माया कि माय को भेदना आसान नहीं


गुरुवार को मायावती ने कांग्रेस के बागी अजीत जोगी के साथ छत्तीसगढ़ में गठबंधन कर लिया, जिसके बाद कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी, मध्य प्रदेश में भी वो अकेले मैदान में उतरने की तैयारी में हैं


बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती संभवतः समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के साथ मिल कर तीसरा मोर्चा बना सकती हैं. यह तीसरा मोर्चा आगामी राजस्थान चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी की ओर से कांग्रेस को यह तीसरा झटका होगा.

गुरुवार को मायावती ने कांग्रेस के बागी अजीत जोगी के साथ छत्तीसगढ़ में गठबंधन बना लिया. जिसके बाद कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी. मध्य प्रदेश में भी उन्होंने अब तक 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

राजस्थान के प्रभारी और सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी गठबंधन के लिए मायावती के संपर्क में है. जेडीएस और एसपी के साथ वामपंथी दलों ने तीसरा मोर्चा बनाया है. बीएसपी के भी इसमें शामिल होने पर हमें खुशी होगी. हम बीएसपी नेतृत्व के संपर्क में हैं. हालांकि बसपा कांग्रेस के साथ भी सीटों के मुद्दे पर संपर्क में है.’

छत्तीसगढ़ के उलट, जहां कांग्रेस गठबंधन करना चाह रही थी, वहीं राजस्थान में बीएसपी को साथ लेने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने किसी भी गठबंधन के खिलाफ खुल कर सामने आए, क्योंकि पार्टी राज्य में अधिक आत्मविश्वास से लबरेज है, जहां हर पांच साल पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता परिवर्तन का इतिहास है.

अभी भी कांग्रेस के संपर्क में मायावती

हालांकि, बीएसपी के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि मायावती अभी भी कांग्रेस हाई कमान के संपर्क में हैं और राज्य इकाई के स्टैंड के बावजूद दोनों के बीच गठबंधन पूरी तरह से इनकार नहीं किया गया है.

एक वरिष्ठ बीएसपी कार्यकर्ता ने कहा, ‘हम कांग्रेस और अन्य गैर-बीजेपी दलों के संपर्क में हैं. लेकिन, हम राजस्थान चुनावों में अकेले जाने की गंभीरता पर विचार कर रहे हैं.’ बता दें कि पिछले चुनावों में भी बीएसपी ने राज्य में गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था और साल 2013 में 199 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसने 3 सीटें जीती थी और लगभग 5 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था.

विश्लेषकों का कहना है कि इन तीनों राज्यों में हुए मौजूदा राजनीतिक परिवर्तनों से पता चलता है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के लिए बीजेपी विरोधी गठबंधन बनाना आसान नहीं होगा. हवा बदले में गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस पार्टियों के तीसरे मोर्चे की ओर उड़ सकती है.

हरियाणा में आईएनएलडी से हाथ मिला चुकी हैं मायावती

हरियाणा में भी बीएसपी-भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के साथ आ गई है. हालांकि राज्य में विधानसभा चुनाव आम चुनाव के बाद हैं, पिछले महीने आईएनएलडी अध्यक्ष के साथ मायावती की बैठक साल 2019 के चुनावों के लिए बहुत महत्व रखता है.

प्रमुख राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी दोनों सीट साझा करने में कांग्रेस को समायोजित करने के विचार से असहज हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों में यह दिखेगा कि साल 2019 में सीट साझा करने की बातचीत कैसे होगी. एक मजबूत कांग्रेस बनी तो अधिक सीटों की मांग करने के लिए उसे सौदेबाजी करने की ताकत देगी और अन्य विपक्षी पार्टियां यह नहीं चाहेंगी.

Jogi Ki Maya


Mayawati jolts Cong, ties up with Ajit Jogi’s party in Chh’garh, to fight alone in MP

Mayawati had earlier in July warned the Congress leaders of not forming an alliance if not given a respectable number of seats.


In a major setback to the Congress Party, Bahujan Samaj Party chief Mayawati on Thursday declared that her party will form an alliance with Ajit Jogi’s Janta Congress in the upcoming Chhattisgarh elections.

She also announced that Ajit Jogi would be the chief minister if their alliance comes to power in the state.

“The Bahujan Samaj Party has decided to contest upcoming assembly polls in alliance with Janta Congress Chhattisgarh. The BSP will fight on 35 seats and Janata Congress Chhattisgarh will contest on 55 seats. If we win, Ajit Jogi will be the CM,” BSP chief Mayawati said.

She said that the “historic alliance will bring development and prosperity to the downtrodden, the poor, Dalits, minorities, tribals and marginalised sections of society”.

The 62-year-old Dalit leader also said that the two parties had come together to boot out the Bharatiya Janata Party government in the state and ensure that there is fair and not selective development, as is taking place under the watch of the present dispensation.

The BSP has also released a list of 22 candidates for the 230-seat Madhya Pradesh Assembly stating that it would fight alone in the elections.

In a press conference, Mayawati said the BSP will tie up with only those parties which are ready to allocate a respectable number of seats to her party.

Earlier in July, Mayawati had warned the Congress leaders of Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh of not forming an alliance if not given a respectable number of seats.

Reports had it that the Congress and the BSP had almost finalised the seat-sharing agreement for the three states.

The development is seen as a huge blow to the Congress, which was hoping for an alliance with the Dalit powerhouse from Uttar Pradesh and thus brighten its chances against the Raman Singh-led BJP government in the tribal-dominated state.

The Congress Party which had decided to leave 5-6 seats in each of the three states for the BSP. Mayawati was not happy with the number of seats given and was said to be lobbying for a greater share.

Earlier last month, the BSP had said that it was not in talks with the Congress for an alliance for the Madhya Pradesh Assembly polls.

Elections in Chhattisgarh and Madhya Pradesh are due by year-end.

The Congress party is in a pursuit to stitch a larger anti-BJP alliance for 2019 Lok Sabha elections.

Had no choice in Ambani as partner in Rafale deal, says France’s ex-PM Hollande


Former French President Francois Hollande’s remark is set to escalate the political slugfest over the controversial multi-billion dollar deal.


In a significant development, a French media report quoted former French President Francois Hollande as purportedly saying that the Indian government proposed Reliance Defence as the partner for Dassault Aviation in the Rs 58,000 crore Rafale jet fighter deal and France did not have a choice.

Reacting to Hollande’s remark that is at variance with the stand taken by the Indian government, the defence ministry spokesman said on Friday,”The report referring to former French president Hollande’s statement that government of India insisted upon a particular firm as offset partner for the Dassault Aviation in Rafale is being verified.”

The spokesperson also said,”It is reiterated that neither the government nor the French government had any say in the commercial decision.”

Dassault Aviation, the makers of Rafale, had chosen Reliance Defence as its partner to fulfil offset obligations of the deal. The government has been maintaining it did not have any role in the selection of the offset partner.

Hollande’s remark is set to escalate the political slugfest over the controversial multi-billion dollar deal.

The French media report quoted Hollande as saying “we did not have a say in this…the Indian government proposed this service group and Dassault negotiated with (Anil) Ambani group. We did not have a choice, we took the partner who was given to us.”

The Congress and other opposition parties latched on to the report and stepped up their attack on the Modi government over the deal.

“President (Former) Francois Hollande should also enlighten us how the price went up from 590 crore in 2012 to 1690 crore in 2015 per Rafale fighter jet? Escalation of a mere 1100 crore. I am sure the Euro equivalent would not be a problem to calculate,” Congress spokesperson Manish Tewari tweeted.

Prime Minister Narendra Modi had announced the procurement of a batch of 36 Rafale jets after holding talks with then French President Hollande on April 10, 2015 in Paris.

The opposition has been accusing the government of chosing Reliance Defence over state-run Hindustan Aeronautics Ltd to benefit the private firm though it did not have any experience in the aerospace secto

India calls off New York meeting with Pakistan


The External Affairs Ministry says the killing of Indian security personnel and “release of 20 postage stamps by Pakistan glorifying a terrorist… confirm that Pakistan will not mend its ways”.


In what reflected inconsistency in India’s policy on Pakistan, New Delhi on Friday called off a meeting between External Affairs Minister Sushma Swaraj and her Pakistani counterpart Shah Mahmood Qureshi in New York next week following the nation-wide outrage over the brutal killings of Indian security personnel by Pakistan-based entities.

India also lashed out at Pakistan’s new Prime Minister Imran Khan, saying his “true face” has been revealed to the world in his first few months in office.

The cancellation of the foreign ministers’ meeting came within 24 hours of India announcing that it has accepted the Pakistan PM’s request to Prime Minister Narendra Modi in a letter for such a meeting.

In a strongly-worded statement, External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar noted that since Thursday’s announcement of a meeting between the two foreign ministers, two deeply disturbing developments have taken place.

“The brutal killings of our security personnel by Pakistan-based entities and the recent release of a series of 20 postage stamps by Pakistan glorifying a terrorist and terrorism confirm that Pakistan will not mend its ways,” he said.

The spokesperson said the decision to agree to Pakistan’s proposal for a meeting between the foreign ministers was in response to the spirit reflected in the letters from the new Prime Minister and his Foreign Minister.

The letter from Khan had spoken of inter-alia bringing a positive change and mutual desire for peace as also readiness to discuss terrorism.

“Now, it is obvious that behind its proposal for talks to make a fresh beginning, the evil agenda of Pakistan stands exposed and the true face of new Prime Minister of Pakistan Imran Khan has been revealed to the world in his first few months in office,” he said, adding any conversation with Islamabad in such an environment would be meaningless.

In view of the changed situation, there would be no meeting between the two foreign ministers in New York, he added.

It is learnt that senior officials of the PMO and the External Affairs Ministry held a meeting on Friday afternoon and took note of the nation-wide outrage over the mutilation of the body of the BSF jawan near Jammu and the abduction and killing of three J-K policemen.

India was also livid at Pakistan leaking the contents of the Pakistan PM’s letter to Modi to an Indian newspaper, causing embarrassment in Indian official circles.

The standalone meeting between the two foreign ministers was to take place on 27 September and the permanent missions of the two countries were discussing the time and venue of their meeting.

Swaraj and Qureshi will in any case come face-to-face at the SAARC Council of Ministers’ meeting to be held the same day.

सुभाष बराला 23 को पंचकूला में फूकेंगे चुनावी बिगुल, त्रिदेव सम्मलेन में करेंगे शिरकत

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला 23 सितंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में मिशन 2019 की तैयारियों की शुरुआत करेगी । सुभाष बराला 23 सितंबर को त्रिदेव सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा अंबाला सांसद रतन लाल कटारिया पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की आगामी रविवार को जिला का त्रिदेव सम्मेलन पंचकूला गुरुकुल के सभागार में होने जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा की पार्टी की संरचना में मतदान केंद्र यानी की बूथ ही प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती है। बूथ अध्यक्ष, पालक और बी.एल.ए.2 ऐसे पदाधिकारी हैं, जिनके बलबूते ही मतदान केंद्र मजबूत हो सकता है। इन तीनों महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को त्रिदेव की संज्ञा पार्टी ने दी है। त्रिदेव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा रोहतक बैठक में दिया गया सबसे महत्वपूर्ण मूलमंत्र “मेरा बूथ सबसे मजबूत” इस दिशा पर कार्य करना है। अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत त्रिदेवों को सुदृढ़ और सक्रिय करने की योजना बनाई है। जब बूथ मजबूत होगा तो स्वयं ही पार्टी मजबूत होगी।
सम्मेलन में माननीय प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे तथा पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी

शिक्षा व रोजगार के तंत्र में बदलाव करके ही शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाया जा सकता है – सुरजेवाला


युवा पीढ़ी के सामने शिक्षा स्तर पर हैं कई चुनौतियां

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र संवाद “सोच से सोच की लड़ाई” में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सुरजेवाला


हिसार, 21 सितम्बर 2018:

अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र संवाद “सोच से सोच की लड़ाई” में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति की सोच, विचारधारा, चिंतन ये जिंदगी का वो रास्ता है जिनके बगैर जीवन असम्भव है। बहुत से लोग ये समझ सकते हैं कि रुपया पैसा, धन दौलत, ताकत, बल वो मापदंड हैं देश और प्रदेश को आगे ले जाने में। कोई भी देश, राष्ट्र समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब उनकी सोच, दृष्टि, रास्ता, चिंतन वो सही मार्ग पर चल रहा हो। आज उसे भ्रष्ट करने का एक भयंकर षडयंत्र किया जा रहा है। आप सबका दिमाग फ्रेश करने के लिए आपको अपने बारे में, अपने परिवार के बारे में, अपने जिले, इलाके के बारे में ये सोचना है कि जो लोग अब युवाओं को पकौड़े तलवाने, पान बेचने या नाली से गैस बनवाकर रोजगार पैदा करने की बात करते हैं। किस तरह के प्रधानमंत्री देश के नेता होते हैं।
आज भारत की सबसे बड़ी चुनौती एजुकेशनल आपरेटर और स्ट्रक्चर की है जिसे तोड़ा जा रहा है। जो यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन बनाया गया था आज उसे हायर एजुकेशन कमीशन फंडिंग बना दिया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि 4 बातें जो मोदी सरकार को शिक्षा स्तर पर संदेह के घेरे में खड़ा करती हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल में भाजपा सरकार एजुकेशन सेस से 1लाख 60 हजार 786 करोड़ रु इकट्टे कर चुकी है लेकिन वो गया कहां? यूजीसी के बजट को 9 हजार करोड़ रु से 4722 करोड़ रु यानि 50 प्रतिशत कम कर दिया। यूजीसी द्वारा कॉलेजों को दिया जाने वाला पैसा 100 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कर दिया। यूजीसी को ही रद्द कर दिया।
सुरजेवाला ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री को यही नही पता कि वो खुद कितना पढ़ें हैं तो इस देश को शिक्षा स्तर पर कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। हम ये नही कहते कि कांग्रेस सब ठीक कर दे लेकिन हमारे पास एक सोच है, इच्छा है, प्रयास है हमारे नेता राहुल गांधी की एक सोच है कि जब तक हम शिक्षा के तंत्र, रोजगार के तंत्र को नही बदलेंगे तब तक शिक्षा स्तर को और ज्यादा बेहतर नही बनाया जा सकता।
एक छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल कांग्रेस सरकार बनते ही आपकी शिक्षा नीति क्या होगी?
सुरजेवाला ने शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को ये मानना पडेगा कि वो स्कूल हो, कॉलेज हो या युनिवर्सिटी हो निजी शिक्षण संस्थान भी बराबर से बढ़कर शिक्षा के प्रचार और प्रसार में भागीदार हैं। इसलिए शिक्षा का बजट जिसे सरकार केवल और केवल सरकारी संस्थाओं तक ही सीमित कर देती है तो हमें उसमें कई बार आश्चर्य होता है जैसे जब कोई निजी शिक्षण संस्थान लगभग 850 बेटे व बेटियों को बेहतरीन शिक्षा दे सकता है तो क्यों नहीं सरकार के एक बजट का हिस्सा उन्हें मिल सकता ! ऐसी संस्था जो एक व्यक्ति द्वारा मलकियत ना होकर बल्कि किसी ट्रस्ट द्वारा नो प्रॉफिट नो लोस पर चलाई जाती है ऐसी संस्थाओं को सरकार के एक बजट का हिस्सा जरुर दे देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि बहुत सारे लोग हैं, बहुत सारी संस्थाएं हैं, बहुत सारे समूह हैं और बहुत सारे परिवार हैं जो शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं। उनमें से अगर कोई संस्था या समूह नो प्रॉफिट नो लोस पर कॉलेज खोलना चाहते हैं तो हम ये मानते हैं कि सरकार की ओर स उसी संस्था की प्रोपर्टी को अपनी निगरानी के तहत करकर 4 प्रतिशत ब्याज पर उनको कम से कम आधी राशि कंस्ट्रकशन के लिए दे देनी चाहिए और जिसको एजुकेशन इन्फास्ट्रक्चर कोर्पस से कम से कम 2 हजार करोड़ रुपये सालाना बनाने की हमें जरुरत है।

औरत का भेस बना कर मांग रहा था भीख पुलिस ने धर लिया

फोटो RK

क्राइम ब्रांच पंचकूला चाइल्ड ने आज कमांड हॉस्पिटल की लाइटों के पास भीख मांग रहे। लोगों को पागल बना कर एक आदमी महिलाओं के कपड़े पहन कर भीख मांग रहा था क्राइम ब्रांच पंचकूला चाइल्ड ने उसको पकड़ा और किया अरेस्ट।

 

फोटो RK

अरविंद केजरीवाल के बाद ही मनोहर सरकार को भी शहीद नरेंद्र की याद आई: योगेश्वर शर्मा

अरविन्द केजरीवाल का फाइल फोटो


दिल्ली सरकार देगी शहीद नरेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी


पंचकूला,21 सितंबर:

आम आदमी पार्टी का कहना है देर से ही सही हरियाणा की भाजपा सरकार खासकर मुख्यमंत्री मनेाहर लाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फालो करने लग गये हैं।  पार्टी ने कहा कि अब सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तब फालो किया जब दिल्ली सरकार ने सोनीपत के शहीद की सुद्ध ली।

आज यहां जारी एक ब्यान में आआपा  के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष व जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा के जिला सोनीपत में खरखोदा के गांव के बीएसएफ के जवान शहीद नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने पहंचे। उनके साथ आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी थे। योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने कभी मुख्यमंत्री रहते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ लव लेटर लिखना बंध करो। मगर स्वयं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री के साथ केक काट कर  देश के शहीदों का अपमान करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाक की ओर से बार बार हमारे सैनिकों को धोखे से मार कर उकने शवों का अपमान किया जा रहा है।  अब कहां है उनका 56 इंच का सीना ? आखिर केंद्र सरकार इतनी बेबस क्यों नजर आ रही है ? प्रधानमन्त्री चुप क्यों है ? पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब क्यों नही दे सकता हमारा देश ?

केजरीवाल ने कहा शहीद नरेंद्र के साथ पाकिस्तान ने जो बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है उसका बदला हर हाल में लेना चाहिए और शहीद एक प्रदेश का नहीं बल्कि पुरे देश का होता है। एक जवान अपना सब कुछ न्योछावर करके देश की रक्षा करता है और अपने परिवार को छोड़ कर दिन-रात सरहद पर देश की जनता की सुरक्षा करता है ताकि हम शुकून से सो सके। 7 उसके पीछे उसका परिवार उसके बिना हर त्यौहार मनाता है लेकिन हमारे राजनेता उनके दर्द को नहीं समझते। आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शहीद नरेंद्र सिंह के सम्मान में दिल्ली के कानून बदलने की पहल करते हुए कहा कि शहीद नरेंद का परिवार दिल्ली में रहता है और उनके सम्मान में दिल्ली सरकार केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाएगी व मौजूदा कानून में बदलाव कर शहीद नरेंद्र के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान करेंगी। इसके आलावा भी सरकार ने उनके परिवार की हर सम्भव सहायता करेन का भरोसा दिया है।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा की सरकार ने दिल्ली की नकल करते हुए राज्य में बिजली के दामों में कमी करने का असफल प्रयास किया है, उसी तरह से बाद में इन्हें अरविंद केजरीवाल के आकर जाने के बाद शहीद नरेंद्र के परिवार की भी याद आ गई। उन्होंने कहा कि जैसे ही हरियाणा सरकार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की शहीद नरेंद्र के घर आने व उसके परिवार के लिए की गई घोषणा की जानकारी मिली मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी तुमरंत उनके गांव की ओर चल पड़े। अन्यथा इससे पहले उन्हें इस परिवार की कोई याद नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के प्रति अपनी जिम्मेवारी को सरकार को अबिलंब सोचना चाहिए था। मगर आप को इस बात की खुशी है कि देर से ही सही सरकार को शहीद नरेंद्र के परिवार की याद तो आई भले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के वहां जाने के बाद आई।

हुड्डा ने दलाल के निष्कासन को निरस्त करने कि मांग की

चण्डीगढ़ 21 सितम्बर 2018:
हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने आज सोनीपत के शहीद बीएसएफ जवान नरेन्द्र दहिया को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखदायी है कि नरेन्द्र की बर्बरता से पाकिस्तान रेंजर द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। भारत सरकार से आग्रह है कि वो ऐसा कारगर कदम उठाये कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा शहीद के परिवार को जल्द रोजगार व पर्याप्त वित्तीय सहायता दी जाये।
हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन दिया है और उनसे निवेदन किया है कि सवैंधानिक मुखिया होने के नाते गत विधान सभा सत्र में कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के विरूद्ध सत्तारूढ़ भाजपा व मुख्य विपक्षी दल इनेलो ने मिलकर जिस तरह नियमों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की है, वे उसमें दखल करें। दलाल का विधानसभा से एक साल का निष्कासन निरस्त हो और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने करण दलाल को सिर में गोली मारने की बात मीडिया के सामने कही है। (ज्ञापन की प्रति साथ संलग्न है)।


Memorandum-21.09.2018

To
H.E. The Governor,
Haryana, Chandigarh.

Sir,
We wish to bring to your notice the illegal, unjust & arbitrary suspension of Shri Karan Singh Dalal, MLA from the House without giving him an opportunity to explain the position. Hon’ble Speaker ostensibly acted under undue pressure of the Government and was unable to maintain neutrality and objectivity. Therefore, we seek redressal from you, Sir.

On 11th September 2018, Shri Karan Singh Dalal, MLA raised a Calling Attention Notice regarding deleting of the ration cards of 25 lacs poor persons. During the discussion, he expressed anguish over the callousness of the Government and the injustice being meted out to the BPL families. He said that this Government has shamed Haryana by denying the ration to the poor people on the pretext of Aadhar Card.

To overcome the embarrassment and deviate from this sensitive issue, members of the treasury benches raised hue & cry over a ‘word’ used by Shri Dalal. He explained the context in which that ‘word’ was uttered by him and asked for the ruling of the Hon’ble Speaker. Hon’ble Speaker did not give any ruling and expunged the word from the proceedings as unparliamentary. The matter should have been over then and there.

But under the pressure of the treasury benches and in connivance with the Leader of INLD, a plan was devised to suspend him from the House for one year. A resolution (copy enclosed) was passed by the Assembly in contravention of Rules of Business. The Resolution is totally unconstitutional and unjust.
This unfortunate episode exposed the unethical understanding between the Ruling Party and the supposedly Opposition Party-INLD. Infact, the opposition should have supported such a sensitive issue concerning the poor people. Instead, they supported the Government to scuttle his voice and even supported the arbitrary and undemocratic resolution of the Government to suspend him from the House for one year.

Sir, it is requested that Hon’ble Speaker may be advised not to act as an agent of the Government and rescind the order of suspension to save his constituent’s constitutional & democratic rights. The punishment inflicted upon Shri Karan Singh Dalal is unmerited, unwarranted, injust and excessive. This betrays the intention of the Government to suppress the voice of the Opposition by brute majority.

-2-

Secondly, Sir, this Government has lost the confidence of the people of the State due to its incompetence, inexperience and insensitiveness. It is because of this, the Law & Order has deteriorated so much that a sense of insecurity and fear prevails in the minds of the people. This Government is in office and not in authority and it is the criminals whose writ runs large in the State. Even the Legislators are being threatened publicly and the Government is not taking any action against the culprits. The crime has been brought to the very doors of the people. The recent happenings at Rewari, Faridabad & other places are really very tragic. Prompt, strict and effective action is required to be taken in such matters, which is not being taken by the Government. The protection of the life and liberty of the people is the primary responsibility of the State in which the present Government has failed miserably. You are, therefore, requested to impress upon the Government to discharge its duties diligently.

During the discussion over the Calling Attention Motion brought in the House by Shri Karan Singh Dalal, there was heated exchange of words between Shri Karan Singh Dalal and Leader of Opposition. Instead of seconding the Motion which related to the poor people, the Leader of Opposition played in the hands of ruling party and started abusing Shri Karan Singh Dalal and flouted his shoe threatening Shri Karan Singh Dalal with dire consequences. Thereafter, briefing the Press, Shri Abhey Singh Chautala said that had he had revolver, he would have shot Karan Singh Dalal in the head. This criminal propensity of the Leader of Opposition has stunned the State. The Government has not taken any cognisance action of the threat as he is hand-in-hand with the Government. We request you to direct the Government to provide adequate security to Shri Karan Singh Dalal.
During the UPA Government, proposal was to purchase 126 Rafale Aircrafts at the rate Rs. 576 crores per Aircraft whereas NDA Government has agreed to purchase only 36 Rafale Aircrafts at the rate Rs. 1670 crores per Aircraft. Central Government is not disclosing the basis for such a high price of Rafale Aircraft. This has caused loss of about 41000 crores to the national exchequer. This has caused suspicion in the mind of the general public. Congress demands that this matter may be referred to Joint Parliamentary Committee (JPC) for bringing out the factual position.

Sir, You are also aware that the prices of Petrol & Diesel are highest ever. The common man is worst affected by the unprecedented hike. This has lead to inflation and increase in cost of production of the crops. Several States like Rajasthan,

-3-

Chhatisgarh, Karnataka etc. have reduced VAT on petroleum products to give relief to the people. Haryana has the highest sale of Petrol & Diesel in Northern Region. It is, therefore, requested to direct the State Government to reduce the VAT on Petrol & Diesel to provide relief to the people.

Dated: 21.09.2018 Yours sincerely,


पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल महोदय को दिये ज्ञापन में राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा राफेल सौदे पर जेपीसी का गठन करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये, क्योंकि जनता के मन में राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बड़ा घोटाला होने की आशंका है। ज्ञापन में राज्यपाल महोदय के संज्ञान में लचर कानून व्यवस्था का मामला भी लाया गया है तथा बताया कि राज्य में भय का वातावरण है। हर रोज हो रही हत्याओं, बलात्कारों, अपहरण की घटनाओं ने जन मानस को हिला कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन के लचर रवैये के चलते लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है।
मीडिया से रूबरू होते हुए हुड्डा ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार पैट्रोल व डीजल को जीएसटी में नहीं लाती, राज्य सरकार को वैट कम करके लोगों को राहत देनी चाहिए तथा खाद व कृषि उपकरणों पर सरकार टैक्स माफ करे। गन्ना उत्पादक किसान अपने बकाये के लिए कई दिनों से धरने पर हैं, लेकिन सरकार अपनी ही धुन में मस्त है। सरकार सभी गन्ना उत्पादकों का बकाया शीघ्र अदा करे। बाजरे की खरीद पर अब भी शर्तें थोपी हुई हैं, जो नाजायज हैं। किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए और खरीद के ज्यादा केंद्र बनाएं जाएं ताकि किसी किसान को परेशानी ना हो। हरियाणा सरकार ने स्टॉम्प डयूटी बढ़ा कर गलत काम किया है। सरकार की गई बढ़ोतरी को वापिस ले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उखेड़ा और सफेद मक्खी रोग के चलते दादरी, भिवानी, हिसार, जीन्द, फतेहाबाद व सिरसा जिलों में हजारों एकड़ में नरमा ( कपास ) बर्बाद हो गई है। उसकी स्पेशल गिरदावरी करके सभी प्रभावित किसानों को कम से कम 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। सरकार के निर्देश पर बैंकों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना की आड़ में किसानों के के.सी.सी. खाते से बिना सहमति के पैसे काट कर बीमा कंपनियों तो मालामाल बना दिया पर किसान वर्ग को कोई राहत नहीं दी। कई जिलों में तो पिछली बार के खराबे का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है।
हुड्डा ने कहा कि कर्मचारी किसी भी सरकार की धुरी माने जाते हैं। हरियाणा में शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा जिसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर ना हों। इसका दोहरा नुकसान है। एक और विभागीय काम रुके हुए हैं, वहीं जनता भी अपने दैनिक कार्यों के लिए ठोकर खा रही है। प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े हैं, जिसके कारण आम जनता के काम बाधित हो रहे हैं, पर सरकार अपने चहेतों को बैकडोर से समायोजित कर रही है। बेरोजगार युवकों में इससे भारी निराशा और आक्रोश है। भाजपा सरकार उन्हें रोजगार दे या उन्हें अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वायदे के अनुसार छह हजार और नौ हजार का भत्ता दे। उन्होंने मांग की कि एम.पी.एच.डब्ल्यू. के सलैक्शन में हुई धांधली की जाँच की जाये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया की इससे बड़ी विफलता क्या होगी कि वो इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हरियाणा के पक्ष में आने के बाद भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय तक नहीं ले पाए। जनता समझ गई है कि पानी को लेकर इनेलो की लड़ाई महज एक ढ़ोंग है। अगर उन्होंने 1987 में न्याय युद्व चला राजीव-लोंगोवाल समझौते का विरोध ना किया होता तो हमें अपने हक का पानी कब का मिल गया होता। विधानसभा में गत दिनों हुए प्रकरण ने साफ कर दिया कि इनेलो भाजपा की सहयोगी है।
हुड्डा ने कहा कि जनक्रांति यात्रा के छः चरण पूरे हो गए हैं और हम राज्य के हर कोने में होकर आए हैं। लोग जिस तरह से उत्साह के साथ उमड़ कर आगे आ रहे हैं और समर्थन व सहयोग कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बड़े बहुमत से बनना तय है।
*******