कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और आईटी विशेषज्ञ प्रशांत पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं


व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में कांग्रेस नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है.


व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में कांग्रेस नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

स्पेशल कोर्ट के जज सुरेश सिंह ने व्यापमं घोटाले में दायर एक परिवाद के आधार पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और आईटी विशेषज्ञ प्रशांत पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ की ओर से अधिवक्ता संतोष शर्मा ने राजनीतिक मामलों के लिए बनी विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में एक परिवाद दाखिल किया था. जिसमें व्यापमं घोटालों में पेश किए गए दस्तावेजों के फर्जी होने की बात कही गई थी. इसमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सिंधिया और प्रशांत पांडे को दस्तावेज पेश करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.

मामला दर्ज किए जाने की मांग

इस परिवाद में शर्मा ने बताया कि अदालत को गुमराह करते हुए तीनों कांग्रेस नेताओं ने पांडे के साथ मिलकर व्यापमं घोटाले के मामले में झूठे और फर्जी दस्तावेज पेश किए हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है.

वहीं पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने भोपाल की अदालत में व्यापमं घोटाले को लेकर अपील की थी और साथ ही 27000 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिर की थी

राहुल का मज़ा महागठबंधन और यूपीए के एक बड़े सहयोगी ने किरकिरा बना दिया

राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है. किसी न किसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ नया दावा करते हैं. साथ ही ये भी कहते हैं कि अभी तो शुरुआत है…आगे और मज़ा आएगा. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के इस मज़े को विपक्ष के संभावित महागठबंधन और यूपीए के एक बड़े सहयोगी ने किरकिरा बना दिया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि राफेल की डील को लेकर पीएम मोदी पर शक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीयत पर किसी को भी शक नहीं है.

यूपीए की सहयोगी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मराठी चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने राफेल डील पर कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाए तो साथ ही कहा कि राफेल की कीमतों को सार्वजनिक करने से सरकार का कोई नुकसान भी नहीं है.

पवार के इस बयान रूपी सर्टिफिकेट की भले ही मोदी सरकार को जरूरत हो या न हो लेकिन इससे राफेल डील को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला करने वाली कांग्रेस की नीयत पर जरूर सवाल उठने लगेंगे. जिस मुद्दे पर राहुल गांधी पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं उसी मुद्दे पर उनके संभावित महागठबंधन और यूपीए के सहयोगियों में जबरदस्त विरोधाभास है. शरद पवार ही राहुल गांधी के आरोपों से इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं और वो पीएम मोदी को राफेल डील पर क्लीन चिट दे रहे हैं.

राफेल की सवारी कर राहुल देश के पीएम के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन आरोपों को खुद शरद पवार खारिज कर चुके हैं. ऐसे में राहुल के अमेठी से लेकर भोपाल तक पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से कई सवाल जरूर खड़े होते हैं. क्या बोफोर्स की दलाली के लगे आरोपों का हिसाब-किताब बराबर करने के लिए राहुल गांधी पीएम मोदी को लेकर कुछ भी अनाप-शनाप बोलने की रणनीति पर काम कर रहे हैं?

अगर राहुल भी दूसरे कांग्रेसी नेताओं की तरह इसी तरह मोदी पर निजी हमले को अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहे हैं तो वो साल 2014 के चुनावों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं. न सिर्फ 2014 का लोकसभा चुनाव बल्कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भी मोदी के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं के आपत्तिजनक बयानों ने बीजेपी की ही ताकत बढ़ाने का काम किया था. खुद पीएम मोदी बार बार ये कहते आए हैं कि जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा.

एक तरफ कांग्रेस के लिए जहां एक बड़ी चिंता ये है कि चुनाव से पहले ही बीएसपी जैसे महागठबंधन के संभावित दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं एनसीपी जैसी पार्टी के अध्यक्ष पीएम मोदी को राफेल के मामले में क्लीन चिट दे रहे हैं.

शरद पवार के इस बयान के दूरगामी राजनीतिक परिणामों का अभी कांग्रेस को अंदाजा नहीं है. पवार ने राहुल के मिशन 2019 को बड़ा झटका देने का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा है कि विपक्ष जिस तरह से राफेल जेट से जुड़ी तमाम तकनीकी जानकारियों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहा है उनका कोई औचित्य नहीं है.

मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस महागठबंधन बनाने की रणनीति पर काम कर रही है तो वहीं शरद पवार विपक्ष के महागठबंधन की व्यावहारिकता पर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में क्षेत्रीय दलों के अपने-अपने जनाधार होने की वजह से चुनाव पूर्व महागठबंधन व्यावहारिक नहीं लगता है. साथ ही उन्होंने पीएम पद के मुद्दे पर कहा था कि पहली जरूरत ये है कि सभी बीजेपी विरोधी दल साथ मिल कर बीजेपी को चुनाव में हराएं और उसके बाद जिसके सबसे ज्यादा सांसद चुने जाएं उसी दल का पीएम बनाया जाए. पवार के इस बयान से राहुल को विपक्ष की तरफ से पीएम प्रोजेक्ट करने की कांग्रेस की कोशिश को भी बड़ा झटका लगा है.

 

अब हालात ये है कि बीएसपी-एसपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां अपने सियासी फायदे के लिए सम्मानजक समझौते और सीटों के नाम पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीएसपी ने कांग्रेस का हाथ झटक दिया है तो अब समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस से किनारा करने का मन बना रही है.

अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के राफेल-राग से अलग पवार के विचार बाकी विपक्षी दलों को भी सोचने पर मजबूर कर सकते हैं. बहरहाल, पवार के बयान से कांग्रेस के लिए शोचनीय स्थिति ये हो गई है कि उसके राफेल पर राजनीतिक हमलों का हश्र अविश्वास प्रस्ताव जैसा न हो.

भाजपा वाले गद्दी पर बैठने के बाद, कैकेयी की तरह भगवान राम को वनवास भेज देते हैं: प्रियंका


बीजेपी के मुंह में ‘राम’ और दिल में ‘नाथूराम’ हैं


कांग्रेस ने अयोध्या से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पृष्ठभूमि में गुरुवार को बीजेपी पर आस्था के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि इस विवादित विषय में शीर्ष अदालत की तरफ से जो भी निर्णय आए, उसको सभी लोगों को स्वीकार करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के मुंह में राम और दिल में नाथूराम हैं. उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदैव ये मत रहा है कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के मामले में न्यायालय का जो भी निर्णय आए, उसे सभी पक्षों को मानना चाहिए और सरकार को उसे लागू करना चाहिए.’

प्रियंका ने कहा, ‘दुर्भाग्य से बीजेपी लगातार 30 सालों से (1992 के बाद) राम मंदिर मुद्दे पर देश की जनता को बरगलाने, बहकाने और बेवकूफ बनाने का षडयंत्र करती आई है. बीजेपी वो पार्टी है, जिसके मुंह में राम और बगल में छुरी, मुंह में राम और दिल में नाथूराम है.’

उन्होंने कहा, ‘1999 के बाद, यानी गत 20 वर्षों में आधा समय बीजेपी की सरकारें देश में रही हैं. वे राम मंदिर का नारा देकर हर बार वोट बटोरते हैं और गद्दी पर बैठने के बाद, कैकेयी की तरह भगवान राम को वनवास भेज देते हैं.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘हर चुनाव से 6 महीने पहले इनको वोट बटोरने के लिए भगवान् राम की याद आ जाती है. सत्ता पाने के लिए भगवान राम और सत्ता में आने के बाद भगवान राम को वनवास’ यही असली बीजेपी का चेहरा है.’

राहुल गांधी की कैलाश यात्रा पर कुछ बीजेपी नेताओं के विवादित बयान की ओर इशारा करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘इन अधर्मी लोगों ने बार-बार भोले शंकर की भक्ति तक पर सवाल खड़े किए. जब कांग्रेस अध्यक्ष, केदारनाथ धाम की दुर्गम यात्रा और कैलाश मानसरोवर जाते हैं, तब भी बीजेपी के पेट में दर्द होता है. आज जब वह चित्रकूट धाम से अपनी मध्यप्रदेश की यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं तो बीजेपी की छटपटाहट और बौखलाहट सभी सीमाएं पार कर गईं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की ओर से मैं अनुरोध करूंगी कि बीजेपी के लोग घबराएं नहीं क्योंकि संयम, मर्यादा और ईश्वर की भक्ति- भारतीय सभ्यता का अटूट हिस्सा है. ये जान लें कि अगर आप ईश्वर की भक्ति में भी रुकावट डालेंगें तो पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप पाप और श्राप के भागीदार बनेगें. हमारी यही पार्थना है कि ईश्वर आपको सद्बुद्धि दें.’

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत के 1994 के एक फैसले में की गई टिप्पणी से जुड़़ा सवाल पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंपने से गुरूवार को इंकार कर दिया. शीर्ष अदालत ने 1994 के फैसले में टिप्पणी की थी कि मस्जिद इस्लाम का अंग नहीं है.

शीर्ष अदालत ने 2:1 के बहुमत से अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में दीवानी वाद का निर्णय साक्ष्यों के आधार पर होगा और 1994 का निर्णय इस मामले में प्रासंगिक नहीं है.

हताश कांग्रेस कि मनोस्थिति बयान करते पोस्टर


बिहार में फॉरवर्ड कहलाने वाली जातियों के नेताओं को तरजीह दी गई थी. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ब्राह्मण हैं. कैंपेन कमेटी के मुखिया अखिलेश प्रसाद सिंह भूमिहार जाति से आते है


बिहार में कांग्रेस बेचारगी के आलम में है. पार्टी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में हर नेता की जाति उसकी तस्वीर के आगे लिख दी गई है. कांग्रेस ने हाल में ही राज्य में जंबो संगठन बनाया था. जिसमें बिहार में फॉरवर्ड कहलाने वाली जातियों के नेताओं को तरजीह दी गई थी. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ब्राह्मण हैं. कैंपेन कमेटी के मुखिया अखिलेश प्रसाद सिंह भूमिहार जाति से आते है. इन दोनों जातियों पर कांग्रेस की नजर है.

कांग्रेस आलाकमान ने रणनीतिक तौर पर उच्च जातियों को अपनी ओर खींचने के लिए ये फैसला किया था. यही अगड़ी जातियां बीजेपी की बिहार में धुरी हैं. जिनकी बदौलत प्रदेश में बीजेपी की राजनीतिक हैसियत बढ़ी है. कांग्रेस बिहार में अगड़ी जाति का समायोजन ना कर पाने की वजह से पिछड़ गई. मंडल की राजनीति में लालू-नीतीश जैसे नेताओं का उदय हुआ. बीजेपी के कमंडल की राजनीति में अगड़ी जातियां पार्टी के साथ हो गई हैं. जिनको दोबारा पाले में लाने के लिए कांग्रेस जद्दोजहद कर रही है. लेकिन कांग्रेस की लालू प्रसाद से दोस्ती की वजह से ये संभव नहीं हो पा रहा है.

कांग्रेस के पोस्टर में नेताओं का जातिवार ब्यौरा

कांग्रेस के पोस्टर में सोशल इंजीनियरिंग नजर आ रही है. उससे पार्टी की साख पर सवाल उठ रहा है. गांधी-नेहरू की विरासत की बात करने वाली पार्टी को ये सब करना पड़ रहा है! कांग्रेस बिहार में पस्त हालत में है. पार्टी को मजबूत करने के लिए ये तरीका कांग्रेस के नेताओं के भी समझ से परे है. बिहार कांग्रेस के नेता का कहना है कि रेवड़ी की तरह पद बांटने से वोट नहीं मिलता है. इस तरह का पोस्टर लगाना बेहूदगी है. कांग्रेस की परंपरा से मेल नहीं खाता है.

कांग्रेस भी ये दावा करती है कि सभी जाति मजहब की पार्टी है, लेकिन जिस तरह से धर्म और जाति का प्रचार किया जा रहा है. उससे ये सवाल उठना लाजिमी है कि कांग्रेस किस दिशा की तरफ जा रही है? बिहार में जाति की राजनीति का बोलबाला है. 1989 के बाद से ही रीजनल पार्टियों की सरकार है. कांग्रेस हाशिए पर है. बीजेपी भी रीजनल पार्टियों के सहारे है.

कांग्रेस की हताशा की कहानी

कांग्रेस की ये कोशिश हताशा की कहानी बयां कर रही है. कांग्रेस के पास कोर वोट का अभाव है. कमिटेड लीडर्स की कमी है. जो पार्टी को सेंटर स्टेज पर ले जाने की कोशिश ठीक ढंग से कर सकें. पार्टी के पोस्टर से लग रहा है कि हर जाति का नेता बना दो तो शायद सभी जातियां पार्टी के पीछे खड़ी हो जाएं.

हालांकि ये सब इतना आसान नहीं है. जातियों को जोड़ने के लिए प्रोग्राम तैयार करना होता है. उस जाति के लोगों को जोड़ने के लिए उनके बीच काम करना पड़ेगा. पोस्टर छपवाने से कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस में बिहार के बड़े नेता सड़क पर उतरकर काम करने से गुरेज कर रहे है. सब किस्मत के भरोसे है. कभी लालू का तो कभी नीतीश का सहारा लिया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस धरातल पर ही है.

मंडल की राजनीति में कमजोर

वी.पी. सिंह की मंडल की राजनीति में कांग्रेस लगातार कमजोर होती रही है. बिहार में जनता दल के उदय से पिछड़ी जातियां इन दलों के साथ हो गईं. जनता दल का बीजेपी से जब रिश्ता टूट गया,तो कांग्रेस ने बढ़कर जनता दल को सहारा दिया. जिसके बाद कांग्रेस समय-समय पर लालू प्रसाद को मदद करती रही है. जिससे पार्टी से अगड़ी जातियां भी दूर हो गई हैं. मुस्लिम भी लालू के साथ चला गया है. लालू ने पिछड़े और एमवाई(मुस्लिम – यादव) समीकरण की बदौलत बिहार की राजनीति पर वर्षों तक राज किया.

 

बीजेपी जैसी पार्टियां भी कुछ खास नहीं कर पाई. बीजेपी ने पर्दे के पीछे से समता पार्टी का समर्थन किया और लालू विरोधियों को एकजुट कर दिया. जार्ज फर्नाडिज की पार्टी में नीतीश कुमार और शरद यादव भी थे. जिससे पिछड़ी जातियों की एकजुटता में टूट पड़ गई. नीतीश कुमार के साथ कुर्मी-कोइरी हो गया. बाद में नीतीश कुमार ने अलग पार्टी बना ली और बीजेपी के साथ गठबंधन में नीतीश मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि लालू की बिहार की सत्ता चली गई है लेकिन राजनीतिक ताकत में कमी नहीं हैं. कांग्रेस मजबूरी में उनके पीछे खड़ी रही है. जो अब तक जारी है.कांग्रेस ने अपने बूते पर खड़ा होने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किया है.

बिहार की जाति में बंटी राजनीति

बिहार में 1989 के बाद से जातिगत राजनीतिक पार्टियों का उदय हुआ है. लालू प्रसाद की आरजेडी यादव जाति के समर्थन पर चल रही है. नीतीश कुमार कुर्मियों के नेता हैं. हालांकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग को भी जोड़ने का प्रयास किया है. उपेन्द्र कुशवाहा के पास कोइरी का समर्थन है. रामविलास पासवान दलित और अपनी जाति दुसाध के बल पर टिके हैं. जीतन राम मांझी मुसहर जाति के पैरोकार हैं. बीजेपी के पास अगड़ी जातियों के अलावा वैश्य और कायस्थ का भी साथ है. जहां तक मुस्लिम का सवाल है वो आरजेडी के साथ ज्यादा है. कहीं नीतीश और कांग्रेस का समर्थन भी करता रहा है. लेकिन इस बार कांग्रेस आरजेडी के साथ जाने की संभावना है.

rahul tejaswi

बीजेपी से सीखे सबक

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पिछले हफ्ते कुशवाहा, सैनी और मौर्य समाज का सम्मेलन किया. जिसमें पार्टी की इन जातियों के लिए भविष्य में क्या योजना है? ये बताया गया है. ये भी कहा गया कि बीजेपी इन जातियां में किसी को मुख्यमंत्री भी बना सकती है. ये सभी जातियां पहले एसपी-बीएसपी के साथ थीं. बीजेपी ने सही समय पर इन जातियों पर फोकस किया है. जिससे बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिला है. इन जातियों के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया गया है.

बिहार में भी बीजेपी ने धीरे धीरे कई जातियां में सेंध लगाई है. कांग्रेस को भी इस तरह से नई कार्ययोजना पर चलने की जरूरत है. हालांकि ये काम एक दिन में संभव नहीं है. कांग्रेस को पहले कोर वोट की तलाश करने की जरूरत है. जो अगड़ी जातियां बीजेपी से निराश हैं. कांग्रेस उनसे बीच काम कर सकती है. अगड़ी जातियों के साथ आने से ही कांग्रेस बिहार में आगे बढ़ सकती है. कांग्रेस ने राजनीति के मंडलीकरण के बाद इस बार अगड़ी जातियों पर दांव लगाया है. जिसका नतीजा चुनाव में देखने को मिल सकता है.

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष सभागार में आयोजित सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया।

photo Korel (Purnoor) 1/3

Ajay Kumar, Panchkula Breaking…….

पंचकूला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष सभागार में आयोजित सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया।

यह एशिया का सबसे बड़ा लोक कला उत्सव है।

photo Korel (Purnoor) 2/3

जिसमें 12 देशों के कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक बिखेरी।

इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, ईटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रिका, यूक्रेन, थाईलेंण्ड, टरकी, कोलम्बिया, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्यक व नृत्यकियां हिस्सा लें रही हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवी लोक नृत्य धमाल की भी  प्रस्तुति की गयी।

photo Korel (Purnoor) 3/3

इसमें हरियाणवी धमाल और गायन के साथ एशिया व यूरोप के अनेकों देशों के लगभग 400 कलाकार भाग लें रहे हैं।

CU-Rhythms International Folklore Festival organized at Indradhanush Auditorium

Panchkuka,  September 27:

While describing Haryana’s  culture as rich and vibrant, Haryana Chief Minister Mr Manohal Lal said that the state government has taken several steps to promote our rich culture and tradition at national and international level. Apart from the sending cultural troops to other countries for performance, international Surajkund Crats Mela and Gita Jayani Samaroh are organized every year showcasing our rich culture and tradition.

Mr Manohal Lal was speaking as a Chief Guest at the first CU-Rhythms International Folklore Festival organized at Indradhanush Auditorium at Panchkula near here today. MP Mr Rattan Lal Kataria, Education and Tourism Minister, Mr Ram Bilas Sharma, Finance Minister Capt Abhimanyu and MLA Mr Gian Chand Gupta were also present on this occasion.While welcoming the artists, the Chief Minister said that it is matter of pride that about 400 artists from 20 different countries have participated in this festival. ‘I welcome you all in Haryana’ he added.

He said that today the human life has become more stressful which is putting an adverse impact on   the peace of mind of people. In such a situation, such performances are the best medium through which we could achieve balance in life. “Haryana has a rich history. The celestial message delivered by Lord Krishna on the holy land of Kurukshetra 5000 years ago is still prevalent in the today’s world and people are following it in their lives”, he added.

He also congratulated Regional Director, Haryana Kala Parishad and Coordinator of the programme Mr Gajender Phogat for organizing this programme and said that such programs should be organized regularly. For which, he assured all support and cooperation of the state government.

Speaking on this occasion, Additional Chief Secretary, Art and Culture Department, Mrs Dheera Khandelwal said that Haryana has a rich, colourful and vibrant culture and such kind of programms provides a platform to the artists to showcase culture of their respective state and countries.

Earlier, the artists of Haryana, Poland, Singapore, Indonesia, Russia, Italy and China gave their performances which made the audience spellbound.

Those other present on this occasion included Deputy Commissioner Mr Mukul Kumar, Deputy Commissioner of Police Mr Abhishek Jorwal, Additional Deputy Commissioner Mr Jagdeep Dhanda, SDM Mr Pankaj Setia, artists and large number of people.

 

 

 

पंजाब में फिर से पैर पसार रहा आतंकवाद शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान

फोटो और ख़बर RK

 

आज शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा पंजाब में खालिस्तानी आंतकवादी शक्तियां फिर पंजाब में सक्रिय हो चुकी है जो की पंजाब में बंब ब्लास्ट कर रही हैं पहले जालंधर थाना मकसूदा में तीन बंब फेंके गए और अब मोगा में कोरिअर बंब भेजा गया मैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि दूसरी तरफ हिंदुओं पर सरेआम हमले हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन बिल्कुल खामोश है और हिंदुओं की हिंदू नेताओं की शिवसेना नेताओं की सुरक्षा को वापस लिया जा रहा है यह बात सही नहीं है पुलिस प्रशासन को शिवसेना नेताओं की सुरक्षा ना तो वापस लेनी चाहिए ना ही उनकी सुरक्षा कम करनी चाहिए क्योंकि आज पंजाब के हालात फिर से खराब हो चुके हैं आज पंजाब में हिंदू नेता शिवसेना नेता सेफ नहीं है शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव अजय चौहान ने आगे कहा की जब पहले 20 साल तक पंजाब में अंतर वास चला था सबसे पहले खाली सरियों आंतकवादी यों ने बैंक डकैती और लोगों को मारना शुरू किया था इसी प्रकार आज पंजाब में भी फिर से हो रहा है जो कि पंजाब में फिर आंतकवाद को पुन: जीवित किया जा रहा है पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में आतंकवादियों खाली स्थानों ड्रग्स तस्करों शरारती तत्वों को नथ पाने में असफल हो चुका है आज पंजाब में फिर आंतकवाद जैसे हालात हो चुके हैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी आंखें खोल कर पंजाब की स्थितियों को देखना चाहिए आज पंजाब फिर से आंतकवाद के दौर से निकलने के लिए मजबूर हो रहा है

बुज़ुर्ग महिला द्वारा फंदा लगा कर आत्महत्या

RK,पंचकुला:

जिले के सेक्टर 9 के एक मकान से 80 साल की बुजुर्ग महिला का शव मिला है. परिजनों की मानें तो महिला ने आत्महत्या की है.परिजनों का कहना है कि जिस समय बुजुर्ग ने फंदा लगाया उस समय परिवार को सभी लोग अपने-अपने कमरे में मौजूद थे. परिवार वालों का कहना है कि घटना की जानकारी तब मिली जब बुजुर्ग महिला के पोते का दोस्त सुबह घर से निकलने से पहले उनसे मिलने गया, और उसने बुजुर्ग महिला को फंदे से लटका देखा.मृतका का नाम उर्मिला आहूजा बताया जा रहा है जोकि रिटायर्ड टीचर थी. घटना की जानकारी मिलने पर सीन ऑफ क्राइम की टीम और सेक्टर 5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.थाना प्रभारी अरविंद काम्बोज ने बताया कि उन्हें परिजनों ने बताया कि मृतका रोजाना की तरह सुबह सैर पर गई थी, जिसके बाद वापस आने पर उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी

कोई दुआ ऐसी हो जिसकों भगवान मान ले और उनका बेटा उनसे फिर बात करे: रिटायर्ड कर्नल जगतार सिंह

नरेश शर्मा भरद्वाज:

“ यारो सब दुआ करो मिलके फ़रियाद करो “ इस तरफ की दुआओं का दौर आज कल चल रहा है जालंधर के मिलट्री हस्पताल के अफसर वार्ड के कमरा नम्बर 13 में जहां देश का एक शेर सूरमा पिछले तीन साल से शांत लेटा हुआ है . एक तरफ जहां भारतीय फ़ौज के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ हजारों लोग उनकी सेहत के लिए फ़रियाद कर रहे हैं . गौरतलब है की भारतीय फ़ौज में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह को २०१५ में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए गोली लग गयी थी और वो तबसे लेकर अब तक कोमा में हैं . पहले उनका इलाजे दिल्ली के आर आर हस्पताल में चल रहा था पर अब वोह जालंधर के मिलिटरी हस्पताल में हैं .

देश के लिए कुर्बान होने वाले देश के शूरवीरों की कई कथाएँ हमने सुनी हैं . पर आज हम जिस सूरमे की बात कर रहे हैं वोह पिछले तीन साल से जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है . जालन्धर के मिलिटरी हस्पताल के अफसर वार्ड के कमरा नम्बर 13 में शांत लेटे इस सूरमे का नाम है लेफ्टिनेंट कर्नल करनवीर सिंह . फ़ौज का यह बहादुर अफसर 1997 में भारतीय फ़ौज में बतौर लेफ्टिनेंट भारती हुआ था . अलग अलग जगहों पर पोस्टिंग के बाद 2015 में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था . 22 नवम्बर 2015 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में इन्हें सूचना मिली की कुपवाड़ा के एक इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं . जिसके बाद यह अपनी एक टुकड़ी लेकर वहाँ पहुंचे . आतंकियों से मुटभेड के दौरान इन्होने एक आतंकी को मार गिराया . इस दौरान आतंकी द्वारा चलाई गयी एक गोली इनके जबड़े से होती हुई आर पार हो गयी . इसके तुरंत बाद फ़ौज द्वारा इन्हें वहाँ से दिल्ली शिफ्ट करना चाहा पर मौसम खराब होने के चलते ऐसा नहीं हो सका और वहीँ पर कुछ डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया . अगले दिन उन्हें वहाँ से दिल्ली आर एंड आर हस्पताल में शिफ्ट किया गया . जहां तब से लेकर करीब ढाई साल से वोह कोमा में रहे और उसके बाद इन्हें जालंधर मिलिटरी हस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया . पिछले तीन साल से कोमा में करणबीर सिंह का इलाज चल रहा है . उनके घर में उनके पिता रिटायर्ड कर्नल जगतार सिंह , पत्नी नवप्रीत कौर और दो बच्चियां उन्हें बुलाने की कोशिश करती हैं उनसे बात करने की कोशिश करती हैं पर पिछले तीन साल से आज भी इस इन्तजार में हैं की शायद कभी करणबीर उन्हें अपनी आँखों से एक इशारा करेंगे . भारतीय फ़ौज ने जहां इनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी है साथ ही घर और बच्चों की पढाई की जिम्मेवारी निभा रही है .

हालांकि की डॉक्टर कह चुके हैं की उनकी इस हालत में मेडिकली कोई सुधार नहीं हो सकता . फिर भी उनके पहले कमांडिंग अफसर अनिल अलघ द्वारा फेसबुक पास अगस्त में एक पोस्ट डालने के बाद लगातार उनके लिए दुआओं के सन्देश आ रहे हैं . आज उनके कमरे में अज्ञात शुभचिंतकों द्वारा भेजे गये कार्ड ,गणपति और कई और सामान पड़ा है . यहाँ तक की लोग उनसे मिलने और उनका हाल जानने के लिए पहुँच रहे हैं . लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह के पिता के अनुसार करणबीर आज जिस हालात में हैं उन्हें दवाओं के साथ साथ दुआओं की ख़ास जरुरत है . लोग उन्हें बेहद प्यार और सत्कार से जल्दी ठीक होने के सन्देश भेज रहे हैं . उनका कहना है की लोग उनके बेटे के लिए दुआ करें की कहीं कोई दुआ ऐसी हो जिसकों भगवान मान ले और उनका बेटा उनसे फिर बात करे .

“ पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है . आम लोगों को कानूनी सहायता देने वाले खाखी में छिपे गुंडे अपनी मर्जियां कर रहे हैं“ सिमरनजीत सिंह बैंस


“ पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है . आम लोगों को कानूनी सहायता देने वाले खाखी में छिपे गुंडे अपनी मर्जियां कर रहे हैं “ यह कहना है लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस का . बैंस ने आज अमृतसर की एक महिला के साथ यहाँ प्रेस वार्ता की .


नरेश शर्मा भरद्वाज:

देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं . अगर कोई आम आदमी ऐसी कोई हरकत करे तो तुरंत पुलिस उसपर कारवाही करती नजर आती है पर अगर ऐसा करने वाला व्यक्ति खुद ही पुलिस अफसर हो तो कोई महिला किससे गुहार लगाए . ऐसा ही एक मामला जालंधर में आया है जहां एक वकालत की स्टूडेंट ने पंजाब पुलिस के एक सीनियर अफसर पर अपने साथ जबरदस्ती नाजायज रिश्ते बनाने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है . अमृतसर की रहने वाली इस महिला का नाम रणजीत कौर . रणजीत कौर ने आज जालंधर स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा किया है की पंजाब पुलिस के एक ऐ आई जी रंधीर सिंह उप्पल ने कई बार उसके साठ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए और ऐसा न करने पर उसे और उनसे परिवार को जान से मारने की धमकी दी .

आज जालन्धर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस के साठ आई रंजित कौर ने बताया की 2001 में जब रंधीर सिंह उप्पल होशियारपुर में डी एस पी पद पर तैनात था तब रंजित कौर की मा ने उसकी जान पहचान मामा के तौर पर रंधीर सिंह से करवाई थी . पर रंधीर शुरू से ही उसपर गलत नजर रखता था . उसने बताया की उसकी मा ने रंधीर सिंह से कहा था की उसकी बेटी होशियारपुर में वकालत की पढाई कर रही है और रंधीर उसका ख़याल रखे . पर रंधीर सिंह उल्टा उसपर गलत नजर रखने लगा . पहले तो उसने रंजित कौर से बातों में में यह सब जाहिर किया पर बाद में वोह उसे धमकी देने लगा और कई बार उसके परिवार को और उसको मार देने की धमकी देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए . रंजित कौर के अनुसार 18 सितम्बर को उसने इस बात की शिकायत अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को की थी पर अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है .