवा लूंगी और सन्यासी का जीवन व्यतीत करूंगी.

हालांकि इस बार यह मुद्दा इसलिए ज्यादा गरमा गया है क्योंकि छठ बिहार समेत कई राज्यों में प्रमुखता से मनाया जाने वाला पर्व है. क्या ये बयान देते समय मनोज तिवारी के जेहन में इस बात का खयाल आया होगा कि भारत के ही जिन इलाकों में छठ व्रत नहीं मनाया जाता क्या वहां के लोग बुद्धिमान नहीं होते! आस्था और बुद्धिमत्तता का ये कैसा बेमेल संबंध स्थापित किया गया है!

मनोज तिवारी जिस पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष हैं उसी पार्टी में ऐसे नेता बड़ी संख्या में भरे हैं जिनका ताल्लुक ऐसे इलाकों से है जहां छठ पर्व नहीं मनाया जाता. तो क्या देश के उन इलाकों से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी के नेता बुद्धिमान नहीं होते. ऐसे नेताओं में हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेता शामिल हैं. ये नेता कम से कम मनोज तिवारी की नजर में तो बुद्धिमान होंगे ही. तो क्या इन नेताओं के बारे में भी मनोज तिवारी ऐसी ही कोई बात कहेंगे? बिल्कुल नहीं.

Never Ever Met Gurmeet Ram Rahim Singh in my Life: Akshay Kumar


Akshay Kumar has denied the claims of knowing Ram Rahim in a statement issued after being linked to him in connection to a sacrilege case that took place in 2015


New Delhi: A day after being summoned by a Special Investigation Team (SIT) which is investigating police firing incidents during the 2015 sacrilege controversy, Bollywood superstar Akshay kumar denied having any association with Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh.

Notably, the Bollywood actor’s name cropped up in  Justice Ranjit Singh Commission report which claimed that a meeting was held between former deputy chief minister Sukhbir and Dera Sacha Sauda sect head at Akshay’s flat in Mumbai in connection with the release of film ‘MSG: The Messenger’.

“I have never ever met Gurmeet Ram Rahim Singh in my life, anywhere. I learnt from social media at some point that Gurmeet Ram Rahim Singh resided for a while at some place in my locality Juhu, in Mumbai but we never ever crossed each other’s paths,” the actor said in a statement on Twitter.

He added,”Over the years I have delicately made films promoting the Punjabi culture and the rich history and tradition of Sikhism through films like ‘Singh is King’, ‘Kesari’ etc. I am proud of being a Punjabi and have the highest regard for the Sikh faith.I shall never do anything that would even remotely hurt the sentiments of my Punjabi brothers and sisters for whom I have utmost respect and love.”

Besides Kumar, former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son Sukhbir Singh Badal was also summoned by the SIT.  While Parkash Badal was asked to appear before the SIT of Punjab Police on November 16, Sukhbir and Akshay was asked to come before November 19 and November 21 to the Circuit House in Amritsar.

Earlier, the SIT had examined ADGP Jitendra Jain, then IG of Bathinda; IGP Paramraj Singh Umaranangal, then Commissioner of Ludhiana; IGP Amar Singh Chahal, then DIG of Ferozepur Range; MS Jaggi, then DC of Faridkot; SS Mann, then SSP of Faridkot; VK Syal, then SDM of Faridkot and Mantar Singh Brar, then MLA in Kotkapura.