Sunday, December 22
हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन करते हुए व पार्लर में रखे शहद का निरीक्षण करते हुए
पंचकूला, 18 सितंबर:
हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज सेक्टर 21 स्थित उद्यान भवन के नजदीक एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन श्वेत क्रांति के साथ-साथ स्वीट क्रांति की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि ए फार्मर प्रोड्यूस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा शहद का उत्पादन किया जा रहा है। इस संगठन के 1200 किसान सदस्य हैंं। हम सब मिलकर हरियाणा को दूध-दही की तरह शहद के क्षेत्र में भी नंबर एक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि अतुल्य बी-मास्टर प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड द्वारा एफपीओ हनी पार्लर खोला गया है। यह प्रदेश का पहला पार्लर होगा, जहां पंचकूलावासियों को शुद्ध शहद मिलेगा, इससे पहले इस प्रकार का एक्सेलेंसी सेंटर राम रामनगर में है। पंचकूला में खुला यह हनी पार्लर किसानों का एफपीओ बना है और किसान शहद की बिक्री पंचकूला में करेंगे, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पार्लर में यूकेलिप्टस, शीशम, लिची, मल्टी व जामुन के फूलों का शहद रखा गया है।
फसल बीमा योजना बारे बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना बहुत बड़ी कामयाबी है। धनखड़ ने  बताया तीन फसलों पर 806 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और अभी तक किसानों का सवा तीन सौ प्रीमियम जा चुका है और 531 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को जा चुके है, जबकि 175 करोड़ रुपये का बकाया अभी किसानों को मिलना है।
हरियाणा में पढ़े लिखी पंचायत को लेकर बोलते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पंचायतें अच्छा काम कर रही है। सरकार सामाजिक सरोकारों की योजना लेकर आई, जिसमें 18 परसेंट पंचायत मेहनत करके आगे आई। उन्होंने कहा कि यह शिक्षित पंचयतों का प्रभाव है कि आज लोगों को लौटा लेकर बाहर नहीं जाना पड़ता है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री का ओडीएफ का जो सपना था, उसको हरियाणा की शिक्षित पंचायतें पूरा कर रही है।
माइक्रो इरीगेशन पर बोलते हुए धनखड़ ने बताया कि इसके तहत सरकार ने 114 पायलट प्रोजेक्ट लगाए हैं। सोलर पंप पर 85 परसेंट सब्सिडी दी गई है, ताकि अधिक से अधिक राज्य माइक्रो इरीगेशन में आये। उन्होंने कहा कि हरियाणा पानी की कमी से उभरे इसके लिए सरकार आगे बढक़र काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक माइक्रो इरीगेशन किसानों तक पहुंचे।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी, जिला बागवानी अधिकारी रिच्छपाल बिश्रोई, सीनियर सलाहकार डॉ. पीआर शर्मा, जेडीएच डॉ. रणबीर सिंह, दीपक सहित एफपीओ के सदस्य व बागवानी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे