पंचकूला 15 अक्तूबर:
हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा इस वर्ष 19 से 21 अक्तूबर तक पिंजोर में 11वां हैरिटेज फेस्टिवल आयेाजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ 19 अक्तूबर को सांय 6 बजे हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा करेंगें। कार्यक्रम में कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व हरियाणा टूरिज्म कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें।
यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के महाप्रबंधक श्री विकास यादव ने सेक्टर 1 स्थित रैड बिशप में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि पूर्व की तरह जिन विभागों की जो ड्यूटी लगाई गई है, वे पहले से ही निष्ठा व लग्र से अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने यातायात को सुगम बनाने व वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से साथ चर्चा की। इसके साथ-साथ उत्सव के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ विशेषतौर पर बातचीत की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हैरिटेज फेस्टिवल तीन दिन तक चलेगा जबकि पहले यह उत्सव केवल दो दिन ही आयोजित किया जाता था। उन्होंने बताया कि हरियाणा की पिंजोर गार्डन एक अनुठी धरोहर है। इसका उचित रखरखाव करना हमारा सबका दायित्व है।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में लगातार तीन दिन तक विभिन्न प्रकार की स्कूली बच्चों की प्रतियोगितांए आयोजित करवाई जाएगी। इनमें 19 अक्तूबर को रंगोली व फॉक डांस 20 अक्तूबर को मेंहन्दी व ड्राईंग तथा 21 अक्तूबर को फेस पैंटिंग व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताएं दो समूह मे आयोजितं होगी। एक समूह में कक्षा पहली से आठंवी तक तथा दूसरे समूह में 9वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रैस प्रतियेागिता केवल 5 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित करवाई जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि पहले दिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में -1857 की कहानी हरियाणा की जुबानी नामक नाटक की प्रस्तुति होगी। इसके दूसरे दिन 20 अक्तूबर को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य संगम, उडीसी, मनीपुरी, कुच्चीपुड़ी व कत्थक की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन के कार्यक्रमों में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगें। इसी प्रकार फेस्टिवल के अंतिम दिन 21 अक्तूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव दीपेन्द्र सिंह ढेसी मुख्यातिथि होंगें और सांस्कृति संध्या में मुसायरे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध शायर अपनी शायरी के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोंरजन करेंगें।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बैठक में बताया कि हैरिटेज उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक टीमों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ साथ उत्सव में चिकित्सा की भी सुविधा तथा नगर निगम के माध्यम से सफाई, झण्डे, पेयजल आदि के अलावा बिजली की उचित व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में फायर ब्रिगेड की उचित व्यवस्था होगी। इसके अलावा नियमित तौर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पड़ोसी राज्य पंजाब की शान भंगड़े को भी शामिल किया जाएगा।
बैठक में पर्यटन की सचिव मनीता मलिक, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित पुलिस एवं अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।