पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां मध्य प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी


अलग-अलग नदियों के लिए जाने वाली अस्थि कलश यात्राएं किस रूट से होकर जाएंगी और कौन-कौन नेता अस्थि कलश लेकर जाएंगे, यह भी तय हो गया है


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां मध्य प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी. प्रदेश की जिन नदियों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा, उनमें नर्मदा, क्षिप्रा, ताप्ती, चंबल, सोन, बेतवा, पार्वती, सिंध, पेंच और केन नदियां शामिल हैं. विभिन्न नदियों के लिए अलग-अलग अस्थि कलश यात्राएं 23 अगस्त को सुबह 8 बजे प्रदेश कार्यालय से एक साथ रवाना होंगी. सिर्फ चंबल नदी को जाने वाली अस्थि कलश यात्रा ग्वालियर से प्रारंभ होगी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है. प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटल जी के जीवन के कई वर्ष मध्यप्रदेश में ही बीते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किए जाने का निर्णय लिया गया है. अस्थि कलश यात्राओं के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है.

अलग-अलग नदियों के लिए जाने वाली अस्थि कलश यात्राएं किस रूट से होकर जाएंगी और कौन-कौन नेता अस्थि कलश लेकर जाएंगे, यह भी तय हो गया है. इस कार्यक्रम के अनुसार पुण्य सलिला नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाली यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल होंगे. अलग-अलग नदियों को जाने वाली यात्राओं के रूट और उनमें शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

नर्मदा नदी, होशंगाबाद– यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी होते हुए नर्मदा तट होशंगाबाद पहुंचेगी. यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह शामिल होंगे.

पार्वती नदी, चाचैड़ा – यह यात्रा बैरसिया, नरसिंहगढ़, पचैर, सारंगपुर, शाजापुर, आगर, सुसनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा होते हुए चाचैड़ा पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी, प्रदेश महामंत्री और सांसद मनोहर उंटवाल शामिल होंगे.

क्षिप्रा नदी, उज्जैन– यह यात्रा सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए क्षिप्रा तट उज्जैन पहुंचेगी. यात्रा में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, मंत्री पारस जैन, सुदर्शन गुप्ता और बंशीलाल गुर्जर शामिल होंगे.

ताप्ती नदी, बुरहानपुर– यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, रहटी, खातेगांव, खंडवा होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी. इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री अर्चना चिटनीस, मंत्री अंतरसिंह आर्य और जीतू जिराती शामिल होंगे.

सोन नदी, रीवा – यह यात्रा बरेली, पिपरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, सीधी होते हुए रीवा पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, शरतेन्दु तिवारी शामिल होंगे.

बेतवा नदी, ओरछा – यह यात्रा विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए ओरछा पहुंचेगी. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद प्रहलाद पटेल, प्रदीप लारिया और दशरथ सिंह शामिल होंगे.

पेंच नदी, छिंदवाड़ा – यह यात्रा सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवाड़ा, लखनादौन, छपारा, सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए परासिया पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, शरद जैन, प्रदेश मंत्री कन्हाई राम रघुवंशी, वीरेन्द्र फौजदार शामिल होंगे.

सिंध नदी, दतिया – यह यात्रा शिवपुरी, सिरसौद, करेरा, दिनारा होते हुए दतिया पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य, रुस्तम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द भदौरिया, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे.

केन नदी, पन्ना – यह यात्रा रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए पन्ना पहुंचेगी. इस यात्रा में मंत्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद कैलाश सोनी, सदानंद गोडबोले, शशांक श्रीवास्तव, बृजेन्द्रप्रताप सिंह शामिल होंगे.

चंबल नदी – यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर चंबल नदी तक जाएगी.

“हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए”आडवाणी


आडवाणी ने अटल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा, ‘हम साथ में सिनेमा देखते थे.’


पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा में आध्यात्म की दुनिया से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, मैंने जीवन में बहुत सारी सभाएं संबोधित की, लेकिन कभी इस तरह की सभा को संबोधित करूंगा, ऐसी कल्पना नहीं की थी. अटल के साथ मेरी दोस्ती 65 सालों से थी और यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला.’

आडवाणी ने कहा, ‘मैंने एक किताब लिखी थी, उसमें अटल के नहीं आने पर मैं बहुत दुखी हुआ था. मैंने उनसे जीवन में बहुत कुछ पाया है.’ अटल के साथ बिताए अपने दिनों को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि हमारे पूर्व पीएम वाजपेयी खाना बहुत अच्छा पकाते थे. फिर चाहें वो खिचड़ी ही क्यों न बनाएं, वह भी बहुत अच्छी बनती थी.’

आडवाणी ने यह भी बताया कि वह और वाजपेयी साथ में सिनेमा देखा करते थे. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचकर दुख होता है कि अब वह हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए.

Mother of IS suspect alerted police about her son


Basith had travelled to Delhi and other places and was planning to revive his group for activities in India


Mohammed Abdullah Basith (24), one of the two suspects held by the National Investigation Agency (NIA) in Hyderabad last week for allegedly “conspiring to further the activities of the Islamic State (IS) in India”, was missing for 10 days before his arrest.

It was Basith’s mother who informed the Telangana police that her son had gone incommunicado.

Basith has been on the radar of the intelligence agencies since 2014 as he had twice attempted to travel to Syria to join the IS. On both occasions, he was caught, counselled and let off.

“When he went missing this time, his mother immediately went to the police and informed them. He, however, came back on his own, but was arrested by the NIA a few days later,” said a family member of Basith who did not wish to be identified.

Visited Delhi

A senior NIA official confirmed that Basith was away from home for a few days. The official said that during the period he went missing, he had travelled to Delhi and other places and had been planning to revive his group for activities in India but had no plans to leave the country. Basith was looking after the family business and had got married in May.

“He has been under constant watch since 2014. When he returned to his Hyderabad house, we called him for questioning and arrested him subsequently. The interrogation is still on, and we cannot reveal the exact conspiracy right now,” the official said.

In May 2017, a news channel, Republic TV, aired a sting operation featuring Basith in which he pledged allegiance to the IS. The Telangana police registered a case, but closed the investigations as the channel failed to provide them with the unedited footage.

Basith first came on the radar of the agencies when he was caught by the Telangana police on August 29, 2014 along with his associates in Malda in West Bengal. Basith planned to go to Dhaka and from there to Afghanistan to participate in a war to help Islam. He was brought back and counselled by the police.

He was caught again at the Nagpur airport in December 2015 when he was about to board a flight to Srinagar with two of his cousins. Basith planned to cross over to Pakistan-occupied Kashmir (PoK) and travel to Syria to fight alongside the IS.

On January 28, 2016, the NIA registered a case against Sheikh Azhar ul Islam, Mohammed Farhan Shaikh and Adnan Hassan on the charge that the trio and their other unknown associates were members of the IS and were involved in a conspiracy to identify, motivate, radicalise, recruit and train Indian Muslim youth on behalf of the proscribed outfit to carry out terror activities.

The three accused were arrested after they were deported from the UAE on India’s request. It was revealed during investigation that Basith was in touch with one of the accused, Adnan Hassan, who reportedly arranged the money for him to travel to Afghanistan via Bangladesh in 2014.

A chargesheet filed by the NIA in the case said Abu Zakariya, a Syria operative of the IS, was guiding and helping Basith.

“He [Zakariya] used to have group discussions and propagate ideology of the IS and had created Jihadi matrimony to arrange marriage of the IS operatives and guide them to travel to Syria,” a chargesheet filed by the NIA in 2016 said.

On August 12, the NIA arrested Basith and Mohammed Abdul Qhadeer (19), after questioning for almost a week. The accused are in NIA custody till August 24.

आज का राशिफल

♥आज का राशिफल♥

टिप्स फॉर 20-08-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज गंड मुला – रवि योग – विन्छुड़ो – वैधृति योग – पद्मा योग – तिथि शुक्ल दशवी और ज्येष्ठा नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज प्रथम पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करे और बाद में गंगाजल से अभिषक करे और आखिर में भस्म लेपन जरुर करे और शिव मंत्रो का जप करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ नमः शिवाय, शिवाये नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – आज हर बात में अपने आप पर कंट्रोल ही राखे ज़रा सा भी एग्रेसिव ना हो, पारिवारिक मामलो पर ध्यान दे, कोई प्लानिंग करना हे तो आज उत्तम समय हे,

आज क्या ना करे – आज स्वार्थी ना बने और हो शके तो किसी की भी मज़बूरी का फायदा ना उठाये, ज्यादा आराम भी ना करे, ट्रावेल भी ना करे आज …

आज कहा जाना शुभ रहेगा सरकारी आवास, मीडिया हाउस, टेलीफोन एक्शेंज, हॉस्पिटल, मिलेट्री केम्पस, केपिटल सिटी, ओल्ड एज होम …

आज सुबह 7 30 बजे से 9 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज उपवास करने के लिए उत्तम दिवस हे ..

दान पुण्य उपाय – आज स्वेत गाय की सेवा करे और उसे कुछ ना कुछ जरुर खिलाये

वस्त्र उपाय – आज स्वेत या क्रीम वस्त्र धारण करे ..

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें शर्दी खासी रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

20 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज वो आज गाय को गुड मिश्रित जल पिलाए

Date 20-08-2018

मेष: – में आपकी मदद मांगेंगे, जरुरी नहीं कि वो आपके अपने बच्चे हों। आज आप सारी चिंताएं छोड़कर मौज मस्ती के मनोदशा में रहेंगे। बिज़नेस या नौकरी को लेकर चिंता हो सकती है।
शुभ रंग- लाल शुभ नंबर- 7

वृष राशि वालों आज अगर आप संपत्ति ले रहे हैं तो आज का दिन शुभ है। रोमांस के लिए आज बेहतरीन दिन है। आज आपका स्वभाव बहुत मीठा रहेगा। बच्चों से कुछ दूरी होगी। आज आप लम्बी सैर पर जाने का विचार बना सकते हैं। आपका कोई लंबे दिनों से पड़ा अपूर्ण काम पूरा हो जाएगा।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 9

मिथुन राशि वालों आज आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। वाणी की मधुरता बनाए रखें। सम्पत्ति के क्रय विक्रय में स्थिति शुभ है, इस सम्बन्ध में शीघ्रता से निर्णय लें। आध्यात्मिक उन्नति होगी। मन में संतोष की भावना जागृत होगी। आज आप दूसरों के लिए अच्छा सोचेंगे।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 1

कर्क राशि वालों आज आप बेहद शांत स्वभाव के प्रतीत होंगे। आज आप ज्यादा कुछ बोलेंगे नहीं पर अपना काम बड़ी सूझबूझ से पूरा करेंगे। आपको अपनी बेटी या किसी मित्र से सुख प्राप्त होगा। जो लोग ठाठ बाट की दुनिया में हैं उन्हें आज कुछ नए अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। आज आप राज्य में सूर्य की तरह चमकते रहेंगे।
शुभ रंग- काला शुभ नंबर- 6

सिंह राशि वालों आज आपका मन यादों के भवर में खोया रहेगा। आपके दुश्मन आपके लिए आज एक नया जाल बिछाएंगे। आज आपको विदेश से भी बुलावा आ सकता हैं। आज आपका मन नई रचनाओं या कुछ नया करने में लगेगा। आज आप राजनीति के क्षेत्र में नाम कमाएंगे।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 8

कन्या राशि वालों आज आपका दिन सामाजिक कामों में लगने वाला है। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उनकी पढ़ाई से विशेष लाभ होगा। आप अपनी मंजिल की तरफ एक नई उड़ान भरेंगे। आज आप अपनी प्यारे साथीके साथ तारीख पर जा सकते हैं। संतान पक्ष से कष्ट मिल सकता है।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 3

तुला राशि वालों आज आप अपने में विशेष मनोबल और शक्ति का अनुभव करेंगे। खाने पीने का ध्यान रखें। सेहत खराब हो सकती है। पार्टनर से चल रहे मतभेद आज आप खत्म कर देंगे। बस पार्टनर को प्यारा सा तोहफा लाकर दें। आज आपके घर में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 4

वृश्चिक राशि वालों आज माता-पिता से सुख मिलेगा। भाई बहनों को सफलता मिलेगी। व्यापार भागीदार से काफी फायदा होगा। नाम और प्रसिद्धि दोनों बढ़ेंगे। आपको आज किसी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। वित्तीय स्थिति आज कुछ बेहतर होगी।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 8

धनु राशि वालों आज आपकी बुद्धि कंप्यूटर की तरह काम करेगी। आप मुश्किल से मुश्किल सवालों को चुटकियों में हल कर लेंगे। आपका मन आज कहीं बाहर घूमने को करेगा। भाई-बहनों की तरक्की आज आपके भाग्य से होगी। आज आपको अपने अतीत की यादे भी घेरे रहेगी।
शुभ रंग- ग्रे शुभ नंबर- 9

मकर राशि वालों आज आप अपने ज्ञान से दूसरों को फायदा पहुंचाएंगे। मानसिक अस्थिरता के कारण किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से भेंट हो सकती है। आज तोहफा मिलने का दिन है, जो चाहेंगे वह जरुर मिलेगा। आज आपका खुशनुमा मिज़ाज सबको बहुत पसंद आएगा।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 1

कुम्भ राशि वालों आज नौकर, चाकर, वाहन और भौतिक एश्वर्य के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी। लम्बे समय से चली आ रही मुसीबत ख़त्म होगी। आधिकारिक काम में आज कोई आपकी मदद करेगा। आपकी विनम्रता को लोग आपकी कमजोरी समझेंगे। कोर्ट केस आदि में आपको इच्छानुसार परिणाम मिलेंगे।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 3

मीन राशि वालों आज घर परिवार में व्यस्तता रहेगी। आज सुबह से ही आप रोमांटिक मनोदशा में रहेंगे। जीवनसाथी के साथ घूमने जाने का प्रोग्राम बनेगा, हो सकता है अचानक कोई फिल्म देखने का प्रोग्राम बन जाए। आज किसी पढ़ने वाले बच्चे को कलम या पेंसिल भेंट करें।
शुभ रंग- लाल शुभ नंबर- 9

मोदी जी की सरकार के चार साल के नतीजों पर एक झलक :

मोदी जी कहते हैं कि देश को गठबंधन की नहीं, नतीजों वाली सरकार चाहिए। मोदी जी की सरकार के चार साल के नतीजों पर एक झलक :
मोदी सरकार के आने के समय एक डालर की क़ीमत 56.78रुपये थी और अब70.15, रुपए है।इसीतरह उस समय पंचकुला में डीजल 55.49 रुपये और पैट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर मिलता था तथा क्रुड आयलकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 106.85 डालर प्रति बैरल थी आज 19.8.18 को पंचकूला में डीजल 69.73 रुपये तथा पैट्ररोल 77.70रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता हैं, जबकि क्रुड आयल की दरें आज 71.83 डालर प्रति बैरल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रुड आयल की दरों में कमी और इधर देश में जनता की चमड़ी उधेडी जा रही है। उस समय घरेलू गैस के एक सलैंडर की कीमत लगभग 420रुपये थी और अब उपभोक्ता को उसी सिलैंडर की कीमत 821.50 रुपये अदा करनी पड़ती है। पहले घरेलू गैस सिलेंडर पर कोई टैक्स नहीं लगता था और अब उस पर 5% जी एस टी भी लगा दिया गया है।

यह नतीजों वाली लुटेरी सरकार जिसकी मोदी जी पुनः मांग कर रहे हैं।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
20 अगस्त 2018, सोमवार

अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – वैधृति
करण – तैतिल

राहुकाल :-
7:30 AM – 9:00 AM

🌞सूर्योदय – 05:56 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:56 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩दिवस -🚩
राष्ट्रीय सदभावना दिन।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
श्रावण सोमवार व्रत।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:53 07:31 शुभ
शुभ 09:09 10:46 शुभ
लाभ 15:40 17:17 शुभ
अमृत 17:17 18:55 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:01 00:25 शुभ
शुभ 01:47 03:09 शुभ
अमृत 03:09 04:31 शुभ

कॉर्पोरेशन बैंक ने फाउंटेन पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में लगाए 100 वृक्ष

प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए पंचकूला सेक्टर 5 स्थित कॉर्पोरेशन बैंक के आँचलिक कार्यालय के 50 से अधिक अधिकारीगण और कर्मचारियों ने फाउंटेन पार्क में 100 वृक्ष लगाए। अभियान की अगुआई कर रहे उप महा प्रबंधक श्री एच एस नागेंद्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पेड़ -पौधों का भावी पीढ़ी के जीवन में महत्व के बारे में अवगत कराया। रविवार की छुट्टी होने के बाद भी सभी कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस पौधारोपण समारोह में भाग लिया।

“जिसके नाम में ही बजरंग हो उसे कोई कैसे हरासकता है”: मोदी

 

सुशील कुमार के शुरुआती राउंड में ही बाहर होने के बाद कुश्‍ती में भारत को जो निराशा मिली थी, बजरंग पूनियां ने उसे गोल्‍ड जीतकर दूर कर दिया. बजरंग ने 65 किग्रा के फाइनल में जापान के ताकातानी को 11-8 के अंतर से हराकर खिताब जीता. बजरंग ने शुरुआत काफी आक्रामक की थी और 6-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए एक समय स्‍कोर 6-6 से बराबर कर दिया था और इसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर रही, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली.

बजरंग ने 2006 में महाराष्ट्र के लातूर में हुई स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद से बजरंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद लगातार सात साल तक स्कूल नेशनल चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक उनके साथ रहा. 2009 में उन्होंने दिल्ली में बाल केसरी का खिताब जीता. इस उपलब्धि के बाद ही बजरंग का चयन भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने 2010 में थाईलैंड में हुई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया. बजरंग ने पहली बार विदेशी धरती पर धाक जमाकर सोने पर कब्जा किया.

2011 की विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भी बजरंग ने फिर सोना जीता. 2014 में हंगरी में हुए विश्व कप मुकाबले में बजरंग ने कांस्य जीतकर अपने चयन को सही ठहराया. और इसके बाद ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग ने रजत पदक जीतकर धाक जमा दी. महज 20 साल की उम्र में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में चांदी जीतने वाले बजरंग ने पिछले साल सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कोरिया के ली शुंग चुल को 6-2 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिला दिया. उन्हें गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा है.

करीब से देखी है गरीबी

बजरंग और उनके परिवार ने बड़ी करीब से गरीबी देखी है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती का ककहरा सीख रहे पुत्र को देशी घी देने के लिए पिता बलवान बस का किराया बचाने के लिए कई बार साइकिल पर गए. तो बजरंग की मां ओमप्यारी ने चूल्हे की कालिख सहकर लाडले को शुद्ध दूध भिजवाया.

हालांकि अब इस परिवार के दिन होनहार पुत्र के कारण बहुर गए हैं. बलवान के दो ही बेटे हैं. एक बजरंग और बड़ा बेटा हरेंद्र. हरेंद्र उनके साथ तीन एकड़ खेती में हाथ बंटाता है.

पिता ने छोड़ी थी पहलवानी

बजरंग के पिता बलवान पूनिया भी अपने समय के प्रसिद्ध पहलवानों की गिनती में शुमार हो सकते थे, लेकिन परिवार में छाई गरीबी और घर की जिम्मेदारी कंधों पर होने के कारण उन्हें अपना यह शौक बीच में छोड़ देना पड़ा. बलवान ने कक्षा आठ से स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था. बलवान ने बताया कि जब वह जब प्लस टू में आए तब कॉलेज स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुआ, जो हिसार के जाट कालेज में हुई. बलवान कुश्ती में हुनर दिखा पाते इससे पहले ही बुजुर्ग और बीमार पिता के कारण बलवान को अखाड़े की मिट्टी छोड़ खेतों में हल की मिट्टी के साथ कसरत शुरू कर देना पड़ी.

 

‘शायद उन्हें(सिद्धू को) इस बात की जानकारी नहीं होगी.’ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनकी ही सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने का विरोध किया है. पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ को गले लगाया था.

उन्होंने कहा ‘जहां तक की पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने की बात है, मैं इसका विरोध करता हूं. रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और ऐसे समय पर वह पाक आर्मी चीफ को गले लगाते हैं, यह गलत है.’

मेरी रेजीमेंट ने भी जवान खोए हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बोर्डर पर हो रही शहादतों का जिक्र करते हुए कहा ‘उन्हे मारने वाला जो ट्रिगर दबाता है और जो उन्हें इसका आदेश देता है वो भी जिम्मेदार है. और उन्हें आदेश देता है पाक आर्मी चीफ, जो की जनरल बाजवा है.’ इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ‘कुछ दिनों पहले ही मेरी खुद की रेजीमेंट ने एक मेजर और दो जवान खोए हैं. और हर दिन कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है.’

 

सिद्धू की पाक यात्रा से खुद को अलग करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी इससे उनका कोई संबंध नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति के पास वाली सीट पर बैठने से संबंधित सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी.’

पाकिस्तान यात्रा पर सिद्धू ने सफाई दी


शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

सुरजेवाला ने सिद्धू का बचाव करते हुए पत्रकारों को मंत्री अनिल विज को गंभीरता से न लेने की सलाह दी 


क्रिकेटर से कांग्रेस के नेता बने और अब पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने को लेकर बीजेपी की आलोचनाओं का जवाब दिया है.

सिद्धू ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वह इमरान खान को पिछले 35 साल से जानते हैं. सिद्धू ने कहा, खान से दोस्ती के कारण उनके न्योते पर शपथ समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा, जो लोग मेरी आलोचना करते हैं, वो लंबी जिंदगी जिएं. ऐसा कोई जरूरी नहीं कि मैं भी उनकी भाषा बोलूं.

सिद्धू ने कहा, हमलोग रोज खेल के मैदान पर बात करते रहे हैं. हमदोनों एकसाथ कमेंटरी भी कर चुके हैं. यह दोस्ती का तकाजा था और इसे संकीर्ण सोच के साथ नहीं देखा जाना चाहिए.

शनिवार को बीजेपी ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के ‘निंदनीय कृत्य’ के लिए सिद्धू पर निशाना साधा था और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस पर एतराज नहीं जताया. बहरहाल, कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू ने ऐसे समय में धूमधाम से हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जब देश शोक मना रहा है. विज के बयान के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘आपको उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. यह बेहतर होगा.’