Met Jaitley before leaving India: Mallya

Vijay Mallya speaks to members of the media as he arrives to appear at Westminster Magistrates Court in central London on September 12, 2018, to attend the closing arguments in his extradition hearing.


Absconding bank fraud accused Vijay Mallya dropped a bomb on Wednesday by claiming that he met Finance Minister Arun Jaitley before fleeing out of the country and offered to settle the amount he owed to the banks.


London, September 12, 2018:

Absconding bank fraud accused Vijay Mallya dropped a bomb on Wednesday by claiming that he met Finance Minister Arun Jaitley before fleeing out of the country and offered to settle the amount he owed to the banks.

“I met the finance minster to settle matters before I left. The banks had filed objections to my settlement letters,” Mallya said outside the Westminster Magistrates’ Court where he had come for a hearing in his extradition case.

Mallya added that he had made a “comprehensive settlement” offer before the Karnataka High Court that will help in paying off all his dues.

The revelation puts the Bharatiya Janata Party (BJP) government at the Centre on the backfoot. At the time of writing, the Finance Minister or any member of the government was yet to respond to the allegation.

In 2016, Arun Jaitley had said that there is a legal process to stop somebody from going abroad.

“Either your passport is impounded or there is an order of a court. Otherwise, nobody can stop you. Banks went to court for seeking an order. In this anticipation, he (Mallya) left earlier,” Jaitley had said, adding that “it would have been better had banks started the process earlier.”

The liquor baron is facing money laundering charges in multi-crore fraud case in India, which wants him extradited from the UK where he fled to in March 2016.

Dressed in a suit and wearing his shades, Mallya appeared relaxed even as the judge is expected to review a video of the Mumbai jail cell prepared by the Indian authorities for the embattled liquor tycoon.

The 62-year-old former Kingfisher Airline boss, who has been on bail on an extradition warrant since his arrest in April last year, responded to the swarm of reporters gathered outside the court in his characteristic manner, saying the “courts will decide”.

“As far as I am concerned, I have. I hope the honourable judges will consider it favourably; everybody gets paid off and I guess that’s the primary objective,” said Mallya, who is fighting extradition to India on charges of fraud and money laundering amounting to around Rs 9,000 crores.

According to Mallya, he and the United Breweries Group (UBHL) have filed an application in the Karnataka High Court on 22 June 2018, setting out available assets of approximately Rs 13,900 crores. They have asked the court for permission to allow the sale of assets under judicial supervision and repay creditors, including the Public Sector Banks such amounts as may be directed and determined by the Court.

The extradition trial, which opened at the London court on 4 December last year, is aimed at laying out a prima facie case of fraud against Mallya.

It also seeks to prove there are no “bars to extradition” and that the tycoon is assured a fair trial in India over his now-defunct Kingfisher Airlines’ alleged default of over Rs 9,000 crores in loans from a consortium of Indian banks.

In separate legal proceedings, the businessman lost his appeal in the UK’s Court of Appeal against a High Court order in favour of 13 Indian banks to recover funds amounting to nearly 1.145 billion pounds.

The High Court order in favour of the State Bank of India (SBI) led consortium had reinforced a worldwide freezing order against Mallya’s assets. It was followed by a related enforcement order in June, granting permission to the UK High Court Enforcement Officer to enter Mallya’s properties in Hertfordshire, near London, where he has been based since he left India in March 2016.

सेक्टर 11 के हुक्का बार पर रेड

Photo by R K

आज सेक्टर 11 के बैकयार्ड कैफ़े में ड्रग्स और हेल्थ डिपार्टमेंट कि रेड हुई. हुक्का, पनीर इत्यादि के सैंपल भरे गए. यह सब काम पुलिस कि उपस्थिति में किया गया.

Photo by R K

 

 

Photo by R K

 

 

Photo by R K

 

Photo by R K

 

Photo by R K

 

 

Photo by R K

सत्ता में रहते हुए पागल है विज़ साहब ,सत्ता से जाने के बाद क्या हाल होगा: भुक्कल

अनिल विज द्वारा विधानसभा में हुड्डा को पागल कहे जाने पर भी बोली भुक्कल कहा,”सत्ता में रहते हुए पागल है विज़ साहब ,सत्ता से जाने के बाद क्या हाल होगा”?

गीता भुक्कल यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे पूछा ,”विधानसभा में नशा करके आते है क्या विज साहब”
भुक्कल ने आगे कहा,” विज को शोले का गब्बर बनने का ज्यादा शौक चढ़ा है, लेकिन विज़ साहब भूल रहे है शोले के गब्बर का क्या हाल हुआ था.”

फिर गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री खट्टर पर निशान साधा, कहा,” मुख्यमंत्री जी विधानसभा में रहते है मौन, मुख्यमंत्री खट्टर जी को बस हुड्डा साहब की रथ यात्रा सपने में दिखती है”

करन दलाल को निलंबित करने पर भी बोली भुक्कल,कहा, “एकतरफा कार्यवाही हुई है, लोकदल व बीजेपी के विधायक विधानसभा में साठ गाठ करके आते है”

अपना क्रोध जाहिर करते हुए गीता ने कैप्टन अभिमन्यु को भी नहीं बख्शा कहा,” वित्त मंत्री अभिमन्यु हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, मुझे शक है कि अभिमन्यु पूर्व सैनिक रहे भी है या नही?”

सुभास बराला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के निर्णयों पर चर्चा से अवगत करवाया

भाजपा विधायक दल कि बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि 28 अक्टूबर के बदले 1 नवम्बर को होगी और इसमें प्रधान मंत्री श्री मोदी जी को भी निमंत्रण दिया गया है

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति कि बैठक में हुए फैसलों पर चर्चा हुई और तय हुआ कि 2 से 22 अक्तूबर तक महात्मा गाँधी कि 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तर के कार्यक्रम होंगे और इनकी ज़िम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को दी जायेगी .

31 अक्टूबर को सरदार पटेल कि मूर्ती का अनावरण होगा, ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

17 से 25 सितम्बर तक विशेष सप्ताह मनाया जाएगा और विधायकों को प्रधान मंत्री के ‘मन कि बात’ कार्यक्रम सुनाने के लिए भी प्रेरित किया गया.

एस्मा के बावजूद MPHW कर रहे प्रदर्शन

फोटो RK

मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल सेक्टर -5   में दी गिरफ्तारियां व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

MPHW अपनी कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में एस्मा लगा रखा है, बावजूद इसके प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी,  इनमें से कई कर्मचारियों पर एस्मा के तहत सेक्टर 5 थाने में मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद पुलिस कि नाक तले प्रदर्शन कर रहे हैं

फोटो RK

प्रदर्शनकारियों कि मुख्य मांगें:

4200 पे ग्रेड लागू किया जाए ।

आरसीएच के तहत जितने भी परीयोजना के तहत जितने भी महिलाmphw कर्मी है उनको पक्का किया जाए।

जो m p h w मेल फीमेल और हमारे mphs पुरुष और महिला है उनको तकनीकी घोषित किया जाए।

4,835 bridges have been identified for the third-party audit: Indian Railways

 

New Delhi, Sep 12, 2018:

In view of recent mishaps, the Indian Railways has undertaken a massive, third-party audit exercise of critical bridges across the country to get an independent assessment of these crucial links in the rail network.

A total of 4,835 bridges have been identified for the third-party audit that is to be carried out with the help of international consultants, according to a senior Railway Ministry official.

“The international consultants will be selected through an open tender process to carry out the third-party audit,” he told media persons.
There are a total of 147,523 bridges in the country’s vast rail network – one of the largest in the world. Out of these, 700 are classified as “important bridges”, 12,085 are described as “major” ones, and 134,738 are “minor” bridges.

There are 37,689 bridges which are more than 100 years old. In last five years, 3,758 rail bridges have been repaired or rebuilt and 900 more have been earmarked for strengthening during the current fiscal year.

While the present system of inspection of bridges is considered adequate, “keeping in view the recent incidents of part collapse of rail bridges, it has been decided to conduct the third-party audit of these bridges”, the official said.

Accordingly, all zones have been instructed to carry out a one-time third-party technical audit of the bridges, he added.

There is a well-established system of auditing of bridges in which all the bridges are inspected twice a year — once before onset of the monsoon and another after the rainy season — by designated Railways officials.

Necessary corrective action is taken based on the condition assessed during the inspections, the official told reporters, adding that the third-party audit will strengthen rail bridges to ensure safety.

Out of the 4,835 bridges identified for the independent safety audit, 2,288 are foot over-bridges, 71 are mega bridges and 56 are rail flyovers. Some 94 are more than 80 years old.

Besides the inspection of bridges, track renewal is also going on full steam to prevent derailments. The Railways has given safety top priority status this year to make train operations mishap-free.

The Election Commission served show cause notice to Arvind’s AAP


The move comes after report by the Central Board of Direct Taxes on the alleged concealment of donations by the party.


The Election Commission on Tuesday served a show-cause notice on the Aam Aadmi Party seeking an explanation for alleged incorrect disclosures on contributions.

The move comes after report by the Central Board of Direct Taxes on the alleged concealment of donations by the party.

Asking why action should not be taken against the party under Para 16A of the Election Symbol (Reservation & Allotment) order 1968 for failure to follow its lawful directions, the Commission sought its response within 20 days.

“Your representation should reach the office of the Commission within 20 days from the date of receipt of the notice, failing which the matter will be decided on merits based on information available on record,” said the notice.

The AAP submitted the original contribution report for 2014-15 which was received by the EC on September 30, 2015. It had later submitted a revised report on March 20, 2017.

The original report contained a list of 2,696 donors with the total donation amounting to over Rs.37.45 crore and the revised report showed the total amount as Rs.37.60 crore received from 8,264 donors.

Action based on CBDT report

However, a report was submitted to the EC by the Central Board of Direct Taxes in January 2018, “regarding the concealment of donations received by the Aam Aadmi Party (AAP) during Financial Year 2014-15 and other discrepancies…”

The report alleged concealment of donations.

“It is stated that the bank account of the AAP has recorded total credits of Rs.67.67 crore, including Rs.64.44 crore from donations in excess of Rs.20,0001. However, the party has disclosed total income of Rs.54.15 crore from donations in its audited accounts for the year,” said the EC.

Therefore, the report said, it has been held by the Assessing Officer that Rs.13.16 crore have not been accounted for by the party and these donations have been held to be from unknown sources.

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
11 सितम्बर 2018, मंगलवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया
नक्षत्र – हस्त
योग – शुभ ( 7:46 तक)
शुक्ल
करण – बालव

राहुकाल –
3:00 PM – 4:30 PM

🌞सूर्योदय – 06:08 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:30 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩पर्व -🚩
साम उपाकर्म।

🚩उत्सव -🚩
मेला डेरा बाबा श्री गोसाई आणा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:44 12:18 शुभ
अमृत 12:18 13:51 शुभ
शुभ 15:24 16:58 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 19:58 21:25 शुभ
शुभ 22:52 00:16 शुभ
अमृत 00:16 01:43 शुभ

आज का राशिफल

                                                                  🌹आपका राशिफल🌹

 

12-09-2018 बुधवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज हरतालिका तीज – वराह जयंती – रवि योग – ब्रह्मा योग – तिथि शुक्ल तृतीया और चित्रा नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज के दिन प्रथम गणेश पूजन करे फिर निचे दिए मंत्र की एक माला जप करे

मंत्र – ॐ नमो भगवते श्री वाराहाय नमः ( एक या तिन माला )

 

आज का लेखन* – आज ॐ राम राहवे नमः यह मंत्र २१ बार * ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – हेल्थ और बोडी इम्प्रूवमेंट के लिए उत्तम दिवस, नए वस्त्र ख़रीदे और उसे धारण करे, क्रिएटिव कार्य करे…

आज क्या ना करे – किसी भी चीज की तय में ना जाए नाही किसी भी चीज का संशोधन करे ..

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज कोई ऐतिहासिक जगह की मुलाक़ात लेना शुभ रहेगा …

आज दोपहर 12 बजे से 2 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में हरे मुंग जरुर खाए

दान पुण्य उपाय – आज हरे नारियेल का दान करे

वस्त्र उपाय – आज हरे रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु लाल रंग के वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें मानसिक रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

12 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज किसी गणेश मंदिर में श्रीफल भेट करे

 ॐनमःशिवाय

आज का राशिफल

दिनाँक 12/9/2018

मेष राशि वालों आज आप दूसरों के चिढ़ाने पर आग बबूला हो सकते हैं। दोपहर बाद आपका मूड बदल जाएगा और एक प्रेम प्रसंगयुक्त दौर शुरू होगा। किस्मत का सितारा बुलंद होगा और कोई लंबे समय से प्रतीक्षित इच्छा पूरी होगी।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 1

वृष राशि वालों आज आप बहुत भावुक रहेंगे फिर भी अपनी मेहनत बरक़रार रखें। बच्चों के बारे में आज आप प्लान कर सकते हैं। बेटी की शादी की बात चल सकती है। जीवनसाथी से किए गए वादे को आज आप पूरा कर लेंगे।
शुभ रंग- नीला शुभ नंबर- 3

मिथुन राशि वालों आज डेटिंग के लिए अच्छा दिन है। जॉब में आपकी तारीफ होगी। घर में बिजली का कोई सामान ख़राब हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। बच्चें पढ़ने में रूचि लेंगे। जीवन साथी से झगड़ा हो सकता है।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 7

कर्क राशि वालों आज का दिन आपकी प्लानिंग के हिसाब से बीतेगा। अनचाहा सफ़र करना पड़ेगा। मौसम बदलने की वजह से तबियत खराब हो सकती है। किस्मत किसी मामले में जीत दिलाएगी। मकान मालिक किराया बढ़ाने की बात कर सकता है।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 9

सिंह राशि वालों आज आप बिजनेस की योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे, बाकि लोग आपके साथ बहुत लिब्रल रहेंगे। महिलाओं को कुछ दूर का सफ़र करना पड़ेगा। आज आपके घर कुछ मेहमान आने वाले हैं जिसकी वजह से आपको छुट्टी लेनी पड़ सकती है।
शुभ रंग- नीला शुभ नंबर- 1

कन्या राशि वालों आज आप अपने व्यवहार में थोड़ा सा बदलाव लाएं और दूसरों के साथ व्यवहार करते वक्त थोड़ा एलर्ट रहें क्योंकि उनका पारा गरम हो सकता हैं। बच्चों की कुछ चिंता बनी रहेगी। किसी प्रिय मित्र का सन्देश आने वाला है। शाम को घूमने फिरने जाने का मन बनेगा।
शुभ रंग- काला शुभ नंबर- 8

तुला राशि वालों आज आप आराम करने के मुड में रहेंगे। कोई आपसे चाहे तो भी काम नहीं करवा सकता हैं। आफिस में भी काम को एक तरफ से आज आप मौज मस्ती करेंगे।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 4

वृश्चिक राशि वालों आज आपके स्वभाव में माता का दुलार और गुरु की फटकार दोनों ही शामिल हैं। दूर स्थान के सम्बन्धों पर आपकी निर्भरता बढ़ेगी। दूर स्थान से बच्चों की कुछ अच्छी खबर मिलेगी। जीवनसाथी से सम्बन्ध मधुर रहेंगे।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 6

धनु राशि वालों आज आपका आमदनी का मार्ग खोलने में थोड़ी सी मेहनत की जरुरत है। आज आपका रचनात्मक भाव बढ़ा रहेगा। आप जो भी काम करेंगे उसे बड़े अंदाज और खूबसूरती से करेंगे।
शुभ रंग- लाल शुभ नंबर- 9

मकर राशि वालों आज आपको किसी की क्लास लेनी पड़ सकती है। आपके सुख के साधन बढ़ेंगे। जीवनसाथी से बेवजह मतभेद हो सकता है। पिता की चिंता कम होगी।
शुभ रंग- पिंक शुभ नंबर- 2

कुम्भ राशि वालों आज सारे दिन आप खुशियों में डूबे रहेंगे। महिलाओं के लिए आज डेट पर जाने का अच्छा दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ नर्म होगा। आज आप किसी पार्टी में खूब मजें करेंगे।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 8

मीन राशि वालों आज दिन भर दुसरों से प्यार पाने और प्यार देने का दिन है। आज अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाएंगे। कुछ घूमेंगे कुछ खरीदारी करेंगे। किसी के आगे प्रस्ताव रखने के लिए दिन अच्छा है।
शुभ रंग- नीला शुभ नंबर- 7

आपका दिन मंगलमय हो

नवाज़ और उनकी बेटी को मिल सकती है 3 दिनों कि पैरोल


शरीफ की पत्नी कुलसुम का 68 साल की उम्र में मंगलवार को लंदन में निधन हो गया


जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एक दिन के पैरोल पर रिहा किया जाएगा.

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शरीफ की पत्नी कुलसुम का 68 साल की उम्र में मंगलवार को लंदन में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थीं. उनका पार्थिव शरीर यहां लाया जाएगा और शरीफ परिवार के निवास जाटी उमरा लाहौर में दफनाया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि शरीफ, मरियम और सफदर को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुलसुम के पार्थिव शरीर को वापस लाने और अन्य मामलों में शरीफ परिवार को सहूलियतें मुहैया करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पिता और पुत्री को एक दिन के लिए रिहा कर सकती है.

शरीफ परिवार ने कम से कम तीन दिनों के लिए पैरोल की मांग की है. पैरोल की मंजूरी के लिए अनुरोध जरूरी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई नवाज शरीफ और भतीजी मरियम से मिलने अदियाला जेल गए ताकि कुलसुम को दफनाए जाने के बारे में निर्देश ले सकें. उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर को लाहौर लाने के लिए शहबाज लंदन रवाना होंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके दोनों पुत्र हसन और हुसैन अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए लाहौर आएंगे, उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसी संभावना है कि उनके दोनों पुत्र पाकिस्तान नहीं आएं क्योंकि एक अदालत ने विदेशों में संपत्ति से जुड़े एक मामले में उन्हें फरार घोषित किया है.