Thursday, April 24


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. घनाराम साहू, अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर सकते हैं


छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने इस्तीफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में ये पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, साहू बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं.


ANI

@ANI

Chhattisgarh: Ghanaram Sahu, state Congress vice president has resigned from the membership of the party today.


कुछ ही दिनों में कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे रामदयाल उईके ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था. उईके ने ‘कमल का साथ’ पकड़ा था. उईके तानाखार सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. ये सीट कभी भी बीजेपी के पास नहीं रही है. इस बार पार्टी ने इस सीटे से अपना दाव रामदयाल उईके पर खेला है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर भरत सिंह मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सोमवार यानी 11 नवंबर को होगा. पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 नवंबर तय है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों के रुझान 11 दिसंबर को आएंगे.