CBI vs CBI how it unfolded

The Central Bureau of Investigation (CBI) has been in a crisis these past few weeks. Although behind the scenes earlier, the infighting between CBI Director Alok Verma and his deputy, Special Director Rakesh Asthana, is now out in the open, with the agency’s top two pointing fingers and each alleging that the other accepted bribes from the same man accused in a case the agency is investigating.

Representational image

The CBI saga, which began as an investigation into a corruption case against meat exporter Moin Qureshi, has since evolved into a controversy involving various government and judicial authorities, with both Verma and Asthana being asked to go on leave. M Nageshwar Rao was also appointed the interim CBI director.

Here is a timeline of how the Verma versus Asthana battle in the CBI unfolded:

15 October:

— The CBI registered a case of bribery against Asthana, on the basis of a complaint by Sathish Sana, an accused in the Moin Qureshi case. Asthana is accused of taking Rs 3 crore as a bribe from Sana.

Asthana’s second in command, CBI Deputy Superintendent of Police (DSP) Devender Kumar was also named in the FIR in the bribery case for allegedly forging documents related to Sana’s statement. Dubai-based investment banker Manoj Prasad and his brother Somesh Prasad are also named in the FIR.

16 October: 

— The investigating agency arrested Manoj Prasad, believed to be a middleman in the case, when he returned from Dubai.

19 October: 

— Asthana wrote to the Central Vigilance Commissioner (CVC), informing him that he wanted to arrest and interrogate Sana, for which a proposal was sent to Verma on 20 September. In the letter, he has also referred to his communication to the Cabinet secretary on 24 August, in which he detailed alleged irregularities against the CBI director.

Asthana claimed that Verma had held the file for nearly four days. He had also marked the letter to the Director of Prosecution on 24 September, who then demanded all evidence available on record, sources said.

22 October: 

— The CBI raided its own headquarters in Delhi and then arrested Kumar. The investigating agency claimed that Kumar allegedly fabricated a statemet by Sana in the Moin Qureshi case. The CBI also alleged that the statement was fabricated with a plan to “corroborate the baseless allegations made by Asthana against Verma to the CVC”.

23 October: 

— Kumar was produced before a special court in Delhi and remanded in CBI custody for seven days. Earlier the same day, Kumar had moved the Delhi High Court, seeking to have his arrest in the matter quashed.

The CBI told the court it had discovered “incriminating documents and evidence” in raids conducted on his office and home on 20 and 21 October. The agency had sought 10-day custody of Kumar and alleged that he was running an “extortion racket” under the “guise of an investigation”.

— The same day, Asthana had also approached the Delhi High Court seeking interim relief approached the Delhi high Court seeking interim relief in the bribery case, claiming that the criminal investigation against him was on “flimsy grounds” and motivated.

However, the counsel representing the CBI said: “The charges against the accused, including that of bribery and criminal conspiracy, are very serious. The charges (have been framed) under the Prevention of Corruption Act. Charges of extortion and forgery will also be added.”

The court posted the matter for hearing on 29 October and ruled that till then, status quo should be maintained and Verma should respond to Asthana’s allegations.

— Late in the evening, the Department of Personnel and Training (DoPT) issued orders  divesting both Asthana and Verma of their roles at the CBI. It is the first such case in the history of the investigating agency.

23-24 October:

— In a midnight order, the CVC had recommended sending both Verma and Asthana on leave and the formation of a Special Investigation Team (SIT) to look into the bribery allegations against both of them. Verma is accused of taking Rs 2 crore as a bribe from Sana.

— The DoPT released another directive, after the Appointments Committee of the Cabinet decided to give interim responsibility of the CBI director’s post to Joint Director M Nageswara Rao, a 1986-batch IPS officer of the Odisha cadre, with immediate effect.

24 October:

— Finance Minister Arun Jaitley said after a Cabinet briefing that an SIT will look into the charges against Verma and Asthana, and both officers will “sit out” the duration of the investigation, adding that they have been sent on leave as an interim measure. Jaitley had said it is absolutely essential to restore the agency’s institutional integrity and credibility.

— Verma moved the Supreme Court, challenging the government’s orders stripping him off his duties at the agency and appointing an interim chief in his place. He sought to have the orders removing him from the post of CBI director quashed, calling them “patently illegal”. The Supreme Court scheduled the hearing for Friday, 26 October.

In his petition, Verma emphasised the need to allow the CBI “to function completely independently and autonomously”, but said: “There are bound to be occasions when certain investigations into high functionaries do not take the direction that may be desirable to the government.”

This is a significant remark, given the allegations that Verma was removed from his post for”asking too many questions” about the Rafale fighter jet deal.

— The CBI overhauled the team investigating the allegations of corruption against Asthana, bringing in completely new faces. The transfers reflected changes made right from the investigation officer level to supervisory levels. CBI Deputy Inspector General Tarun Gauba, Superintendent of Police Satish Dagar and Joint Director V Murugesan will now investigate the charges against Asthana.

— The CVC justified its decision to recommed divesting Verma of his responsibilities at the CBI, saying it made the decision after considering “the extraordinary and unprecedented circumstances” at the investigating institution. The vigilance watchdog also cited Verma’s “non compliance” and the “willful obstructions” he created for the commission while it was investigating a corruption case against him.

विश्व हिंदू परिषद मन्दिरों का सरकारीकरण नहीं समाजीकरण चाहता है — सुरेंद्र जैन

मन्दिरों की व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था आज हिन्दू समाज के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। सरकार द्वारा अधिकृत मन्दिरों को हिन्दू समाज को सौंपा जाए जिससे कि आस्था और संस्कृति को ठेस लगने से बचाया जाए। ऐसे ही विचार आज विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने एक प्रेसवार्ता में रखे।

डॉ जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज परिषद के दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिले और राम मंदिर निर्माण को लेकर हरियाणा की जनता की भावनाओं से अवगत करवाया।

प्रयागराज में 31 जनवरी और 1 फरवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें मन्दिर निर्माण पर विचार विमर्श किया जाएगा । इस संसद में सन्तों द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा।

भाजपा द्वारा राम मन्दिर को चुनावी मुद्दा बनाये जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए द सुरेंद्र जैन ने कहा कि इस सामाजिक और धार्मिक मुद्दे को कांग्रेस ने ही सर्वप्रथम राजनैतिक रंग दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि भरोसा है कि मौजूदा केंद्रीय सरकार और संसद में विधेयक लाएगी और राम मन्दिर का निर्माण कार्य आरम्भ करवाए गी ।

क्योंकि सरकार में शामिल लोग वही है जो कि राम मन्दिर निर्माण पर कन्धे से कन्धा मिला कर परिषद के साथ रहे
हालांकि न्यायपालिका से उन्हे उम्मीद थी कि इस केस की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अपनी सेवानिवृति से पहले इस मामले में निर्णय लेते परन्तु किसी कारण ऐसा नहीं हो सका।

परन्तु हिन्दू अनन्तकाल तक निर्णय की प्रतीक्षा नहीं कर सकता। इसलिए जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा । वर्ष 1950 से न्यायपालिका के माध्यम से भी संघर्ष जारी है। इतना ही नहीं हिन्दू समाज ने 1528 से 76 बार राम जन्मभूमि को मुक्त करवाने हेतु संघर्ष किया 77वें संघर्ष में 1992 में राम जन्म भूमि को मुक्त करवाया गया इसके बावजूद राम लला अभी तक टेण्ट में विराजमान हैं जिससे कि जनता की भावनाएं विद्वेलित होती हैं।

समय समय पर देश के प्रधानमंत्रियों से भी बातचीत चलती रही हर बार केवल आश्वासन ही मिल।

भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले मुस्लिमों को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की बजाए बाबर के साथ जोड़ते हैं जो कि एक विदेशी हमलावर था। किसी भी विदेशी हमलावर द्वारा किये गए निर्माण को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं दिया जा सकता

राम मन्दिर निर्माण के समर्थन में नवम्बर और दिसम्बर के महीनों में परिषद के प्रतिनिधि मंडल हर क्षेत्र के स्थानीय सांसद से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि संसद में इस मामले में कानून बनाने में आगे बढ़ें । इसके अतिरिक्त सभी मतों के साधुसंतों से भी आग्रह किया जाएगा कि वे अपने सम्बन्धित धर्म स्थलों पर अपनी पद्धति के अनुसार मन्दिर निर्माण कार्य की सफलता के लिए अनुष्ठान करें।

विहिप के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के विषय मे बात करते हुए उन्होंने बताया कि संगठन से अलग होने का उनका व्यक्तिगत निर्णय था इसमें संगठन की कोई भूमिका नहीं।

प्रेसवार्ता में सन्त समाज से महामंडलेश्वर शाश्वतनन्द , महामंडलेश्वर दिव्यानन्द , साध्वी अमृता, सन्त रवि शाह, आदि भी उपस्थित रहे

ब तक चंडीगढ़ प्रशासन अंडर पास वाली जगह का अधिग्रहण नहीं कर लेता तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा: प्रताप सिंह राणा


चंडीगढ़- 25 अक्टूबर 2018 , हार्मिलाप नगर :

रायपुर कलां रेलवे फाटक नंबर 123/SPL पर पिछले 3 सालों से अंडरपास बनाने का काम लंबित है I इस अंडरपास को बनाने के लिए 17 दिसंबर 2018 को इंटर स्टेट मीटिंग भी हो चुकी है इस मीटिंग में मुख्य सचिव पंजाब, मुख्य सचिव हरियाणा, तथा फाइनेंस कमिश्नर चंडीगढ़ तथा चीफ आर्किटेक्ट चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था I जिसमें रेलवे द्वारा भेजी गई दिनांक 15 अगस्त 2015 की ड्राइंग को मंजूरी दे दी गई थी I अंडर पास बनने वाली साइट का तीनों राज्यों के अधिकारियों ने साइट सर्वे भी कर लिया है I अंडरपास के लिए जमीन अधिग्रहण चंडीगढ़ प्रशासन को करना है क्योंकि अंडर पास की जगह चंडीगढ़ क्षेत्र में पड़ती है I अप्रोच रोड अंडरपास की जो बलटाना पंजाब क्षेत्र में पड़ता है उसका खर्चा देने के लिए एमसी जीरकपुर ने 1 साल पहले एनओसी जारी करके चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिख दिया था I इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन इस अंडरपास को बनाने में आनाकानी कर रहा है जिस कारण हजारों लोग रोज ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे जो सुबह स्कूल में देर से पहुंचते हैं और दोपहर को घर भी फाटक बंद होने के कारण देर से पहुंचते हैं I इस जाम के कारण बलटाना क्षेत्र की 36 कॉलोनियों के लोग सीधे सीधे प्रभावित होते हैं तथा चंडीगढ़ क्षेत्र के विकास नगर मौलीजगरा मौली गांव तथा पंचकूला के लोग भी जो रोजगार के सिलसिले में जीरकपुर या बलटाना क्षेत्र में आते हैं वह भी इससे प्रभावित होते हैं I चंडीगढ़ प्रशासन की हठधर्मी के कारण ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट ने यह फैसला लिया कि चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध आमरण अनशन के द्वारा आंदोलन शुरू किया जाए I इसी आंदोलन के अंतर्गत आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट के प्रधान प्रताप सिंह राणा आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं उनका कहना है कि जब तक चंडीगढ़ प्रशासन अंडर पास वाली जगह का अधिग्रहण नहीं कर लेता तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा I

सरकार की विभिन्न अजेंसियों द्वारा अब तक दो लाख 75 हजार 745 क्ंिवटल धान की खरीद की जा चुकी है: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला 25 अक्तूबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि जिला की मंडियों में धान की आवक जारी है तथा विभिन्न एजेंसिंयों द्वारा अब तक दो लाख 75 हजार 745 क्ंिवटल धान की खरीद की जा चुकी है।
विधायक सैक्टर 20 स्थित अनाजमण्डी में धान की आवक का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा किसानों का एक एक दाना खरीदा जाएगा। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 31 अक्तूबर तक धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि एजेंसिंयों द्वारा 1770 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है तथा समय पर किसानों को उनकी उपज का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचकूला, रायपुर रानी तथा बरवाला की मंडी में हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउस द्वारा धान की खरीद की जा रही है। हैफेड द्वारा दो लाख 37 हजार तथा शेष लगभग 37 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीद हरियाणा वेयर हाउस द्वारा की गई है तथा अब तक खरीदे गए धान में से दो लाख 7 हजार क्ंिवटल से अधिक का उठान कर लिया गया है।
श्रीगुप्ता ने मण्डी में ठीक से सफाई की व्यवस्था न होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कल तक मंण्डी में सफाई की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्हेांने कहा कि यदि सफाई ठेकेदार सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देता है तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाए। इसके लिए अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बनाए रखना अनिवार्य है। स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर जागरूकता सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा ठेकेदार इस ओर विेशेष ध्यान दें।
 किसानों ने मुख्य सचेतक से अनुरोध किया कि जिला के खण्ड पिंजौंर व रामपुर में खरीद केन्द्र का सब यार्ड बनाया जाए। इस पर मुख्य सचेतक ने अधिकारियों को निर्देश दिए  िकवे ंिपंजोर में खरीद केन्द्र खोलने के लिए सभी औपचारिकतांए पूरी करके केस मुख्यालय भिजवाए। उन्होंने कहा कि कालका की विधायक लतिका शर्मा के सहयोग से पिंजोैर में आगामी वर्ष से खरीद केन्द्र शुरू कर दिया जाएगा। इस पर किसानों ने खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश, मण्डी सुपरवाईजर नरेन्द्र सिंहं, राजकुमार, एआर राजकुमार सहित कई अधिकारी व आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मोरनी में 26 अक्तूबर को सांय 5 बजे रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

मोरनी/पंचकूला 25 अक्तूबर:
जिला प्रशासन द्वारा मोरनी खण्ड के गांव मांधना के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 26 अक्तूबर को सांय 5 बजे रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
     इस संबध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया ने बताया कि दरबार में खाद्य एवं  पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, बागवानी, पशु पालन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी के स्टाल लगाए जाएगें।  इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वही नागरिकों विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाली डॉक्यूमैंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

गेहूं की एक ही किस्म की बिजाई न करके दो या तीन किस्मों का चुनाव करना चाहिए: डॉ वंदना

पंचकूला, 25 अक्तूबर:
कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला द्वारा जिला के अंतर्गत पडऩे वाले गांव रिहोड़ में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गांव के सरपंच सहित प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करता रहता है ताकि  कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा अनुमोदित कृषि प्रौद्यौगिकी  को किसानो तक पहुंचाया जा सके। यह समय रबी फसलों की बिजाई का है तथा इस समय यदि किसानों को गेहूं, सरसों व अन्य फसलों के बारे में उचित जानकारी होगी तो निश्चित ही फसल उत्पादन में वृद्धि होगी।
प्रशिक्षण शिविर में केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ0 वंदना ने गेहूं की नवीनतम किस्मों जैसे ए.डी. व एच.डी. 2967, डब्ल्यू.यू. 1105, एच.डी. 3086 आदि की बिजाई करने की सलाह दी। इसके साथ-साथ इस बात पर भी बल दिया गया कि गेहूं की एक ही किस्म की बिजाई न करके दो या तीन किस्मों का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान खादों का अंधाधुंध प्रयोग न करके भूमि जांच के आधार पर करें। जमीन में जैविक कार्बन की मात्रा में सुधार के लिए फसल अवशेषों को जमीन में ही मिलाएं तथा जमीन की कार्बन:नाईट्रोजन अनुपात  को सही रखने के लिए यूरिया की सिफारिशशुदा मात्रा की एक तिहाई मात्रा बिजाई के समय डालें। खरपतवार नियंत्रण करना भी एक महत्वपूर्ण पहलु है। गेहूं में खरपतवार नियंत्रण के लिए जमाव से पहले प्र्रयोग करने वाले खरपतवार नाशकों का प्रयोग करने की सलाह दी। इसके लिए स्टा प नामक दवा की 1500 मि0ली0 दवा को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर बिलाई के तुरंत बाद फलैट कैन नोजल छिडक़ाव करें। इस छिडक़ाव से लगभग 70 प्रतिशत खरपतवारों का नियंत्रण हो जाता है।
केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 राजेश लाठर ने फसल विविधिकरण को अपनाने का आह्वान किया तथा फल-फूल एवं सब्जियों की काश्त करने की सलाह दी ताकि किसानों की आय में बढोतरी हो सके। डॉ0 गुरनाम सिंह ने फसलों पर होने वाले आय-व्यय का ब्यौरा रखने व सरकार द्वारा वित संबंधी सहायता की जानकारी रखने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 गजराज ने फसल अवशेष प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है और अवशेष मिट्टी में मिलाने से इसमें सुधार होता है।

पंचकुला में निजी सुरक्षाकर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन और सॉफ्ट कौशल विकास विषय पर एकदिवसीय कोर्स का आयोजन किया गया

पंचकूला, 25 अक्टूबर :
हरियाणा गुप्तचर विभाग (सीआईडी) द्वारा पुलिस लाइन, पंचकुला में निजी सुरक्षाकर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन और सॉफ्ट कौशल विकास विषय पर एकदिवसीय कोर्स का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल कुमार राव ने अतिथि वक्ताओं व अन्य प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी अपने दायित्व की प्रकृति और प्राप्त प्रशिक्षण के कारण तनावपूर्ण परिस्थितियों से एक अलग रुप से निपटने की क्षमता रखता है।
  पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए श्री राव ने अतिथि वक्ताओं से कहा कि वे सरल एवं आसान तकनीक के माध्यम से उन्हें तनाव व क्रोध आदि का सामना करने बारे अवगत कराएं।
  एक दिवसीय कोर्स में वक्ताओं के एक पैनल को आमंत्रित किया गया था। शुरुआती सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर शालिनी सिंह ने आवेग,  आक्रामकता प्रबंधन व भावनात्मक विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रश्नावली और सरल मानसिक अभ्यास के माध्यम से कर्मियों के साथ भी बातचीत की। यह एक महत्वपूर्ण सत्र था क्योंकि प्रोफेसर शालिनी सिंह व्यक्तिगत व्यक्तित्व के गुणों को समझने में सक्षम हैं।
  इस सत्र के बाद श्री रवि शंकर के साथ रहने वाले आर्ट ऑफ लीविंग के विशेषज्ञ श्री राजीव बत्रा ने बातचीत के माध्यम से वर्तमान में मानसिक खुशहाली के महत्व को समझाया।
अतिथि वक्ताओं में पुलिस आयुक्त, पंचकुला, श्रीमती चारू बाली, जो 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, ने अपने जीवन से व्यावहारिक उदाहरण प्रतिभागियों के साथ साझा किए। उन्होंने जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर और विश्वास के साथ सौंपा कार्य करने पर ध्यान केंद्रित करके तनाव का सामना करने की बात की। उन्होंने भागवत गीता का भी जिक्र किया और बताया कि गीता ने उन्हें कैसे प्रेरित किया।
  आखिरी वक्ता श्री अमित बेरीे, जो एक ध्यान विशेषज्ञ और वैदिक चिकित्सक हैं, ने पुलिस कर्मियों के साथ सरल मानसिक अभ्यास किया और उन्हें दिन के व्यस्त कार्यक्रम से ध्यान और व्यायाम करने के लिए कुछ समय निकालने के लिए पे्ररित किया
   इस कोर्स से हरियाणा पुलिस बल के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण बनकर सामने आया। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मी अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल कर महत्वपूर्ण स्थानों पर कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।
  बाद में, मीडिया से बातचीत करते हुए, एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल कुमार राव ने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण सत्र था और इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी मनोबल के साथ कठिन से कठिन चुनौतियो का सामना करने के लिए तैयार है।
   इस अवसर पर आईजी मुख्यमंत्री उडऩदस्ता श्री राजिंदर सिंह, डीआईजी इंटेलिजेंस श्री सतेन्द्र गुप्ता, एसपी इंटेलिजेंस श्री राजेश कलिया, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती पूर्णिमा सिंह और डीएसपी सीआईडी, श्री सुरिंदर वत्स भी मौजूद थे।

भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाना एक चुनौती है परंतु जन जागरण के माध्यम से जनता के सहयोग से हम इस पर पूर्णत अंकुश लगा सकते हैं: खट्टर

पंचकूला, 25 अक्तूबर:
हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में वर्तमान सरकार ने सरकारी कार्यालयों में सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर राजकाज करने के तौर-तरीकों को बदलकर काफी हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर प्रदेश में भाई-भतीजावाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद को समाप्त कर, एक नई राजनैतिक संस्कृति तथा आर्थिक शुचिता सृजित की है। इसके फलस्वरूप प्रदेश के विकास की दिशा व स्वरूप बदला है, जिस पर जनता ने अपनी मौहर लगाई है।
मुख्यमंत्री आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिश्प में सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बेमिसाल चार साल रखा सबका ख्याल विषय पर हरियाणा केबिनेट के सभी मंत्रियों व अधिकारियों के साथ एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने  चार वर्षों के दौरान किसानों, कर्मचारियों , खिलाडिय़ों ,युवाओं, सैनिकों, श्रमिकों तथा समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के बारे विषयवार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन आशाओं व अपेक्षाओं से लोगों ने चार वर्ष पूर्व भाजपा को पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपी थी, उस पर हमने खरा उतरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा भावना के साथ एक टीम के रूप में कार्य कर रही है, हम सत्ता भोगने के लिए नहीं आए बल्कि जन सेवा को सर्वांपरि मानकर कार्य कर रहे है।
 उन्होंने कहा कि हालांकि भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाना एक चुनौती है परंतु जन जागरण के माध्यम से जनता के सहयोग से हम इस पर पूर्णत अंकुश लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वे सख्त से सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि पहली नवंबर, 2013 की गोहाना रैली में इतनी घोषणाएं कर दी थी कि अधिकारी भी पीछे हटकर कहने लगे की इतना तो बजट ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे केवल वहीं घोषणाएं करते हैं, जिन्हें पूरा करना संभव है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले चार वर्षों में 6800 घोषणाएं की हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक पूरी हो चुकी हंै या पूरी होने वाली हैं, जबकि पिछली कांगे्रस सरकार के 10 साल के कार्याकाल में 6500 घोषणाएं की थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी ने 176 चुनावी वायदे किये थे, जिनमें से 160 पूरे हो चुके हंै। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,000 रुपये मासिक होने के साथ ही हमारा एक ओर चुनावी वायदा पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पर्याप्त फण्ड उपलब्ध है। वर्ष 2014 में प्रदेश का बजट लगभग 61 हजार करोड़ रुपये का था, जो वर्ष 2018-19 में एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी वित्त वर्ष का बजट वर्ष 2014 के बजटï से दोगुना होगा। पिछली सरकार के बिजली निगमों पर लगभग 28 हजार करोड़ रुपये के ऋण को सरकार ने अपने खातों में लिया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार बिजली के बिलों में दो रुपये प्रति यूनटि की दर से कमी की गई है। इसके बावजूद भी बिजली निगमों की चारों कंपनियां भी  पहलीबार लाभ में आई है।
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से हरियाणा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता सर्वेक्षण-2018, सौर ऊर्जा, खुले में शौच से मुक्त प्रदेश तथा डिजिटिलाइजेशन में कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि तालाबों के पानी का उपयोग सिंचाई व अन्य कार्यों में करने के लिए हरियाणा तालाब प्राधिकरण का गठन किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के 14 हजार तालाबों के पानी को उपचारित कर अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमें आने वाली पीढिय़ों को ध्यान में रख कर कार्य करना चाहिए। उन्हें अच्छे संस्कारों के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण जैसे कार्यों से जोडऩा चाहिए। वन महोत्सव के अवसर पर छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पौधगिरी कार्यक्रम के तहत 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था जबकि 30 सितंबर तक बच्चों द्वारा 24 लाख पौधे लगाये गये।
मुख्यमंत्री ले कहा कि लम्बे समय से विवादों में रहे कुण्डली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे को पिछले चार वर्षों में न केवल पूरा किया है  बल्कि इस एक्सप्रेस-वे के दोनों और दिल्ली से भी बड़ा क्षेत्र विकसित किया जाएगा और इस मार्ग के दोनों और विश्व स्तरीय अत्याधुनिक मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित पंचग्राम से पांच शहर विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 11 पत्रकारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के अन्तर्गत आयुष्मान भारत  हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा  कार्ड  भी वितरित किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री  ने अपने मंत्रिमण्डल सहयोगियों के साथ चार साल वर्षों की उपलब्धियों पर  बेमिसाल चार साल रखा सबका ख्याल पुस्तक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर शिक्षामंत्री श्री राम बिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि एवं कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार,, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, सांसद रतनलाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, मुख्य सचिव श्री डी.एस ढेसी, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेश श्री सुमीर पाल सरो,मीडिया सलाहकार  श्री राजीव जैन, पंचकुला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Police File

DATED

25.10.2018

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Lalit Kumar Mandal R/o # 1668, near inner Maszid, Burail, Chandigarh while he was playing satta near New Labor Chowk, Sector-44, Chandigarh on 24.10.2018. Total cash Rs. 310/- was recovered from his possession. A case FIR No. 386, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Abhishek R/o # 3603, Bhaskar Colony, Sector-25, Chandigarh near turn, Govt. Toilet, Sector-25, Chandigarh and recovered 30 Injections of Buprenorphine and Pheniramine Meleate from his possession. A case FIR No. 318, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Ajay Kumar R/o # 1089/2, Sector-39/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 5 water taps, 1 angle walve, 2 wash basins and 1 wash basin mixer from his residence on 23.10.18. A case FIR No. 419, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 

MV theft

Sh. Saurav R/o # 2555/2, Sector-44/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City Car No.CH-01BL-6214 while parked near Gurudwara, Sector-34, Chandigarh. A case FIR No.385 has been registered in PS-34 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Suspected IB sleuths held outside Alok Verma’s residence in Delhi


We are verifying their identity, says Home Ministry


Four men, allegedly belonging to the Intelligence Bureau, were held outside the official residence of CBI director Alok Verma in the early hours on Thursday.

Mr. Verma who was stripped of all official functions a day ago, was present at the 2 Janpath bungalow, when his personal security officers spotted a suspicious white colour car parked in a lane opposite the house.

All the four were held by the PSOs and apprehended for questioning. The Delhi police was also informed about the suspected persons.

An official present at the bungalow claimed that the persons belonged to the Intelligence Bureau (IB). “We have obtained their ID cards, CGHS card and Aadhar card. Their identities will be verified with their concerned department. They have been handed over to local police for further questioning,” said a police official.

The officer refused to comment whether the ‘IB officers’ were purportedly snooping on Mr. Verma.

When contacted, a senior Home Ministry official said, “we are verifying if they belonged to the IB.