जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ रहा है वैसे-वैसे सडक़ सुरक्षा की चुनौती बढ़ती जा रही है : मोहम्मद अकिल

पंचकूला, 3 अक्तूबर:
मोगीनन्द, पंचकुला के जी.औ.मैस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एंव व्यवस्था श्री मोहम्मद अकिल, भा.पु.से. द्वारा  हरियाणा के सभी जिलों से आए पुलिस अधिक्षक, यातायात एंव प्रबन्धक थाना, यातायात की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोहम्मद अकिल ने कहा कि जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ रहा है वैसे-वैसे सडक़ सुरक्षा की चुनौती बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबध्ंान में तैनात पुलिस कर्मियों की वर्दी अच्छी होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सडक़ दुुर्घटनाओं में सुरक्षा निरपराध लोग मारे जा रहे है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था यदि बेहतर होती है व सडक़ पर जाम नहीं होता तो समाज में पुलिस के प्रति अच्छा सन्देश जाता है। कोई विद्यार्थी/शिक्षक स्कूल के लिए लेट हो रहा है तो कोई नागरिक अस्पताल, कचहैरी जा रहा है तो ऐसे में बेहतर यातायात की अपेक्षाओं पर पुलिस कर्मियों को खड़ा होना होगा। उन्होने कहां कि यातायात जाम से देश की आर्थिक क्षति हो रही है व अतिरिक्त ईघन जलता है। उन्होंने कहा कि सडक़ पर छोटे-2 रेहडी और अन्य कारणों से जाम न लगे यह सभी पुलिस कर्मियों को सुनिश्चित करना है और समुचे राज्य शिक्षण सस्थाओं, विद्यार्थियों/शिक्षकों को पे्ररित करके सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में रिकार्ड भागीदारी सुनिश्चित करनी है। वर्ष 2018-19 सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी के लिए तिथियों का एलान किया। प्रथम चरण 23 अक्तुबर, द्वितीय चरण 12 नवम्बर, तृतीय चरण 27 दिसम्बर चतुर्थ चरण जनवरी में होगा। बैठक के आरम्भ में स्वागत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एंव हाईवे, हरियाणा डा. राजश्री सिंह ने कहा कि युवाओं को पे्ररित करने के लिए चौराहों पर आडियों सी डी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोतरी पुस्तिका की साफ्ट कॉपी सभी शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के सभी वर्गो को सडक़ सुरक्षा अभियान से जोडऩे की मुहिम है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी की सभी ब्लैक स्पाट ठीक किए जाए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक, श्री मुनीश सहगल ने सडक़ सुरक्षा प्रश्नोतरी एक अभियान शीर्षक पर प्रजनटेशन दिखाई। जिसमें वर्ष 2013 से 2018 तक के अभियान को विस्तार से दिखाया गया। विज्ञानिक एंव सहायक निदेशक, डा. अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सडक़ सुरक्षा जैसे विषय में साक्षात्कार है। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों के मन में सही दिशा में चलने कि भावना जागृत होगी। इस अवसर पर कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एंव हाईवे से निरीक्षक गुरमीत सिंह, सजय कुमार, उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक, कुलबीर सिंह, प्रदीप कुमार, कर्मबीर, वजीर सिंह व मुख्य सिपाही मलिक राज इत्यादि उपस्थित रहे।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply