Saturday, January 25


राज्य मंत्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री के आदेश पर करवाया धरना समाप्त.    


पंचकुला :
पिछले 20दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर नव चयनित जे बी टी अध्यापकों का धरना मुख्य मंत्री के इस आदेश पर कि आपकी ज्वाईनिंग का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा, इस आदेश पर राज्य मन्त्री  ज्ञानचंद गुप्ता ने समाप्त करवाया.अपनी ज्वाईनिंग की मांग को लेकर नवचयनित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 18 अक्टूबर से अपने बच्चों के साथ धरने पर थी ।साथ ही उन्होने अनशन भी शुरु किया था, परंतु 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार  दीपक मंगला ने यह कहकर अनशन तुडवा दिया था कि आपकी ज्वाइनिंग में आ रही बाधाओं को 4 नवम्बर तक दूर कर दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। कल शिक्षा निदेशालय के घेराव के दौरान चयनित जे बी टी के प्रधान संजय तालु के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल से मुलाकात के दौरान संयुक्त निदेशक हरचरण सिंह छौकर ने बताया कि आपकी फ़ाईल पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है.,उसमें आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है. उसके बाद मुख्यमंत्री आवास उनके osd भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सरकार आप सबको जल्द जोइनिंग देना चाहती है, और इस पर कार्य भी किया जा रहा है।दीपावली के उपरांत कार्यदिवस पर आपकी जोइनिंग का कार्य सिरे चढ़ा दिया जाएगा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने भी नियुक्ति में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द जोइनिंग का आश्वासन दिया  .मुख्यमंत्री ने दिपावली पर महिला अध्यापिकाओं को आशीर्वाद दिया कि जल्द आपको शुभ समाचार मिलेगा.राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता ने धरना स्थल पर नवचयनित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार पूरे पारदर्शी तरीके से काम कर रही है, शिक्षा की ओर भाजपा सरकार का विशेष ध्यान है, उन्होने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर आपकी समस्या को हल करवाते हुए दिपावली के तुरंत बाद जोइनिंग से सम्बन्धित कार्य शुरु कर दिया जाएगा  . आश्वाशन के उपरांत नवचयनित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपना धरना सशर्त समाप्त कर दिया. प्रधान संजय तालु ने बताया कि राज्यमन्त्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  ठोस आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी जोइनिन्ग का रास्ता साफ़ किया जाएगा. इस मौके पर उप प्रधान सुन्दर रुन्ड्ला, सन्नी राजपूत, सन्दीप माजरिया, कर्णवीर, दीपक वत्स, सोम, महिपाल, मंजु, बबीता, उषा, रीना, मधुमिता, प्रीति, अंजुला आदि सैंकडों अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे  ।
Attachments area