आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
8अक्तुबर 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी
योग – ब्रह्म
करण – शकुनि

राहुकाल –
7:30AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 06:24 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:56 (चण्डीगढ़ )

पर्व:-
सर्व पितृ श्राद्ध।
फल्गू योग।

मेला-
फल्गू तीर्थ ।
मेला पेहवा हरियाणा।

🚩विशेष:-🚩
चतुर्दशी एवं अमावस का श्राद्ध।
अज्ञात मृत्यु तिथि वाले लोगों का श्राद्ध भी इसी दिन करना चाहिए।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

पंचकुला सेक्टर 11 में लाखों कि चोरी

फोटो और ख़बर कपिल नागपाल

पंचकूला बिग ब्रेकिंग: कपिल नागपाल

पंचकूला का सेक्टर 11 आज 2 बरी वारदातों से दहला। पहला मकान न 808 सेक्टर 11 में कई लाखो की हुई चोरी। नगदी और कैश ले गए चोर। और दूसरे एक बैग को स्नैच करके एक मोटरसाइकिल सवार भाग गए।

धीेरे धीेरे  आप का ग्राफ बढ़ रहा है हरियाणा में : नवीन जयहिंद

कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गई है: दुग्रेश पाठक

पंचकूला के कार्यकार्ताओं ने बढ़ाया उत्शाह: योगेश्वर शर्मा

पंचकूला,7 अक्तूबर। पूरे हरियाणा में आज आम आदमी पार्टी का ग्राफ बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी की ओर से शुरु गई मुहिम मैं और मेरा परिवार आम आदमी पार्टी के साथ को बहुत ही जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जहां पार्टी ने प्रदेश में केवल दो लाख बोर्ड लेागों के घरों के बाहर लगाकर उन्हें अपने साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा था, वह पूरा हो जाने के बाद अब इसकी मांग और भी बढ़ गई है। ऐसे में पार्टी का उत्शाह भी बढ़ गया है और पार्टी इस दिशा में पूरे जोर शोर से लगी हुई है। ऐसे में अब कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे लोगों को और भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ें।

यह बात आज यहां पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि लोगों में यह उत्शाह इस लिए पैदा हो रहा है,क्योंकि लोगों ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामों को अपने रिश्तेदारों व जानने वालों से सुन रखा है और वे हरियाणा में भी यह सब सुविधाएं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने चुनाव के दौरान जनता के साथ जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया है और वह भी तब जबकि केंद्र की सरकार ने इसमें रुकावट डालने में अपनी तरफ से की गई कोई कसर नहीं छोड रखी है। आज दिल्ली में हरियाणा से बिजली सस्ती है तो 20 हजार युनिट तक पानी निशुल्क है। स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क हैं तो शिक्षा सुविधाएं अन्य से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली की नकल करने को मजबूर है और उसे फालो कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में भ्रष्टाचार की लड़ाई चल रही है तो इनेलों में परिवार में ही सत्ता का संघर्ष चल रहा है। इसी लिए अब हरियाणा के लोग भी यह सब सुविधांए चाहते हैं और चाहते हैं कि आप की यहां भी सरकार बने। उन्होंने पंचकूला के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे और भी जोर शोर से काम करें ताकि पार्टी का और आधार बनें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ खड़े करवाकर और ज्यादा से ज्यादा बोर्ड लगवाने की जिम्मेवारी लेने को कहा।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेता दुर्गेस पाठक ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही देश की आर्थिक आजादी के लिए खतरा हैं। दोनों ने ही जब जब इन्हें देश की सत्ता संभालने की अवसर मिला दोनों हाथों से जमकर लूटा और दबाकर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। मगर देश व प्रदेश की जनता से किये चुनावी वायदों में से एक को भी पूरा नहीं किया। बावजूद इसके ये लोग जनता के बीच जाकर खुद को ईमानदार बताने का जोू प्रयास कर रहे हैं, उसमें उनकी दाल नहीं गलने वाली। लोग अब भाजपा और कांग्रेस की बातों को समझने लगे हैं और अबकि बार उसे सत्ता से बेदखल करने की पूरी तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के बारे में जानकार यह खुशी हुई कि आप की पंचकूला ने दो हजार का लक्ष्य रखकर 2500 से भी ज्यादा परिवारों को अपने साथ जोडक़र उनके घरों के बाहर पार्टी के बोर्ड लगाये हैं। इसका मतलब पार्टी ने सीधे सीधे दस हजार मतदाताओं को अपने साथ जोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के कार्यकार्ताओं को अब दस हजार बोर्ड लगाकर परिवारों को अपने साथ जोडऩा होगा तभी उनका इस विधानसभा सीट पर कब्जा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पहले तो लोग आप को गंभीरता से नहीं लते थे मगर अब कहने लगे हैं कि आप वाले भी दिख जाते हैं । यह आप कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि 2019 में हरियाणा में भी आप बदलाव ला सकती है,बशर्ते कि कार्यकर्ता उसी प्रकार मेहनत करते रहें जैसा कि दिल्ली में की गई थी।

इससे पहले आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का आज जिस तरह से नाम बना दिया है, उससे बड़े बड़े विरोधी और सत्तापक्ष के लोगों की भी नींद उड़ी हुई है और यहां आप को ही सब अपना विरोधी मानते हैं। उन्हेांने कहा कि आप पंचकूला जिले ने काफी कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है और इसके लिए वे पार्टी  की प्रदेश व देश की आलाकमान के भी आभारी हैं जिन्होंने हमेशा उन पर भरोसा करके उनकी पीठ थपथपाई है। इस अवसर पर आप के पंचकूला के संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी ने कहा कि आप ने हरियाणा में सरकार की जड़ें हिला रखी हैं, यही कारण है कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  के  पदचिन्हों पर चलते हुए उनकी बातें मानते हैं और उनकी योजनाओं को लागू करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा सरकार अरविंद केजरीवाल के नाम का खौंफ खाती है और उन सबकी बातें मान लेती है जोकि केजरीवाल को मिलकर अपनी समस्याएं उन्हें बताकर आते हैं।

इस अवसर पर उनके साथ आप चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग, सचिव बिक्रम पुंडीर, अंबाला लोकसभा के पर्यवेक्षक दीपांकर पांडे, उमेश कौशिक,पंचकूला के अध्यक्ष सुशील मैहता, संजू, विजय पैतेका बलदेव सिंह, बिटटू सदाना, जसवीर सिंह, जसवीर चाहल, मांगे राम, सतबीर वालिया, कृष्ण भरद्वाज, मनप्रीत, सन्नी, अनुराधा,पूजा भरद्वाज, भूषण मित्तल इत्यादि उपस्थित थे।

पंचकूला में अग्रवाल समाज के युवाओ को मिली एहम जिम्मेवारियां  राजनीति में आगे लाने के लिए किया प्रेरित

दीपांशु बंसल व हिमांशु गोयल ने दिए नियुक्ति पत्र

पंचकूला:

अग्रवाल समाज के युवाओ को राजनीति में आगे लाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ने पंचकूला विधानसभा में अपनी युवा इकाई का गठन कर विस्तार कर दिया है।आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर , अग्रवाल समाज को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जा रहा है,जिसमे अग्रवाल वैश्य समाज अपनी एहम भूमिका निभा रहा है।अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की कार्यकारिणी की एक एहम बैठक पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष अभिनव गुप्ता द्वारा आयोजित करी गई जिसमें समाज के प्रवक्ता व कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल तथा अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करी और अग्र बंधुओ को सम्बोधित कर राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही युवाओ को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए।बैठक में अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जैसे, आगामी माह में एक मेडिकल जांच शिविर व अग्र स्मारक अग्रोहा का एक दिवसीय दौरा आदि।
दीपांशु बंसल ने सम्बोधन में कहा कि समाज , राजनीति में आगे आने के लिए आपकी रीढ़ की हड्डी की तरह होता है जो आपके साथ हर समय व मोर्चे ओर खड़ा होता है।वही हिमांशु गोयल ने कहा कि अग्रवाल युवाओ को राजनिति में आगे लाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज एक बेहतर रास्ता व मंच है जोकि आपको आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इसके साथ साथ अभिनव समेत आयोजको ने आभार प्रकट किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में पंचकूला से पुनः किसी सक्षम व समर्थ अग्रवाल बन्धु को विधानसभा में भेजा जाएगा।अशोक बुवानीवाला की स्वीकृति से शोबित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अभिषेक व अंकित को उपाध्यक्ष,अंशील को महासचिव,अंशुल को कोषाध्यक्ष,आदित्य को सचिव,दिव्यांक को संयोजन सचिव,राघव को संयुक्त सचिव,शुभम को प्रवक्ता तो भुवेश को प्रचार प्रसार सचिव की जिम्मेवारियां सौपी गई जिसपर युवाओ ने अशोक बुवानीवाला,दीपांशु बंसल,हिमांशु गोयल आदि का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया कि समाज को मजबूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा आने वाले समय मे विशाल अग्रवाल युवा सम्मेलन का आयोजन करेगे।

Police File

DATED

07.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 30 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 30 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 30 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03 = 3 cases, PS-11 = 2 cases, PS-19 = 3 cases, PS-26 = 5 cases, PS-MM = 1 case, PS-ITP = 2 cases, PS-MJ = 3 cases, PS-31 = 3 cases,  PS-34 = 4 cases,  PS-36 = 1 case, PS-39 = 2 cases, PS-Maloya = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vikram R/o J.No. 1091, DBC, Sec-25, Chandigarh near Mori Gate, DBC, Sec-25, Chandigarh and recovered 12 injections of Buprenorphine & Pheniramine Maleate drugs from his possession. A case FIR No. 300, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 299, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Kavita Jindal R/o Shivalik Vihar, Naya Gaon (PB) who alleged that driver of M/Cycle No CH-01BP-7451 namely Rajnish Yadav R/o # 24, Type 2, PGI, Chandigarh hit to complainant and her minor daughter (pedestrian) near dividing road Sector-11/15 Chandigarh on 14.08.2018. Complainant and her minor daughter both got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 414, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of Jagdish R/o # 803, NIC, Mani Majra, Chandigarh who alleged that driver of car No PB-01A-9189 sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No HR-03X-8408 near Housing Board Light Point, Chandigarh on 04.10.2018. Complainant and pillion rider Joginder Singh R/o # 351, Rajiv Colony, Sec-17, Panchkula (HR) both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 360, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Shakuntala R/o VPO-Palya, Distt-Mau (UP) who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to complainant (pedestrian) on road in front of ISBT, Sector 43, Chandigarh on 14.08.2018. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Kunal Sharma R/o # 126/D, Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stolen away laptop & gas cylinder from his house on 05-10-2018. A case FIR No. 294, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ravinder Singh R/o # 3088/A, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stolen away 2 laptops, 2 mobile phones, one tablet, one gold chain, tops, golden bangles, 3 silver coins, R/C and Insurance of scooter, from his house between 4-10-2018 to 6-10-2018. A case FIR No. 361, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Rohit Panday R/o # 147, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No DL-11SK-6246 while parked near his house on night intervening 25-26/09/2018. A case FIR No. 381, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Sh. Arun Kumar R/o # 199A, Small Flats, Mouli Jagran, Chandigarh reported that 3 unknown persons on motor cycles stopped complainant’s auto and robbed away cash Rs. 3000/- and two mobile phones from him on knife point near dividing road, Sector 29/31, Chandigarh on 06-10-2018. A case FIR No. 382, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राहगिरी कार्यक्रम में सांस्कृतिक गीतों की  प्रस्तुति से झूमे  प्रतिभागी।


राहगिरी कार्यक्रमों में युवाओं के साथ साथ बजुर्गो, बच्चों, महिलाओं की भी बढ रही भागीदारी।


पंचकूला 7 अक्तूबर:

 

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में एक ओर जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भरपूर लुत्फ उठाया, वहीं सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी ली। विभिन्न स्कूलों के बच्चों के हरियाणवी, देशभक्ति गीतों के साथ योग क्रियाओं में बुजुर्ग एवं महिलाएं भी थिरकते हुए दिखाई दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार की रहनुमाई में आयोजित इस राहगिरी कार्यक्रम में सार्थक स्कूल सैक्टर-12 ए, मॉडल संस्कृति स्कूल, सैक्टर 6 व 7 के स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुत देकर राहगिरी कार्र्यक्रम को भव्य बना दिया और उनके साथ ही मौजूद लोगों एवं महिलाओं ने हरियाणवी संस्कृति में कार्यक्रम की महिमा को बढाने का अवसर प्रदान किया। राहगिरी कार्यक्रम को देखकर सभी के मन में उमंग एवं जोश था और इसे महिने के पहले एवं तीसरे रविवार की बजाय हर रविवार को करवाने की जोरदार हामी भर रहे थे। कार्यक्रम को लेकर सभी प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने लायक था।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जहां प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी  प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल रहा था ओर उसे वे बड़ी लग्र और तन्मयता के साथ प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूट रहे थे। इस राहगिरी कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी ने बढचढ भरपूर मनोंरजनं  किया और प्रात:काल की सैर का भी आनन्द उठाया। हर सांस्कृति कार्यक्रम की  प्रस्तुती पर- वन मोर, वन मोर- के साथ प्रतिभागी आगे बढ रहे थे। इस प्रकार हर प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति के लिए ललायित एवं उत्सुक दिखाई दे रहा था।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा आयेाजित राहगिरी कार्यक्रम से युवाओं की संख्या बढ रही है। उन्होंने कहा कि प्रात:कालीन में आयोजित इस कार्यक्रम के सार्थक  परिणाम सामने आ रहे हैं। जहां युवा अपनी मौज मस्ती इस कार्यक्रम के माध्यम से कर  रहे हैं, वही वे नशे जैसी बुरी आदतों से दूर होगें। इसके साथ साथ अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और उनमें असीम ताकत होती है। यदि उन्हेंं उचित मार्गदर्शन मिले तो वे आगे चलकर एक आदर्श समाज एंव राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक दूसरे से मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम ही नहंी , करते अपितु हमारे भाईचारे की दिशा में भी राहगिरी कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू किया गया राहगिरी कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास है और इस कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, एवं महिलाएं जुड़ती जा रही हैं। राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है ओर लोग अपनी ईच्छानुसार मनपंसद प्रस्तुति देकर अपने आप को तरोताजा करने के साथ साथ तनाव से मुक्ति पा रहे हैे।
राहगिरी कार्यक्रम में जहां काफी संख्या में लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं वही जिला  प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर आनन्द मना रहे हैं। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी ना. पंकज सेतिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, जिला युवा खेल अधिकारी ज्योति रानी, प्राचार्य महेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष, राजीव, शिक्षक बिन्दू, जिला सडक़ सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

India leaves out offset clause for S-400


Aim is to advance deliveries of the system, though Russia was ready to accede to the condition


The Rs.40,300 crore deal between India and Russia for five S-400 air defence missile systems does not have any offset clause. India has decided to drop it so as to advance deliveries, though it was Russia that initially did not want offsets.

“They [Russia] agreed for offsets later, but we decided not to include them as it would drive up the cost and delay the delivery schedule,” a defence source said.

On schedule

As per the schedule, Russia will start deliveries after 24 months, which is 2020-end. Contract negotiations started after an inter-governmental agreement was concluded in October 2016. Speaking to a group of presspersons at Aero India 2017 in Bengaluru, Victor N. Kladov, director, international cooperation and regional policy, Rostec State Corporation of Russia, said there was no offset component in the S-400 deal and this would be a “strategic system” and “no offset package is the best choice” because it would cause delays.

Under the defence procurement procedure, deals worth ₹2,000 crore or more have a 30% offset clause. This is meant to bring technologies to the country and build domestic defence manufacturing capabilities. As a result, manufacturers add the cost of fulfilling the offset obligations to the deal.

Strict criteria

In an indication of the tough bargain India has to take up for a sanctions waiver under the Countering America’s Adversaries through Sanctions Act (CAATSA), a spokesperson of the U.S. State Department said on Saturday that there were “strict criteria” for a waiver, and urged all its allies and partners to “forgo transactions” with Russia.

“The waiver authority is not country-specific. There are strict criteria for considering a waiver. The waiver is narrow, intended to wean countries off Russian equipment and allow for things such as spare parts for the previously purchased equipment,” the spokesperson said, without any reference to India.

The spokesperson said a focus area for the implementation of the CAATSA would be “new or qualitative upgrades in capability,” including the S-400. The recent sanctions on a Chinese government entity for an S-400 delivery underscored the seriousness of the Donald Trump administration’s resolve.

Setback for Kerala government’s bid to end Sabarimala row

A file photo of devotees waiting outside the Sabarimala temple.


Tantri family, Pandalam palace back out of talks scheduled for Monday


The Kerala government’s attempt to find an amicable solution to the raging row in the State over the Supreme Court verdict permitting women of all ages to offer worship at the Sabarimala temple has suffered a setback.

The Tantri (chief priest) family, which guides the customs and rituals at the Ayyappa temple, and the Pandalam palace that is closely linked to the legend of the Sabarimala deity, have rejected Chief Minister Pinarayi Vijayan’s attempts to reach out to them.

Had things worked as planned, representatives of the Tantri family and the Pandalam palace would have met the Chief Minister in Thiruvananthapuram on Monday. But that is not to be, as the Tantri family and the palace have decided not to travel to the State capital for the meeting till the government decides in favour of filing a review petition on the Supreme Court verdict.

The two families decided not to have any dialogue with the Chief Minister after consultations with the Nair Service Society (NSS) general secretary G. Sukumaran Nair at Changanassery on October 6.

Sources in the Tantri family and the palace said Mr. Nair had advised them not to go for the talks unless the government allows the Travancore Devaswom Board (TDB), which was a party before the Supreme Court, to file a review petition in the apex court.

The executive committee of the Pandalam palace is meeting at Pandalam on October 7 evening to discuss the latest developments. There has been no formal response from the government on the development.

मोदी सरकार नेआम आदमी कि जेब कि ही सफाई की: लेखपाल

शहर में गंदगी के खिलाफ मोदी का पुतला जला कर शहर को गंदगी मुक्त करते कांग्रेस कार्यकर्ता


बीजेपी सरकार द्वारा किये गए राफेल डील के हजारों करोड़ रुपए के घोटाले: लेखपाल

राफेल महा घोटाला 1 लाख 30 हजार: लेखपाल


फोटो और ख़बर RK

पंचकुला

यूँ तो बीजेपी सरकार सता में आने के बाद से लगातार स्वच्छता अभियान की कवायद किये जा रही है जबकि आलम कुछ और ही है। ऐसा ही हाल है मौली जागरां की कालोनियों का । इस प्रकार गलियों में फैली गन्दगी से परेशान ब्लॉक अध्यक्ष ने इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए मौली जागरां चौक के पास मोदी सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल ने कहा है कि भाजपा द्वारा साफ सफाई तो की गई लेकिन आम आदमी की जेब की । इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा किये गए राफेल डील के हजारों करोड़ रुपए के घोटाले, पेट्रोल-डीजल की महंगाई और प्रदेश की खट्टर सरकार द्वारा किए गए अन्य घोटालों के खिलाफ पूरजोर प्रदर्शन किया।

वहीं लेखपाल ने भ्रष्टाचार के मामलो को उजागर करते हुए कहा कि राफेल महा घोटाला 1 लाख 30 हजार करोड़ का है साथ ही मोदी और अम्बानी ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है। आने वाले समय में कांग्रेस इनकी पोल खोलेगी।

इस मौके पर महामंत्री शशि शंकर तिवारी, जिला अर्बन-2 अध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह गाबी, प्रधान इंदरपाल, पंचकूला युवा कांग्रेस वाईस प्रेसिडेंट विजय कुमार गुप्ता, पन्नालाल, पप्पू, त्रिवेणी, रमेश, सतीश,धर्मवीर सिसोदिया, नेत्रपाल सहित कालोनी के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

चंडीगढ़ द्वारा अंडरपास के लिए ज़मीन अधिग्रहण न करने पर 25 अक्टूबर से आमरण अनशन

 

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग रायपुर कलां गांव की पंचायत के साथ हुई जिसमें रायपुर कलां गांव के सरपंच श्री राम सिंह जी, पंच राजविंदर सिंह, जिला परिषद मेंबर तेजेंद्र सिंह के साथ रायपुर कलां गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया तथा उन्होंने ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पूर्ण कार्य करने को विश्वास दिलाया है कि 25 अक्टूबर से होने वाले आमरण अनशन के लिए पूरा रायपुर कला गांव बलटाना निवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है I

ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग प्रताप सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई तथा जिसमें श्री हवा सिंह अत्री पार्षद जीरकपुर एमसी, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जनरल सेक्टरी देवराज कश्यप चेयरमैन चंद्र मोहन आहूजा श्री सुखवीर सिंह प्रधान वैशाली फेस2, श्री एसपी चौधरी प्रधान राम विहार कंपलेक्स श्री आरपी शर्मा प्रधान सैनिक विहार फेज 3, श्री केसी गुप्ता प्रधान रविंद्र एनक्लेव, श्री परमिंदर कुमार प्रधान सैनी विहार फेज 4, श्री विजय कुमार गुप्ता फैक्ट्री सैनी विहार फेज 4, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया प्रशासन ने एकमत से यह ऐलान किया कि जब तक चंडीगढ़ प्रशासन अंडर पास वाली जगह का अधिग्रहण नहीं करेगा तब तक हम अपना आमरण अनशन समाप्त नहीं करेंगे I