Sunday, January 26

 

भारतीय जनता पार्टी पंजाब की ओर से नीतू खुराना को पार्टी के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए सूबे का प्रैस सचिव नियुक्त किया गया। वहीं, नीतू खुराना के प्रैस सचिव बनने की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों तक पहुंची तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भारी संख्या में पार्टी समर्थक नीतू खुराना को मुबारकबाद देने उनके पास पहुंच गए।

नीतू खुराना ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाऊंगी और द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद व्यक्त किया।

गौरतलब है कि नीतू खुराना ने अपना राजनीतिक सफर जीरकपुर भाजपा मंडल में बतौर सचिव से शुरू किया, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें जिला मोहाली का सचिव नियुक्त किया और 3 साल की टर्म को पूरा करने के बाद पार्टी ने उन्हें सूबे की टीम का सदस्य बनाते हुए उन्हें प्रैस सचिव घोषित किया है।