आपने “सिगरेट पीना स्वास्थय के लिए हानिकारक है” हमेशा कहीं न कहीं तो पढ़ा होगा, परंतु जब सिगरेट ही नकली हो तब तो मामला और भी संगीन हो जाता है।
कुरुक्षेत्र व पिपली पुलिस ने थाना सिटी व पिपली के अंतर्गत COPTA के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए कई दुकानदारों पर नकली सिगरेट्स व उन सिगरेट्स को ज़ब्त किया जिन पर खतरे के निशान नहीं दर्शाये गए थे ।ऐसी सिगरेट्स भी ज़ब्त की गईं जिन पर बनाने वाले का पूरा विवरण COPTA कानून के अंतर्गत नहीं दिया गया था ।इस कार्यवाही में लाखों की कीमत की नकली व विदेशी सिगरेट्स पकड़ी गयीं जिन पर कर चोरी भी की जाती थी जिससे सरकार को सलाना करोड़ों का घाटा हो रहा था। उक्त कार्यवाई दिल्ली की NGO उत्प्रेरित consumer foundation के द्वारा दर्ज शिकायत के माध्यम से की गई।