हाइवे पर दिखाए काले झंडे,मुख्यमंत्री ने किया विरोध का सामना
भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मुख्यमंत्री को करना पड़ा काले झंडों का सामना
पिंजोर:
मनोहर लाल,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने एचएमटी पिंजोर पर सेब मंडी का उद्घाटन करने के लिए आना था, परन्तु एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने पहले से ही सेब मंडी के विरोध में काले झंडों से स्वागत करने के लिए एचएमटी कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों से आह्वान करदिया था। इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल,इनेलो पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी , एनएसयूआई के राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल , नरेश मान , सतिंदर टोनी,संदीप सोही , टिंकू शर्मा,नीरज,वीरेंद्र राणा, सतपाल,बलबीर रेटगड़िया समेत सेकड़ो की संख्या में एचएमटी कर्मचारी,विभिन्न दलों के नेता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।विजय बंसल के अनुसार एचएमटी औद्योगिक भूमि पर सरकार के सेब मंडी लगाने के तानाशाह फैसले के विरोध में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को विरोध प्रदर्शन किया गया।बन्सल ने बताया कि सेब मंडी को न लगाने के लिए कानूनी कार्यवाही पहले से ही शुरू होगी है जिसमे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार,मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड,चेयरमेन HSIIDC , अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज व कामर्स विभाग आदि को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है व यदि कार्यवाही न हुई तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगे।बावजूद लोकतांत्रिक माध्यम से रोष प्रकट करते हुए विजय बंसल ने बताया कि हजारो की संख्या में संघर्ष समिति ने एचएमटी गेट के बाहर काले झंडे दिखाकर अपना रोष व्यक्त किया।भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद संघर्ष समिति ने अपना विरोध प्रदर्शन जोर शोर से किया।
इसके साथ ही तथ्यों के आधार पर बंसल ने यह भी कहा कि सेब मंडी लगने से न तो स्थानीय युवाओ को रोजगार मिलेगा, न ही सरकार को आय होगी व न ही स्थानीय व्यापार बढेगा।प्रदीप चोधरी ने कहा कि सेब मंडी लगने से दुर्गंध होगी-दरअसल ,पंचकूला में जब सब मंडी लगाई गई थी तब वहां आबादी नही थी अब जब वहां आबादी होगई है तो उसे स्थानांतरित करने के लिए एचएमटी को विकल्प बनाया जा रहा है ।मनवीर गिल के अनुसार सेब मंडी को पिंजोर शिफ्ट करने से पिंजोर वासियो समेत गार्डन के पर्यटकों पर भी असर पड़ेगा व पिंजोरवासियो को दुर्गंध का शिकार होना पड़ेगा।बन्सल ने बताया कि इस क्षेत्र में सेब की पैदावार तक नही है, हिमाचल आदि से जो भी व्यापारी आता है वह प्लेदार भी अपने लाते है, ऐसे में क्षेत्र के शिक्षित युवाओ को न तो रोजगार मिलेगा व न ही स्थानीय लोगो के लिए व्यापार के साधन।इसके साथ ही बंसल ने बताया कि सेब मंडी का कारोबारी समय केवल 2 माह का होता है,ऐसे में इस क्षेत्र को किसी प्रकार से फायदा नही होने वाला।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार 100 करोड़ खर्चना चाहती है तो सरकार को कोई उद्योग लगाने में क्या परेशानी है?सेब मंडी से केवल जनता के 100 करोड़ बर्बाद करना व एचएमटी की जमीन को खुर्द बुर्द करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है , इस जनविरोधी मनसूबे को किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार द्वारा सेब मंडी के प्रोजेक्ट को रद्द करने के लिए शीघ्र कोई कार्यवाही नही करी तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
बंसल ने आरोप लगाया है कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को एचएमटी को दिया गया,फिर जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 4 वर्ष पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है वही कालका में कोई विकास न होने का दावा भी किया।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने भाजपा सरकार की 4 वर्ष कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में हरियाणा से सम्बंधित 6 मंत्री है व राज्य में शिवालिक क्षेत्र से 4 मंत्री-10 विधायक है जबकि स्थानीय विधायक व सांसद भाजपा से है , परन्तु एचएमटी को बचाने में तथा भाजपा के चुनावी वायदों को पूरा करने में सभी विफल साबित हुए है।