प्ंचकूला 30 नवम्बर:
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से हर वर्ष एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए रैड रीबन जागरूकता अभियान चलाया जाता है तथा एक दिसम्बर का दिन विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की प्रोजैक्ट निदेशक डा. वीना सिंह ने सैक्टर 6 स्थित कार्यालय महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से अभियान की शुरूआत झण्डी दिखाकर की। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगातार दो दिन तक लोगोें को जागरूक करने के लिए विभिन्न जिलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर एड्स के प्रति सचेत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान -नो युवर स्टेट्स- विषय के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने एचआईवी स्टेट्स को लेकर गांव एवं जिलास्तर पर सभाएं एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएगें। इसके दौरान विशेषकर जेल, विद्यार्थियों, ट्रक चालक, सीआरपीएफ पर्सनल, मैडिकल एवं पैरा लिगल स्टाफ, पीएएचआईवी और बड़ी संख्या मेें लोगों को जागरूक किया जाएगा।
प्रोजैक्ट निदेशक ने बताया कि तीस सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। ये टीमें कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, रोहतक, भिवानी व कैथल सहित नौ जिलों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक करने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता व प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़ी खेल हस्तियों को शामिल किया गया है। रैड रीबन जागरूकता अभियान की टीमें जिला में दप्पर टोल प्लाजा, अम्बाला सिटी के न्यू पोलिनिक, सैंट्रल जेल, कुरूक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम, पानीपत के टोल प्लाजा, मुरथल विश्वविद्यालय के होस्पीटल कैम्पस, सामान्य अस्पताल फरीदाबाद, गुरूग्राम जेल, खरकपुर सीआरपीएफ, रोहतक के पीजीआई स्थित आर्ट सैंटर, सामान्य अस्पताल भिवानी तथा आई जी स्कूल कैथल में रैड रीबन कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक एवं सभाएं आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से 298 परामर्श एवं जांच केन्द्र तथा 109 एकल क्लीनिक भी संचालित किए जा रहे है। इसके अलावा सभी प्रदेश के सभी जिलों मेें जांच एवं परामर्श केंद्र भी चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से 31 निशुल्क सुरक्षा क्लीनिक भी कार्यरत हैं, इनमें एड्स रोगियों को सभी तरह की उपचार सुविधाएं दी जा रही हैै। इसके साथ ही भिवानी, अम्बाला, जींद, कैथल, सिरसा व सोनीपत में 6 नए फैसिलिटी इंटीग्रेटिड आर्ट सैंटर शीघ्र खोले जाएगें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा, उपसिविल सर्जन डा. ललिता सहित एड्स नियंत्रण सोसायटी के संयुक्त निदेशक डा. सुखवीर पदाधिकारी भी मौजूद थे।