Modi is the “favourite” prime ministerial candidate of Muslims for 2019

Prime Minister Narendra Modi


On the Ram temple issue, Mr. Hussain said for the BJP, it was a matter of faith and not a poll plank.


Narendra Modi is the “favourite” prime ministerial candidate of Muslims for next year’s Lok Sabha polls as he has dispelled the “fear” that several parties instilled in the community using his name, senior BJP leader Shahnawaz Hussain said on Sunday.

He said the faith in Mr. Modi among Muslims had increased, especially among the women.

“The favourite prime ministerial candidate for Muslims in the 2019 polls is Narendra Modi, because he sees all 132 crore people of the country just as Indians. Other parties have seen them as a vote bank,” Mr. Hussain said.

Muslims account for around 14 per cent of India’s 130 crore population and the community plays a key role in the electoral outcome in a sizeable number of Lok Sabha seats in Uttar Pradesh, Assam, Bihar, West Bengal, Jharkhand, Karnataka, Kerala and Jammu and Kashmir.

Blames Congress for poverty

Mr. Hussain blamed the Congress for the poverty and backwardness of the Muslims in the country, saying the party had done injustice to the community and Modi had given them justice.

“Some people in 2014 used to scare others using Narendra Modi’s name. Today, a large number of people from the Muslim community also feel that he is a man who works day and night. Narendra Modi treats all 132 crore Indians alike,” he said.

Other parties used to take votes from Muslims by spreading the “fear” of Mr. Modi and the BJP and the prime minister had taken out that fear, Mr. Hussain said.

Now they see that Mr. Modi is in power but there is no problem, the BJP leader added.

‘Muslims have full faith’

Not a single statement was made by Mr. Modi against Muslims, he said, adding that the prime minister’s “shamshan-kabristan” statement in the run-up to the Uttar Pradesh Assembly polls last year was “wrongly interpreted” as he had advocated taking care of both.

“In our party, some people may be making (certain) statements, but Muslims have full faith on the statements made by BJP chief Amit Shah and Prime Minister Narendra Modi,” the former Union Minister said.

“Our party president and our prime minister have never given any statement that would hurt Muslims,” he claimed, asserting that the community would back the saffron party big time in the 2019 general election.

Name change

Mr. Hussain also said Allahabad’s name was changed to Prayagraj as “injustice” was done in the past” and now, “justice” had been restored.

“The earlier name was Prayagraj that was changed. To correct that mistake, is it wrong?

“Earlier also, Bangalore’s name was changed to Bengaluru, Madras was changed to Chennai. So, how does history come into this,” he said, rebutting the Congress’s charge that the Modi government was trying to rewrite history.

On the Ram temple issue, Mr. Hussain said for the BJP, it was a matter of faith and not a poll plank.

“From October 29, there will be day-to-day hearing (in the Supreme Court). We are hopeful that this issue will be resolved soon and it will be acceptable to all the people in the country.

“Some people are also demanding that a law be made (for the construction of the temple). Everybody has a right to demand, how can anybody stop that? The government has the right to decide and it has not taken any decision in this regard,” he said.

Upcoming Assembly elections

Talking about the upcoming Assembly elections in five states, the BJP spokesperson exuded confidence that his party would win in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh.

“In Mizoram, the government will not be formed without our support and in Telangana, we will emerge as a big party,” he claimed.

Asked if the state polls will be an indicator for the 2019 general election, he said all elections are different, but in state polls also people will not let Prime Minister Modi get weakened.

“When Modi enters the electoral field, people back him,” the 49-year-old leader said.

Mr. Hussain also slammed the Congress for linking the divesting of powers of CBI Director Alok Verma with the Rafale issue, saying two officials are making allegations against each other where does Rafale come into this.

United Lok Sabha fight

He also asserted that the BJP, the Janata Dal (United), the Lok Janshakti Party and the Rashtriya Lok Samta Party will fight the Lok Sabha polls in Bihar together.

He said the alliance with the Nitish Kumar-led JD(U) had boosted the National Democratic Alliance’s (NDA) prospects in Bihar and the coalition was focussed on “Mission 40” — to win all the Lok Sabha seats in the state.

Asked if anti-incumbency would be a factor in Bihar, Mr. Hussain said, “I had lost from Bhagalpur by 8,000 votes and Nitish Kumarji’s candidate was third, getting 1,60,000 votes. Now those votes will be added to the BJP’s kitty…we will fight together and this time, it is Mission 40 — that we win all the 40 seats.”

He also claimed that issues such as rising petrol and diesel prices will not hamper the BJP’s poll prospects, saying the people were aware that the fuel problem was a global one.

The Modi government will come to power with a bigger mandate in 2019, Mr. Hussain asserted.

हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ हरियाणा सरकार कर रही धोखाधड़ी : दीपांशु बंसल

 


अधिसूचना में हरियाणा सरकार ने करी चूक,खिलाड़ियों का भविष्य अधर में
मुख्यमंत्री-खेल मंत्री को भेजा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुई तो , खिलाड़ियों के हितों की रक्षा में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे


चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दिपांशू बंसल ने हरियाणा सरकार पर हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।दीपांशु ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खेल मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेजकर मांग करी है कि , जो खिलाड़ी 18 से 20 वर्ष की आयु की श्रेणी में आते है व जो राष्ट्रीय खेलो में पदक विजेता है उन्हें ग्रेड सी की श्रेणी के आधार पर नौकरी दी जाए।हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम खिलाड़ियों(ESP)को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट पहले के आधार पर किया जाए।इसमें अधिसूचना के 6.2 बिंदु में अंकित किया गया है कि जो प्रतियोगिता सीनियर खेल प्रतियोगिता अंकित नही करेगी वह श्रेणी सी में नही आएगा , उसे खत्म किया जाए और पहले के आधार पर ही श्रेणी सी के अनुसार ग्रेडेशन प्रमाण पत्र दिया जाए व नौकरियों में हिस्सा दिया जाए तथा जिन खेल प्रमाण पत्रों में सीनियर खेल प्रतियोगिता अंकित न हो परन्तु वह 18 से 20 वर्ष की आयु श्रेणी में खिलाड़ी पदक विजेता हो , उसकी श्रेणी को कम न किया जाए।
दीपांशु स्वयं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ का हिस्सा रहे है और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेल चुके है।इसके साथ साथ जिला व राज्य स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओ का हिस्सा रह चुके है तथा पदक पाए है।

दिपांशू ने कहा कि स्पोर्ट्स व यूथ अफेर्स विभाग , हरियाणा सरकार ने 25 मई 2018 को सक्षम खिलाड़ियों(ESP)को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए 30 नवम्बर 1993 की दिशा निर्देशो में बदलाव किए जिसमे हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी करी और उनके हकों का हनन करने का काम किया।स्पोर्ट्स ग्रेडेशन प्रमाण पत्र मिलने से खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत नौकरी लेने में हिस्सा मिलता है।इस कोटे के अंतर्गत जो खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलो में हिस्सा लेते है व पदक लाते है उन्हें नौकरियों में ग्रेड के अनुसार हिस्सा मिलता है।

दीपांशु बंसल ने बताया कि 25 मई 2018 से पूर्व जो खिलाड़ी 18 से 20 वर्ष की आयु श्रेणी के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता हुआ करते थे वो श्रेणी सी के आधार पर स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर नौकरियां पाने के लिए सक्षम थे परन्तु 25 मई 2018 में बदलाव के बाद जो खिलाड़ी 18 से 20 वर्ष की आयु के राष्ट्रीय खेल पदक विजेता है उनको 1 श्रेणी नीचे कर दिया है जिससे उन्हें ग्रुप सी के आधार पर नौकरियां नही मिल पाएगी व ग्रुप डी की श्रेणी के आधार पर आवेदन कर सकते है जबकि रेलवे विभाग,इनकम टैक्स व अन्य अर्ध सैनिक बलो में इन्ही खिलाड़ियों को ग्रुप सी की श्रेणी के आधार पर नौकरियां देने का प्रावधान है परन्तु हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप डी की श्रेणी के आधार पर नौकरियां देने का प्रावधान है जिससे हजारो सक्षम खिलाड़ियों के हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है।हरियाणा सरकार ने अंडर 20 खेल प्रतियोगिताएं यानी, 18 से 20 वर्ष की आयु के खेल प्रतियोगिताओं में जिन खेलो के प्रमाण पत्रों में सीनियर खेल अंकित नही होगा उसे जूनियर खेल प्रतियोगिताओं की श्रेणी में गिना जाएगा जबकि इससे पूर्व सीनियर व जूनियर का अंकित होना मान्य नही था।सरकार की नई पालिसी के अनुसार अंडर 20 खेल प्रतियोगिता का विजेता, सब जूनियर खेल प्रतियोगिता यानी अंडर 14 खेल प्रतियोगिता के विजेता के बराबर होगा जोकि खिलाड़ियों के साथ भेदभाव है।

दीपांशु बन्सल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में खिलाड़ियों के साथ लुभावने वायदे करती है और गुमराह करने का काम करती है जबकि असल मे उनके हितों का हनन कर रही है।जिस प्रकार से 25 मई 2018 की अधिसूचना में भाजपा सरकार ने बदलाव किया है, वह 18 से 20 वर्ष के पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ भेदभाव है।

दीपांशु ने कहा कि यदि सरकार ने खिलाड़ियों की हितों की रक्षा में कार्यवाही नही करी तो माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करी जाएगी।

मोदी व खट्टर करोड़ों युवा के अरमानों के हत्यारे – सुरजेवाला


पानीपत के बाबरपुर में युवा आक्रोश रैली में दहाड़े केंद्रीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कहा – वोट की चोट से लेंगे विश्वासघात का बदला

बोले – सत्ता में आने पर युवा पीढ़ी के रोडमैप की घोषणा,

हरियाणा में चल रही रोडवेज हड़ताल पर खट्टर सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा – रामचन्द्र कह गए सिया से,ऐसा कलयुग आएगा। जनता तरसेगी बसों में बैठने को और खट्टर हवाई जहाज में बैठकर चला जायेगा।


पानीपत, 28 अक्टूबर 2018
खट्टर व मोदी गुरु चेले की जोड़ी ने देश व प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। आज भाजपा सरकार के शासनकाल में मंदी व बेरोजगारी की मार से हरियाणा व पानीपत का इलाका जूझ रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज बाबरपुर मण्डी, पानीपत में हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र कुण्डू द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली में बोल रहे थे। रैली में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के अरमानों को लूटा है। उनके सपनों को चूर चूर किया है, लाखों नौजवानों को बेरोजगार करके बीच मंझदार में छोड़ दिया है। आज बेटे और बेटियां दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

भाजपा सरकार के साल 2014 के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने सत्ता मिलने से पहले 12 वीं पास नौजवानों को 6000 रु के साथ एक एक लैपटॉप, एक एक मोबाइल फोन, बीए पास को 9000 रु, सरकारी खर्चे पर अलग से कमाई करने की स्कीम, 1 लाख से 1 करोड़ तक का लोन का वायदा, एक परिवार एक रोजगार का वायदा और सारे प्राइवेट कॉलेजों को सरकारी कॉलेज करने का वायदा किया। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार ने भी युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया लेकिन 53 महीने मोदी सरकार व 4 साल खट्टर सरकार के होने के बाद भी कोई वायदा पूरा नहीं कर सकी भाजपा सरकार।

साल 2016-17 के सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 5 साल में 10 करोड़ रोजगार का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने अपने 53 महीने के कार्यकाल में केवल 4 लाख नौजवानों को रोजगार और खट्टर सरकार ने 4 साल के शासनकाल में केवल 10,029 नौजवानों को रोजगार दिया। लेकिन हरियाणा प्रदेश में आज 10 लाख से अधिक बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मोदी सरकार की नासमझी नोटबंदी से पौने दो करोड़ लोगों का रोजगार चला गया। अकेले करनाल-पानीपत में 5 हजार करोड़ रु का नुकसान हुआ और इन इलाकों में फैक्ट्रियों में काम करने वाले 20-25 हजार लोगों का रोजगार चला गया।

रेलवे की भर्ती में खाली पड़े पदों पर चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2018 में रेलवे के पदों की 90 हजार नौकरियां निकली। जिसमें अढ़ाई करोड़ लोगों ने अप्लाई किया लेकिन आज तक कोई रिजल्ट नहीं। इसी तरह से हरियाणा की खट्टर सरकार ने 40 हजार नौजवानों को नौकरियों से निकालकर केवल 10,029 की भर्ती करके इस प्रदेश के नौजवानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया है।

भाजपा सरकार को पेपर लीक सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इतिहास की पहली ऐसी सरकार जिसमें चपड़ासी के पेपर से लेकर जज तक के 19 पेपर लीक हो चुके हैं। हर एक पेपर की 40 से 50 लाख तक की बोली लगी। लेकिन खट्टर और मोदी ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय एसएससी बोर्ड और एचएसएससी बोर्ड के आरोपित अधिकारियों को तीन साल की एक्स्ट्रा एक्सटेंशन दे दी।

हरियाणा में चल रही रोडवेज हड़ताल पर खट्टर सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रामचन्द्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, जनता तरसेगी बसों में बैठने को और खट्टर हवाई जहाज में बैठकर चला जायेगा। क्योंकि हरियाणा की जनता ने ट्रैक्टर एक ऐसे अनाड़ी मुख्यमंत्री खट्टर को दे रखा है जिसे ना ब्रेक लगाने का पता, ना गियर लगाने का पता बल्कि गाड़ी को न्यूट्रल में लगाकर रेस दिए जा रहे हैं जिससे इस हरियाणा के किसान, नौजवान, दुकानदार, कानून व्यवस्था और छोटे छोटे उधोगों का सत्यानाश व बठ्ठा बिठा दिया है।

कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर हरियाणा व करनाल – पानीपत वासियों के लिए सौगात देने का वायदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि
1. कांग्रेस की सरकार बनते ही करनाल-पानीपत की फैक्ट्रियों में स्पेशल इन्सैटिव पैकेज का प्रावधान किया जाऐगा।
2. सरकार के खर्चे पर हर छोटे प्लांट पर एक पॉल्यूशन यूनिट लगाने के लिए सुनिश्चित किया जायेगा।
3. अगर कोई फैक्ट्ररी यहां से निर्यात करना चाहेगी तो उनकी मार्किटिंग के लिए एक कॉमन मार्किटिंग सेंटर का गठन करेंगे।
4. पानीपत ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पावर प्लांट की मशीन नई लगाएंगे या रिटायर्ड करेंगे या दूसरे प्लांट लगाएंगे जिससे फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।
5. पानीपत की रिफाइनरी में पानीपत ग्रामीण- शहरी लोगों के लिए 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत रोजगार मुहैया करवाने का प्रावधान करेंगे।
6. पानीपत की बस्तियों से जुड़ी हुई इंडस्ट्रीयों में एक फर्स्ट क्लास इंस्टीटयूट खोला जाऐगा।
7. पानीपत की मंडियों का निर्णायक हल किया जायेगा। 8. नौजवानों के लिए स्पेशल कोर्पस का गठन करके 2 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के देने का प्रावधान किया जाऐगा।
9. केंद्र में 24 लाख और हरियाणा में 2 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस सरकार बनते ही 1 साल के अंदर इन सभी पदों की भर्ती की जाएगी।
10. बैकवर्ड की भर्तियों का बैकलॉग भी भरा जाऐगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र कुण्डू, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, वीरेंद्र शाह, संजय छौक्कर, पूर्व मंत्री सुल्तान जडौला, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, जगदीश मण्डोलीवाला, सुरेश ओढ़, राजेश बडौली, संजीव भारद्वाज, नाहर सिंह संधू, सतबीर भाणा, ईश्वर नैन, भूपिंद्र बूरा, वीरेंद्र जागलान, जगदीप गोल्डी,डाक्टर अनिता नैन,अनंत दहिया, इन्द्र पाल, आनंद जाखड़, कृष्ण सातरोड़, रोहित मान, मनीष दहिया, हरमनदीप सिंह विर्क, सुरेन्द्र जागलान, कृष्ण मान, जगदीश खरखौदा, रवींद्र खटाना, रणधीर राणा, वीरेंद्र तेवतिया, दिलबाग ढांडा, बलराज, सतपाल कुल्हडिया, सचिन मंडल, देवेन्द्र कादियान, सत्येन्द्र मोर आदि कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया।

Police File

DATED

28.10.2018

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector-38, Chandigarh from backside market, Sector-38/A, Chandigarh while illegally possessing 48 quarters of country made liquor on 27.10.2018. A case FIR No. 420, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Karan Kumar R/o # 1625, DMC, Chandigarh from fish market, DMC, Chandigarh while illegally possessing 9 quarters of Country made liquor on 27.10.2018. A case FIR No. 220, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Raghubir Singh R/o # 194, Village-Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bajaj Discover Motor Cycle No. CH-01AU-3511 from parking of Shanti Kunj, Sector-16, Chandigarh on 12.10.18. A case FIR No.340 U/s 379 IPC has been registered in PS-17 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No.221, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Pratyaksh Beniwal R/o # 2236, Sector-15, Chandigarh who alleged that driver of Swift Car No.CH-01AX-3805 hit to complainant’s Motor Cycle No.HR-80A-1728 near Karan Taxi Stand, Sector-38 West, Chandigarh on 19.10.2018. Motor Cycle Driver namely Pratyaksh Beniwal R/o # 2236, Sector-15, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged Car driver namely Gurdev Singh R/o # 3189, Housing Board Colony, Village-Dhanas, Chandigarh arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Fetus found

A case FIR No. 429, U/S 318 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against unknown person who secretly disposed fetus near Housing Board Light Point, Chandigarh on 27.10.2018. Investigation of the case is in progress.

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
28अक्तुबर 2018, रविवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी
नक्षत्र – रोहिणी ( 7:23AMतक)
मृगशिरा
योग – परिधि
करण – बालव
राहुकाल –  4:30PM – 6:00PM

🌞सूर्योदय – 06:38 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:34 (चण्डीगढ़ )