डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाये जाने के मामले में गुरमीत को मिली ज़मानत

 

पंचकुला बिग ब्रेकिंग:

पंचकूला कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बंध्याकरण (castration) केस में बेल दे दी है, लेकिन वह रेप केस में अभी भी जेल में ही रहेगा.

इससे पहले दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में पंचकूल की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. राम रहीम को इस मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है.

इसके अलावा, सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया था कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था. यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है.

हरियाणा सरकार ने सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के बारे में दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़ से बड़ी खबर :-

 

हरियाणा में अब प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को सरकारी वाहन के निजी इस्तेमाल पर पैसा देना पड़ेगा। सरकारी वाहन से निजी कार्यक्रमों या फिर घर से कार्यालय और वापसी के लिए एक हजार किलोमीटर तक के सफर की छूट रहेगी। बदले में उन्हें हर महीने एक हजार रुपये देने होंगे। अफसरों के अक्टूबर और नवंबर के यात्रा खर्च को काटने के बाद ही दिसंबर की सैलरी मिलेगी।

निजी दौरों के लिए हर महीने एक हजार किमी तक की छूट, हर माह के वेतन से कटेंगे एक हजार रुपये

यात्रा खर्च की वसूली में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से लेकर अतिरिक्त प्रधान सचिव, उप प्रधान सचिव और ओएसडी तक को कोई रियायत नहीं मिलेगी।

मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्त, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और जिला उपायुक्त व एसडीएम को लिखित हिदायत दी है। हालांकि जो अफसर लिखित में सरकार को जानकारी देंगे कि वह निजी दौरों में सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी।

हरियाणा सरकार ने वाहनों के इस्‍तेमाल के बारे में जनवरी 2015 में जारी के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। पहले के निर्देश में मंत्रियों और नौकरशाहों के लिए प्रति माह 400 रुपये और 400 किमी का प्रावधान था। अधिकारियों के लिए यह सीमा 1000 किलोमीटर और एक हजार रुपये कर दिया गया है।

हरियाणा पंजाबी लेखक मिलन समारोह आयोजित किया गया

पंचकूला 4 अक्तूबर।  हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी की ओर से सैक्टर 14 स्थित अकादमी भवन के सभागार में हरियाणा पंजाबी लेखक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मेंउपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार  नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पंजाबी लेखकों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाबी बहुत ही मीठी एवं सरल भाषा है। उन्होने अकादमी द्वारा लेखकों के मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से लेखकों को काफी मदद मिलती है और एक दूसरे के साथ अपने विचार भी सांझे करते है। उन्होंने अकादमी के अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश में कम से कम तीन माह में एक बार अवश्य होने चाहिए तथा पूरे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि फिल्ड के लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका मिले और आदान प्रदान भी आसानी से हो सके। उन्होंने लेखकों से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी लेखनी में काफी दम होता है इसलिए वे समाज को अच्छा साहित्य परोसने के लिए भी आगे आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा को बढावा देने की दिशा में हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी मेंं में डा. गुरविन्द्र सिंह को निदेशक नियुक्त किया है और उनके नेतृत्व में अवश्य ही पंजाबी भाषा को बढावा मिलेगा और इस दिशा में अधिक सेअधिक लोग भी जुडेगें।
हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा के विकास और प्रचार प्रसार के लिए नया निदेशक नियुक्त किया । नवनियुक्त निदेशक गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने कहा कि हरियाणा में पंजाबी भाषा साहित्य , और संस्कृति की प्रफुल्लता के लिए पंजाबी अकादमी ने हरियाणा लेखकों से रूबरू होने का नया यत्न किया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लेखकों और पंजाबी प्रेमियों से उनके कीमती सुझाव लेकर पंजाबी साहित्य को और ज्यादा अमीर करने के लिए पूरी ईमानदारी और शिद्वत से काम किया जाएगा और अकादमी को शिखर तक पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेखकों द्वारा दिए गए सुझावों को विचार विमर्श करके अमली रूप दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा अकादमी को  पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अकादमी अपने साहित्यक क्षेत्र में नए शिखरोंं को छूने का प्रयास कर रही है।

अनुसूचित जाति की छात्राओं को निशुल्क साईकिलें वितरित करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 12 अक्तूबर तक साईकिल मेलों का आयोजन किया

 पंचकूला 4 अक्तूबर:
शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा छठी से आंठवी में शिक्षा ग्रहण कर रही अनुसूचित जाति की छात्राओं को निशुल्क साईकिलें वितरित करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 12 अक्तूबर तक साईकिल मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में विद्यार्थियों को उनकी पंसद अनुसार साईकिलों का चयन कर खरीदने के अवसर प्रदान किए जा रहे है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क साईकिलें उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जिन्हें अपने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। इसलिए जिला स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है और इस मेला में कई तरह की कम्पनियों के प्रतिनिधियों को मेरी साईकिल अपनी साईकिल-कार्यक्रम में बुलाया गया है ताकि विद्यार्थी  पसंद करके साईकिल की खरीद कर सकें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 इंच की साईकिल के 2800 रूपए तथा 22इंच की साईकिल के 3000 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। यदि अभिभावक ओर ज्यादा महंगी साईकिलें खरीद कर अपने बच्चों को दिलवाते है तो उन्हें शेष राशि अपनी ओर से खर्च  करनी पड़ती हैै। इन साईकिलों के लिए विभाग द्वारा कई तरह के डिलरों को इन साईकिल मेलों में बुलाकर एक ही स्थान पर बेहतर एवं अच्छी साईकिलें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि साईकिल मेलों केलिए विद्यालय स्तरीय कमेटी का गठन किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव मनोनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी जिला स्तरीय साईकिल मेला का आयोजन करेगी तथा इसमें सभी खण्डों के विद्यार्थियों को साईकिले दिलवाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति के छात्राओं के अभिभावकों को भी इस मेला में बुलाया जाएगा ताकि वे विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि से अधिक व्यय होने एवं बच्चों की पंसद अनुसार साईकिल खरीदने पर खर्च कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में सैक्टर-6 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मेेरी पसंद मेरी साईकिल- मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में पिंजोर खण्ड की छात्राओं को ख्जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड ने साईकिलें प्रदान की। इसके अलावा मोरनी व रायपुर रानी खण्ड की छात्राओं को 5 अक्तूबर को निशुल्क साईकिलें वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को बरवाला खण्ड के विद्यार्थियों को साईकिलें वितरित की जाएगी। इस प्रकार लगातर तीन दिन तक चलने वाले इस साईकिल मेला में जिला के सभी खण्डों की छात्राओं को साईकिलें वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।