Monday, December 9
पंचकूला, 15 अक्टूबर:
मारखम कैनेडा में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाली विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2018 की तैयारी के लिए हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 से 31 अक्टूबर तक कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
             यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान श्री मुकुल कुमार ने सैक्टर 5 स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह कोचिंग कैंप पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बैडमिंटन हाल में करवाई जाएगी।
          श्री मुकुल ने बताया कि हाल ही में हुई यूथ ओलंपिक और जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता लक्ष्य सेन सहित विश्व रिकार्ड 5 धारक  वैश्नव रेड्डी जेक्का, विश्व रिकार्ड 9 धारक पूर्वा भरवे, जूनियर डबल्स में विश्व रिकार्ड 5 धारक ध्रुव कपिला व कृष्ण प्रसाद भी इस कैंप में भाग लेंगे। इसके अलावा लडक़ों व लड़कियों के सिंगल्स में इंडियन जूनियर टीम की चार-चार, लडक़ों व लड़कियों के डबल्स में तीन-तीन तथा मिक्स डबल्स में चार ऐंट्रीयां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कुल 24 बैडमिंटन एथलीट और 10 स्पोट्स स्टाफ इस कैंप मे भाग लेंगे।
डीएसओ ज्योति रानी, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपप्रधान मुकेश गोयल, पीपीवर्मा, तकनीकि सलाहाकार देवेंद्र राणा, सचिव डीपी सिंघल, खजांची मनीष दत्त भी मौजूद थे।