नगर निगम को मिलेंगे 13 गाँव और होंगे 33 वार्ड

शिकायतों को लेकर प्रशासन के आलाधिकारियों की हुई थी मीटिंग

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ की 12 ग्राम पंचायतों के 13 गांवों का नगर निगम में विलय होना तय हो गया है। सूत्रों की माने तो यूटी प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। प्रशासक से अनुमति मिलने के बाद गांवों के एमसी में शामिल करने का फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यूटी प्रशासन ने हॉल ही में निगम में 13 गांवों को शामिल करने के मामले में आई शिकायतों को लेकर एक मीटिंग हुई थी। जिसमें शिकायतों के निस्तारण को लेकर चर्चा हुई। शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम बनाई गई है। शिकायतों का निस्तारण करने के बाद फाइल प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के पास भेजी जाएगी।

2006 के आधार पर शामिल होंगे गांव….

जिन 13 गांव को नगर निगम में शामिल किया जाएगा उनमें किशनगढ़, मौलीजागरा, दड़वा, रायपुरकलाँ, मक्खन माजरा, बहलाना, रायपुर खुर्द, धनास, सारंगपुर, खुड्डा अलीशेर, कैंबवाला, खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सू शामिल हैं। 18 गांव में से पांच गांवों हल्लोमाजरा, कजेहड़ी, पलसौरा, मलोया और डड्डूमाजरा को साल 2006 में नगर निगम में शामिल करके वार्ड की संख्या 20 से बढ़ाकर 26 कर दी गई थी। इन गावों का विकास अब नगर निगम ही कर रहा है। नए फैसले के बाद 13 गांव में भी एमसी ही विकास कार्य करवाएगा।

26 की जगह वार्ड बढ़कर हो जाएंगे 31….

वर्तमान में एमसी में कुल 26 वार्ड हैं। यह 13 गांव एमसी में शामिल होने से वार्ड बढ़कर 33 हो जाएंगे। हालांकि इसमें एक कम ज्यादा हो सकता है। 2011 के सेंसस और चंडीगढ़ में लागू पंजाब नगर निगम एक्ट के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ऐसी ही रिपोर्ट तैयार की है।

सीएचबी की सात मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम दिसंबर से….

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड सीएचबी की सात मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम दिसंबर से शुरू हो जाएगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में इस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन शुरू करने के लिए भूमि पूजन होगा। बी ब्लॉक में बोर्ड की यह नई बिल्डिंग बनेगी। बी ब्लॉक में बनने वाली नई बिल्डिंग की अनुमानित राशि 57.94 करोड़ आंकी गई है। यह इमारत 7 मंजिला होगी जो कि 1 लाख 37 हजार 858 स्कॉवयर फीट के कवर वाले क्षेत्र के साथ बनाई जाएगी। बिल्डिंग की खास बात यह होगी कि इसमें दो लेवल बेसमेंट होगी। जो पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसका कवर एरिया 38 हजार 751 स्क्वेयर फीट होगा। यह बिल्डिंग फाइव स्टार रेटिड ग्रीन बिल्डिंग होगी। इसमें दो बेसमेंट और लिफ्टस के साथ रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

लंबे समय से बोर्ड की नई बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग चल रही थी। पिछले महीने ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए टेंडर के बाद कंपनी फाइनल हुई है। अब टेंडर प्रक्रिया और बाकी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। केवल फाउंडेशन स्टोन के बाद कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू होना है। यह बिल्डिंग बनने के बाद बोर्ड के चेयरमैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के ऑफिस इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। बिल्डिंग बनने के बाद ब्रांच की दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी। बिल्डिंग के एक या दो लोर को सीएचबी रेंट पर ऑफिस वर्क के लिए देने की सोच रहा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply