United Sikh Mission today welcomed the initiation by Pak authorities


United Sikh Mission today welcomed the Pakistan government’s initiation to open the a peace corridor for Sikh Sangat.


Sarika Tiwari

Chandigarh, 13 September, 2018:

While addressing the media persons here Mr. Amarjeet Singh Tikka, coordinator of the mission praises Navjot Singh Sidhu’s friendly visit to Pakistan to attend the oath ceremoney of newly elected Pakistan PM Mr. Imran Khan, which led to the positive initiation by the Pak authorities towards Sikh Sangat. He also appriciated Punjab CM Capt. Amrinder Singh for raising issue with Center Government.

Singh told the scribes that in 2010 United Sikh Mission  requested then CM Punjab for taking up this issue with the Pak Govt. to Union Government of India. AS the result then Punjab govt. passed a resolution in Assembly on 1st October, 2010 and forwarded it to Union Government for construction of this corridor. Apart from this, Former President Sh. Pranab Mukharjee during his stent as Foreign Minister made efforts in this direction. United Sikh Mission expresses its gratitude to Captain Amrinder Singh CM Punjab and other MLAs from other parties of Punjab for again unanimously passing this resolution in the Vidhan Sabha and forwarded the same to Union Government. They also thanked Navjot Singh Sidhu for initiate taken by him in this regard.

Gurudwara Kartarpur Sahibis a place situated at Narowal in Pakistan where Guru Nanak Dev Ji spent last 17 years of his life. Guru ji was revered bu both Muslims and Sikhs. At this place Guru Angad Dev ji became successor of Guru Nanak Dev ji. Keeping in view the religious importance of Gurudwara Kartarpur Sahib, United Sikh Mission America makes its earnest appeal to the governments of both countries to work for construction of this corridor. It will usher a peaceful era with cordial relation for both these countries.

At this juncture, United Sikh Mission America expresses its offer to construct this peace corridor at their own level with the blessings from the Sangat all over the world. as per depicted in the map a bridge on the Ravi river and other small bridges on the tributaries will also be constructed. In addition to the above, all necessary facilities on both the sides of the corridor will be provided to the visitors by Mission.

सी एम द्वारा दो दिवसीय छठी ऑल इंडिया पुलिस हाउसिंग कॉन्फ्रेंस का हुआ शुभारम्भ

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दो दिवसीय छठी ऑल इंडिया पुलिस हाउसिंग कॉन्फ्रेंस का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 13 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस को देश की अग्रणी पुलिस बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है और इसके लिए वित्तीय सहायता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को पूर्ण रूप से तनाव मुक्त और समाज के साथ फ्रेंडली बनाने के लिए प्रदेश में जिला स्तर प व उपमण्डल स्तर पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा  रहे है।
मुख्यमंत्री आज स्थानीय सेक्टर 3 स्थित होलिडे इन में पुलिस हाउंसिंग कार्पोरेशन व डीपीएनडी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय छठी ऑल इंडिया पुलिस हाउसिंग कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज का आईना होती है, यदि पुलिस का व्यवहार अच्छा रहेगा तो उसके सकारात्मक परिणाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा फ्रेंडली फेस बनाने के लिए और अधिक सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति वाहिनी जैसे प्रोजेक्ट क्रियान्वित करके प्रदेश ने नई मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हुडको के माध्यम से 550 करोड़ रूपए की राशि से तीन हजार नये पुलिस हाउसिंग के मकान बनाए जा रहे हैं। इनमें वर्तमान स्थिति के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही स्थान पर मुहैया करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समाज में 18 प्रतिशत सेटीफेक्शन रेश्यो पुलिस की ओर से बनाया गया है। सरकार का प्रयास है कि इस लक्ष्य को बढाकर 40 प्रतिशत किया जाए ताकि पुलिस और समाज पूर्ण रूप से समन्वय स्थापित करके ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा नागरिकों को भी घर बैठे 24 घंटे एफआईआर की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 5 हजार नये जवानों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 4500 एसपीओ की भर्ती प्रक्रिया भी अमल में लाई गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी के लिए आवास मुहैया करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 38 हजार मकान बनाने की योजना है। इसके तहत अब तक 18752 मकानों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में तीन लाख तीन हजार मकान बनाने के पंजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हाउसिंग उच्च क्वलिटी के मकान निर्धारित समयावधि में बनाती है। इसलिए अन्य विभाग भी  पुलिस हाउंसिग से मकान बनवाने की सिफारिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिनों की गई पुलिस भर्ती में उच्च योग्यता रखने वाले युवाओं को नियुक्त किया गया है। ऐसे युवाओं की मांग पर सरकार ने दूसरे विभागों के उच्च पदों पर जाने हेतु एनओसी की सुविधा को खत्म करने का कार्य किया है। इसके  अलावा 29 महिला पुलिस स्टेशन खोलने तथा उप मण्डल स्तर पर भी महिला हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनआरआई लोगों के लिए अलग से सेल स्थापित किया गया है तथा पुलिस की एक्स ग्रेशिया पॉलिसी के तहत 10 से 30 लाख रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है तथा घायल होने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए मिलने वाली राशि को बढा कर 15 लाख किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में की गई पहल पर एनसीसी की तर्ज पर पूरे देश में स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनाई जा रही है, इसका श्रेय हरियाणा को जाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक  विजेताओं के लिए हरियाणा पुलिस स्पोर्टस में भर्ती करने का प्रावधान किया गया है। युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और छोटे स्तर पर बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए राहगीरी और मेराथन दौड़ का आयोजन करके भी पुलिस को समाज के प्रति मैत्रीपूर्ण बनाया जा रहा है और इन कार्यक्रमों मेंं युवाओं की भागीदारी भी काफी बढ रही है।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य स्थलों की ई-टेंडरिंग करने के साथ-साथ क्लीनेस बिल्डिंग प्लान में एक सप्ताह के अंदर सभी तरह की एनओसी एवं स्वीकृति मिलने से पुलिस के साथ-साथ सामान्य स्तर पर भी इस तरह के भवनों को बढावा मिलेगा। इस सम्मेलन में ईको फ्रेंडली, भूकंप रोधी, कम ऊर्जा की खपत करने वाले भवनों के निर्माण बारे देश भर से आए वस्तुकार एवं इंजिनीयर मंथन करेंगे। इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी तथा ग्रीन लैंड बनाने पर भी विशेष रूप से विचार करेंगे ताकि बड़े भवनों में एक की स्थल पर सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीपीएनडी के महानिदेशक एपी महेश्वरी ने कहा कि एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर देश भर के पुलिस वैज्ञानिक इस दो दिवसीय शिविर में एक ही स्थान पर मल्टीप्लेक्स स्टोरी भवन, शोपिंग मॉल, अस्पताल, स्कूल आदि बनाने के साथ-साथ ऐसे भवनों की मरम्मत का भी प्रावधान करने बारे मंथन किया जाएगा ताकि कम हो रही भौमिक के कारण सुविधाओं में इजाफा हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य ध्येय व्यक्ति को सजीव रखते हुए उसका बौद्धिक विकास करना है और प्रर्यावरण को भी बचाए रखना है। सेमीनार में कार्यालयो में उपयोग होने वाले पानी को रिसाईक्लिंग करने तथा उसके संरक्षण पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि पुलिस विभाग ने रहने और काम करने की जगह को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गत छह साल के दौरान 1600 करोड़ रूपए की राशि से नई सुधार और नई तकनीकी कोर्स एवं भवन बनाने के साथ-साथ पुलिस लाईनों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के 22 पुलिस लाईनों में संचालित स्कूलों में 16 हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
हरियाणा पुलिस हाउसिंग के एमडी ए.के. ढुल्ल  ने बताया कि इस सम्मेलन में 20 राज्यों के 40 प्रतिनिधि पुलिस हाउंसिंग के तहत नवीनतम तकनीकी पर आधारित भवनो के निर्माण एवं सुसज्जित करने बारे विचार-विमर्श करेंगे। पुलिस हाउसिंग के चेयरमैन परमिंदर राय ने सम्मेलन की सफलता के लिए उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया सहित पुलिस हाउसिंग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० एच.एस. ने राजकीय मॉडल उच्च विद्यालय सेक्टर 17 में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर, शपथ, श्रमदान व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० एच.एस. सैनी छात्रों को श्रमदान व चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाते हुए

पंचकूला, 13 सितंबर:
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० एच.एस. सैनी ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राजकीय मॉडल उच्च विद्यालय सेक्टर 17 में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर, शपथ, श्रमदान व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
श्री सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता ही सेवा पर शपथ दिला कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं, इन्हें स्वच्छ भारत मिशन पर जागरुक करके समाज को जागरुक कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि वे संदेश वाहक बन कर समाज में जागरुकता लाने का काम करें।
इस अवसर पर उप फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधन के निदेशक प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। नगर निगम की सिटी टीम लीडर प्रियंका चौहान ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनाने के लिए अपने आप को, अपने आस-पड़ौस, घर व शहर को साफ-सुथरा रखना आवश्यक है।

में भाग लेते बच्चे।

 

फील्ड आउटरीच ब्यूरो चंबा के प्रभारी ठाकुर सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कल 14 सितंबर को सेक्टर 12ए के सामुदायिक हॉल में नगर निगम के प्रशासक श्री राजेश जोगपाल की अध्यक्ष्ता में जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ के कलाकारों ने जादू और नाटक के माध्यम से बच्चों को जागरुक किया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सुनीता देवी ने प्रथम, अर्जुन ने द्वितीय और प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को मुख्य उपहार देकर सम्मानित किया। जागरुकता रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों ने संदेश पट्टिका व नारों के साथ जागरुकता रैली में बढ-चढ कर भाग लिया। साथ ही पाठशाला के एनसीसी छात्रों ने श्रमदान करके पाठशाला के साथ लगते पार्क में सफाई अभियान भी चलाया।

AAP candidate murder : Police rounded up wife as suspect


Bathinda police have rounded up Mrs Kiranjit Kaur w/o murdered AAP ZP candidate Harwinder Hinda , as a suspect for the murder.

It has been learnt that she has been taken into custody by CIA staff for questioning .

Hinda was shot dead in his house at Gill Kalan on September 10, 2018 .

Denial of security to Badals’, part of Manpreet’s political vendetta: SAD


Ludhiana, September 13, 2018:

Taking umbrage at the rejection of the Punjab police proposal to purchase new armoured luxury Sedan for former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and deputy chief minister Sukhbir Badal, the SAD today lambasted Punjab government, especially Punjab finance minister Manpreet Badal  for compromising the security of senior Punjab leaders.

In a statement issued here today, party spokesman Mahesh Inder Singh Grewal said that the security cover is provided in consideration of threat perception to individuals and Manpreet has vetoed the proposal caring too hoots for the security concerns.

He accused Manpreet of playing petty politics with the lives of those who had dedicated every bit of their life for the state and also happen to be his mentor and blood relations.

The Punjab police had mooted the proposal to replace ageing Toyota Land Cruiser in the security fleet of Badal and Sukhbir.  Besides, the police also sought new bullet proof vehicles for former minister Bikram Singh Majithia as these vehicles had out lived their utility and can no more be used for sensitive security operations.

Throwing all security concerns to winds, Manpreet rejected the proposal on the ground of that Badals and Majithia’s are the richest people and can afford bullet proof vehicles and should not depend on the state government. Besides, Manpreet argued that the state is  in bad fiscal health and is on austerity derive.

Lambasting Manpreet’s preposterous and fallacious argument, Grewal said that some Congress men have been provided Z- category for generations keeping in view of their security perception and the SAD or its government never questioned the spending on their security.

Moreover, Grewal pointed out that if the economic prosperity of an individual is guiding principle for deploying security to threatened personalities, then chief minister Amarinder Singh or Manpreet himself too are stinkingly rich and should immediately make their personal security arrangements.

But Ironically, Manpreet himself had sanctioned funds last year to upgrade the fleet of Amarinder Singh comprising Range Rover, Innovas and Gypsies.

Strangely, when this was pointed to Manpreet, he had sheepish acknowledged saying only CM’s fleet was upgraded. “ If the state is concerned about security of present CM, certainly, Punjab is equally or more concerned about the security of five time CM Badal, quipped Grewal.

“The proposal has been submitted by the Punjab police after evaluating the threat perception and the demand for replacement of old redundant vehicles from  security perspective is flagged by responsible high police official,” pointed Gewal adding that at no time neither the party nor Badals or Majithia have never made any request.

FM Manpreet disapprove down plan for new armoured luxury sedans for Badals

The Punjab Police security wing had sent a proposal to the finance department to replace ageing Toyota Land Cruisers in Badal and Sukhbir’s fleets.


Punjab finance minister Manpreet Badal has struck down a proposal to purchase armoured luxury sedans for his estranged uncle, former chief minister Parkash Singh Badal, and cousin, Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal.

The Punjab Police security wing had sent a proposal to the finance department to replace ageing Toyota Land Cruisers in Badal and Sukhbir’s fleets. It had also sought new bullet-proof vehicles for some other VVIP protectees, including Sukhbir’s brother-in-law and former minister Bikram Singh Majithia, saying these vehicles had fulfilled their years in service. The proposal for new bullet-proof vehicles, Toyota Innovas and Maruti Gypsies as escort and pilot vehicles entailed an expenditure of Rs 9 crore.

But Manpreet, who is on an austerity pitch, refused to give his consent. “They (Badals and Majithia) are among the richest people in north India. They are not dependent on government resources and can afford to buy bullet-proof vehicles for themselves,” Manpreet told HT.

A finance minister in the Akali Dal-BJP government, Manpreet had parted ways with the then ruling Badal family and government in 2010. In his first budget as Congress finance minister in June last year, he had presented a white paper on how the previous regime had left the state coffers empty after its decade-long rule.

However, the cash-strapped state which has been hit by poor revenue growth after the goods and service tax (GST) regime has been implemented since July last year, has sanctioned funds to upgrade the fleet of chief minister Captain Amarinder Singh comprising a Range Rover, Innovas and Gypsies.

“We have only cleared funds for new vehicles for CM’s convoy,” Manpreet said.

When in power, the Badals had upgraded their fleet from Mitsubishi Monteros to Toyota Land Cruisers and ahead of last year’s state polls, a Range Rover worth Rs 1.7 crore —with bullet-proofing cost of Rs 35 lakh — was ordered for the CM. The luxury sedan is now being used by Amarinder. Since armoured vehicles have a short shelf life, they have to be condemned as per the government policy. Most VIP protectees in Punjab have bullet-proof Mitshubishi Monteros and the police proposal is to replace old ones with the same make.

To cut down on expenditure on new SUVs, the transport and finance departments have jointly approved a policy, allowing all ministers and MLAs to use their own vehicles and claim reimbursement for fuel as per set limits along with driver salary as per the DC rate. A Toyota Fortuner (for ministers) costs Rs 30 lakh and Innova (for MLAs) Rs 15 lakh. It will also end the confusion on fuel reimbursement claims as multiple departments provide cars and drivers.

Pune’s Ganesha in ‘Thanjavur temple’

The famous Dagdusheth Ganpati idol that will be installed in this replica during the 10-day Ganesha festivities.  

Dagdusheth Ganpati will spend this year’s Ganesh Chaturthi in a replica of the Brihadeeswara temple

In what is one famous temple’s tribute to another, the idol of Pune’s Dagdusheth Ganpati temple will spend this year’s Ganesh Chaturthi festivities, which commence on Thursday, in a replica of Thanjavur’s iconic Brihadeeswara temple.

Dagdusheth Halwai Ganpati Trust, the custodians of the Dagdusheth Ganpati Temple, has a 75-year-old tradition of making replicas of historic temples across the country on the occasion of Ganesh Chathurthi, said Ashok Godse, president of the Trust. This year, a 100 ft by 100 ft replica of the 11th century Brihadeeswara temple would be featured as part of the Trust’s 126th year of public Ganesha festivities.

“The original purpose was two-fold: to showcase our country’s heritage to devotees who cannot afford to travel to other parts of the country, and to serve the larger purpose of uniting people during festivities,” Mr. Godse said.

 

Idol as tribute

In 1893, Dagdusheth Gadve, a successful sweetmeat seller (or halwai), made an idol of Lord Ganesha on the advice of his spiritual guru, following the death of his only son in a plague epidemic. The halwai, who was known to have been admired by ‘Lokmanya’ Bal Gangadhar Tilak, built a second Ganesha idol in 1896. Around this time, with Tilak at the fore, the mobilisation of public Ganesha festivities had begun in earnest.

With the passage of time, however, the condition of the second Ganesha idol deteriorated. “Rarely has the name of a person been so intertwined with that of the idol of a deity,” said Mahesh Suryawanshi, treasurer of the Trust.

He said the idol currently installed at the Dagdusheth Ganpati Temple was sculpted in 1968 at a cost of Rs. 4,500. “It was the work of the Dharwad-based sculptor, Naglingacharya Shankaracharya Shilpi. This idol is 1.5 m in height, 1.25 m wide, and adorned with 40 kg of gold. This is the idol that will be kept in the Thanjavur temple replica.”

हिंदुस्तान जिंक द्वारा अजमेर शरीफ को 100 करोड़ के अनुदान का हिन्दू संगठनों ने किया विरोध


विश्व प्रसिद्ध अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह को विकास के लिए एक औद्योगिक संस्था द्वारा करोड़ों की सहायता राशि दिए जाने के विरोध में आज यहां संघ के आनुसांगिक संगठन बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और कलक्ट्रेट पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया।


चित्तौड़गढ़:

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों चितौड़गढ़ स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आग्रह पर अपने सीएसआर फंड से अजमेर की दरगाह को विकास के लिए एक सौ करोड़ की राशि दिये जाने के विरोध में आज यहां कलेक्ट्रेट पर बजरंग दल एवं शिव सेना ने केंद्र सरकार एवं जिंक प्रबंधन के विरूद्ध जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुधीर भटनागर, बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश नाहटा तथा शिव सेना के गोपाल वेद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिंक से निकले प्रदूषण से यहां का आमजन त्रस्त है और स्थानीय बेरोजगारों को इस कंपनी में रोजगार नहीं दिया जा रहा है वहीं यहां से हजारों करोड़ का मुनाफा कंपनी ले रही है लेकिन यहां के विकास के लिए अपने सीएसआर फंड को खर्च नहीं किया जा रहा है।

इन नेताओं ने कहा कि हाल ही केंद्रीय मंत्री नकवी के कहने पर जिंक ने अजमेर की दरगाह के विकास के लिए एक सौ करोड़ की राशि दिये जाने का एमओयू साईन करने के साथ दस करोड़ की प्रथम किश्त भी दे दी जो ना केवल तुष्टीकरण है बल्कि स्थानीय निवासियों के हितों पर कुठाराघात भी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में तमिलनाडू की तरह कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर तालेबंदी की जाएगी। प्रदर्शन के बाद जिला कलॅक्टर को एक ज्ञापन भी दिया गया।

आज का राशिफल

                                                                       🌹आपका राशिफल🌹🙏
                                                                      卐 गं गणपतये नमः 卐🙏🙏

 

13-09-2018 गुरूवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज गणेश चतुर्थी – विनायक चतुर्थी – भद्रा योग – रवि योग – इन्द्रा योग – तिथि शुक्ल चतुर्थी और स्वाती नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज से गणेश चतुर्थी आरम्भ हे तो तंत्र के अनुसार आज से अनंत चतुर्दशी तक नित्य कोई भी गणेश मंत्र की 31 माला जप करे तो अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति होगी तो आज से आप कोई भी गणेश मंत्र आरम्भ कर शकते हे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ सुमुखाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – व्यापारिक प्रवृत्ति के लिए उत्तम समय, सामाजिक कार्य भी कर शकते हे, आर्थिक व्यहवार भी कर शकते हे…

आज क्या ना करे – ट्रावेल ना करे, किसी भी प्रकार से आज उग्र ना हो अन्यथा हानि संभव हे…

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज किसी एड्युकेशंल प्लेस की मुलाक़ात लेना शुभ रहेगा

आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में हो शके तो केवल फलाहार ही ले और उपवास करे

दान पुण्य उपाय – आज चने की दाल और गुड का दान करे

वस्त्र उपाय – आज पीले रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु काले रंग के वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें गले के रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

13 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज गणेश जी के सामने मोदक का भोग लगावे

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮🙏

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष🙏
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें। अच्छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष🙏
नौकरी, निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

👫मिथुन🙏
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। दूसरों पर विश्वास न करें।

🦀कर्क🙏
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जोखिम न लें। धनार्जन होगा।

🐅सिंह🙏
योजना फलीभूत होगी। कार्य का विस्तार होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भवन की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी।

🙎‍♀कन्या🙏
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। प्रसन्नता रहेगी। साक्षात्कार में सफलता मिलेगी।

⚖तुला🙏
चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦂वृश्चिक🙏
व्यवसाय ठीक चलेगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

🏹धनु🙏
रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

🐊मकर🙏🙏
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

🍯कुंभ🙏
मेहनत अधिक, लाभ कम रहेगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। चोट व रोग से बचना होगा।

🐟मीन
व्यवसाय ठीक चलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। कुसंगति से बचें। आय में वृद्धि होगी।

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
13 सितम्बर 2018, गुरूवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी
नक्षत्र – स्वाति
योग – ऐन्द्र
करण – विष्टि

राहुकाल:-
1:30PM – 3:00PM

🌞सूर्योदय – 06:09 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:27 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्री सिद्धि विनायक।

🚩उत्सव -🚩
श्री विनायक चतुर्थी।

🚩दिवस -🚩
विश्व चोकलेट दिवस।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 06:05 07:38 शुभ
लाभ 12:17 13:49 शुभ
अमृत 13:49 15:22 शुभ
शुभ 16:55 18:28 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 18:28 19:55 शुभ
लाभ 00:17 01:44 शुभ
शुभ 03:11 04:38 शुभ
अमृत 04:38 06:05 शुभ