दो गुटों में बंटी सफाई कर्मचारी यूनियन

 

चंडीगढ़:

पिछले 8 दिनों से धरने पे बैठे डोर टू डोर गारबेज कलैक्टर की हड़ताल ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को धारा 751 के तहत हिरास्त में ले लिया। पहले सात दिन प्रदर्शनकारी नगर निगम सेक्टर 17 के सामने ही बैठ कर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और 8वें दिन यानी मंगलवार को प्रदर्शनकारियो्ं को ड्ड्ूमाजरा डंपिग ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया गया और सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से उठा कर सेक्टर 34 के थाने में ले गए।

 कई दिग्गज नेताओं ने दिया अपना समर्थन …..

तकरीबन 400 लोगों ने स्वयं इच्छा से पुलिस को गिरफ्तारी दी है। इतने सारे लोगों को एक साथ थाने में उठा लाने की वजह से थाना राजनीतिक मैदान मे तबदील हो गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल,राजेश कालिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व पार्षद दविंद्र सिंह बबला भी मौजूद रहे।

उन्होनें लोगों को आश्वासन दिया की वह उनके साथ खड़े हैं और कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कर्मचारियों के साथ अपनी गिरफ्तारी भी दी। थाने में लाने के बाद सभी कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए इसी दौरान थाने में स्पीकर भी लगाने की कोशिश भी की जिसे पुलिस ने बूाद में बंद करवा दिया । इस हड़ताल की वजह से नगर निगम ने अपनी सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है तथा यह आदेश जारी किया है कि जब तक यह हड़ताल खत्म नहीं हो जाती किसी को छुट्टी नहीं हो सकती।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी सफाई कर्मचारियों की मांगो को ठहराया जायज………..

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, हफीज़ अनवारुल हक़ सेक्टर 25 के डंपिंग ग्राउंड में हजारों की संख्या में बैठे सफाई कर्मचारियों धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंचे उनके साथ सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के प्रधान कृष्णपाल चड्ढा वह पूर्व प्रधान श्यामलाल मौजूद रहे। मनीष तिवारी ने धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को रोजगार के सपने दिखाकर असलियत में रोजगार छीन रही है।

सफाई कर्मचारी समाज का एक ऐसा वर्ग है जो चंडीगढ़ को स्वच्छ और दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता रहता है। और इन्हीं के साथ केंद्र की भाजपा सरकार और नगर निगम चंडीगढ़ धक्केशाही कर रही है इस तरह की धक्केशाही नहीं चलने देंगे। और आने वाले 2019 के चुनाव में समाज का हर वर्ग भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा। मनीष तिवारी के क्रांतिकारी भाषण के बाद धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों में काफी उत्साह फैल गया और कुछ समय बाद चंडीगढ़ पुलिस द्वारा धरने को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां भी कि इस मौके पर सफाई कर्मचारियों के प्रधान कृष्णपाल चड्ढा, पूर्व प्रधान श्यामलाल गवरी, शान्ति, हाजी सालीम लय भारी संख्या में सफाई कर्मचारी यूनियन के लोग मौजूद रहे।

दो खेमों मे बटे सफाई कर्मचारी ………

सेक्टर 34 थाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के पहुंचने पर अचानक यह मामला राजनीतिक रंग में ढल गया। कर्मचारी दो गुटों में बंट गए और एक गुट ने पवन कुमार बंसल वापस जाओ का नारा भी लगा दिया। वही दूसरा गुट उनके समर्थन में दिखाई दिए और दूसरे गुट को किसी तरह आनन फानन में चुप करवाया। हालांकि इस सब के बाद उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की व उन्हे भरोसा दिलाने कि कोशिश की कि वह उनके साथ खड़े हैं और इस मामले पर राजनीति नहीं की जाएगी। लोग इस बात से कितने संतुष्ट हुए यह देखने की बात है।

विकास क़त्ल तफ्तीश; प्रदर्शन से केस कमजोर हो सकता है: एसएचओ थाना पांच

फोटो RKपंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद पुरानी रंजिश के कारण कुछ छात्रों द्वारा दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दिए जाने के आरोपी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से जो वीडियो बरामद हुई है उसमे अपराधी भागते हुए नजर आ रहे है। टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोटो RK

दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने कालका-दिल्ली हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया। हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। क्राइम ब्रांच के एसएचओ ने जाम खुलवाया। कहा कि प्रदर्शन से केस कमजोर हो सकता है। थाना पांच समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर कई किलोमीटर लगा जाम लगा रहा और पुलिस और परिजनों में तीखी झड़प हुई।

गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद कुछ छात्रों ने पुरानी रंजिश के कारण दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी।  जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था और उसका स्कूल के ही छात्र से आपसी विवाद चल रहा था।

खट्टर सरकार 65 प्रकार के स्टांप शुल्कों में भारी वृद्धि वापिस ले – सुरजेवाला

खट्टर सरकार ने इकरारनामे के स्टांप शुल्क में की 889 गुणा वृद्धि; पार्टनरशिप डीड की फीस को 267 गुणा बढ़ाते हुए 3.75 रु से बढ़ाकर 1 हजार रु. करना है तुगलकी फैसला

खट्टर सरकार द्वारा इकरारनामे, मुख्तारनामे और पार्टनरशिप डीड जैसे 65 प्रकार के स्टांप शुल्कों में भारी वृद्धि के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोर कमेटी सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस जनविरोधी फैसले को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है।

सुरजेवाला ने कहा कि जनता का विश्वास खो चुकी खट्टर सरकार अब एक के बाद एक ऐसे मनमाने फैसले लेकर जनता की जेब पर डाका डालने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से पहले ही नित रोज बढ़ रही महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर अब खट्टर सरकार ने 65 तरह की डीड के स्टांप रेट बढ़ाकर आम जनता की एक प्रकार से कमर तोडऩे का प्रयास किया है। भाजपा सरकार अपने निकम्मेपन व नकारापन के लिए तो पहले से ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही है और आम जनजीवन में दैनिक इस्तेमाल होने वाली 65 प्रकार की फीस बढ़ाकर अपने जनविरोधी होने पर मुहर भी लगा दी।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने पार्टनरशिप डीड की फीस को 267 गुणा बढ़ाते हुए 3.75 रु से बढ़ाकर 1 हजार रु. कर दिया और इकरारनामे में स्टांप शुल्क को 2.25 रु. से बढ़ाकर 2 हजार रु. कर दिया गया है, जो 889 गुणा ज्यादा है। इसी प्रकार मुख्तारनामे के लिए लगने वाली स्टांप शुल्क में 333 प्रतिशत वृद्धि करते हुए अब 300 रु की जगह 1000 रु देने होंगे। पावर ऑफ अटॉर्नी के लिए अब 37.50 पैसे के बजाय 100 रु. का स्टांप पेपर लगेगा।

सुरजेवाला ने कहा कि विभिन्न एग्रीमेंटो के लिए पहले केवल 15 रु. का स्टांप पेपर लगता था जिसे खट्टर सरकार ने बढाकर अब 100 रु. कर दिया है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट के लिए दी जाने वाली अनुबंध फीस भी 15 रु. से बढ़ाकर 100 रु. कर दी गई है। पावती जारी के लिए लगने वाली 25 पैसे की फीस को 10 रु. कर दिया गया है। इस प्रकार अलग-अलग एग्रीमेंट व अन्य कार्यों के स्टांप शुल्क में 1997.75 रु तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ेगा।

सुरजेवाला ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस के लिए लगने वाली फीस को भी 60 रु. से बढ़ाकर 1500 रु. प्रति हथियार कर दिया गया है। इसी प्रकार आर्म्स लाइसेंस की लेट फीस में भी भारी वृद्धि की गई है।

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार के यह फैसले बताते हैं कि यह सरकार किस तरह से आम आदमी की जेब हलकी करने का निरंतर प्रयास कर रही है। एक तो पहले से ही प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है, ऊपर से अब जनता को विभिन्न कार्यालयों में होने वाली डीड के लिए भी भारी भरकम फीस चुकानी होगी।

सुरजेवाला ने याद दिलाया की पहले खट्टर सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों पर राहत देने की बजाय उल्टा पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत से बढा़कर 25 प्रतिशत तथा डीजल पर वैट 9.24 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.22 प्रतिशत करके जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया था। आज कच्चे तेल के सस्ते दामों के बावजूद पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छु रहे हैं, लेकिन खट्टर सरकार उस बढ़ोतरी को वापस लेने के बजाय जनता पर और भी भारी बोझ लादती जा रही है।

India beats Pakistan by 90 in ‘Wheelchairs T 20 Cricket tournament’

 

Yesterday at Sharjah (UAE) India beat Pakistan by 90 runs in first T 20 wheel chairs Cricket tournament at Eden Garden Ajman Thanks to Mr. Shahji Mulk ,President of of Ajman Cricket Council & former UAE Captain Shahzad Altaf Sir affiliated with Sharjah Cricket Council & ICC for encouraging cricket for wheel chairs participants/Teams.

नंदिता के मंटो कि भागवत से मुलाकात


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लेक्चर में जाकर राजनीति पर नजर रखने वाले कई जानकारों को चौंका दिया है


कोरल(पुरनूर)

चंडीगढ़

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से आज दिल्ली में आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने मुलाकात की. मोहन भागवत ने आज लोगों के सामने अपना विजन पेश किया. जिसमें नवाज के साथ-साथ अन्नू कपूर, मनीषा कोईराला, अन्नू मलिक जैसे स्टार्स ने भी शिरकत की.

आप तस्वीरों में मनोज तिवारी को भी देख सकते हैं. तो इस कार्यक्रम में नवाज अपनी फिल्म मंटो का प्रमोशन करने गए थे या फिर इसमें उनका अपना प्रमोशन भी छिपा है?

आपको बता दें कि ये कोई फिल्म प्रमोशन स्ट्राटेजी नहीं कही जा सकती क्योंकि मंटो के प्रचार के लिए न तो नवाज को आरएसएस की जरूरत है और न आरएसएस को फिल्मों में कोई खास इंट्रेस्ट. तो फिर नवाज या आरएसएस का कॉमन इंट्रेस्ट क्या हो सकता है? वो आप इस तस्वीर से समझने की कोशिश करें. क्या नवाज के सहारे अल्पसंख्यकों की विरोधी का दाग धोने की कोशिश में है आरएसएस?

फोटोग्राफ्स में आप देख सकते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी मोहन भागवत के साथ सहज नजर आ रहे हैं. नवाज के करीबी सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात बहुत ही हल्के फुल्के माहौल में हुई. नवाज के साथ मोहन भागवत ने ठीक-ठाक वक्त गुजारा. उन्होंने नवाज के काम की तारीफ की और नवाज ने भी उन्हें अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बताया.

मुंबई में नवाज ने छोड़ा मंटो का प्रीमियर

नवाज की फिल्म मंटो का प्रीमियर आज मुंबई के जुहू पीवीआर में रखा गया था जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की. नवाज को इसकी पूरी जानकारी थी फिर भी उन्होंने इसे मिस करके आरएसएस के कार्यक्रम को ज्यादा तवज्जो दी.

नंदिता हैं बीजेपी की विरोधी

नवाज की फिल्म मंटो रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को बनाया है नंदिता दास ने. नंदिता दास लंबे वक्त से बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी की भी धुर विरोधी रही हैं. मोदी के खिलाफ उनके विचार जानने के लिए आप गूगल कर सकते हैं. जाहिर है आरएसएस के बारे में भी नंदिता के ऐसे ही विचार हैं.

समाजवादी पार्टी के समर्थक रहे हैं नवाज

मुजफ्फरनगर के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अखिलेश यादव सरकार की योजनाओं के ब्रांड एंबैसडर रहे हैं. उन्हें इसका इनाम भी मिला जब उनके छोटे भाई सबा सिद्दीकी की बेगम फैजुद्दीन सिद्दीकी को एसपी ने बुढ़ाना नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद से ये माना जाने लगा था कि उनका परिवार अखिलेश का फैन है और वो अपना समर्थन उन्हें दे चुका है.

आमिर खान को भी मिला था आरएसएस का साथ

आमिर खान जब देश में असहिष्णुता की बात करके फंस गए थे तो कई कंपनियों के कॉन्ट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा था. आमिर को लोगों ने इतना ट्रोल कर डाला था कि स्नैपडील जैसी कंपनियों ने आमिर से अपनी डील ही रद्द कर दी थी. जिसके बाद आमिर खान ने मोहन भागवत से अवॉर्ड लिया था. जिससे संदेश ये ही गया कि आमिर को अब आरएसएस को सपोर्ट मिल गया है. आप इस फोटो में देख सकते हैं कि मोहन भागवत उन्हें अवॉर्ड दे रहे हैं.

बॉलीवुड में बढ़ चुका है नवाज का कद

नवाज की इस मुलाकात के बाद ये माना जा सकता है कि वो भले ही राजनीति में एंट्री सीधे तौर पर न करें लेकिन अंदरखाने में उन्होंने अपना संदेश साफ दे दिया है कि वो भी अब बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में शामिल हो चुके हैं जो फिल्मों के साथ साथ सत्ता को भी अपने फेवर में साधकर रखने में माहिर हैं.

रणवीर और रोहित हुए सोनू सूद के 6 पैक्स के दीवाने


रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें सोनू सूद अहम किरदार प्ले कर रहे हैं


कोरल (पुरनूर)

ऐसा लगता है कि सोनू सूद की बॉडी और पर्सनालिटी के रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी भी दीवाने हो गए हैं. केवल ऐसा नहीं है कि सोनू की लड़कियां ही फैंस हैं, उनके कई मेल फैंस भी हैं जिनमें दो और नाम जुड़ गए हैं. और ये कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी हैं.

रणवीर ने दिखाए सोनू के एब्स

रणवीर सिंह ने सोनू सूद और रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणवीर, सोनू सूद के 6 पैक एब्स को देखकर काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. रणवीर और रोहित ने सोनू को घेरा हुआ है और रणवीर, सोनू की शर्ट उठाकर उनके एब्स दिखा रहे हैं, जबकि सोनू खुद शर्माते हुए हंस रहे हैं. सोनू की बॉडी ‘दबंग’ में नजर आ चुकी है. तीनों की मस्ती देखकर तो यही कहा जा सकता है कि तीनों ‘सिंबा’ के सेट पर काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं.

तेलुगू की हिंदी रीमेक है सिंबा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें सोनू सूद अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की ये फिल्म तेलुगू की ‘टेम्पर’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म से सारा अली खान अपना डेब्यू कर रही हैं. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है.

‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए.’ राजकुमार राव


इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.


कोरल (पुरनूर)

चंडीगढ़

अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘स्त्री’ से धमाका करने के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक बार फिर सबको गुदगुदाने आ रहे हैं. जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा रही है और कई नए कीर्तिमान रच रही है. वहीं अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशबरी आ गई है. इसकी जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.

राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘मेड इन चाइना’ की तस्‍वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. राजकुमार द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर में उनके साथ मौनी रॉय भी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने लिखा है, ‘रघु और रुक्मणि से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, ‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए.’

राजकुमार फिल्म में रघु के किरदार में होंगे जबकी मौनी रुक्मणि के किरदार में होंगी. फिल्म में उनके अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.

इन फिल्‍मों भी नजर आएंगे राजकुमार

वहीं राजकुमार की अपकमिंग फिल्‍मों की बात करें तो वह साल 2019 में इन धमाकेदार फिल्‍मों भी नजर आएंगे. जिसमें ‘5 वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘मेंटल है क्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

‘रंगीला राजा’ से वापसी कर रहे हैं गोविंदा


पहलाज निहलानी ‘रंगीला राजा’ के साथ एक बार फिर गोविंदा के साथ वापसी कर रहे हैं.


कोरल(पुरनूर) 

बॉलीवुड के राजाबाबू और कॉमेडी किंग गोविंदा एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है. ‘आंखें’, ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’ को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी ‘रंगीला राजा’ के साथ एक बार फिर गोविंदा के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर आउट कर दिया गया है.

इसका फर्स्ट लुक पोस्टर तरण आदर्श ने ट्वीट कर शेयर किया है. इस फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आएंगे और 4 किरदार भी निभाएंगे. फिल्म में उनके साथ मिशिका चौरसिया, अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी. इस पोस्टर में गोविंदा कलरफुर शर्ट पहने हुए मूछों में दिख रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर देखने के बाद 90 के दशक के गोविंदा की याद तरोताजा हो जा रही है। वहीं गोविंदा जल्‍द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्राईडे’ से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा और दिगांगना सूर्यवंशी दिखाई देंगे. ‘फ्राईडे’ 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

गंभीर बीमारी से जूझ रहे पर्रीकर इलाज करवाने दिल्ली गए और कांग्रेस राजभवन


सोमवार को भी कांग्रेस के 14 विधायक राजभवन गए थे. लेकिन तब वहां राज्यपाल मृदुला सिन्हा को न पाकर प्रतिनिधिमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर लौट आया था


राज वशिष्ठ

चंडीगढ़:

“चील कौव्वों से भर गया आँगन, कोई उम्मीद मर गयी होगी.”

रामेन्द्र जाखू का यह शेर गोवा कि सियासत पर सटीक बैठता है, मोहन पर्रीकर अपनी बीमारी का इलाज करवाने दिल्ली क्या गए कांग्रेसी राजभवन पहुँच गए और सत्ता पर अपना दावा ठोक दिया. यही इनकी राजनीति है. 

गोवा में सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज यानी मंगलवार को एक बार फिर राजभवन जाएंगे.

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के 14 विधायक राजभवन गए थे. लेकिन तब वहां राज्यपाल मृदुला सिन्हा को न पाकर प्रतिनिधिमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर लौट आया था.

गोवा कांग्रेस का कहना कि मनोहर पर्रिकर के बीमार रहने से राज्य के विकास के काम पिछले कुछ महीने से ठप पड़ गया है.

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी बीमारी को देखते हुए किसी नए को यहां सरकार की कमान देने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि बीजेपी लगातार ऐसी संभावना से इनकार किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बीते रविवार को पर्रिकर को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था. यहां इलाज और चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

मनोहर पर्रिकर बीते 7 महीने से 3 बार इलाज के सिलसिले में अमेरिका होकर लौटे हैं.

WINNERS OF ASIAN SKATING ROLLER CHAMPIONSHIP

The Adviser to the Administrator, UT Chandigarh, Shri Parimal Rai, Secretary Sports, Shri Jitender Yadav at U.T. Secretariat, Chandigarh with the students of Chandigarh who won Gold, Silver and Bronze medals in the Asian Roller Skating Hockey Championship at South Korea.

Chandigarh, 17th September 2018: 
Sh. Parimal Rai, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today met the winners of Asian Skating Roller Championship held at South Korea.
The Adviser encouraged and appreciated the winners and ensured proper support from the Administration.
 
1. Runjhun Sharda-BA 1st year-DAV Sector-10- Gold in women Senior Roller Hockey Asian Championship
2. Silver Medal in Inline Junior Girls Category
i. Saumya Jaiswal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd
ii. Sanya Seth-10+1 Commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
iii. Saumya Sethi-10+1 commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
iv. Nandini Chaudhary- 10+1 Arts- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
v. Kawleen kaur-10+1 Arts-Ryan International School, Sector-49, Chandigarh
vi. Gunika Kaur Bhatti-10th Carmel Convent School
vii. Aayushi Roy-10+1 Medical- St. Anne’s School
viii. Rubab Grewal-10th Ryan International School, Sector-49, Chandigarh
3. Bronze Medal in inline Junior Boys Category
i. Aditya Rampal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd
ii. Naval Pabbi-Hotel management 1st year-PU Chandigarh
iii. Balkirat Singh-B. Tech 3rd Year-Chitkara University