
चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:
खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी प्राप्त करने की पात्रता संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि कुल 10 एकल प्रतियोगिताओं तथा 10 टीम प्रतियोगिताओं मे पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए नौकरी का चार्टर जारी किया है। इसके तहत ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप, एशियन, पैरा एशियन, राष्ट्रमंडल खेलों सहित अन्य खेलों में पदक विजेताओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इस संबंध आवेदन एवं अधिक जानकारी खेल विभाग की वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in पर लोड की गई है।