Sunday, March 16

 

चंडीगढ़ 23 नवंबर

 

चंडीगढ़ में आज वितीय कमेटी ने 99 पार्क् बच्चों के खेलने के लिए अनुबंधित किये हैं लेकिन इन   पार्क को चुनते वक्त न तो एरिया के रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन या पार्षदों से भी सलाह नहीं ली गयी और अधिकतर  ऐसे पार्क चुने गए हैं जो सेक्टर के कोनों में अपेक्षित पड़े थे । हितेश पूरी चेयरमैन करॉफेड ने बताया कि जबकि होना ये चाहिए कि छोटे बच्चों के लिए घरों के आसपास सभी पार्को में खेलने की इजाजत होनी चाहिए और बड़े बच्चों केलिए स्कूलों के पार्क उपलब्ध होने चाहिए। यदि घर के पास के  पार्क न मिले तो छोटे बच्चों के लिए मुसीबत हो जाएगी ,दूर के पार्क में न ही माता पिता बच्चों का ध्यान रख पाएंगे तो ऐसे में बच्चों को घर में ही टी वी या मोबाइल गेम्स का ही सहारा लेना पड़ेगा।