पिंजौर/कालका, 29 सितंबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार की अध्यक्षता मेें जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर खंड के गांव नंदपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार की लगभग 62 समस्याएं रखी गई, जिनमेंं से उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही विभिन्न अधिकारियों के सहयोग से निपटारा किया शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा की प्रियंका व कोमल को प्रथम स्थान, सांतवी कक्षा की कोमल, कक्षा छटी की सिवानी, पांचवी की कोमल व चतुर्थ कक्षा में प्रथम रीतिको को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। उन्होने अधिकाश्ंा शिकायतो में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की थी जिस पर उपायुक्त ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे के उपरांत ही पात्र व्यक्त्यिों के राशन कार्ड बनाए जाएगें। गांव नन्दपुर में कुश्ती अखाड व पार्क में ऑपन जिम की व्यवस्था करने की मांग की। उपायुक्त ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। भुवाना पंचायत के गांव जैथल में पीने को पानी का टयूबवैल लगवाने की मांग पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरबार में जनौली के सरंपच ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगड में स्कूल कमरों का निर्माण के अलावा व चौकीदार व स्वीपर की नियुक्ति करवाने की मांग की। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भुवाना के संरपच नेकालका से जनौली-भुवाना, भुवाना से डगरोग में बस सेवा की मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग के अधिकारी बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। नंदपुर के रतिराम ने बरसात में कच्चा मकान गिरने पर अनुदान की मांग की जिस पर उपायुक्त ने संबधित पटवारी को तुरंत जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
बुजुर्ग कोटिया के लोगों ने अवैध खनन रूकवाने की मांग की। उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को इस पर अंकुश लगवाने के साथ साथ निरंतर चैकिंग के निर्देश भी दिए। मगनी वाला के सरंपच ने गांव में खेल मैदान बनवाने की मांग की । इसके अलावा उपायुक्त ने व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी और उनका संबधित अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान किया।
अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने जनता दरबार में लोगों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे गांव में साफ-सफाई रखें और गंाव का कूड़ा-करकट व गोबर किसी निर्धारित स्थान पर गांव से दूर रखें ताकि गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव न पड़े। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अपने घरो के आस-पास व छतों पर टायर, गमले, कूलरों आदि का पानी भी समय-समय पर बदलते रहें ताकि मच्छर न पनप सकें और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एप डानलोड करें और गांव की नालियों, धार्मिक स्थानों, आंगनबाड़ी स्कूलों व अस्पतालो में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ वहां पर बने शौचालयों की सफाई की दिशा में विशेष ध्यान दें।
इससे पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण स्कीमों के बारे में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। यहां पर राज्य सरकार की समाज कल्याण की स्कीमों के संबंध प्रचार साम्रगी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिन विभागों ने स्टॉल लगाए उनमें जिला राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, एस0डी0ओ(सी) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वित्तीय समावेशन अभियान, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह, डीआरडीए, पशुपालन विभाग, विद्युत, जनस्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बागवानी शामिल थे। एक ओर सुधार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से प्रौजेक्टर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राईक, पौंछे ‘जल के आंसू,‘ ‘म्हारा किसान बने खुशहाल‘ व ‘अंत्योदय‘ पर आधारित डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई गयी। कार्यक्रम के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ पर आधारित लघु नाटिका महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की भजन मंडली ने राज्य सरकार की विभिन्न स्कीमों का गुणगान किया। उन्होंने किसानों को फसल अवशेषों को खेतों में जलाने से होने वाले नुक्सान के बारे में भी जागरुक किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने गांव में सफाई अभियान की शुरूआत भी की। जिसमें गांव के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, एसीपी विजय देसवाल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजोर अभिमन्यु, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियांता शिवराज चौहान,गांव की संरपच सुमन व आसपास के क्षेत्र के पंच सरपंच व अन्य लोग भी उपस्थित रहे थे।
इस तरह के कार्यक्रमों से युवा देश के साथ जुड़ता है : कर्नल श्याम सुंदर कालिया
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, ENTERTAINMENT, HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauपंचकूला, 29 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने उड़ी सेक्टर के शहीदों का बदला लेने के लिए अभूतपूर्व कार्य करके दुश्मनों के घर जाकर उनके बंकरों को निस्तेनाबूत किया। सेना ने यह बहुत बड़ा साहस और बहादुरी का परिचय दिया है।
श्री गुप्ता आज सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी सालगिरह पर सेक्टर एक स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राईक में पड़ोसी देश के सैनिकों को यह जता दिया कि हमारे सैनिक किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। अगर जरूरत पड़े तो उनके घरों में जाकर भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पराक्रम को सलाम करते हैं। हमारी सेना संकट के समय देश के भीतर आई आपदाओं से निपटने के साथ-साथ देश की सीमाओं पर भी कड़ी धूप व न्यूनतम तापमान में भी रक्षा करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक से देश की जनता ने सैनिकों पर भरोसा किया है और इससे देश का गौरव भी बढा है।
विधायक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने सैनिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। युद्ध, आतंकवाद तथा अन्य घटना के दौरान घायल हुए अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के लिए निशक्तता के आधार पर अनुदान राशि 15 लाख से बढा कर 35 लाख रूपए तक देने का कार्य किया है। इसके अलावा सेना मैडल की राशि में भी भारी बढोतरी करके सैनिकों का मान बढाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मिलीट्री कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हरियाणा के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति बढा का 50 हजार रूपए कर दी गई है ताकि युवाओं में देश व राष्ट्र के प्रति जज्बा बढे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल श्याम सुंदर कालिया ने कहा कि सेना के इन पराक्रमों को स्कूल, महाविद्यालय स्तर पर पुरजोर से दिखाना चाहिए ताकि युवाओं में सेना के प्रति और अधिक रुझान बढे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भूख, प्यास व जख्मी होकर भी अंतिम सांसों तक लड़ाई लडऩे के लिए तत्पर रहती है। इसकी जानकारी नागरिकों को मिलनी चाहिए कि सेना किन हालातों में देश के नागरिकों के लिए अमन-चैन का माहौल बनाए रखने के लिए किस-किस तरहं प्रयासरत है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राईक क्या है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और सेना में रहते हुए अपने अनुभवों को भी विस्तार से बताया।
इससे पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आज हम सब सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राईक के दौरान पड़ोसी देश की सेना ने उड़ी क्षेत्र में कायराना हमला करके 19 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक को अंजाम दिया और उनके 40 से अधिक सैनिकों को मार गिराया तथा उनके बंकरों को भी नष्ट कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राईक से आर्मी विंग के मनोबल में बढोतरी हुई है और देश की जनता ने भी सेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य से भरोसा बढा है व आज पूरा राष्ट्र वीर जवानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह को आयोजित करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि वीर सैनिकों द्वारा किए गए बहादुरी कार्यों की जानकारी युवा पीढी को मिले और वे उनके इन बलिदानों से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र की अखंडता की मजबूती के लिए आगे आएं। इसके साथ-साथ युवा पीढी अपने वीर सैनिकों के से प्रेरणा लेकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म भी दिखाई गई तथा देश के वीर सैनिकों के पराक्रम एवं अदम्य साहस को सलाम नामक लिटरेचर भी वितरित किया गया। इसके साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर एक, सार्थक स्कूल, सत्य कला मंच तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अर्चना मिश्रा ने कालेज की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढी है और इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर उनकी धन्यवाद किया। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ है।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव पूर्व कर्नल नरेश सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी सहित जिला प्रशासन व कॉलेज के विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल