Motivational Seminar organized on “Career as an Officer in Indian Air Force”


Chandigarh, 14th September 2018: 

Under the guidance of Chandigarh Administration, the Regional Employment Exchange in association with Director Higher Education organized a Motivational Seminar on “Career as an Officer in Indian Air Force”.  The event was hosted by DAV College Sector-10, Chandigarh. Group Captain Manish Sabharwal, an Ex-NDA Officer and an alumnus of Defence Services Staff College and College of Air Welfare from DISHA CELL, Air Headquarter (New Delhi) was the motivational speaker of the event.

The event was inaugurated by Sh. Rubinderjit Singh Brar, PCS, Director, Higher Education. Dr. B.C.Josan, Principal, DAV College appreciated the event and motivated students. More than 500 students from different colleges actively participated in the event and came to know about various opportunities in Indian Air Force.  Major General(Retd) Sh. I.P.Singh, Director, Mai Bhago Armed Forces Preparatory Institute was also present on the occasion along with students of the institute.

Sh. Bikram Rana (SLO), Ms. Sanjeeda Beri (REO), Ms. Meenaksh Goyal (SREO) were also present.  Event was well organized by Dr. Puneet Raini (Placement Co-ordinator), Mr Bibek Bhuyan (NCC Air Wing Incharge) and Ms. Indu (Training and Placement Officer) and other staff members. Such efforts/events will continue in future also.

Poshan Maah celebrations at Nursing school GMSH 16 to generate Nutrition awareness.

Poshan Maah celebrations at Nursing school GMSH 16 to generate Nutrition awareness.

 

 

सेक्टर 12ए के कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज अंतिम दिन स्वच्छ भारत विषय पर जागरुकता शिविर व शपथ का आयोजन किया गया

पंचकूला, 14 सितंबर:
पंचकूला नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सेक्टर 12ए के कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज अंतिम दिन स्वच्छ भारत विषय पर जागरुकता शिविर व शपथ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता ही सेवा पर शपथ दिला कर किया गया। इस अवसर पर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी  योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमें इन योजनाओं के प्रति जागरुक होकर इनका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर अधिक से अधिक जन भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति सोच बदलने की जरूरत है और स्वच्छता को अपनाने से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
इस अवसर पर उप फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधन के  उप निदेशक प्रीतम सिंह ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत विषय पर लोगों को जागरुक करना है। स्वच्छता को अपनाने के लिए हमें अपने आप को, अपने घर, अपने आस-पास व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर निगम की सिटी टीम लीडर प्रियंका चौहान ने स्वच्छता ऐप/स्वच्छ सर्वेंक्षण-2019, स्वच्छ भारत कोओर्डिनेटर अनिल कुमार ने ओडीएफ पर और अनु चावला ने स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ के कलाकारों ने जादू और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।

जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक गोयल जिला सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए


पंचकूला, 14 सितंबर:
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक गोयल की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सरपंच-पंच, नंबरदार व आशा वर्कर शामिल थे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर जिला के विभिन्न गांवों में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग दें। इस बारे शिविर आयोजित होने से 2 दिन पहले गांव में मुनादी करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकें। प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करने के लिए आते हैं। वे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जो भी जानकारी देते हैं वह दूसरे लोगों को भी बताएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी जानकारी दी जाती है। उन्हें भी अपनाएं और उनका लाभ उठाएं।
इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मनवीर राठी ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण  अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यदि वरिष्ठ नागरिक द्वारा अपनी संपत्ति पुत्रों के नाम कर दी है और पुत्र उनकी देखभाल नहीं करते, ऐसे में अधिनियम के तहत वे संपत्ति दुबारा अपने नाम करवा सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा स्कीम के बारे में बताया कि सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूरे भारत में भ्रमण करवाने के लिए यह स्कीम चलाई गई है। पीबीपी के लोगों को सरकार की ओर से यह यात्रा नि:शुल्क करवाई जाती है जबकि अन्य वर्गों के लिए 30 प्रतिशत राशि स्वयं द्वारा तथा 70 प्रतिशत सरकार की ओर से वहन की जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इसके लिए हरियाणा टूरिज्म में अपना आवेदन दे सकते हैं।
इस मौके पर एडवोकेट कंचन बाला ने पीएनडीटी अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विध्वा पेंशन तथा इंदिरा गांधी मातृत्व लाभ योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत हों। एडवोकेट शलिंदर कौर ने घरेलु हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने नशे के कुप्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग माफिया द्वारा बच्चों को नशे की आदत डाली जाती है। ऐसे लोगों की सूूचना जिला प्रशासन को दें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की आदत में धकेलने के लिए स्कूलों के पास पानवाडी की दुकानें भी होती हैं और इन दुकानों पर बच्चों को शिकार बनाया जाता है। ऐसे लोगों की भी सूचना जिला प्रशासन को दें। अधिवक्ता हरजिंदर कौर ने पोस्को एक्ट की विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विभाग की ओर से डॉ जतिंदर ने भूमि जल एवं पर्यावरण बचाओ-फसलों के अवशेष न जलाओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल के अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है। सरकार की ओर से धान व गेहूं के अवशेष जलाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 9 हजार हैक्टेयर भूमि पर धान की फसल रोपित की हुई है और किसान धान की फसल की कटाई के बाद फसल अवशेषों को जलाते हैं। सरकार की ओर से दो एकड़ तक अवशेष जलाने पर 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ 5 हजार तथा 5 से अधिक एकड़ पर फसल अवशेष जलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसके प्रबंधन के लिए प्रावधान किया गया है। किसान कृषि उपकरणों के माध्यम से फसल अवशेषों को भूमि में ही मिलाएं जिससे जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढेगी वहीं प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार वरिंदर गिल्ल सहित सरपंच, पंच, नंबरदार व आशा वर्कर उपस्थित थे।

Kirron Kher inagurates Community Centre at Sarangpur

Chandigarh, 14th September, 2018:

The inauguration of the newly built Community Centre at Sarangpur was done today by the Chief Guest – Smt. Kirron Kher, Hon’ble Member of Parliament, UT Chandigarh in the presence of officers of the Engineering Department and Chandigarh Administration, along with the residents of the village. The foundation stone of Community Centre at Sarangpur was also laid by Smt. Kirron Kher on 13th November, 2016.

The new community centre is a sight to be watched. It boasts of a plinth area of 12,100 sq ft with double height hall and two side entrances. The building consists of Kitchen, Dining area, Pantry, two rooms, Ladies & Gents Toilets at the ground floor, whereas 2 rooms, Gymnasium, Library and Ladies & Gents Toilet on the 1st floor. The Community Centre has been built at a cost of Rs. 3.30 crores including Rs. 278.75 Lac for Civil work, Rs. 20 lac for Public Health and Rs. 30.83 Lakh for Electrical Work.

Appreciating the contribution of all those associated with the construction of the community centre, Smt. Kirron Kher said that this community center will be a role model for other villages in the city to follow the architecture and amenities imbibed in it.

गुपचुप तरिके से मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार को सही करार देना सिख कौम के साथ विश्वासघात —

सिख एडवाइजरी कमेटी राजस्थान के कन्वीनर तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने मोदी सरकार के उस फैसले की कड़ी निंदा की। जिसमे भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान ग्रिफ्तार किये गए जोधपुर जेल के नजरबन्दों के हक़ में व ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलत करार देने के सैशन कोर्ट अमृतसर के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चंडीगढ़ में अपील की है । उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भारत सरकार द्वारा 365 सिक्खों को ग्रिफ्तार करके जोधपुर जेल में बंद कर दिया था। पांच साल बाद जेल से रिहा हुए नजरबन्दों ने सरकार के खिलाफ केस कर दिया। 27 साल की लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने एतिहासिक फैसला देते हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलत करार देते हुए जोधपुर जेल के नज़रबन्दों को मुआवज़े के तौर पर पांच पांच लाख रुपये मय ब्याज देने के आदेश जारी कर दिए। जो कि फैसले की तारीख तक तकरीबन 11-11 लाख रुपये बनता था। कोर्ट का फैसला आते ही सरकारी ख़ुफ़िया एजंसियां बौखला गई। क्योंकि कोर्ट के इस फैसले ने कानूनी तौर पर ऑपरेशन ब्लू स्टार को नाजायज कारवाई करार दे दिया। जो केंद्र सरकार के मुंह पर बहुत बड़ी चपेड़ थी। सार्वजनिक तौर पर चाहे हर सरकार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की निंदा की। पर अंदरूनी तौर पर बुरी तरह खिसियाये हुए थे। आज कोर्ट के फैसले के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा हाई कोर्ट में रिट पटीशन दायर करना इस बात का प्रत्य्क्ष सबूत है कि सरकार चाहे कांग्रेस की हो चाहे भाजपा की सिख कौम के प्रति सोच एक ही है।

टिम्मा ने राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेंदर पाल सिंह टीटी,विधायक गुरजंट सिंह बराड़ व अल्प संख्यक आयोग के चैयरमैन जसबीर सिंह से अपील की कि वो तुरंत प्रभाव से सिख कौम की तर्जमानी करते हुए कौम की भावनाओं से सरकार को अवगत कराएं। कौम की भावनाओं से खिलवाड़ सिख कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकारों को अपनी नीति स्पष्ट करनी पड़ेगी। मुंह में राम बगल में छुरी वाली चालें खुद मोदी सरकार के लिए घातक होंगी। सिख विरोधी सोच है तो स्पष्ट बोलो। दोगली बातें त्यागनी पड़ेंगी। तभी देश उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।