Monday, January 13


  • चार साल बदला पंचकूला का स्वरूप। 

  • निगम के गांवों में शहरों के समान मूलभूत सुविधां मुहैया। 

  • एचएमटी में स्थापित सेब एंव सब्जीमण्डी से मिलेगा युवाओं को रोजगार।  


पंचकूला 26 अक्तूबर:

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित पंचकूला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2 हजार करोड़ रूपए की राशि से विकास कार्य करवाए गए हैं और पंचकूला अब निवेश एवं रिहायश के मामले में जनता की पहली पंसन्द बन गया है।

विधायक स्थानीय सैक्टर 5 मेें स्थित एक नीजि रेस्तरा में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके हम सब गवाह है। पंचकूला के एवं विधायक एवं प्रतिनिधि होने के नाते जनसहयोग से जिला को विकास की दृष्टि से आगे लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय में क्षेत्रवाद एवं गुटबाजी के कारण पंचकूला विकास के मामले में पिछड़ गया था उसे न केवल पटरी पर लाया गया बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा रिकॉड तोड़ कार्य भी करवाए। इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नारा रहा है तथा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला की इन समस्याओं को रखा।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 15 से 20 साल से पंचकूला में कोई बड़ी परियोजना नहीं आई और विकास की रफ्तार भी रूक गई थी। सबसे पहले पंचकूला से यमुनानगर फोरलेन के कार्य को अंजाम दिया गया। लगभग 611 करोड़ रुपए की लागत से इसका चार मार्गीय सडक़ का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया गया। इसके अलावा 500 करोड़ रुपए की लागत से एमडीसी परिसर में आयुष का एआईएमएस बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 278 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा यह संस्थान सभी सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें रिसर्च के अलावा 200 बैड का अस्पताल भी बनेगा। उन्होंने बताया कि राष्टीय फैशन तकनीकि संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। निफ्ट संस्थान पर 125 करोड़ की लागत आएगी और युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा सैक्टर 26 में मल्टीपल स्किल सैंटर एवं  पोलिटेक्निक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

विधायक ने कहा कि पंचकूला के अस्पताल को अपग्रेड कर 300 बैड का बनाकर सभी तरह की स्वास्थ्य मुहैया करवाई गई। इसके साथ ही 435 प्रकार की मैडिसन भी रोगियों को निशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 24.50 करोड़ रुपए की लागत से ताउ देवीलाल खेल परिसर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट हाल का निर्माण किया गया है जिसमें बैंडमिंटन के 11 कोर्टस एक साथ खेल सकते है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के लिए 62 करोड़ की रुपए की लागत से कंजोली जलघर से पानी लाया गया। पंचकूला में बस डिपो संचालित करवाने के साथ साथ 65 करोड़ रुपए की लागत से बस कार्यशाला का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इस समय पंचकूला डिपो में 157 बसें नागरिकों को सेवांए दे रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के नजदीक सैक्टर 1 में मल्टीपल पार्किंग की व्यवस्था की गई। इस पर 25 करोड़ रुपए की लागत आई। इसके अलावा 24.2 करोड़ रुपए की लागत से सैक्टर 32 में  टरसरी वाटर टिटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी पार्को में ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है जिनमें 30 पार्को में जिम लगाई जा चुकी है तथा शेष पार्को में शीघ्र ही ओपन जिम लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है तथा गांवों में सामुदायिक भवन बनाए जा रहे है। इसके अलावा हर गांव में श्मशान घाट की चारदिवारी, शैड, पेयजल एंव रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि 48 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से जिला के 14 गावों में सिवरेज व्यवस्था शुरू की जा रही हेै। पूर्वाचंल के लोगों के लिए एक एकड़ भूखण्ड पर छट पूजा घाट का निर्माण 2 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जा रहा है।   इसके अलावा चण्डीगढ व मोहाली की अपेक्षा कलैक्टर रेट में कमी करवाकर लोगों को राहत प्रदान की गई तथा एफआरए की कवर्ड एरिया बढवाया गया ताकि नागरिक चण्ंडीगढ की तर्ज पर चौथी मंजिल तथा एक मंजिला बूथो पर दूसरी मंजिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए 10 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई तथा बतौड व श्यामटू कनौली में व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया गया।

उन्होंने कहा कि एचएमटी में 80 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपए की लागत से नई सेब एवं सब्जी मंण्डी स्थापित की जाएगी तथा गांवों में भी शहरों के समान सुविधांए मुहैया करवाई गई। बरवाला से हण्डेसरा तक 18.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण, बरवाला से सुंदरपुर- कांमी में साढे चार करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण, बरवाला से भरेली-संगराणा तथा कोट से बुंगा 6.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया गया। इसके अलावा खेत पराली नदी पर 8.50 करोड़ रुपए की लागत  से तथा श्यामटू और अम्बराला नदी पर 1.05 करोड़ की लागत एवं मोंगीनद व  नग्गल के बीच  नदी पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत सहित तीन नए पुलों का निर्माण करवाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड रुपए की लागत से 33 नए टयूबवैल लगवाए गए। बेसहारा पशुओं की समस्या के लिए समाधान के लिए गांव सुखदर्शनपुर में 18 एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है तथा 5 एकड़ भूमि पर आवारा कुतों के लिए डॉग पॉण्ड भी बनाया जाएगा। इसी प्रकार गांव रिहोड़ में भी गौशाला का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए बिजली,  पानी , शिक्षा एंव स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए गए हैं। जिला के सभी गांवों में 24 घण्टे बिजली, ओडीएफ फ्री, तथा कैरोसिन मुक्त बनने वाला पंचकूला पहला जिला था।

विधायक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने एवं व्यापक सुधार लाने के लिए खेत पराली, बुंगा, बतौड, व बीड़ घग्गर के स्कूलों केा अपग्रेड किया गया तथा तीन नए अंग्रेजी प्राईमरी स्कूलों का निर्माण वं सैक्टर 26 में 5 एकड़ भूमि पर 6 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर एक में 25 करोड़ रुपए की लागत से रैस्ट हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है। यह विश्राम गृह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा व  भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डीपी सोनी भी मौजूद रहे।