डेरे की ज़मीन पर अराजक तत्वों का कब्जा: स्वामी अदित्य सरस्वती

फोटो : अजय कुमार

छोटा त्रिलोकपुर स्थित देर समाध बाबा बंगाली समिति की 300 एकड़ ज़मीन जिसमें से अधिकतर कृषि योग्य है का वित्तीय लेखा जोखा प्राप्त करने के लिए डेरे के चेयरमैन एवं महंत स्वामी आदित्य सरस्वती व्यक्तिगत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के हत्क्षेप के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं जिससे की डेरे की सम्पत्ति का दुरूपयोग से बचाया जा सके।
स्वामी आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस विषय की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए माँग की है भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोका जाए और सरकार चाहे तो इस भूमि को अधिकृत कर सकती है जिससे कि इसे विकास कार्य के उपयोग में लाया जा सके और अनाधकृत कब्जे हटाये जा सकें।

फोटो : अजय कुमार

उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 जून 2011 को डेरे का कार्यभार सम्भाला तबसे लेकर अब तक डेरे में बहुत से विकास कार्य और की बड़े समारोह आयोजित किये गए। उन्होंने ने बताया कि जून 2016 से लेकर 11 अप्रैल 2018 तक एक एकड़ ज़मीन से 7 लाख 9 हज़ार रुपये की आय हुई है जबकि डेरे की ज़मीन 300 एकड़ है जिसका संचालन छोटा त्रिलोकपुर के पूर्व सरपंच मंगत राम कर रहे हैं परन्तु बार बार कहने के बावजूद वह इस ज़मीन से हुई आय का हिसाब नहीं देते, इतना ही नहीं कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी आदित्य को धमकाया बल्कि उनसे डेरे का रिकार्ड भी छीन लिया इसकी शिकायत उन्होंने ने पुलिस को भी दी।
इसके अतिरिक्त महंत ने मांग की कि नवरात्र मेले के दौरान लगने वाली दुकानों के आवंटन की ज़िम्मेदारी प्रशासन ले जिससे की किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके

हरियाणा में थमे 4000 बसों के पहिये

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार और रोडवेज कर्मचारियों में एक बार फिर ठन गई है। ट्रांसपोर्ट बिल 2017 और हरियाणा सरकार द्वारा 700 निजी बसों को पट्टे पर लेकर चलाने के विरोध में आज हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम रहा। रोडवेज कर्मचारियों की 8 यूनियनें सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक हड़ताल पर हैं। यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले फैसले को रद कर,े तभी बातचीत संभव हो सकती है।

 मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट-2017 का विरोध

इस दौरान रोडवेज की  4  हजार से अधिक बसों का चक्का जाम है। रोडवेज की अन्य  5  यूनियनों ने भी हड़ताल को नैतिक समर्थन दे दिया है। हालांकि, इन यूनियनों के जुड़े कर्मचारी चक्का जाम में शामिल नहीं हैं। वे दफ्तर में हाजिरी लगाने के बाद डिपो में ही मौजूद हैं। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति यह चक्का जाम केंद्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट-2017 के विरोध में कर रही है।

 24 घंटे में रोडवेज को होगा 4 करोड़ का नुकसान, 8 राज्यों में सेवाएं बाधित

समिति संशोधन एक्ट को रद कराने के साथ ही हरियाणा के कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे भी इस दौरान उठा रही है। इसमें किलोमीटर स्कीम के तहत 700  बसों को ठेके पर लेने का मुद्दा भी प्रमुख है। इसके अलावा कर्मचारियों की आधा दर्जन और भी मांगें हैं। साथ ही कर्मचारी यूनियनें पूर्व में सरकार के साथ हुए समझौतों को भी जल्दी लागू करने की मांग कर रही है।

वहीं, सरकार और पुलिस प्रशासन रोडवेज यूनियनों के चक्का जाम पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। डिपुओं के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। सरकार किसी भी सूरत में कर्मचारियों के साथ टकराव नहीं चाहती। बता दें कि  24  घंटे की हड़ताल से रोडवेज को लगभग  4  करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वहीं  8  राज्यों में रोडवेज की सेवाएं बाधित रहेंगी।

प्रदेशभर में परेशान हो रहे यात्री

हड़ताल के चलते प्रदेश भर में शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो हड़ताल से करीब 13 लाख यात्री प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों ने चक्का जाम का एलान करीब दो सप्ताह पहले ही कर दिया गया था। इसके बावजूद सरकार की ओर से कर्मचारियों को मनाने की कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। रोहतक, बहादुरगढ़, अंबाला, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, पानीपत, टोहाना, करनाल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नूंह-मेवात, गुडग़ांव हर जगह चक्का जाम है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

गोपाल शुक्ला मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भाजपा चंडीगढ़ प्रधान मनोनीत

चंडीगढ़ 8 अगस्त 2018 : मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ का अध्यक्ष श्री गोपाल शुक्ला को मनोनीत करने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन बुडैल सेक्टर 45 में किया गया जिसमे श्री संजय टंडन प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बतोर मुख्य अथिति उपस्थित रहे |  मिथिलांचल के निवासियों ने श्री संजय टंडन का आभार प्रकट किया कि उन्होंने श्री गोपाल शुक्ला जी को ये मोका दिया | इस अवसर पर एरिया पार्षद कंवर राणा, पूर्व महापोर आशा जसवाल, सुनीता धवन, वरिष्ठ उपमहापोर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, चंद्रावती शुक्ला, शक्ति प्रकाश देवशाली, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, महिला मोर्चा प्रदेश और जिले की टीम भी मोजूद रही | कार्यक्रम के आयोजक मिथिलांचल से ललित जी, रामलोचन गुप्ता जी, राम बर्ष यादव, राजिंदर जी, प्रमोद जी, राजकुमार जी, शुक्ला यादव जी, गंगा यादव जी, अशोक जी, कलाश जी, जय नारायण जी, रामकुमार सिंह जी, और पार्टी के गणमान्य जन उपस्थित रहे |

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन ने केंद्र सरकार की विभिन योजनाओ जसे कि मुद्रा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जनता को अवगत कराया | सभी उपस्थित लोगो को सरकार की इन योजनाओ के बारे मे अपने-अपने श्रेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिये कहा | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन चार वर्षो में जो काम किया है वह पिछली सरकारे सालो में नही कर पाई |

श्री संजय टंडन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश की साख को पुरे विश्व में एक नये आयाम तक पहुचाया है | जो देश भारत के साथ दिखने में कभी शर्म महसूस करते है आज वो भारत के साथ खड़े रहने मे गर्व महसूस करते है |

अपने संबोधन में गोपाल शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उनमे व्यक्त किए गए विशवास के लिये पार्टी का धन्यवाद करते है और वे पूर्ण प्रयास करेंगे कि पूर्वांचल के लोगो में पार्टी का कार्य विस्तार करगे |

Kuldeep Singh is President PUSU

Photo by Rakesh Shah


PUSU all set for Counsil elections


Panjab University Student Union (PUSU) has declared their panel for upcoming Panjab University Campus Student Council (PUCSU) at Student Centre, Panjab University , Chandigarh.
According to the announced panel as

  • Kuldeep Singh of English Department will be the Party President
  • Jaspreet Brar(Urdu) President
  • Campus President: Jastinder Bhangu(Geology)
  • Chairman: Babbal Chaudhary(Special B.ED)
  • Campus Chairman : Bhagat Gurdaspur(Human Rights) All College Chairmain( Diploma in LLL)

Pracheen Kala Kendra : The249th Monthly Baithak Programme

 

We have the pleasure to inform you that Pracheen Kala Kendra will organize its 249th     Monthly Baithak programme on Saturday, 11 August , 2018  at 6.30 p.m. at M.L. Koser Indoor Auditorium, Sector-35/B, Chandigarh. International Musicians  from Russia and Argentina will regale the audience with their  performance.

International duo born in India at 2010 when met two musicians from the opposite sides of the World Russian flute player (Anastasia Shemiyakina) met tabla player from Argentina (Pablo Grace). They spend 8 years together in India to develop their way in Indian Classical Music & receive the musical degrees under guidance of such a great maestros like Pt. Anil Dixit, Pt. Virendra Malviya, Pt. Sarid Das, Pt. Vinod Lele, Pt. Radheshyam Sharma, Pt.Kailash Sharma. The band had presented themselves in several countries of the World like Russia, Argentina, India, South Africa & performed in front of Indian ambassador in Argentina & Russia.   Deep sound of the flute & tabla virtuosity together is a beautiful combination of piece & energy, that showing reach knowledge & truthful feelings of Indian Classical Music.

 

Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid at GCG 11

Photo by Rakesh Shah

 

06-08-2018: The Cultural Society of Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh in collaboration with SPICMACAY and Chandigarh Sangeet Natak Academy organised a Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid Parvez today. He was accompanied by Shri Hindole Majumdar on Tabla.

He is one of the most brilliant musical gems of the famous Etawah Gharana and belongs to the seventh generation of this musical lineage.Trained by his father and guru, Ustad Aziz Khan, he is devotedly carrying forward the musical tradition of the family committed to the most famous Indian instrument.

He is the recipient of numerous prestigious awards including the coveted’Padma Shri’ and ‘SangeetNatak Academy Award’, Sur Shringaar, Kumar GandharvaSamman and M. L. Koser Award.One of the greatest sitar-players of the world, he has performed in all major musical festivals in India and abroad including the Festival of India held in the US, Europe, USSR, Canada, Middle East, Africa and Australia, enthralling the audience everywhere.

For Ustad Shahid Parvez Khan, the Sitar and Self are identical entities, and music is not just a discipline but life itself – vibrating and pulsating and full of colour. The faculty and students benefitted a lot from the presentation.

Ustaad Shahid Parvez started his performance with RAAG BHIM PLASI. He mesmerised the audience with JOR-ALAAP, BANDISH and JHALA. The first composition was set in TAAL MAT (Beat of Nine Matras). He concluded the performance in EK TAAL.

The Sitar Maestro said that Indian music has a great spiritual value. Music is not only for entertainment but for self-actualization.

Padma Shree Ustaad Shahid Parvez and Shri Hindole Majumdar were honoured by Shri Kamal Arora, Chairperson Chandigarh Sangeet Natak Academy, Mr. Kanwar Iqbal and Prof. Nirupma Luthra.

भाजपा ने शहर के सैक्टर 49 में ‘तृवणी'(नीम, पीपल ओर बरगद) का पौधारोपण किया

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़ 7 अगस्त 2018 :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला नंबर 3 के अंतर्गत सेक्टर 49 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने इसमें भाग लिया | उनके साथ स्थानीय पार्षद हीरा नेगी, जिला नंबर 3 के अध्यक्ष देवी सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेश कौल, विजय कुमार बाली, इंदिरा सिंह, अशोक बाली, राजिंदर बिल्लू आदि भी उपस्थित थे |

फोटो राकेश शाह

आज के पौधारोपण कार्यक्रम में “त्रिवणी” यानि कि बढ़,पीपल और नीम आदि के वृक्षों को लगाया गया | इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा पूरे शहर में 10 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है | उसी चरण में आज के कार्यक्रम को आयोजित किया गया | उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए और मानव को पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन को बढाने के लिए पौधों को लगाना जरूरी है | यदि पीपल के पेड़ को अधिक से अधिक लगाया जाये तो और भी अधिक है क्योंकि पीपल का पेड़ तो हमें 24 घंटेऑक्सीजन प्रदान करता है | साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ भी पौधों को लगाया जा रहा है वहां वहां उनकी देखभाल करने के लिए लोगों को संकल्प भी दिलाया जा रहा है |

 

 

अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन ने दिया ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन


प्रदेश में प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग के लिए एक मंच पर आ रहे छात्र संगठन


अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक कोणार्क बुवानीवाला ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल को पत्र लिखकर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन दिया।एवीएसएसओ के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव बहाल हो चुके है और प्रदेश में सभी राजनीतिक छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग उठा रहे है ।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन जिसमे इनसो,एबीवीपी,एनएसयूआई आदि सभी पार्टियों के अग्र छात्र नेता मौजूद है व संगठन काफी समय से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की मांग उठा रहा है। इस बीच दीपांशु बंसल द्वारा एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए एक सांझे मंच पर “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने का निमंत्रण मिला है।जिसपर समस्त अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन की ओर से प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए इस मुहिम में व “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने के लिए समर्थन पत्र द्वारा औपचारिक रूप से समर्थन दिया है व आश्वस्त किया है कि इस लड़ाई में अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन हर समय , हर मोर्चे पर छात्रहितों की सुरक्षा के लिए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी के साथ खड़ा है।गौरतलब है कि हाल ही में , हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा बयान दिया गया कि प्रदेश में अप्रत्यक्ष तौर से चुनाव करवाए जाएंगे जिसके विरुद्ध सभी छात्र संगठन अपनी अपनी तरह लड़ाई लड़ रहे है इस बीच एनएसयूआई हरियाणा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकता का परिचय देते हुए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी का गठन करके सभी छात्र राजनीतिक व सामाजिक दलों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया है जबकि इस मुहिम को काफी समर्थन मिल रहा है।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सक्रिय समाजिक व राजनीतिक छात्र संगठन है जिसमे प्रदेशभर के हजारो अग्र छात्र जुड़े हुए है व समय समय पर छात्रो की आवाज उठाते है।एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बन्सल ने एवीएसएससो का धन्यवाद किया और इस मुहिम को तेज करने के लिए सभी छात्र राजनीतिक संगठनों को दलगत राजनीति से उठकर इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए कहा ताकि प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हो सके और छात्रो के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित हो सके।साथ ही बंसल ने कहा कि ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी में किसी भी पार्टी का राजनीतिक हस्तक्षेप नही होगा व नाही किसी प्रकार से राजनीतिक लाभ होगा बल्कि छात्रो के हितों की लड़ाई सांझे मंच से लड़ी जाएगी।

जिला कारागार में कैदी बुनकरों के साथ विश्व हैंडलूम दिवस मनाया


हथकरघा उद्योग से जोडक़र कैदियों को मुख्यधारा में लाना मकसद-ललिता चौधरी


रोहतक, 7 अगस्त। विश्व हैंडलूम डे के अवसर पर टच ग्लोबल फाऊंडेशन के कार्यकत्र्ताओं ने अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर ललिता चौधरी के नेतृत्व में 150 से अधिक कैदी बुनकरों (वीवर्स) को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ललिता चोधरी ने कहा कि हैंडलूम को पावरलूम के उत्पाद से कड़ी चुनौती मिल रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में हथकरघा वस्त्रों को बाजार में लाभकारी मूल्य दिलाना प्राथमिकता है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मकसद जेल में काम कर रहे 150 से अधिक बुनकरों को इस पेशे के जरिये सम्मान दिलवाना है।
ललिता चौधरी ने कहा कि हमने अपने रेजा उत्पाद के लिए जिला जेल के 150 कैदियों को हैंडलूम का काम सिखाया है। जिससे वे कपड़ा बुनने में कुशल हो गये हैं। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य कैदियों को मुख्यधारा से जोडक़र उनके लिए रोजगार सृजित करना है। पिछले एक साल से चल रहे प्रशिक्षण को कैदियों ने बड़ी गंभीरता से लेकर सुन्दर उत्पाद बनाने सीख लिये हैं। जिसकी बाजार में खूब मांग बढ़ रही है। ललिता चौधरी ने कहा कि उनकी योजना जिला जेल के कैदियों की कला को विश्वस्तर तक पहुंचाने की है। जिससे इन उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट में स्थान मिल सके तथा हमारे कैदी भाई इससे अपना रोजगार अर्जन कर अपने पांवों पर खड़े हो सकें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेल अधीक्षक सुनील सांगवान, पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र, रविन्द्र नांदल आदि ने भी अपने विचार रखे।

सोलर पम्प सैट के लिए आवेदन मांगे


रोहतक, 7 अगस्त:

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने अपने खेत में कृषि विभाग/बागवानी विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रमाण पत्र सहित सोलर पम्प सैट लगवाने हेतु आवेदन नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग, रोहतक में जमा करवाए थे, वे किसान सोलर पम्प सैट की कुल लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा 83250 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट इस कार्यालय में 10 अगस्त तक जमा करवाएं।
इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने उपरोक्त सोलर पम्प सैट प्राप्त करने हेतु अपने आवेदन शपथ पत्र देकर इस शर्त पर जमा करवाए थे कि वह अपने खेत में सूक्ष्म सिंचाई की व्यवस्था कर लेंगे, वह किसान भी कृषि विभाग/बागवानी विभाग द्वारा सुक्षम सिंचाई प्रमाण पत्र जारी करवा कर लाभार्थी हिस्सा कुल लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा 83250 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट 10 अगस्त तक कार्यालय में जमा करवाएं। इसके पशचात कार्यालय में कोई भी डिमांड ड्राफ्ट नहीं लिया जाएगा व आवेदन रदद् समझे जाए। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, जिला विकास भवन, प्रथम तल कमरा न. 114-115 में सम्पर्क करें।