मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद उनको प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने राजभवन में सादगी भरे समारोह में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक टंडन (90) का दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉ. बी.आर आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया था.

राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि टंडन के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा.

उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद के लिए नियमित व्यवस्था होने तक पटेल अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी.

  हरियाणा की दुर्दशा के लिए भाजपा-इनेलो बराबर के दोषी – हुड्डा

 


·        जनहित के मुद्दों को विधानसभा में जोर शोर से उठाएंगे  
·        सत्ता को बपौती मान बैठे भाजपाईयों के दिन लदे 
·        पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने जनता की कमर तोड़ी  
·        जनक्रांति यात्रा का छठा चरण 9 सितम्बर को पेहोवा (कुरुक्षेत्र) से


अटेली, 15 अगस्त:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही पांचवें चरण की जनक्रांति यात्रा ने आज चौथे दिन महेंद्रगढ़ के अटेली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया और जगह जनक्रांति यात्रा का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला I इससे पहले हुड्डा ने नारनौल के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया I उन्होंने कहा कि राव तुलाराम सरीके स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत आज हम आजादी का सुख भोग रहे हैं I  इसके बाद यात्रा दौंगडा़ अहीर चौक, अटेली मंडी, कनीना, सेहलंगा होती हुई आखिर में बागेश्वर धाम, बागोत पहुंची जहाँ हुड्डा ने माथा टेक कर इलाके की खुशहाली की कामना की I
इससे पहले मंगलवार देर रात नारनौल शहर के आजाद चौक में शहर वासियों से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी का दंश दिया और रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी I ये दोनों ही कदम व्यवसाय को चौपट करने वाले सिद्ध हुए तथा देश में लाखों युवाओं को रोजगार से हाथ धोना पड़ा I कांग्रेस सत्ता में आने पर जीएसटी का सरलीकरण करेगी तथा इन्स्पेटरी राज से मुक्ति दिलाएगी I
हुड्डा ने गाँव दौंगडा़ अहीर चौक पर बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की कुशासन से तंग है और हर वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है Iभाजपा नेता धरातल पर काम करने के बजाय केवल मीठे भाषणों में मशगूल हैं I कांग्रेस पार्टी 17 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में जनता के ज्वलंत मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी और जनविरोधी भाजपा सरकार को घेरेगी I इस दौरान उन्होंने जनक्रांति यात्रा के छठे चरण की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 9 सितम्बर को पेहोवा (कुरुक्षेत्र) से होगी हालांकि इसका आयोजन यमुनानगर जिले से किया जाना था परन्तु वहां कई गांवों में बाढ़ आने की वजह से उसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है I
उन्होंने अपने शासनकाल में अटेली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कनीना में सब डीवीजन बनाने के साथ अटेली में तहसील, अनाज मंडी, 2 आईटीआई, 2 कॉलेज, 8 बिजली घर, 7 हर्बल पार्क, 5 स्टेडियम, 125 करोड़ की लागत से खेड़ी से बागोत तक सड़क निर्माण, मंडी अटेली और कनीना में पानी और सीवरेज की व्यवस्था पर 72 करोड़ रूपए, 16 छोटी सड़कों का मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्माण, बागोत और कुंजपुरा माईनर कर निर्माण, बछोद में हवाई पट्टी का विस्तार और अनेक पशु अस्पतालों की स्थापना की गई I
उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार थी जिसने जनता के हितों को सर्वोपरी रखते हुए अनेकों विकास कार्य किये वहीँ दूसरी तरफ आज भाजपाई सत्ता को बपौती मान बैठे हैं I भाजपा वाले भूल रहे हैं कि लोकतंत्र में राज बनाने और उससे बाहर खदेड़ने का काम जनता ही करती है Iआज लोग भाजपा सरकार के कारनामों से इस कदर दुखी हैं कि हर रोज सरकार के किसी न किसी मंत्री या नेता को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा  है I हुड्डा ने कहा कि हरियाणा वासियों की दुर्दशा के लिए भाजपा के साथ इनेलो भी बराबर की दोषी है जिसने अभी तक केंद्र की भाजपा सरकार से अब तक समर्थन वापस नहीं लिया है, लोग इन दोनों की मिलीभगत को समझ चुके हैं और इनको सबक सिखाने का मन बना चुके हैं I उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के बाद इनेलो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा I
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत में कांग्रेस पार्टी को दक्षिण हरियाणा से प्रबल समर्थन मिलता रहा है और जनक्रांति यात्रा के चार दिन के प्रवास के दौरान मैं जैसा की लोगों के जोश और स्नेह को देख रहा हूँ, विश्वास से कह सकता हूँ कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है I उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कर उनकी फसलों के पूरे दाम दिये जाएंगे और किसान, दलितों और पिछड़ों के कर्जे माफ होंगे Iहुड्डा ने जब बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रूपए मासिक और पूरी बिजली आधे दाम पर देने की घोषणा की तो ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया I
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पूर्व सीपीएस अनीता यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनीता यादव ने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास को अधिमान दिया और लोगों से जुड़ाव बनाये रखा है I आज अटेली में जनक्रांति यात्रा में लोगों की बड़ी भागेदारी का श्रेय उन्हें भी जाता है I
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, पूर्व सीपीएस, राव दान सिंह, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र सिंह, पूर्व स्पीकर और विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री सत्यनारायण लाठर, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, डॉ. श्रीभगवान गौतम, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, संजय राव, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक संत कुमार, प्रो. वीरेंद्र, चक्रवर्ती शर्मा, सत्यपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, सुरेंद्र दहिया, डॉ. करण सिंह कादियान, सम्राट, धर्मवीर गोयत, ठाकुर लाल सिंह, प्रो. धर्मेंद्र ढुल, डॉ. कुलदीप वत्स, नरेश हसनपुर, जगबीर डीगाना, रणदीप लोहान, तेजवीर पूनियां, राजेंद्र ठेकेदार, अनिल धनखड़, संदीप तंवर, सतपाल सत्तू, मनोज शर्मा ऐडवोकेट व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I

Aman Kumar awarded for his outstanding performance in Under 19 Cricket

72nd Independence Day Celebration at Panchkula (Haryana) organised by Panchkula Distt.Administration & Haryana Govt.

Aman Kumar S/o Amarjit Kumar, Student of 12th Class of Satluj Public School being Felicitation With Cash Award & Certificate by Sh.Manish Kumar Grover, Hon’ble Minister of State for Cooperation ,Govt.of Haryana for his Haryana Under-19 School Cricket team got third position (Bronze Medal) in 62nd National School Games,2016 organised by School Games Federation of India & Ministry of Sports & Ministry of HRD , Govt.of India.

एसवाईएल मुद्दे पर आईएनएलओ-बीएसपी के प्रदीप चौधरी हरियाणा बंद के लिए प्रेरित करते हुए

एसवाईएल पानी को लेकर इनेलो-बसपा गठबंधन के 18 अगस्त को हरियाणा बन्द को सफल बनाने के लिए कालका विधानसभा के पिंजौर-रायपुररानी की मार्किट में दुकानदारों को पुम्पलेट देकर बन्द का आहवान करते हुए पूर्व विधायक एवं पंचकूला इनेलो जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी जी, रोशनलाल कोचर जी।

स्वस्थय मंत्री विज ने चरखी दादरी हस्पताल का औचक निरीक्षण किया

 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चरखी दादरी के सिविल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया,वहां दवाओं के भंडारण कक्ष में दवाइयों का निरीक्षण करते हुए

CM Captain Amarinder Singh announced a slew of development projects worth over Rs 3600 crores for the Ludhiana district

Ludhiana, August 15, 2018:

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Wednesday announced a slew of development projects worth over Rs 3600 crores for the Ludhiana district, ranging from infrastructure development to water supply, industries, health and education.

Addressing the citizens after unfurling the Tricolour on the momentous occasion of the 72nd Independence Day at the Guru Nanak Stadium here this morning, the Chief Minister announced allocation of Rs. 1469 crore for a project to shift Ludhiana from the existing ground water supply to 24×7 surface water supply. The project, he said, had been approved in principle by Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, Govt. of India and posted to World Bank/ADB for external financing.

In-principle approval had also been received for the establishment of a Civil Airport at Indian Air Force Station Halwara (Ludhiana), he said, adding that the state government was pursuing the matter with the Government of India.

While Rs. 350 crore had been earmarked for facilitating the development of Hero Cycles Park, as part of Hi-Tech Cycle Valley at Ludhiana, another Rs. 250 crore had been set aside for the Oswal Integrated Business Park, said the Chief Minister, adding that these projects would generate employment and give a boost to the state’s industrial development.

Another Rs. 117 crores will be spent on a Mega Food Park, to come up over 100 acres at Ladhowal, with Rs. 56 crores being earmarked for setting up of 50 MLD CETP for Tajpur Road and Rahon Road, in addition to Rs. 55 crores for the 40 MLD CETP for Focal Point Dyeing Industry, said the Chief Minister.

Captain Amarinder also announced Rs 23 crores for 15 MLD CETP at Bahadarke Road, work for which had already started, besides Rs. 32 crores for development of Focal Points, and Rs 15 crores for development of 11 of the 24 Industrial Clusters which had been taken up for development under the Centre’s MSE-CDP programme.

Another key announcement for industrial development related to Rs 15 crores allocation for Cluster Project of Oil Expeller and Parts, which is expected to almost double its turnover and also increase its employment generation.

Captain Amarinder Singh also announced Rs. 483 crore for undertaking various urban development works, including Rs 366 Crores for Ludhiana Municipal Corporation, Rs 52 Crores for Municipal Council Khanna, 32 Crores for Raikot Municipal Council and Rs. 23 Crores for Jagraon Municipal Council. Machhiwara MC has got Rs. 3 crores, Sahnewal MC Rs. 2.40 crores, Doraha MC Rs. 2 crores, Mullanpur Dakha MC Rs. 1.5 crores, Payal MC Rs. 1.3 crores, Maloud MC Rs. 1 crore and Samrala MC Rs. 89 lakhs.

The Chief Minister announced Rs. 9.6 crore for modern Rehri Markets being set up by GLADA over 3.86 acres in various urban estates in Ludhiana for the relocation of 1020 vendors.

In another key decision, the Chief Minister announced to set up a 30-bed Hospital at Doraha in the memory of former Chief Minister Late Sardar Beant Singh.

Further, Rs 64 Lakhs would be provided for setting up of 10 bed mini PHC at village Jhorda in memory of Late Havildar Ishwar Singh of 36 Sikh Regiment, who fought in the famous battle of Saragarhi Fort, the Chief Minister added.

The historical villages of Jagraon (birth place of Lala Lajpat Rai), Sarabha (Shaheed Kartar Singh Sarabha), Thapar Colony (Shaheed Sukhdev) and Bhaini Sahib (Satguru Ram Singh Ji) would be allocated Rs 1 Crore grant each for development under the Composite Development Fund, he further announced.

Fulfilling a long-pending demand of the city industrialists, Captain Amarinder Singh Chief announced another Rs. 450 Crores for the development of a Convention and Exhibition Centre, which was coming up over 6 acres of land on Chandigarh-Ludhiana at Ludhiana. The project would be completed in six months.

The Chief Minister announced Rs. 261 Crores for the development of rural areas of the district, including repair of 1591 km link roads (Rs. 169 crores), development works in Mandis (Rs. 78 crores) and widening & upgradation of culverts and bridges on Link Roads (Rs. 14 crores).

To upgrade and strengthen existing infrastructure in Government run schools, the Chief Minister announced a grant of Rs. 21.4 crore. A development grant of Rs 1 Crores for each of the seven Assembly segments falling under Ludhiana MC was also announced by Captain Amarinder.

सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर में किया ध्वजारोहण ओर किया राजी को संबोधित

जयपुर:

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे   ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम राजे ने जयपुर में एसएमएस स्टेडियम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया और तिरंगा फेहराया. अपने संबोधन में सीएम राजे ने कहा, आज हम विश्व के मानचित्र पर दैदीप्यमान भारत देखते हैं. इसके पीछे शहीदों की शहादत, स्वतंत्रता सेनानियों का खून-पसीना और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रभक्तों की तपस्या है.

सीएम राजे के संबोधन की मुख्य बातें

– सरकार और आम नागरिक मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे

– हम सभी को मिलकर काम करना होगा

– बिना भेदभाव के इस सरकार ने काम किया

– राजस्थान को आधुनिक प्रदेश बनाएंगे

– हमने सभी वर्ग के लिए काम किया

– जनता ने सेवा करने का मौका दिया

– सरकारी स्कूलों में हुई शिक्षकों की भर्ती

– प्रदेश में बिजली, पानी सड़क के क्षेत्र में काम हुआ

– केंद्र की मुद्रा योजना से लोगों को लाभ मिला

– सरकार ने गरीबों का पूरा ध्यान रखा है

– भामाशाह योजना से बेहतर इलाज संभव हुआ

– कृषि, उद्योग पर सरकार का विशेष फोकस है

– करोड़ों की लागत से गौरव पथ का निर्माण हुआ

स्वाधीनता दिवस पर आशुतोष ने ‘आआपा’ से पाई आज़ादी

 

 

नई दिल्ली:

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी आशुतोष एक बार फिर से पत्रकारिता में लौट सकते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन केजरीवाल ने अभी तक इसे मंजूर नहीं किया है।

इस बाबत आशुतोष मीडिया के सामने भी आए। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि AAP के साथ मेरी यात्रा खत्म हुई। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैंने पार्लियामेंट अफेयर्स कमेटी से गुजारिश की है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। यह बेहद निजी है।

पहले कहा जा रहा था कि आशुतोष जल्द ही सार्वनजनिक तौर पर AAP छोड़ने की घोषणा करेंगे। इसके पीछे उन्होंने निजी वजह बताई है। हालांकि इस्तीफे के बारे में अभी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, पार्टी ने यह जरूर कहा है कि आशुतोष अपनी किताब लिख रहे हैं, उसने अक्टूबर तक व्यस्त रहने की बात कही है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि आशुतोष पिछले कई महीने से पार्टी में सक्रिय भागेदारी नहीं निभा रहे हैं।

वहीं,  AAP कुमार विश्वास ने आशुतोष के इस्तीफे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा-‘हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आज़ादी मुबारक।’ बता दें कि कुमार विश्वास का यह ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर तंज की तरह है। ट्वीट में कुमार विश्वास ने ट्वीट में केजरीवाल को महाभारत का शिशुपाल तक कह दिया है। शिशुपाल महाभारत का वह पात्र है, जिसकी 100 गालियां पूरी होने पर भगवान कृष्ण ने दंड स्वरूप उसका वध कर दिया था।

आशुतोष ने 2014 में ज्वाइन की थी AAP
बता दें कि वर्ष 2014 में आशुतोष ने पत्रकारिता को विदा कह राजनीति में आए थे। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वे AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उस समय उनके साथ कैप्टन गोपीनाथ, मीरा सान्याल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास जैसे लोग भी आप के साथ जुड़े थे, लेकिन वे सभी भी पार्टी छोड़ चुके हैं। आशुतोष ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में तीन लाख से अधिक वोट लाने के बावजूद हर्षवर्धन से चुनाव हार गए थे।

गांधी-नेहरू पर कर चुके हैं अभद्र टिप्‍पणी
आम आदमी पार्टी में रहने के दौरान आशतोष कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अश्लील सीडी प्रकरण में फंसे दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्री संदीप कुमार का ब्लॉग लिखकर बचाव करना आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आशुतोष को भारी पड़ गया था। संदीप कुमार के बचाव में अपने ब्लॉग पर महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, अटल बिहारी बाजपेयी आदि के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में AAP के प्रवक्ता आशुतोष के खिलाफ दिल्ली के बेगमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। IPC की धारा 292 और 293 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

यह था मामला
AAP के प्रवक्ता आशुतोष ने दो सितंबर 2016 को पार्टी के मंत्री संदीप कुमार के बचाव में ब्लॉग पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया, जॉर्ज फर्नाडीस के महिला मित्रों के संबंधों के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। अगले दिन उनके ब्लॉग पर व्यक्त किए विचारों को समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था। कराला के जैन नगर के योगेंदर सिंह ने अपने वकील परदीप खत्री के माध्यम से पहले इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने मार्च 2017 में कोर्ट का शरण ली थी। अब यह मामला कोर्ट में विचाराधी है।

 

72वें स्वान्त्र्ता दिवस पर योगी ने विधान सभा द्वार पर ध्वजारोहण किया

72वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 बजे विधानभवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का संकल्प लें। सीएम ने आगे कहा कि 22 करोड़ जनता को खुश करने के लिए पूरे तंत्र को व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर अच्छा प्रयास करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास किया है। अभी बहुत कुछ प्राप्त करना बाकी है। अन्य राज्यों के सामने उदहारण बन सकते हैं। वहीं, टीम वर्क पर उन्होंने कहा कि टीम वर्क जितना बेहतर होगा उसके परिणाम उतने बेहतर होंगे। देश की समृद्धि का मार्ग उत्तर प्रदेश से जाता है तो प्रत्येक व्यक्ति को इसका हिस्सा बनना होगा।

इससे पहले देशभक्ति गीतों से परिसर सराबोर रहा। ‘आओ मिलकर सब करें हम राष्ट्र की आराधना’ और अनेक राष्ट्रभक्ति गीत गाये गए। उप-मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे। ‘है सरल आज़ाद होना पर कठिन आज़ाद रहना’ ओर ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गीत भी हुआ।

इस से पहिले योगी ने जेल में बंद 72 कैदियों को जो सज़ा काट चुकने के बाद जुर्माने की रकम न अदा कर पाने की सूरत में प्रदेश की अलग अलग जेलों में बंद थे उन्हे रिहा करने की बात की।

सेना के जवान जब सीमा पर मरने को तैयार हैं तो हमें देश के लिए जीना तो चाहिए – विपुल गोयल

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रेवाड़ी के शहीद राव तुलाराम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खुली जीप में परेड से ली सलामी

विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी देशवासियों से धरती मां को पॉलिथीन से आजादी दिलाने का संकल्प लेने की अपील