Sunday, December 8

नरेश शर्मा भारद्वाज

सुखदेव सिंह ढींडसा के बाद अकाली दल के एक और बड़े नेता रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को झटका दिया है। ब्रह्मपुरा ने पार्टी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट तथा कोर कमेटी के मेंबर पद से इस्तीफा दे दिया है। रंजीत ब्रह्मपुरा ने यह भी साफ़ किया है कि आगामी 2019 की लोक सभा चुनावों में तकड़ी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि यह सारे पद छोड़ने के बाद वह पार्टी में ही बने रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ वरिष्ठ नेता रतन सिंह अजनाला भी थे

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने आज अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। ब्रह्मपुरा ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा होती जा रही है और वह इस पद को संभालने में असमर्थ हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस उम्र में उनका पार्टी के लिए काम करना अब मुश्किल हो रहा है जिस कारण उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल उनकी मां पार्टी है।

अकाली दल के रहे और अकाली दल के लिए ही मरेंगे। ब्रह्मपुरा ने कहा कि वह अकाली दल के मैंबर के तौर पर पार्टी में बने रहेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अकाली नेता रत्न सिंह अजनाला भी मौजूद थे।