Sunday, January 5

जालंधर, नरेश शर्मा भारद्वाज:

नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के बाहर डंप पर दो जुड़वा बच्चों को भ्रूण मिले हैं. राहगीरों ने भ्रूण के पास कुत्तों को देखा तो उन्हें भगाया. मौके पर दो भ्रूण पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई बता दे कि आसपास कई नर्सिंग होम भी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है