जिप्सी एंटेर्टेनरस अब पंचकुला में

Photo by RK

पंचकुला 12 सितंबर

जिप्सी एंटरटेनर्स संगीत की दुनिया में धमाल के बाद अब नए उभरते कलाकारों के लिए स्टुडियो की दुनिया में कदम रख दिया है। बुधवार को जिप्सी एंटरटेनर्स ने 9 के एससीओ 341 खोल दिया है। जिप्सी साउंड 1987 से साउंड की दिनीय में धमाल मचा रहा है। इसके बाद बड़े कलाकारों को लांच करने के लिए जिप्सी एंटरटेनर्स ने प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है।

जिप्सी एंटरटेनर्स के प्रबन्धक शेरी कैम ने बताया की वह कई बड़े सींगेर्स को प्लेटफार्म दे चुके हैं जिनमें प्रमुख तौर पर जाने माने सिंगर बादशाह, फैजल पूरिया, बल्ली सग्गू, मांकिरत औलाह, सुख्छिंदर छींदा शामिल हैं। शैरी ने बताया की उनके पिता श्री बीएस ऋषि ने जिप्सी साउंड की शुरुआत की टी। उसके बाद इनहोने अपने पिता के सपने क इस मुकाम तक पहुंचाया ओर जिप्सी स्टुडियो की शुरुआत की।

उन्होने बताया की स्टुडियो में जहां नए उभरते कलाकारों के लिए संगीत प्रोड्यूस किया जाएगा वहीं उभरती पीढ़ी के मूसिक प्रॉडक्शन ओर डीजे की ट्रेनिंग दी जाएगी।इस स्टुडियो में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।