जो पार्टी राम की नहीं वो हमारे किसी काम की नहीं: योगी


योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने का भी आरोप लगाया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे राम मंदिर निर्माण की मुख्य बाधा करार दिया. योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोग अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं. हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की परिधि में रहकर जो कुछ भी किया जा सकता है वो किया जा रहा है.

यूपी सीएम ने आगे कहा कि अयोध्या की राम जन्मभूमि होने के कारण एक वैदिक महत्तता है और वहां होने वाले विकासकार्यों को इस बात को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. योगी शनिवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के ऐलान के मौके पर पहुंचे थे.

ऐसे में उन्होंने राज्य में नक्सलवाद के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्वार्थी कारणों के चलते राज्य में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया था. योगी के मुताबिक बीजेपी सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने का भी आरोप लगाया था.

जो पार्टी राम की नहीं वो हमारे किसी काम की नहीं: योगी

शनिवार को ही योगी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को राम निर्माण में प्रमुख बाधा बताया. योगी ने कहा, ‘कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना नहीं चाहती. और जो पार्टी भगवान राम के लिए नहीं है वह हमारे लिए भी किसी काम की नहीं है.’

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि इस मामले पर साल 2019 के बाद सुनवाई हो. लोगों को कांग्रेस से सवाल करना चाहिए कि भारत का संबंध भगवान राम से है या बाहरी बाबर से.

सीएम, डिप्टी सीएम का समारोह में शामिल न होना समुदाय का अपमान: सैत


हर साल की तरह इस साल भी टीपू सुल्तान की जयंती मनाई गई. बीजेपी के लगातार विरोध के बावजूद इस साल विधानसभा में इसका आयोजन हुआ


कर्नाटक सरकार ने टीपू सुल्तान जयंती समारोह का आयोजन किया. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन के बीच ठन गई है. एक तरफ जहां बीजेपी राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर देशभक्तों के प्रति बेरुखी का आरोप लगा रही है. कर्नाटक विधानसभा में आज टीपू सुल्तान की जयंती मनाई गई. लेकिन खुद सीएम कुमारस्वामी इस समारोह में मौजूद नहीं थे. इसे लेकर भी विवाद हो गया है.

सीएम की गैरमौजूदगी को लेकर कांग्रेस के एमएलए तनवीर सैत ने कहा कि- ‘मुझे जानकारी दी गई है कि कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा भी समारोह में शामिल नहीं हो पाए. इसमें कोई शक नहीं कि यह समुदाय का अपमान है.’

सैत की इस प्रतिक्रिया पर कर्नाटक के मंत्री डी शिवकुमार ने सफाई दी कि- ‘यह अपमान नहीं है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों ही दूसरे कामों में व्यस्त हैं. हम भी सरकार का हिस्सा हैं. मैं अपने दोस्त तनवीर सैत की बात से सहमत नहीं हूं.’

वहीं कार्यक्रम के आयोजन पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- टीपू सुल्तान नफरत का प्रतीक था. उसकी जयंती मनाना आश्चर्य की बात है. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि चर्च और मंदिरों को गिराने वाला और हजारों ईसाईयों और हिंदूओं की हत्या करने वाले की प्रशंसा राज्य सरकार एक सरकारी आयोजन कर उसकी प्रशंसा कैसे कर रही है?

कर्नाटक सरकार ने 2015 में ही टीपू सुल्तान जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का फैसला किया था. 5 बार के लोकसभा सांसद हेगड़े सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के आलोचक रहे हैं. वह 2015 से ही टीपू जयंती कार्यक्रम की आलोचना करते रहे हैं. बीजेपी ने राज्य सरकार पर मुसलमानों के तुष्टिकरण आरोप लगाया. राज्य सरकार ने बीजेपी को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से बाज आने की सलाह दी थी.हर साल टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी के बीच राजनीति अपने चरम पर होती है. तीखी नोंकझोंक और आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला भी लगातार चलता है. बीजेपी टीपू कन्नड भाषा और हिंदू विरोधी बताकर उनका विरोध करती है.

दिल्ली को धुएँ में खाँसता छोड़ केजरीवाल दुबई में


केजरीवाल की दुबई यात्रा को लेकर जब आम आदमी पार्टी के एक नेता से पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि केजरीवाल दिल्ली में नहीं थे


दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई जगह बेहद खराब स्तर पर है. राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार कई फैसले ले रही है. राजधानी में निर्माण कार्यों और भारी वाहनों की एंट्री पर 12 नवंबर तक रोक लगा दी गई है, लेकिन इस बीच शनिवार को राजनीतिक गलियारों में तब शोर मच गया जब खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फैमिली ट्रिप पर दुबई चले गए हैं.

न्यूज़18 की खबर के मुताबिक, खबर आते ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुबई पहुंच गए हैं. उन्हें जनता माफ नहीं करेगी.

मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है. अरविंद केजरीवाल जी यह सही नहीं है. दिल्ली आंखों से बिलख रही है, सांसे थमीं पड़ी हैं, पर आप सपरिवार दुबई उड़ लिए. चंदे के नाम पर काले को सफेद करने की सिग्नेचर डील चल रही है. जनता माफ नहीं करेगी.’


Manoj Tiwari

@ManojTiwariMP

मैं बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है ..
मालिक @ArvindKejriwal इ सही नाहीं हौ !!
दिल्ली आँखों से बिलख रही है
साँसे थमी पड़ीं हैं, पर आप उड़ लिए सपरिवार दुबई ..
चंदे के नाम पे black को white करने की signature डील चल रही है ..!!
जनता माफ़ नहीं करेगी…


इस बात को लेकर जब आम आदमी पार्टी के एक नेता से संपर्क किया गया तो उसने नाम न बताने की शर्त पर बस इतना कहा कि केजरीवाल दिल्ली में नहीं थे. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह दुबई में हैं या नहीं. वहीं पार्टी के प्रवक्ता ने भी कोई जवाब नहीं दिया.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से पीटीआई ने जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा केजरीवाल अचानक 8 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना हुए और 11 नवंबर को वापस आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी विजिट की सारी जानकारी छुपाई गई इसमें कुछ गलत है.

राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच है इसलिए अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध 12 नवंबर तक जारी रहेंगे. मिरर नाउ की खबर के मुताबिक पर्यावरण मंत्रालय और ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण) एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी के साथ अधिकारियों ने नवंबर 12 तक दिल्ली में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य और भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है.

प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली की शनिवार सुबह विजिब्लिटी 700 मीटर रह गई. दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक रहा जिसकी वजह से शनिवार की सुबह फॉग छाया रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 12 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहा.

Insp. Amanjot won silver in below 100 kg Commonwealth Judo championship

Inspector Amanjot Singh of Chandigarh Police put in another gem in the field of sports and also brought laurels to the country and to Chandigarh Police by winning silver medal in common wealth judo championship being held at Jaipur, Rajasthan India, from 6th to 10th November. Amanjot Singh represented India in below 100 kg category and won silver medal, in the final bout he lost to Varinder Yadav another contender from India.

This is not first time that Amanjot Singh represented the country in such events, but this silver medal won by him actually an achievement for the country and motivation to the youth and the other police officials working in Chandigarh Police. In this competition almost 15 countries participated i.e. England, South Africa, Jamaica, Mauritius, Mozambique, New Zealand, Sri Lanka, Kenya, Bangladesh, Nigeria, Malta, Pakistan, Singapore and Botswana. Now, Amanjot Singh is preparing for world Police & Fire games which are going to held in China in August 2019.

Administrator U.T. laid wreath at National Police Memorial, Chankyapuri, New Delhi

 

Hon’ble Governor Punjab & Administrator U.T. Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore, laid wreath at National Police Memorial, Chankyapuri, New Delhi on 09.11.2018. Shri Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, Chandigarh also paid tribute to the Martyrs of Chandigarh Police and Martyrs of Hot Spring at Wall of Valour at National Police Memorial. Parade Contingents of Chandigarh Police headed by Shri Amrao Singh, CPS, Deputy Superintendent of Police offered rest on your arms reversed and buglers played ‘Last Post’ & ‘Rose Reveille’ and band played “Abide with me”.

17 नवंबर को डॉ॰अजय चौटाला के नेतृत्व में जींद के “न्याययुद्ध” में जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा: दुष्यंत

 

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)में मतभेद गहराता जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला द्वारा अपने दो पोतों को ‘अनुशासनहीनता का दोषी पाते हुए उन्हे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किए जाने के बाद हिसार से सांसद दुष्‍यंत चौटाला शनिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्‍होंने अपने चाचा और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला का नाम लिए बिना उन पर जमकर जुबानी हमले किए. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जब तक राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का साइन किया हुआ पत्र मुझे नहीं मिलता, तब तक मैं नहीं मानूंगा कि उन्‍होंने मुझे पार्टी से निकाल दिया है.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वह दिग्विजय चौटाला ओर श्रीमती नैन चौटाला डॉ॰ अजय चौटाला कि अनुपस्थिति में इनेलो के राष्ट्रीयध्यक्ष ॐ प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में देवीलाल जी के आदर्शों ओर सोच को आगे बढ़ाने के कार्य में निरंतर लगे हुए हैं। अभी हाल ही में उन्हे मीडिया द्वारा पता चला कि उन्हे आंटी पार्टी गतिविधियों के चलते पार्टी से निलंबित ओर फिर निष्कासित किया जा चुका है।

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होने कहा कि उन्हे पार्टी के ऑफिस सेक्रेटरी का पत्र चौटाला साहब के एवज़ में मिला जिसमें उन्हे एक हफ्ते का समय अपना पक्ष रखने को कहा गया, समय पर मीटिंग न हो पाने के कारण अगली तारीख कि कभी पुष्टि नहीं कि गयी ओर मीडिया द्वारा उन्हे निलंबित किया जा चुका है ऐसा सुनने में आया। जबकि इनेलो का संविधान राशतीय कार्यकारिणी कि बैठक वह भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जी कि उपस्थिती में ही कोई निलंबन अथवा निष्कासन का फैसला ले सकती है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

अपने निलंबन ओर निष्कासन संबंधी दस्तावेज़ों कि वह आज तक प्रतीक्षा कर रहे हैं। राष्ट्राध्यक्ष जी के हस्ताक्षर किए हुए कोई भी कागज उन्हे उपलब्ध नहीं करवाए गए।

वह पिछले 4.5 साल से सांसद हैं और उन्होने संसद में हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए संसद में कई बार प्र्शन उठाए हैं वहीं हरियाणा विध्न सभा में कांग्रेस इनेलो को भाजपा की भाषा बोलने वाली पार्टी का नाम देती है। उन्होने आगे यह भी कहा की पार्टी किसी की व्यक्तिगत निधि नहीं है, इसे कार्यकर्ताओं ने 3 – 4 पीढ़ियों से अपनी आधी फसलों की कुर्बानी दे कर खड़ा किया है

17 नवंबर को हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक होगी जिससे डॉ। अजय चौटाला जी की अध्यक्षता में जो भी निर्णय लिया जाएगा वह सर्वमान्य होगा। उन्होने यह वह इसे न्याय युद्ध का नाम दे रहे हैंआज मंच पर उनके साथ महिला मोर्चे की वाइस प्रेसिडेंट फूलवती, जगदीश नय्यर, डॉ।बांगर, निशान सिंह, रजेंदर ओर किशोर राठी थे जिनके बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज से इन्हे भी कांग्रेसी या भाजपाई कह कर पुकारा जाएगा जैसा कि उनके साथ पिछली 4-5 पीढ़ियों से उनके साथ जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के बारे में कहा जाता रहा है।

प्रकाश सिंह बादल बाबत पूछे गए सवाल पर दुष्यंत ने कहा ” बादल साहब उनके परिवार के सबसे बड़े सदस्य हैं जिनका आशीर्वाद उनके परिवार को ओइछली कई पीढ़ियों से मिल रहा है ओर वह उनकी लंबी उम्र कि कामना करते हैं।”

राव इंद्रजीत से मिलने के बारे में पूछे जाने पर दूषयांत ने बताया कि राव इंद्रजीत जी से उनके संबंद पारिवारिक हैं 2009 में राव नरेन्द्र्जीत जी ने डॉ अजय चौटाला को आशीर्वाद दिया था तब ही से वह त्योहारों इत्यादि में अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेने जाते हैं ओर यह मुलाकातें ठीक उसी प्रकार होतीं हैं जैसी कि उनकी ओर उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला जी कि।

स्वयं को सगठन का कर्मठ योद्धा बताते हुए दुष्यंत ने कहा

“असूलों कि बात पर टकराना ज़रूरी है

ज़िंदा हैं तो ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है।“

जननायक सेवा दल के बारे में उन्होने स्पष्ट किया कि यह एक सेवा दल है जो राजनैतिक लोगों द्वारा तैयार किया गया दल है, यह सामाजिक सौजार्ड का मंच है। इस दल के कार्य करता दल कि सदस्यता लेने से पहले प्र्त्यक्ष राजनीति में प्रवेश न करने का प्र्तिज्ञा पत्र भरते हैं। यह दल डॉ॰ अजय चौटाला द्वारा संगठित किया गया था जो प्राकृतिक आपदाओं के चलते लोगों कि मदद करने को तत्पर रहता है।

हीनसो  के बारे में दुष्यंत ने बताया कि इनेलो कि विद्यार्थी इकाई के सृजन करता डॉ॰अजय चौटाला थे और वह या दिग्विजय सिंह भी इस इकाई से स्वयम किसी को निष्कासित करने कि योगिता नहीं रखते संविधान अनुसार उन्हे राष्ट्रिय कार्य कारिणी कि बैठक में कारणों कि समीक्षा करनी होगी ओर कमेटी का निर्णय ही सर्व मान्य होगा।

अभय के मुकख्यमंत्री का चेहरा बने जाने पर उन्होने कहा, कि हिसार के कुछ अति उत्साहित युवकों द्वारा उनका नाम लिए जाने का कारण उनकी निजी भावनाएं हैं जो संगठन में रखीं तो जा सकतीं है थोपी नहीं जा सकतीं। लोकतन्त्र में यदि कब्जों का प्रचालन होता तो राष्ट्रपति भवन कब का कब्जा लिया गया होता। दुशयंत ने आगे यह भी कहा कि वह हिसार से सांसद हैं कुछ युवाओं के कहने पर वह अपने सांसदीय क्षेत्र को नहीं छोड़ सकते ओर फिर संसद भवन में हरियाणा कि आवाज़ को मुखरता से उठाना भी तो है।

निष्कासन पर दुष्यंत ने याद दिलाया कि जब चौधरी चरण सिंह ने उनके पर दादा चौधरी देवीलाल को पार्टी से निकाला तो देवीलाल ने अपनी यात्रा जारी राखी, चरण सिंह ने तो ओमप्रकाश चौटाला को भी पार्टी से निकाल दिया था तो वह भी नहीं रुके मैं उनही का खून हूँ मैं कैसे रुक सकता हूँ।

पूछे जाने पर कि मंच पर उनके साथ चार विधायक(MLA) हैं तो दूषयांत ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि कल चला था तो आज चार हैं आगे आगे देखिये सभी यहीं दिखेंगे।

Chandigarh-Police

Police File

DATED

10.11.2018

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Pappu Singh R/o # 72, Village Raipur Khurd, Chandigarh near Airport light point while illegally possessing 24 bottles of liquor on 09.11.2018. A case FIR No. 330, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 329, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Paramveer R/o # 1385, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that his friend namely Vikash R/o # 1381, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh was driving Activa Scooter No. CH-01BM-9342 in rashly and negligently manner on 09.11.2018. Resultantly, scooter was skid near Sukhna Light point, Ph-1 Ind. Area, Chandigarh. Complainant, scooter driver namely Vikas and pillion rider Ashok & Deepak all got injured and admitted in PGI, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 399, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Sandeep Malhotra R/o # 40, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Mohali (PB) who alleged that driver of Ritz car No. HR20AF-1237 namely Ajay Kumar R/o Village Dabra, PS-Sadar, Hisar, (HR) hit to M/Cycle No. CH-01AD-8329 near Piccadilly Chowk, Sector 34/35, Chandigarh on 08.11.2018. Driver of M/Cycle namely Aditya Khosla R/o # 522, SBI Colony, Ph-10, Mohali (PB) got injured and admitted in GH-16, Chandigarh, where he expired during treatment. Alleged car driver Ajay Kumar arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 399, U/S 332, 353, 506, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of HC Kadam Chand, In-charge, PCR Vehicle who alleged that Gagandeep Singh R/o # 3215, Sector-44, Chandigarh and 3 others deterred, manhandled and torn uniform of complainant while performing govt. duty at Lotus Society, Sector 44, Chandigarh on night intervening 08/09.11.2018. Gagandeep Singh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Sunil Gupta R/o # 2001/20 Sector 32C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. CH04-7154 while parked near St. Annie’s School, Sector 32, Chandigarh on night intervening 05/06-11-2018. A case FIR No. 400, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Sunil Kumar R/o # 165/2, Sector 41D, Village Badheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splender M/Cycle No. CH01BM-8131 while parked near Market, Sector 41D, Chandigarh. A case FIR No. 432, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 400, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Kajheri, Sector 52, Chandigarh who reported that his son age about 16 years has been missing from Village Kajheri since 08.11.2018. Investigation of the case is in progress.

India’s first plastic free kids run 2018 is being organised

 

India’s first plastic free kids run 2018 is being organised in association with Chandigarh Tourism by “The run Club ”

“This will be nation’s first run which is being organised under plastic free India campaign. The kids will carry a message for the city residents for avoiding the use of plastic, which is harmful for us and our coming generations,” said Bali,  of The Run Club.

Chandigarh-Police

with the arrest of a juvenile Chandigarh police recovered one mobile and one scooty

09.11.2018
Today on secret information, one juvenile aged about 17 years apprehended by Police station Sector-39 in case FIR No 431 DT 8.11.18 u/s 379 add 411 IPC PS 39 and recovered stolen cycle from his possession.
During proper verification he disclosed that he has snatched 02 mobile phones (involved in FIR 236/18, 344/18 PS 17) from sec 22, Chd and 01 Scooty (involved in FIR 246/18 PS 17) stolen from sec 22, Chd.
  • During investigation 01 mobile make MI black involved in FIR 344/18 u/s 356,379 IPC PS 17.
  • Scooty make Access 125 CC involved in FIR 246/18 U/s 369,411 IPC PS 17 were recovered.