Tuesday, February 11
Anil Vij photo by Rakesh Shah

चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नारनौल के नागरिक अस्पताल को अपग्रडे करके 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

श्री विज ने बताया कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने की लम्बे समय से मांग चल रही थी। इसके उन्नयन के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी ताकि नारनौल एवं आसपास के लोगों को इसका लाभ जल्दी मिलना शरू हो सके। इस अस्पताल के अपग्रेड होने से वहां के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।