पंचकूला 28 सितंबर:
हरियाणा की शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन ने कहा है कि प्रदेश में नगर निगमों को अपनी भूमि की पूरी निगरानी करनी चाहिए ताकि उस पर कोई अवैध कब्जा न कर सके। इसके अलावा पुलिस विभाग स्नैचिंग की घटनाएं रोकने के सार्थक प्रयास करें।
शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री जिला सचिवालय के सभागार में जिला परिवेदना समिति की बैठक में लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को एसआईटी का गठन करके चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए। इसके लिए साईबर टीम को एक्टिव करने के साथ साथ पुलिस तंत्र को मजबूत करे ताकि ट्राई सिटी जैसे शहरों में महिलाएं बिना भय के आवागमन कर सके। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में मोबाईल एवं चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ रही है जो समाज के लिए नुकसानदायक है। पुलिस विभाग ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को खुले में शराब पीने वाले स्थानों पर छापामारी अभियान चलाना चाहिए।
श्रीमति जैन की अध्यक्षता में आयेाजित परिवेदना समिति की बैठक सैक्टर-19 निवासी कृष्णा देवी के लिए वरदान सिद्ध हुई जब निकाय मंत्री ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने पेटी कोटे से 20 हजार की राशि देने को कहा। कृष्णा देवी का कहना था कि उससे जींद का एक व्यक्ति नकद लेकर चला गया। इसी प्रकार सुल्तानपुर के दीन मोहम्मद की शिकायत पर निकाय मंत्री ने डी प्लान से राशि देकर पेयजल पाईप लाईन डलवाने के निर्देश दिए।
निकाय मत्री ने सैक्टर 21 की पूजा मोदगिल की मोबाईल स्नेैचिंग समस्या का निवारण करते हुए कहा कि एफआई आर दर्ज करवाकर साईबर सैल से मोबाईल को ट्रैस किया जाए। इसके अलावा पिंजोर शिव कालोनी निवासी कृपाल सिंह की शिकायत पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निशानदेही करवाकर गली का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैक्टर-4 रिहायशी इलाके में खुले हुए शराब का ठेका हटवाने के लिए एसडीएम पंकज सेतिया को मौके का मुआयना करके 15 दिन मेें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
निकाय मं़त्री ने मोरनी के गांव मजेका दारड़ा के जीत सिंह की शिकायत का निवारण करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्रेन का निर्माण करके पानी की निकासी कर दी गई है। इसी प्रकार गांव रैहना के बीरू राम की शिकायत पर उन्होंने हरिजन चौपाल व गली पर किए हुए अवैध कब्जे को हटाकर गली का निर्माण करने के खण्ड विकास एंवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में रिहौड़ के रामकुमार की शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने बताया कि उसके खेत में खोदे गए गढढों का मुआवजा प्रदान कर दिया गया है। गढढे भी शीघ्र ही भर दिए जाएगें। इस पर निकाय मं़त्री ने विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता को यह सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली निगम की समस्याओं के निदान पर अधिकारियों ने बताया कि मांघना भौजमटौर के लोगों की मांग अनुसार पोल व तार लगागर निर्बाध रूप बिजली सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार गांव सेरा गुजरंा के लोगों को भी कैपेस्टर लगाकर पूरी बिजली प्रदान की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शामला भौज के सुन्दर लाल की सेवानिवृति के बाद पैंशन संबधी केस भी एजी में भेज दिया गया है।
बैठक में गांव मौली निवासी कर्मसिंह की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जमीन के आवश्यक कागजात लेकर परिवादी को न्याय दिलवाया जाए। पिछले माह बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सहकारी समितियां कार्यालय के सब इंसपैक्टर संदीप सोलंकी व वीरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है तथा सहायक रजिस्ट्रार पंचकूला को सैक्शन-7 के तहत चार्जसीट कर दिया गया है तथा हरियाणा विधानसभा एम्पलाईज कॉ-आपरेटिव जीएच का चुनाव करवा दिया गया है। इसके अलावा बरवाला, कामी, सुन्दरपुर के पोल्ट्री फार्म से फैलने वाले प्रदूषण के लिए एसीएस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दौरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 15 समस्यांए रखी गई, जिनमें से 9 समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। इसके अलावा उन्होनें लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं की भी सुनवाई की और उनका निदान करने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति में जो भी शिकायतें आती हैं उनके समाधान के लिए परिवेदन समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों के सहयोग से समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, जिला परिषद की चेयरमैन रीतु सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा प्रधान योगेन्द्र शर्मा, विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य जसमेर बंजारा, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम रिचा राठी, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
Recent News
- राशिफल, 13 नवंबर 2024
- पंचांग, 13 नवंबर 2024
- Sri Guru Harkrishan Model School holds Annual Sports Meet of Primary Wing
- लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ पुल का भ्रमण किया
- बठिंडा में किसानों पर लाठीचार्ज की भाजपा द्वारा निंदा
- वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित ‘पंजाब विजन 2047’
- माधव गोस्वामी जी महाराज का 120वां जन्म महोत्सव
- कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा डीएपी नहीं आत्महत्या का कारण
- आतंकी पन्नू की जीभ काटने वाले को विश्व हिन्दू तख्त देगा 21 लाख : शांडिल्य
- सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के कर कमलों द्वारा पौधों के अस्पताल का शुभारंभ हुआ
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!