पूर्व महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बड़ी राहत


  • बरगाड़ी मामले में कई पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था रणजीत सिंह आयोग ने

  • भ्रष्टाचार के मामले में भी पंजाब विजिलेंस कमिशन द्वारा तलब किए जाने की चर्चाएं गर्म


Oct 11, 2018

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल की पीठ ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इसमें सरकार को आदेश दिए गए हैं कि अगर किसी मामले में सैनी की गिरफ्तारी जरूरी हो तो इसके लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया जाए।

सैनी ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि पंजाब में सत्ताधारी दल उन्हें किसी मामले में फंसाने की कोशिश कर सकता है। उनकी मांग है कि उनके खिलाफ किसी भी मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए। गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने सरकार की ओर से पक्ष रखा। पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

सैनी का नाम हाल ही में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट से सुर्खियों में आया था। दरअसल पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के कई मामले पेश आने के बाद बरगाड़ी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें दो सिख प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। जस्टिस रणजीत सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट में लगभग 3 साल पहले बरगाड़ी में सिख प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कर्मियों द्वारा गोली चलाए जाने के मामले में सैनी समेत कई पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था। इसके अलावा हाल ही में एक भ्रष्टाचार के मामले में भी पंजाब विजिलेंस कमिशन द्वारा पूर्व पुलिस महानिदेशक सैनी को तलब किए जाने की चर्चाएं इन दिनों जोर पकड़ रही हैं।

1984 से लेकर 2018 जातिगत हिंसा, कांग्रेस का लम्बा इतिहास

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

सन 84 में हिन्दुओं ने सिक्खों का मारा न गुजरात मे यूपी बिहार के लोगो को गुजरातीयो ने मारा 84 में भी कांग्रेसियो ने मारा और अब यूपी बिहार के लोगो को भी गुजरात मे कांग्रेसी ही मार रहे है गुजरात चुनाव के समय कांग्रेस ने जातिवाद का कार्ड खेला जिसमे सफल नही हो पायी और मुंह की खानी पडी अब जो यूपी बिहार के लोगो के साथ मारपीट एक साजिश 2019 के लोकसभा के चुनावो के लिये रची जा रही है वो भी सिर्फ एक बनारस की सीट को ध्यान मे रखकर कि इस मारपीट का सीधा असर नरेन्द्र मोदी की सीट पर पडे और उनको बनारस से जीतने से इस आधार पर रोका जाये कि गुजरात मे हमारे लोगो को मारा पीटा गया तो हम एक गुजराती को वोट क्यो दे? इस सब साजिश को अंजाम देने की जिम्मेदारी एक जातिवादी नेता नही गुंडे अल्पेश ठाकोर को दी और उसने अपनी ठाकोर सेना को अपने भाषणो से उकसाया और ठाकोर सेना ने इस साजिश को अंजाम दिया जबकि यही अल्पेश ठाकोर बिहार कांग्रेस का पर्यवेक्षक है जब वो बिहार जायेगा तो उसके साथ भी ऐसी घटना घट सकती है जैसा कि आज बिहार की जनता ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पर हमला करके किया !

भारतीय संविधान हर नागरिक को स्वतंत्रता से देश के किसी भी हिस्से मे रहने और व्यापार करने की आजादी देता है लेकिन कांग्रेस एक सीट के लिये संविधान को ताक पर रखकर ऐसी साजिश करेगी शायद ही देश के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा ! क्या कांग्रेस ने कभी ये सोचा कि गुजराती भी देश के विभिन्न राज्यो मे रहकर व्यवसाय कर रहे है उनकी सुरक्षा खतरे मे तो नही आ जायेगी उसकी इस साजिश से? इस तरह की घटना पहले राज ठाकरे की पार्टी करती थी उसका अंजाम सबके सामने है सिर्फ नाम की पार्टी रह गयी है, क्या कांग्रेस उसी दिशा मे जा रही है ? विचारणीय बिषय है कांग्रेस के अलावा गैर कांग्रेसी दलो को भी मंथन करना होगा

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित विपुल गोयल थे मुख्य अतिथि

पंचकूला 11 अक्तूबर:
हरियाणा के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि वर्तमान सरकार महाराजा अग्रसेन के -एक रुपया एक ईंट-के सिद्धांतानुसार -सबका साथ सबका विकास- को लेकर कार्य कर रही है।  महाराजा अग्रसेन का समाजवाद का सिद्धांत पूर्ण रूप से आज भी प्रसांगिक है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के दरबार में पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।  उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अग्रोहा धाम की यात्रा करके अपने बच्चों को अग्रसेन महाराज के जीवन दर्शन करवाने चाहिए ताकि उनमें भी समाजवाद के संस्कारों का समावेश हो सके। सभा के प्रत्येक सदस्य को 5-5 अन्य लोगों को भी अग्रोहा धाम की यात्रा करवानी चाहिए। उन्होंने महाराजा अग्रसेन का वृतांत सुनाते हुए कहा कि आज से लगभग 5115 साल पूर्व महाराजा अग्रसेन ने राष्ट्र यज्ञ किया। उसमें क्षत्रिय धर्म की पालनानुसार पशुबलि दी जाती थी। जब महाराजा ने उस पशु की आंखें नम देखी तो पशुबलि त्याग कर वैश्य समाज की स्थापना की थी।
श्री गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन की जयंती पर यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को महान सख्शियत के जीवन दर्शन करवाएगें। अग्रोहा धाम की अब तक केवल 8 प्रतिशत खुदाई हुई है। हरियाणा सरकार ने अग्रोहा धाम की खुदाई के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की है ताकि हमारे पूवर्जो के इतिहास के बारे में पूरे विश्व को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में भाग लेकर इसका मंथन करना चाहिए। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें। यही उनके  प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
नेक कमाई में से अवश्य करें दान।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को अपनी कमाई में से 10 प्रतिशत हिस्सा अवश्य ही दान करना चाहिए। दान करने से पुण्य का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा ने केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग करना बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसके अलावा सभा धार्मिक एंव सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। महाराजा अग्रसेन जयंती पर लगातर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
रक्तदान शिविर आयोजित
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए उपायुक्त मुकुल ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में  पीछे नहीं है। समाज में यह धारणा है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज में फैली हुई इस धारणा को मिथ्या साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सुन्दर संसार को दिखाता है तो रक्तदान जीवन की बुझती हुई ज्योति को जगाने का कार्य करता है। इसलिए हमें जीवन में अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए।  रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, रक्त दान देकर ही इसकी आवश्यक पूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।
इस शिविर में 147 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया।  सभा की ओर से स्वच्छता पर कैलेण्डर भी जारी किया गया। कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, रैडक्रास सचिव जोशी, तेजपाल, मोतीलाल जिन्दल, बृजलाल मेधराज, बालकिशन गुप्ता, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार सहित सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने दूसरे नवरात्रे के शुभ अवसर पर अपने परिवार के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर माता के चरणों में शीश नवाजा और पूजा-अर्चना की

पंचकूला, 11 अक्तूबर-  हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने दूसरे नवरात्रे के शुभ अवसर पर
अपने परिवार के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर माता के चरणों में शीश नवाजा और पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता की अपार कृपा उन पर बनी रहे और प्रदेश सुख व शांति के माहौल में तरक्की करे।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त पंचकूला मुकुल कुमार व बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। विशेष आवश्यक्ता वाले लोगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड द्वारा 11 से 17 अक्तूबर तक सायं सुप्रसिद्ध व टीवी कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस मौके पर जिला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शिव राज सिह,  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव शारदा प्रजापति सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन कालका में स्थित माता काली मंदिर में माता के दर्शन किए व उनके चरणों में शीश नवाजा

कालका/पिंजौर, 11 अक्तूबर:
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन कालका में स्थित माता काली मंदिर में माता के दर्शन किए व उनके चरणों में शीश नवाजा। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने भी माता के दर्शन कर मां के चरणों में पूजा-अर्चना की।
श्री सैनी व कालका विधायक लतिका शर्मा ने कालका मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में भी पूजा-अर्चना की व हवन में आहूतियां डाली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे नवरात्र के अवसर पर वे माता के दर्शन करने कालका काली माता मंदिर में आए हैं क्योंकि हमारी संस्कृति है कि हम नवरात्रों में माता की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र, प्रदेश व देशवासियों के लिए लोगों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है ताकि माता का आर्शीवाद प्रदेशवासियों पर बना रहे और वे अपने जीवन में प्रगति की ओर अग्रसर हों। इसके पश्चात श्री सैनी ने श्री काली माता मंदिर के साथ लगते श्री गुरूद्वारा साहिब में भी माथा टेका।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष विकास कालिया, इ्रन्द्र कुमार, सुनील, हरविन्द्र कौर, राजवर्मा, किशोरी शर्मा, संजीव कौशल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी थे।

शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर मां के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की

पंचकूला, 11 अक्तूबर:
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर मां के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में माता मनसा देवी के प्रति काफी श्रद्धा है और देश के कौने-कौने से लोग माता के दर्शन करने आते है और माता भी अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने नवरात्रों की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज माता के चरणों में प्रदेश व देशवासियों के सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए मन्नत मांगी है।
उन्होंने कहा कि माता की अपार कृपा से ही हमारी सरकार बनी है और माता से कामना की है कि उनकी कृपा हम पर बनी रहे और जनता के हित के लिए निरंतर बेहतर कार्य करते रहें। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने पटियाला मंदिर में जाकर माथा टेका। उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई कर्मचारियों व अन्य गरीब कन्याओं को दान स्वरूप राशि भी वितरित की। तदोपरांत शिक्षा मंत्री मंदिर परिसर में स्थित भंडारे में गए और वहां पर उन्होंने 11 हजार रुपये की राशि भी दान स्वरूप भेंट की।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित बोर्ड व प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Police File

DATED

11.10.2018

Dowry

A person resident of Sec-14, Chandigarh alleged that the husband of his daughter resident of Sector-29/B, Chandigarh harassed complainant’s daughter to bring more dowry. A case FIR No. 84, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Obstruction in Govt. Duty

A case FIR No. 294, U/S 332, 353, 509 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of SI. Bhupinder Kaur, MCC against Ram Milan Gaud R/o # 2747, Sector-49/D, Chandigarh who misbehaved with complainant and obstructed in Govt. Duty at Azad Market, Sector-20, Chandigarh on 10.10.2018. Ram Milan Gaud has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Rotash R/o # 3529, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Swift Car No. PB-65(T)AE-6180 while parked near his house. A case FIR No. 210, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Parkash Chandra R/o # 504, Sector-34/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Hero Razorback Cycle while parked near Lakshya Institute, Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 366, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Raghu Pal R/o # 2133/1 PWT, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away the battery of complainant’s  Ambulance No.HR-46B-9181 while parked backside petrol pump, Motor Market, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 416, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A person resident of Village-Behlana, Chandigarh reported that one unknown person ran away after snatching his mobile from near Aggarwal Nursery, Hallo Majra, Chandigarh on 09.10.2018. A case FIR No. 393, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A person resident of Ludhiana, Punjab reported that one unknown occupants of Motor Cycle sped away after robbed mobile, cash Rs.8000/-, ATM Card, Aadhar Card from complainant from near park, Sector-52, Chandigarh on 10.10.2018. A case FIR No. 366, U/S 394 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Murder/Arms Act

A case FIR No. 301, U/S 147, 148, 149, 323, 307, 506 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Jaspal Singh R/o # 73, Village-Makhan Majra, Chandigarh who alleged thatSunny, Babu, Hardeep Singh @ Honey, Navdeep Singh @ Money & 3-4 others attacked on complainant with swords & sticks and also threatened by showing country made gun near Uttrakhand Dhaba, Village-Makhan Majra on 10.10.2018. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused namely Hardeep Singh @ Honey (age-25 yrs), Navdeep Singh @ Money (age-21 yrs) both R/o # 21, Village-Makhan Majra, Chandigarh has been arrested in this case.Investigation of the case is in progress.

Rioting/trespassing

        A case FIR No. 271, U/S 147, 149, 232, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Mohhamad Salim Khan R/o # 1905, NIC, MM, Chandigarh who alleged that Happy @ Champ, Rahul @ Papad & 4-5 others abused, forcibly entered in the house, pelted stones at the house and threatened to kill the complainant on 10.10.2018. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No.365, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of C. Anuj Kumar No.5096/CP, PP-Burail, Chandigarh who alleged that driver of White Toyota Fortuner No. PB-05X-0023 hit to Mahindra KUV No.CH-1009(T)-2139 near AKS School, Sector-45, Chandigarh on 10.10.2018. Driver of Mahindra KUV namely Kulwinder Singh R/o Village-Timberpur, Distt. Fatehgarh Sahib, Punjab got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged Toyota Fortuner driver namely Milap Singh R/o Village-Allkipur, Distt.-Tatan Taran, Punjab arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No.367, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Mohhamad Inush R/o # 2588/1, Sector-49/C, Chandigarh who alleged that driver of Bus No.PB-13BC-5522 hit to cyclist girl namely Mansi D/o Sh. Jhuggi Lal R/o Village-Jagatpura, Distt.-Mohali, Punjab near Sector 46/47/48/49 light point on 10.10.2018. Cyclist girl namely Mansi Got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged Bus driver namely Manpreet S/o Sh. Nihal Singh R/o Distt.-Jalaru, Barnala, Punjab arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 408, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Tarun R/o # 3196, Sector-25/D, Chandigarh against unknown driver of Maruti Zen car who sped away after hitting to complainant’spedestrian mother namely Krishna Wati at Sector 25/38 light point, Chandigarh on 10.10.2018.  Pedestrian lady namely Krishna Wati got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

इंडियन नेशनल लोकदल ने दिया बागियों को जोर का झटका।

चंडीगढ़
हरियाणा की प्रमुख विपक्षी इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी में कुछ संगठानात्मक बदलाव कर दिए हैं। इन बदलावों को पार्टी की हाल में गोहाना में हुई रैली के दौरान हूटिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। उस रैली में ओमप्रकाश चौटाला ने मंच से ही ऐलान कर दिया था कि अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे बल्कि पार्टी तक से चलता कर दिया जाएगा।
इंडियन नेशनल लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने आज तुरंत प्रभाव से पार्टी की युवा शाखा एवं इनसो छात्र संगठन को भंग करने का फैसला ले लिया। एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लेते हुए कहा गया है कि जिन लोगों ने 7 अक्टूबर की गोहाना रैली में एक षड्यंत्र के तहत पार्टी विरोधी कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को बिगड़ने का काम किया पार्टी में इनेलो के हिसार और चरखी दादरी जिलों के अध्यक्षों को हटाकर उनकी जगह नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। हिसार में सतबीर सिसाय और चरखी दादरी में विजय इनेलो के नए अध्यक्ष होंगे।
बहरहाल, पार्टी सुप्रीमो ने अब किसान सेल के दायित्व से पूर्व विधायक निशान सिंह को मुक्त करते हुए उनकी जगह पूर्व विधायक कली राम को नियुक्त किया है। कर्मचारी सेल में भी बदलाव करते हुए पूर्व संयोजक धारा सिंह को अब कर्मचारी सेल का प्रभारी नियुक्त किया है और उनके स्थान पर संयोजक का दायित्व बलवीर सिंह को दिया गया है। एक नए सेल का गठन करते हुए मेडिकल सेल का संयोजक डॉ. के सी काजल को बनाया गया है। हिसार और दादरी जिले की पार्टी इकाइयों में भी बदलाव लाते हुए हिसार में राजेंद्र लितानी के स्थान पर सतवीर सिसाय को जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार दादरी में नरेश द्वारका के स्थान पर अब विजय पंचगांवा को जिला प्रधान नियुक्त किया गया है।

चौटाला खुद बने रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष 
ओम प्रकाश चौटाला ने नैशनल बॉडी के पदाधिकारियों में भी बदलाव किए हैं। चौटाला खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे और अनंत राम तंवर, साधु राम चौधरी, नारायण प्रसाद अग्रवाल, कुमारी फूलवती, अश्वनी दत्ता और रामभगत गुप्ता उपाध्यक्ष घोषित किए गए हैं। आर एस चौधरी पार्टी के सेक्रटरी जनरल के पद पर रहेंगे जबकि रमेश गर्ग, बृज शर्मा और पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह जनरल सेक्रटरी का पदभार संभालेंगे। युद्धवीर आर्य पूर्व सदस्य हरियाणा लोकसेवा आयोग, चत्तर सिंह पूर्व सदस्य लोकसेवा आयोग, बलवंत सिंह मायना पूर्व विधायक, सुरेश मित्तल और अशोक शेरवाल सचिवों का पदभार संभालेंगे।

प्रदेश के सभी प्रमुख छात्र संगठन करेगे अप्रत्यक्ष चुनावो का बहिष्कार,प्रत्यक्ष चुनावो की लड़ाई रखेगी जारी

सरकारी तंत्र मंत्र से होगा भाजपा के छात्र संगठन -एबीवीपी को फायदा
प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति नही होने देगी प्रदेश में अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव


प्रदेश में 22 वर्षो के बाद अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव तो बहाल हो चुके है परन्तु इसका विरोध काफी समय से जारी है।प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले हुई बैठक जिसमे एनएसयूआई,इनसो,एसएफआई,
डीएएसएफआई ,एएमवीए,एआईएसएफ,जीबीएसओ,कुसा,सोपू,एवीएसएसओ ,जीसीएसयू आदि के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई की सभी छात्र संगठन अप्रत्यक्ष चुनावो का बहिष्कार करेगे।
प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति ने अपने जारी बयान में कहा है कि समिति अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार करेगी और प्रदेश में छात्रो के लोकतांत्रिक हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रत्यक्ष चुनावो की मांग को जारी रखेगी। गौरतलब है कि , सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव बहाल किए है परन्तु इसमें छात्रो के लोकतांत्रिक हितों का हनन साफ व सीधे रूप से होगा।

समिति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाकर सरकारी तंत्र मंत्र से एबीवीपी को जिताने का सुनियोजित षड्यंत्र रच रही है।

प्रोफेसर तनकेश्वर कुमार की रिपोर्टअनुसार यदि किसी कक्षा में किसी छात्र का नॉमिनेशन उपयुक्त नही होगा तो उस कक्षा में एचओडी/क्लास इंचार्ज किसी छात्र को नॉमिनेट करेगा व उसके साथ साथ इंटिट्यूशन का हेड 5 छात्रो को नॉमिनेट करेगा जोकि कालेज की स्टूडेंट्स काउंसिल का चयन करेगे।ऐसे में यह साफ है कि यह चुनाव साफ व पारदर्शी तरीके से नही होंगे।इन चुनावों में सरकार द्वारा भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी को पूरी तरह से समर्थन मिलेगा और काउंसिल पर राज करने का अवसर।

समिति के अनुसार इन अप्रत्यक्ष चुनावो में सरकार द्वारा सरकारी तोते पैदा करने का काम किया जाएगा व असल मे प्रदेश को छात्र नेता नही मिल सकेंगे जिस वजह से छात्र संघ चुनाव का औचित्य प्रदेश की छात्रविरोधी भाजपा सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है।

भाजपा सरकार के अप्रत्यक्ष चुनावो के इस तानाशाही फैसले के विरुद्ध समिति प्रदेश में अप्रत्यक्ष चुनावो का बहिष्कार करेगी और कल से सभी कालेज/विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।

राजस्थान जार के राकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, संजय सैनी महासचिव निर्वाचित

जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक प्रदेशस्तरीय चुनाव आज बुधवार को जयपुर में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कार्यकारिणी के सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन दाखिल हुए, जिसके आधार पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव पद पर खासखबर डॉट काम के संजय सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल निर्वाचित हुए है। इसी तरह प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अजमेर से विजय मौर्य, भरतपुर से दीपक लवानिया, बीकानेर से श्याम सुंदर शर्मा, जयपुर से गौरव शर्मा, जोधपुर से ललित परिहार, कोटा से कुश कुमार मिश्रा, उदयपुर से सुभाष शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं प्रदेश सचिव पद पर अजमेर से संतोष खाचरियावास, भरतपुर से वेदप्रकाश, बीकानेर से दिलीप भाटी, जयपुर से भाग सिंह, जोधपुर से कमल वैष्णव, कोटा से रिछपाल पारीक, उदयपुर से कौशल मूंदडा निर्वाचित हुए है। कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल शर्मा, मृत्युंजय त्रिवेदी, राजेन्द्र राज, दीपक गोस्वामी, अजय नागर, विनोद पाठक, राकेश वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र गर्ग, भवानी सिंह, संजीव माथुर, गिर्राज शर्मा, दामोदर रैगर, राम सिंह, महेश शर्मा निर्वाचित हुए है।