मतदाता सूचियों के संधोधन के लिए अपने अपने मतदान केन्द्रों में 22-23 सितम्बर को मिलें

पंचकूला, 20 सितंबर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संशोधन के लिए 22 व 23 सितंबर को अवकाश वाले दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दिनों में जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लैवल अधिकारी नये वोट बनवाने के साथ-साथ मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम व पते के संशोधन तथा मतदाता सूचियों के नाम हटवाने के मामले पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेष अभियान के तहत बूथ लैवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। उस कार्य को भी अधिकारियों द्वारा चैक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकसर बीएलओ के न बैठने की भी शिकायत मिलती है इसलिए इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ विशेष अभियान के तहत ही नहीं मतदान केन्द्रों पर भी उपस्थित रहकर इस कार्य को करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का संशोधन एक जनवरी 2019 को अर्हता तिथि मानकर किया गया है, जिसके तहत जो नागरिक एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष का हो जाएगा, वह भी अपनी वोट बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम शामिल करवाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केन्द्र के बूथ लैवल अधिकारी से फार्म नंबर 6 लेकर उसके साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास स्थान प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो प्रस्तुत करनी होंगी। इसी प्रकार जो मतदाता स्थान छोड़ कर चले गए हैं अथवा मृत्यु हो गई है, ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए फार्म नंबर 7 भरकर बूथ लैवल अधिकारी को उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसी प्रकार शुद्धिकरण करवाने के लिए फार्म नंबर 8 भरकर दे सकते हैं। यह फार्म 31 अक्तूबर तक बूथ लैवल अधिकारी को दिये जा सकते हैं। उन्होंने पात्र व्यक्तियों के अपील करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
राष्ट्रीय एप्रेंटिशिप प्रोमोशन स्कीम के तहत प्रदेश में अव्वल पंचकूला-मुकुल कुमार।
उद्योगपतियों को भी इस स्कीम में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

40% या इससे अधिक दिवयांग व्यक्तियों के लिए यूनिक आई डी कार्ड लाया गया

पंचकूला, 20 सितंबर:
भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर देश में 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक युनिक आईडी पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इस पहचान पत्र में दिव्यांग व्यक्तियों की पूरी जानकारी शामिल की जाएगी। यह ऐसा पहचान पत्र होगा, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में लगभग 3 हजार लाभार्थियों ने अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 2 हजार 147 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं। यह कार्ड जल्दी ही उन्हें प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों ने अभी तक यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया वे सभी व्यक्ति  शीघ्र ही अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति व एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन करें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डीसी कार्यालय नई बिल्डिंग पहली मंजिल, कमरा नंबर 13 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।

Police File

DATED

20.09.2018

Criminal Breach of Trust/ Cheating

A case FIR No. 305, U/S 406, 420, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 28D, Chandigarh who alleged that her company Premium Acres Infratech Pvt Ltd. obtained the services of Alok Jain and Kapil Aggarwal C/o B Aggarwal & CO, B-19, GF Smile, Karol Bagh, New Delhi for filing of income tax returns and auditing purpose. The alleged person provided forged and fabricated acknowledgement receipts reg. Payment and filing of Income Tax on behalf of complainant’s Company and not deposited/filed income tax return. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A person resident of Sector-19, Chandigarh reported that his niece age about 17 Years went to Beauty Parlor, Sector 18, Chandigarh from her residence on 19-09-2018 and missing since then. A case FIR No. 282, U/S 363 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that his two daughters age about 20 & 14 Years have been missing from residence since 17-09-2018. A case FIR No. 254, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Naveen R/o # 1603, Sector-7, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s XUV 500 car No. HR10W-1529 while parked near Polytechnic College, Sector-26, Chandigarh on 18-09-2018. A case FIR No. 303, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Rupinder Singh R/o Village Baroli, Distt-Mohali, (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB12U6597 while parked at Parking Sector 53, Chandigarh on 17-09-2018. A case FIR No. 339, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Raman Kalia R/o SCF No. 5, Sector 27, Chandigarh reported that unknown person stolen away Gold Tops and cash about Rs 20,000-25,000/- from Almirah of his house on 19-09-2018. A case FIR No. 304, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sh. Anubhav Garg R/o # 161, Sector-38/A, Chandigarh reported that unknown person occupant of Activa Scooter snatched away his I-Phone near Vivek High School, Sector 38, Chandigarh on 19.09.2018. A case FIR No. 380, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two accused of murder arrested by Chandigarh Police

 

Chandigarh, 19.09.2018:

Chandigarh Police achieved a major success with the arrest of murder’s accused Gulshan S/o Sh. Hari Singh R/o # 1222-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 26 years and Jiyander @ Ajay S/o Sh. Gopal R/o # 1557-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 22 years by the team led by Insp./SHO Lakhvir Singh comprising SI Rohitash Kumar IC PP-24, SI Sukhchain Singh under the close supervision of Sh. Krishan Kumar, CPS, SDPO Central Division.

The brief fact of the case is that Vijay Kumar S/o Prahlad Yadav R/o 476/A EWS Colony Dhanas Chandigarh age 26 yrs stated that on the intervening night 12/13.09.18 at about 11.15 PM, he was on walking with his dog outside of his house where  Kuldeep @ Luvkush alongwith with his friend Vijay were already present and having Ice Cream. Mean time he saw that three persons were urinating in public place, then Kuldeep @ Luvkush and his friend raised objection for the same, and told them not to urinnate there as there is residential area. But they didn’t bother and started arguing with them. One of them stabbed a knife to Kuldeep @ Luvkush and Vijay and other namely Gulshan beaten them with helmet and other slapped them. Afterwards they fled away on their motorcycle. The injured Kuldeep was taken to hospital by complainant and others and the other injured was shifted to hospital by the PCR. On the complaint of Vijay case FIR No. 245 Dated 13.09.2018 U/s 307, 34 IPC PS-Sarangpur Chandigarh got registered. During treatment injured Kuldeep was declared dead. On this section 302, 324 IPC is also added in the FIR.

Today on secret information accused namely Gulshan S/o Sh. Hari Singh R/o # 1222-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 26 years and Jiyander @ Ajay S/o Sh. Gopal R/o # 1557-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 22 years were got apprehended from Jagadhari bus stand at about 3.30 PM. Later on both accused are arrested in present case.

Profile of accused:-

  1. Gulshan S/o Sh. Hari Singh R/o # 1222-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 26 years, Education-10th, Profession- Private Job. Marital status- Married having one son.

He was earlier convicted in case FIR No. 249/14 U/s 147, 148, 149,307 IPC PS-36 Chandigarh and presently he is on bail.

  1. Jiyander @ Ajay S/o Sh. Gopal R/o # 1557-B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 22 years, Education-4th, Profession- Labor, Marital status-unmarried.

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
20 सितम्बर 2018, गुरूवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – उत्तराषाढा
योग – अतिगंड
करण – वणिज

राहुकाल –
1:30PM – 3:00PM

🌞सूर्योदय – 06:13 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:18 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
पदमा एकादशी।

🚩उत्सव -🚩
भाद्रवाह मेला।

🚩पर्व -🚩
रेन डांस फिल्म फैसटिवल

🚩दिवस -🚩
अन्तराष्ट्रीय निजी बात दिवस।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 06:08 07:40 शुभ
लाभ 12:14 13:46 शुभ
अमृत 13:46 15:17 शुभ
शुभ 16:49 18:20 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 18:20 19:49 शुभ
लाभ 00:13 01:42 शुभ
शुभ 03:11 04:40 शुभ
अमृत 04:40 06:09 शुभ

Why no noise over cattle smugglers attacking gaurakshaks, asks Mohan Bhagwat


He also emphasised that those genuinely involved in the service of the cow, including Muslims who maintain cow shelters, should not be linked to lynching incidents


In the midst of a raging controversy over lynchings by cow vigilantes, RSS chief Mohan Bhagwat on Wednesday said that there were “double standards” over violence in the name of a cow with nobody making any “noise” about cattle smugglers attacking the gaurakshaks.

He also emphasised that those genuinely involved in the service of the cow, including Muslims who maintain cow shelters, should not be linked to lynching incidents.

“The cattle smugglers attack. There is noise over lynching but when cow smugglers attack and indulge in violence, there is no noise over it. We should abandon these double standards,” Bhagwat said in response to a query at a question-answer session at the concluding day of the outreach event here.

He said that indulging in violence or taking law in one’s hands over any issue, including the cow, was “inappropriate” and a “crime” which needs to be punished but stressed that “gau raksha toh honi chahiye” (cow must be protected).

“Cow must be protected. It is also in the Directive Principles of the Constitution. So it must be acted upon. But cow protection cannot be done only through law. The cow protectors must keep the cows. If they leave the cows in the open, it will lead to nuisance. And it will also raise questions on the faith about cow protection. Therefore, cow should be preserved,” he said.

He said that serving the cow reduces criminal tendencies in the person.

Bhagwat said that awareness about the utility of cow had been increasing.

“Several people are running good gaushalas in the country. And there are many Muslims among them. The entire Jain community is committed towards gauraksha. So they should not be associated with lynching,” he said.

Triple Talaq now a penal offence, Ordinance cleared


The ‘Muslim Women Protection of Rights on Marriage Bill’ was cleared by the Lok Sabha and is pending in the Rajya Sabha where the government lacks numbers


The Union Cabinet on Wednesday approved an ordinance making triple talaq a penal offence. Law Minister Ravi Shankar Prasad gave the information to the media after the cabinet meeting.

The ‘Muslim Women Protection of Rights on Marriage Bill’ was cleared by the Lok Sabha and is pending in the Rajya Sabha where the government lacks numbers.

“I have said this before, the issue of triple talaq has nothing to do with faith, mode of worship or religion. It is a pure issue of gender justice, gender dignity and gender equality,” Prasad told reporters after the meet.

“Twenty two countries regulated triple talaq, but gender justice was given complete go-by in India due to vote bank politics. Such a barbaric inhuman, triple talaq curse was not allowed to be ended by a Parliamentary law because of ambiguity and vacillation of the Congress party for pure vote bank politics,” he added.

The minister urged the leaders of other parties to help in passage of triple talaq bill in the Rajya Sabha.

“Appeal to Sonia Gandhi, Mayawati and Mamata Banerjee to help in passage of triple talaq bill in name of gender justice. There was urgency, compelling necessity for ordinance on triple talaq as practice was continuing unabated,” he said.

In 2017, the Supreme Court had banned the practice, in which Muslim men could get instant divorce by saying the word “talaq” thrice.

भाजपाई सत्ता में मदहोश, जनता त्रस्त – हुड्डा


• जीएसटी और नोटबंदी से काम धंधे हुए चौपट -हुड्डा
• हरियाणा के हक का पानी न मिलने का दोषी इनेलो – हुड्डा
• भाजपा राज में अपराधी घूम रहे छाती तान कर – हुड्डा


थानेसर (कुरुक्षेत्र), 19 सितम्बर :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चल रही छठे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा आज थानेसर हल्के में पहुंची I यात्रा की शुरुआत हुड्डा ने श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर में पूजा अर्चना से की जो बीड़ अमीन, किरमच, पिंडारसी, मिर्जापुर, मुंडा खेड़ा. बाल्मीकि बस्ती, और साईं मंदिर से होते हुए कुरुक्षेत्र सेक्टर 5 पहुंची जहाँ हर जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ और समर्थन में नारे लगे I
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई लेकिन चार साल में ही जनता के सब सपने चकनाचूर हो गए I भाजपा ने चुनाव से पहले 154 वायदे किये लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ I किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा और कर्मचारी सबका सरकार से न केवल मोह भंग हो गया है बल्कि उनमें आक्रोश भी दिखाई दे रहा है I सभी वर्गों का सरकार से भरोसा उठ गया है क्यूंकि भाजपाई चिंतन, मंथन, भोजन और विश्राम से बाहर ही नहीं निकले I भाजपाई सत्ता में मदहोश रहें और जनता त्रस्त होती रहे ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता I उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों का विश्वास खो दिया है एक ही दिन में तीस हजार कर्मचारीयों की गिरफ्तारी इसका सबूत है I हुड्डा ने लोगो से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे सभी भाई-बहनों, बुजुर्गों और युवाओं का साथ मांगने आए है ताकि जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका जा सके I
थानेसर हलके के गांवों में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में सबसे बड़ी चोट किसानों पर पड़ी है I कांग्रेस के शासनकाल में कीटनाशक दवाओं, ट्रैक्टरों के स्पेयर पार्ट्स और खाद पर कोई टैक्स नहीं था जबकि भाजपा ने इन सब पर टैक्स लगाकर मंहगा कर दिया है I किसान की फसल पर लागत बढ़ने और उसका वाजिब दाम न मिलने के कारण किसान कर्जवान हो गया है I कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि वो सत्ता में आते ही किसान को कर्ज मुक्त करेगी तथा C2 (सम्पूर्ण लागत) फार्मूले को आधार पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे I
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का राज आने पर भविष्य का खाका भी ग्रामीणों के सम्मुख रखा और कहा कि बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा कर तीन हजार रूपए मासिक किया जाएगा, आधे दाम पर पूरी बिजली दी जाएगी, किसी भी मिल का गन्ने का बकाया नहीं रहने दिया जाएगा, सूरजमुखी व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी, बेरोजगार नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे, बेरोजगारी भत्ता नौ हजार रूपए प्रति माह दिया जाएगा, मुफ्त प्लाट योजना से वंचित गरीबों को प्लाट दिए जाएंगे, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लोगों के भी कर्ज माफ़ होंगे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर पुलिस की स्पेशल सेल का गठन किया जाएगा जो अराजक तत्वों, मनचलों और अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम करेगा I
हुड्डा ने थानेसर हलके में कांग्रेस शासनकाल में हुए कार्यों का ब्योरा रखते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की मंदिर अधिग्रहण नीति को रद्द कर धर्म नगरी के ब्रह्म सरोवर के समीप अक्षरधाम मंदिर, इस्कोन मंदिर, तिरुपति बालाजी व साईं मंदिर के लिए जमीन दी ताकि श्रद्धालू अपनी श्रद्धा अनुसार एक ही कैंपस में पूजा अर्चना कर सके I कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व की संस्थान एन.आई.डी. लाए I दो नए फ्लाईओवर बनाए और एक का विस्तार किया तथा कुरुक्षेत्र से टोल टैक्स हटाया I ट्यूबवेल के नये कनेक्सन के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता था तथा कृषि क्षेत्र में बिजली की दरें देश में सबसे न्यूनतम हरियाणा में थी I इनेलो पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को उसके हक़ का पानी न मिलने का जिम्मेवार पूर्ण रूप से इनेलो है I उन्होंने कहा कि 1987 में लोकदल ने राजीव लोंगोवाल समझौते के विरोध में न्याय युद्ध चलाया था I उन्होंने इनेलो को भाजपा की बी टीम करार दिया I
कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बदमाश छाती तान कर चल रहे हैं और आम आदमीं साए के डर में है I मां-बहनें तो और भी सकते में हैं क्यूंकि मनचलों और अपराधियों को रोकने वाला कोई नही है I प्रदेश की भाजपा सरकार केवल प्रवचन देने तक सीमित है और अपराधियों को कानून व शासन का कोई डर नहीं है I हम आपको आश्वस्त कर रहे हैं कि कांग्रेस का राज आने पर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा I
कुरेक्षेत्र में शहरवासियों से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी ने सभी छोटे-बड़े कारोबारियों का धंधा चौपट कर दिया है I हालात ये है कि बहुतों को अब अपनी जमापूँजी से अपना काम चलाना पड़ रहा है I नोटबंदी और जीएसटी के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से अपना हाथ धोना पड़ा है I व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण करेगी तथा साथ ही डीज़ल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने का काम करेगी ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके I तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी आम जनता की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा सरकार को तब तक चैन की नींद सोने नहीं देगी जब तक तेल को जीएसटी के दायरे में न ले लिया जाए I
आज की जनक्रांति रथ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, कुलदीप शर्मा,पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान,मंदीप चट्ठा, प्रो. विरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र मराठा, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक भीम सेन मेहता, पूर्व विधायक रामभज लोधर, पूर्व विधायक सत्यनारायण लाठर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,जलेश शर्मा, चक्रवर्ती शर्मा, पवन गर्ग, , प्रदीप पूंडरी, सुरेन्द्र दहिया, सुभाष चौहान, अमित गर्ग (शैंकी), मेवा सिंह, धर्मवीर गोयत, प्रदीप सांगवान, रणधीर काजल, अनिल राणा, संदीप तंवर, प्रदीप पंजेटा, सुनीता बतान, डॉ करण सिंह कादियान, हरप्रीत चीमा, अभिजीत तंवर, ओम प्रकाश ढांडा, जगदीश राठी, सुनीता बतान, मोहन लाल भंवरा, अनिल धनखड़,सिमरनजीत,प्रदीप बिंद्रा, राकेश कैंडल, डॉ. रवि पुरुथी, राजकुमार पिंडारसी,शेलेन्द्र मिर्ज़ापुर, अमित चुग, बिजेंद्र कुटानी,मनोज, राजबीर,रॉकी सैनी,अनीता चौधरी ,बिमला सरोहा ,सुषमा चौहान व अन्य स्थानीय नेतागण साथ रहे I

हमारा संविधान इस प्राचीन राष्ट्र की साझा सहमति का दस्तावेज है: मोहन भागवत


बंधुत्व का वैचारिक अधिष्ठान हिन्दुत्व है

महिलाएं न देवी हैं, न दासी, वे राष्ट्र के विकास में पुरूषोंकी बराबर की साझीदार और हिस्सेदार हैं

देशभक्ति, पूर्वजों का गौरव और अपनी संस्कृति से प्रेम हिन्दुत्व की पहचान है


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प. प. श्री मोहनराव भागवत ने हिन्दुत्व की संकल्पन को स्पष्ट करते हुए कहा, कि हिन्दुत्व अर्थात पावन जीवन मूल्यों का समुच्चय, यह इस देश का आधार और प्राण है, इसी के आधार पर समतायुक्त, शोषणमुक्त समाज का निर्माण संघ का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, कि संघ का लक्ष्य हिन्दू राष्ट्र को परम वैभव की स्थिति में ले जाना है. संघ की दृष्टि में भारत का वह हर व्यक्ति हिन्दू है जो देश से प्रेम करता है, अपने पूर्वजों पर गर्व करता है और अपनी संस्कृति पर अभिमान करता है.,भले ही वह वह इस संस्कृति को भारतीय कहता हो, कहता हो, आर्य कहता हो या सनातन कहता हो।

प. प. श्री भागवत ने यह बात विज्ञान भवन में कही. वह भविष्य का भारत संघ का दृष्टिकोण विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला के दूसरे दिन प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित कर रहे थे. श्री भागवत ने संघ के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा, कि एक समर्थ्य, शक्तिशाली और संपन्न भारत विश्व के प्रत्येक कमजोर समाज का संबल होगा. यह सामर्थ्यशील होगा साथ ही अनुशासन और एकात्मता से प्रेरित भी होगा.

 

श्री मोहनराव भागवत ने कहा, कि संघ का विचार हिन्दुत्व का विचार है. यह पुरातन विचार और सबका माना हुआ सर्वसम्मत विचार है. इसलिए हम अपने पुरूखों के बताए मार्ग पर चल रहे हैं. अगर प्रश्न हो, कि हिन्दुत्व क्या है तो कहना पड़ेगा, कि सबके कल्याण में अपना कल्याण, ऐसा जीवन जीने का अनुशासन देने वाला हिन्दुत्व  है और यह सभी विविधताओं को स्वीकार करता है.

 

राष्ट्र के उत्थान के लिए सामाजिक पूंजी की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए श्री मोहनराव भागवत ने जापान का उदाहरण दिया और कहा, कि संघ अनुशासित सामाजिक जीवन और समाजहित को सर्वोपरि मानता है. देश के लिए कोई भी साहस करने, कोई भी त्याग करने और देश का हर काम उत्कृष्ट रूप से करने से ही एक शक्ति संपन्न राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. स्वयंसेवकों को केन्द्रित करते हुए उन्होंने कहा, कि स्वयंसेवक समाज के लिए आवश्यक कार्यों को अपने हाथ में लेते हैं और अपनी क्षमता और इच्छानुसार विभिन्न क्षेत्र में काम करते हैं. संघ के साथ उनका परस्पर विचार-विमर्श होता है लेकिन वे स्वावलंबी और स्वायत्त रूप से कार्य करते हैं.

हिंदू राष्ट्र के बारे में बताते हुए श्री मोहन भागवत ने कहा की संघ का काम बंधुभाव के लिए है और इस बंधुभाव के लिए एक ही आधार है विविधता में एकता. वह विचार देनेवाला हमारा शाश्वत विचार दर्शन है। उसको दुनिया हिंदुत्व कहती है , इसलिए हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र है.  हिंदू राष्ट्र है इसका मतलब इसमें मुसलमान नहीं चाहिए , ऐसा बिल्कुल नहीं होता . जिस दिन यह कहा जाएगा कि यहां मुसलमान नहीं चाहिए,  उस दिन वह हिंदुत्व नहीं रहेगा वह तो विश्व कुटुंब की बात करता है.

संघ और राजनीति के संबंधों को स्पष्ट करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक ने कहा, कि संघ ने जन्म से ही निश्चित किया है, कि राजनीति से हमारा संगठन दूर रहेगा. संघ का कोई भी पदाधिकारी किसी भी राजनीतिक दल में पदाधिकारी नहीं बनेगा. संघ का काम संपूर्ण समाज को जोड़ना है, राज कौन करे, इसका चुनाव जनता करती है. किंतु राष्ट्र हित में राज्य कैसा चले, इसके बारे में हमारा मत है और इसके लिए हम लोकतांत्रिक रीति से प्रयास भी करते हैं. संघ राजनीति से दूर रहता है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं, कि संघ घुसपैठियों के बार में न बोले. इस तरह के प्रश्न राष्ट्रीय प्रश्न हैं. राजनीति की उसमें प्रमुख भूमिका है, परंतु प्रश्नों के सुलझने और न सुलझने का परिणाम पूरे देश पर होता है. इसलिए ऐसे विषयों पर संघ सदैव से अपना मत रखता आया है. उन्होंने कहा, कि कुछ लोग बोलते हैं, कि दूसरे दलों में स्वयंसेवक ज्यादा क्यों नहीं हैं ? यह हमारा प्रश्न नहीं है. क्यों दूसरे दलों में जाने की उनकी इच्छा नहीं होती यह उनको विचार करना है. हम किसी भी स्वयंसेवक को किसी विशेष दल में कार्य करने को नहीं कहते.

 

श्री भागवत ने महिलाओं को केन्द्रित करते हुए कहा, कि हमारी संस्कृति में महिलाओं को देवी माना गया है. लेकिन असल में उनकी हालत देखते हैं, तो ठीक नहीं दिखायी देती. हमारा मानना है, कि समाज का एक हिस्सा होने के नाते महिलाएं समाज जीवन के सभी प्रयासों में बराबरी की हिस्सेदार हैं और जिम्मेदार भी. इसलिए उनके साथ समान व्यवहार होना चाहिए. आज कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों से अच्छा काम कर रही हैं.  इसलिए महिला और पुरूष परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं.

26 जनवरी तक अपने अपने जिलों को स्ट्रे कैटल फ्री बनाने के लिए कार्रवाई करें : प्रधान सचिव राकेश गुप्ता

पंचकूला  19 सितंबर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच अनुसार 26 जनवरी तक अपने अपने जिलों को स्ट्रे कैटल फ्री बनाने के लिए कार्रवाई करें ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सडक़ों पर घूम रहे पशुओं से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ों को गड्ढे मुक्त करने के साथ साथ अधिकारी सरल एवं अन्त्योदय केन्द्रों में आवश्यक सेवाएं निश्चित समयावधि में दिलवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त प्रधान सचिव अधिकारियों  सेे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरल एवं अन्त्योदय पोर्टल जनता को सुशासन देने का सशक्त माध्यम है। इसलिए अधिकारियों को इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सरकार व जनता के बीच और अधिक बेहतर समन्वय कायम हो सके। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं में बढ़ौतरी करके मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी बधाई के  पात्र है।
वीसी में उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरल  पोर्टल पर आई शिकायतों का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। अब तक आई 1354 शिकायतों में से 1193 बिजली निगम की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेंक्षण के तहत भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है तथा घर घर जाकर कूड़ा एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। एपीएस ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छता के क्षेत्र में टोप 5 में लाने के लिए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने ईं-पंचायत प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि हर जिले के प्रत्येक खण्ड के 5-5 गांवों का चयन करके मेंं डिजिटल गतिविधियों को बढ़ावा जाए।
एपीएस ने पंचकूला के एसडीएम पकंज सेतिया को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला में सरल पोर्टल के तहत शिकायतों एवं सेवाओं  में इजाफा हुआ है। इनमें टोकन सिस्टम लागू करने का प्रयास करें। एसडीएम ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर इंटरनल एरेंजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके बाद सरल अन्त्योदय पोर्टल की सेवाओं में और अधिक इजाफा होगा। उन्होंने सोशल मीडिया में अच्छी परफार्मेसं के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने हरपथ, शिवधाम नवीनीकरण योजना, पीएनडीटी एक्ट, एमटीपी, डी एडिक्शन, सोशल मिडिया, सीएम विंडो, ई-चालानिंग, सक्षम, एलईडी, जलसरंक्षण आदि कई योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।