डेरे की ज़मीन पर अराजक तत्वों का कब्जा: स्वामी अदित्य सरस्वती
छोटा त्रिलोकपुर स्थित देर समाध बाबा बंगाली समिति की 300 एकड़ ज़मीन जिसमें से अधिकतर कृषि योग्य है का वित्तीय लेखा जोखा प्राप्त करने के लिए डेरे के चेयरमैन एवं महंत स्वामी आदित्य सरस्वती व्यक्तिगत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के हत्क्षेप के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं जिससे की डेरे की सम्पत्ति का दुरूपयोग से बचाया जा सके।
स्वामी आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस विषय की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए माँग की है भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोका जाए और सरकार चाहे तो इस भूमि को अधिकृत कर सकती है जिससे कि इसे विकास कार्य के उपयोग में लाया जा सके और अनाधकृत कब्जे हटाये जा सकें।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 जून 2011 को डेरे का कार्यभार सम्भाला तबसे लेकर अब तक डेरे में बहुत से विकास कार्य और की बड़े समारोह आयोजित किये गए। उन्होंने ने बताया कि जून 2016 से लेकर 11 अप्रैल 2018 तक एक एकड़ ज़मीन से 7 लाख 9 हज़ार रुपये की आय हुई है जबकि डेरे की ज़मीन 300 एकड़ है जिसका संचालन छोटा त्रिलोकपुर के पूर्व सरपंच मंगत राम कर रहे हैं परन्तु बार बार कहने के बावजूद वह इस ज़मीन से हुई आय का हिसाब नहीं देते, इतना ही नहीं कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी आदित्य को धमकाया बल्कि उनसे डेरे का रिकार्ड भी छीन लिया इसकी शिकायत उन्होंने ने पुलिस को भी दी।
इसके अतिरिक्त महंत ने मांग की कि नवरात्र मेले के दौरान लगने वाली दुकानों के आवंटन की ज़िम्मेदारी प्रशासन ले जिससे की किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके