Satya Pal Malik appointed new Governor of J&K

Governor Satya Pal Malik

 

Bihar Governor Satya Pal Malik has been appointed as new governor of Jammu Kashmir on Tuesday.

Malik has been transferred to Jammu and Kashmir to replace incumbent Governor N N Vohra, according to a Rashtrapati Bhavan communique today.

Senior BJP leader Lal Ji Tandon has been appointed as the Governor of Bihar replacing Malik, and Satyadev Narayan Arya will be the new Governor of Haryana, it said.

Vohra, who was appointed governor in June 2008 was given a fresh term in 2013. He is among the few governors appointed by the UPA government to have continued in his position in the BJP-led NDA dispensation.

Meanwhile Baby Rani Maurya will be the new Governor of Uttarakhand, it said.

Kaptan Singh Solanki, the Governor of Haryana, has been transferred to Tripura.

Tripura Governor Tathagata Roy has been transferred to Meghalaya, it said.

Ganga Prasad, the Governor of Meghalaya, has been transferred to Sikkim, it said.

The above appointments will take effect from the dates the incumbents assume charge of their respective offices.

MGSIPA’s training programme for School Teachers on “Drug Abuse Prevention”

Bathinda, August 21, 2018:

Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration (MGSIPA) Punjab, Regional Centre, Bathinda launched a two days capacity building training programme for school teachers on the theme “Drug Abuse Prevention” at District Administrative Complex, Bathinda here today. This programme has been sponsored by National Institute of Social Defence, Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India, New Delhi. As many as 50 teachers drawn from Government Senior Secondary Schools of District Bathinda are participating in the programme.

Interacting with the participants, Sh. Jarnail Singh, Regional Project Director, MGSIPA Regional Centre, Bathinda said that the Prevention of Drug Abuse has become a major issue of national concern and has attracted the attention of Central and State Governments besides social voluntary organisations. This capacity building programme for teachers is a part of the series of endeavors being made by the Government of India and Government of Punjab in urban and rural areas. He said that the teachers have a great influence on the students and the society at large. It is the teaching community which plays a major role in moulding the lives and attitudes of the students. He emphasized that the teachers should adopt a holistic framework of moral and civic education with focus on prevention of drug abuse in their schools and colleges to which the students will certainly emulate with the motivational approach. He also appealed to the teachers to equip our future generations with intellectual mind and positive thinking process so that they can emerge as good human beings, ready to contribute to the betterment of society and eradication social ills like drug abuse.

In this two days programme, the subject experts have been invited to give talks to the participants on various issues related to the drug abuse prevention in the society. The sessions will be on “introduction to Psychoactive substance use and Drug Resistance Skills” by Dr. ArunBansal, M.D. (Psychiatry) CivilHospital, Bathinda, “Myths and facts related to substance abuse and Basic Counselling Skills” by Dr. Vikas-deep, Assistant Professor, Guru Kanshi University, Talwandi Sabo, “Legal aspects related to drug abuse in India” by Dr. TarunArora, HoD, Law Dept., Central University of Punjab, Bathinda, “Life skills to protect students from substance misuse and addiction” by Dr. AmandeepKaur, Principal, Govt. Sen. Sec. School, Gobindpuraand “Role of teachers in prevention of drug abuse among students” by Dr. Nimmi Jindal, HoD, Law Dept., Punjabi University Regional Centre, Bathinda.

Mr. Mandeep Singh, Project Coordinator, MGSIPA Regional Centre Bathinda gave overview of the two day training programme at the outset of the session.

NSUI Demands for revocation of Semester sytem and implementation of Annual system in Haryana 


National Media Co-ordinator & State Secretary Deepanshu Bansal has sent a memorandum to Education minister,Govt. Of Haryana

BJP Govt is anti-Students,their real face is now exposed


Chandigarh.

National Media Co-ordinator & State Secretary Deepanshu Bansal has sent a memorandum to Education minister,Govt. Of Haryana regarding revocation of Semester system in Govt. Colleges and Universities of Haryana and demands implementation of annual examination system in Haryana State likewise Himachal Govt has revocked the semester system and implemented annual examination system.

Semester system is a good process but due to failure of BJP govt and bad management it is affecting the studies of students and teacher are helpless in this. Semester system is degrading the level of education. Students and teachers are taggled in other works Instead of focusing on examinations, classes and studies. Deepanshu said, there is 365 days in a year in which 52 days are of Sunday for which colleges are closed and on other side 52 days are Saturday , on which there is not much lectures due to short attendance. Also, India is a secular state and there are lot of religions and it has lot of festivals to celebrate the joy and happiness due to which there are 50-60 holidays and examinations of both semesters in a year takes 60-70 days. Also, admission procedure takes 30-40 days in total.If we calculate all these, Students get only 60-70 days in a year which means just. 30-35 days in a semester. It is difficult for students and teachers to cope up with the syllabus.It also affects the results of students and students are unable to complete their syllabus in time. Though, HRD ministry has also recommended to revock the semester system. On the other side, Students are unable to participate in Cultural and sports activities. Deepanshu alleges that,Semester system is failed as it is not implemented properly at grass root level which is a failure of BJP govt. Semester system is a procedure to help the students to cover up their syllabus easily but it is affecting them due to bad management of BJP govt. NSUI Demands for annual examination system and to revock the semester system with an immediate effect to improve the education system and to help the students.

बकरा बेचने आया था यह शख्स तभी किसी ने बकरे की जगह थमा दिया काला कुत्ता और बकरा ले हुआ फरार

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक टप्पेबाज ने बकरा बेचने आए अशरफ नामक युवक को अपना शिकार बनाया और उसे कुत्ता देकर बकरा ले गए। कुत्ते के भौंकने पर अशरफ को पता चला कि उसके पास बकरा नहीं बल्कि कुत्ता है।

बकरे की जगह बांध दिया काला कुत्ता……….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के जाजमऊ चुंगी स्थित मंडी में अशरफ बकरीद से पहले तीन बकरों को लेकर आया था। यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। भीड़ का फायदा उठाकर टप्पेबाज ने अशरफ के हाथ से एक बकरे का रस्सी ली और फिर दूसरी रस्सी उसे थमा दी। दूसरी रस्सी में एक काले रंग का कुत्ता बंधा हुआ था। अशरफ जब तक कुछ समझ पाता तब तक टप्पेबाज वहां से भाग निकला।जिसके बाद अशरफ ने मामले की शिकायत पुलिस से की। फ़िलहाल पुलिस शिकायद दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पाकिस्तानी आर्मी के चीफ को गले लगाने के मामले पर दी सफाई

 

चंडीगढ़:

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए नवजोत सिंह सिद्धूू उस वक्त विवादों मे फंस गए ,जब पाकिस्तानी आर्मी के चीफ ओमर जावेद बाजवा से गले लगते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी।

सिद्धूूू को इस मामले में काफी आलोचना का सामना करना पड़ था यहां तक की उनकी पार्टी के सदस्यों ने भी इस पर एतरा•ा जाहिर किया, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने भी इस मामले पर कहा था कि सिद्धू का बाजवा से गले लगना ठीक नहीं था। बजरंग दल ने तो तुगलकी फरमान जारी करते हुए यहां तक कह दिया कि जो भी सिद्धू का गला काट कर लाएगा उसे 5 लाख रूपये इनाम दिया जाएगा। वहीं भाजपा की तरफ से प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे शहीदों का अपमान बताया था।

इस मामले पर सफाई देने के लिए सिद्धू ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस कर अपना रखा। सिद्धू ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जानबूझकर छोटी-छोटी बातों को बढ़ावा देकर उनका मुद्दा बनाया जा रहा है। आगे अपने अलग ही अंदाज में उन्होंने कहा कि पत्थर हमेशा आम के पेड़ को मारा जाता है ना कि नीम के पेड़ पर। वह अरदास करते हैं कि सबका भला हो। साथ ही उन्होंने कहा कि कब तक इस तरह कि छोटी बातों को बढ़ावा देकर राजनीतिक रोटियां सेकी जाएंगी।

वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बाजवा ने उनसे कहा कि गुरू नानक देव की जयंती पर वह अटारी बॉडर खोल देंगे इस बात को सुनकर उन्होंने बाजवा को गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि नानक देव जी का नाम जैसे ही उन्होंने लिया तो भावुक होकर उनहोंने बाजवा को गले लगा लिया ।

चंडीगढ़ कांग्रेस इकाई ने राजीव गांधी जयंती मनाई

दिनांक 20.8.2018

चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी जिला कॉंग्रेस कमेटी वार्ड नंबर 26 स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी पूर्व प्रधान मन्त्री भारत सरकार की जयंती मनीमाज़रा गोविंदपूरा मे धूम धाम से मनाया गया ।
जिसमे मुख्य वक्ता श्री पवन कुमार बंसल पूर्व केंद्रीय मन्त्री भारत सरकार ,प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप छाबरा थे ।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एस.एस तिवारी, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सुभाष चावला ,भूपेन्द्र सिंह बढ़हेरि ,डी.डी जिंदल ,गुरप्रीत सिंह हेप्पी ,गुरप्रीत सिंह गापी ,यादविन्दर मेहता ,राजीव मौदगिल ,सरदार सुरेन्द्र सिंह ,एस.एस परवाना ,सुभाष धीमान ,महेंद्र दुबे ,जलील अहमद कुरैशी ,मोहम्मद सलीम ,रमेश गोयल ,अशोक कुमार ,संजीव गाबा ,के.आर महाजन ,श्याम सिंह ,मनजिँद्र सिंह ,बीटा जी ,मनजीत बावा ,फ़तेह सिंह ,रहीश अहमद इत्यादि काफ़ी संख्या मे महिला एवम पुरुषों ने भाग लिया ।
इस प्रोग्राम का आयोजन सरदार सुजीत सिंह ढिल्लो ,वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता एवम ब्लॉक अध्यक्ष संजय भजनी द्वारा किया गया ।

विश्व की पहिली हिन्दू अदाला स्थापित

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कथित रूप से हिंदू धर्म को खतरे में बताते हुए भारत की पहली हिंदू अदालत स्थापित करने का ऐलान किया है. साथ ही अदालत की पहली न्यायाधीश के रूप में एक महिला को नामित करने की घोषणा भी की है. महासभा का कहना है कि 15 नवंबर को नाथूराम गोडसे को फांसी दिए जाने के दिन अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में भी हिंदू अदालत की स्थापना कर दी जाएगी. जल्द 15 अदालतें स्थापित करने का लक्ष्य है.

क्या कहना है हिंदू महासभा का

मेरठ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने देश की पहली हिंदू अदालत की स्थापना की जानकारी दी. अशोक शर्मा के अनुसार, अलीगढ़ निवासी डॉक्टर पूजा शकुन पांडे को सोमवार को स्थापित हिंदू अदालत की पहली हिंदू जज भी घोषित कर दिया गया है. हिंदू महासभा का कहना है कि हिंदू अदालत का लाभ परेशान लोगों को मिलेगा. जमीन, मकान, दुकान, विवाह, पारिवारिक विवाद आदि मामले आपसी सहमति से सुलझाए जाएंगे. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से की गई उपेक्षा की वजह से भी अदालत गठित करनी पड़ी है.

पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखा गया पत्र

महासभा ने कहा कि पीएम और सीएम को पत्र लिखकर कहा गया था कि भारत में एक ही संविधान माना जा सकता है. देश में खुली और खुलने वाली शरई अदालतों को तत्काल बंद कराया जाए नहीं तो हिंदू महासभा 15 अगस्त को हिंदू अदालत खोल देगी. महासभा का कहना है कि पत्र का जवाब नहीं आने पर बुधवार को अदालत की स्थापना का ऐलान कर दिया गया.

हिंदू अदालत की पहली न्यायाधीश के तौर पर नामित डॉक्टर पूजा शकुन पांडे का कहना है कि उनकी अदालत को उसी तरह किसी की मान्यता की जरूरत नहीं है जिस तरीके से बिना मान्यता के खुद के कानून पर शरिया अदालतें चल रही हैं.

मोदी संग ‘गरम दल – नरम दल’ खेलेगी कॉंग्रेस


मणिशंकर अय्यर की बहाली कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, शनिवार को हुई वर्किंग कमेटी में करप्शन पर सरकार को घेरने की योजना बनाई गई है


आठ दिन पहले एक एनजीओ का सेमिनार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा था. इस सेमिनार में मणिशंकर अय्यर भी थे. आखिरी वक्ता होने के कारण मणिशंकर भूमिका बना रहे थे. तभी पूर्व आप नेता आशुतोष ने मणिशंकर को हिंदी में गलती ना करने के लिए आगाह किया. मणिशंकर ने तपाक से जवाब दिया कि मुझे लगता है कि यहां कोई नीच व्यक्ति मौजूद नहीं हैं. मणिशंकर अय्यर के बारे में चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि राहुल गांधी ने उनकी कांग्रेस की सदस्यता बहाल कर दी है.

इस वाकये के मायने ये हैं कि मणिशंकर अय्यर बदलने वाले नहीं है. ये सेमिनार कांग्रेस में बहाली से पहले का है. जिसमें मणिशंकर अय्यर ने कहा कि वो समझते हैं कि वो कांग्रेस में हैं. जाहिर है कि मणिशंकर का आत्मविश्वास बता रहा था कि कांग्रेस से उनका निलंबन कुछ समय के लिए था. कांग्रेस के भीतर मणिशंकर वामपंथी विचारधारा के सृजक हैं. राहुल गांधी की भी नजदीकी आजकल लेफ्ट के नेताओं से ज्यादा है.

कार्यसमिति में चर्चा

मणिशंकर अय्यर की बहाली कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. शनिवार को हुई वर्किंग कमेटी में करप्शन पर सरकार को घेरने की योजना बनाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री को कैसे घेरना है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. इस बैठक में मौजूद सूत्र के मुताबिक ये कहा गया है कि बीजेपी के पास नरेन्द्र मोदी का चेहरा है. इसके अलावा सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है.

इसलिए चुनाव के आखिरी साल कांग्रेस के निशाने पर सीधे प्रधानमंत्री रहेंगे. कांग्रेस को लग रहा है कि मोदी को निशाना बनाने का ही फायदा है. क्योंकि एक बार प्रधानमंत्री के बारे में जनता के बीच संशय बन गया तो बाजी हाथ में आ सकती है. जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. वो इसका उदाहरण है.

नरम और गरम दल का संगम

कांग्रेस की नई राजनीति गरम दल और नरम दल के तर्ज पर चलने वाली है. मणिशंकर अय्यर जैसे नेता पार्टी में गरम दल की नुमाइंदगी करेंगें, जो विभिन्न मसलों पर पार्टी के इतर राय रख सकते है. जिसका जरूरत पड़ने पर पार्टी इस्तेमाल कर सकती है. अगर पार्टी को पंसद नहीं आता तो किनाराकशी अख्तियार कर सकती है.

हालांकि मकसद साफ है, सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधना. वहीं राहुल गांधी और उनकी टीम गांधीगिरी का रास्ता अपनाएगी. जिस तरह की झप्पी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को दी है.

उस तरह का अभियान राहुल गांधी जारी रख सकते है. इससे राहुल गांधी की इमेज बनाने में पार्टी को आसानी होगी. राहुल गांधी सहिष्णुता और प्यार मुहब्बत की बात करके प्रधानमंत्री के इमेज को डेंट लगाएंगें. जिस तरह अटलजी के अंतिम संस्कार में कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्परता दिखाई है. वो एक बानगी है.

वहीं गरम दल वक्त-वक्त पर पीएम के खिलाफ ऐसी बात कह सकता है, जो पार्टी का वफादार सुनना चाहता है.खासकर ऐसे लोग जिनको लग रहा है कि पार्टी बचाव की मुद्रा में ज्यादा है. कांग्रेस का गरम दल इस धारा के लोगों को खुश रख सकता है.

प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने से परहेज नहीं

कांग्रेस में पहले ये तय नहीं हो पा रहा था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना चाहिए कि नहीं, लेकिन अब तय हो गया है कि इससे कोई परहेज नहीं है. कांग्रेस को लग रहा है कि जनता प्रधानमंत्री और सरकार के खिलाफ सुनना चाहती है. इसलिए ऐसे मुद्दे उठाने की शुरुआत हो गयी है. जिससे ये साबित हो जाए कि कुछ ना कुछ गड़बड़ चल रहा है.

जैसे नीरव मोदी का मसला है. इस तरह के मुद्दे से पीएम की साख पर बट्टा लगाया जा सकता है. करप्शन पर जनजागरण अभियान की तैयारी है. जिसे पार्टी गांव-गांव तक ले जा रही है. इसमें सभी बड़े नेताओं को शामिल होने का फरमान दिया गया है.

सीधे निशाना लगाने का मकसद

कांग्रेस 1989 के वी पी सिंह का फार्मूला अपनाने में लगी है. जिस तरह वी पी सिंह ने 403 लोकसभा सदस्य वाली पार्टी कांग्रेस को घेरा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स तोप को लेकर आरोप लगे.

वी पी सिंह ने राजीव गांधी के खिलाफ अभियान चलाया और मजबूत गठबंधन के जरिए कांग्रेस के विकल्प के तौर पर खड़े हुए, नतीजा सबको पता है. राजीव गांधी की पार्टी चुनाव हार गई. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इस फार्मूले पर हैं. एक तो मजबूत गठबंधन बनाने की कवायद कर रहें हैं. वहीं सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बना रहे हैं.

इस तरह से मोदी का विकल्प कौन वाले सवाल का जवाब दिया जा रहा है. जिस तरह से 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी का विकल्प कौन है, इस सवाल पर कांग्रेस चुप रही, सोनिया गांधी और कांग्रेस ने ये नहीं बताया कि अटल जी का विकल्प कौन है.

राहुल गांधी भी यही करना चाहते हैं. एक तरफ गठबंधन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री को डिस्क्रेडिट करने की योजना, जिससे जनता का मोह बीजेपी से भंग हो जाए.

राहुल गांधी की उम्मीद

राहुल गांधी कई बार ये दोहरा चुके हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहें हैं. कांग्रेस का भरोसा बन रहे गठबंधन पर है. लेकिन ये बात भूल रहे हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी लगभग अजेय जैसी हो रही है.

बीजेपी का काम चुनाव की मशीन की तरह है. जहां हर वक्त चुनाव और समीकरण पर ध्यान दिया जाता है. कांग्रेस को बीजेपी से मैच करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
21 अगस्त 2018, मंगलवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – मूल
योग – विष्कुम्भ
करण – वणिज

राहुकाल –
3:00 PM – 4:30 PM

🌞सूर्योदय – 05:56 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:55 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:46 12:24 शुभ
अमृत 12:24 14:01 शुभ
शुभ 15:39 17:16 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 20:17 21:40 शुभ
शुभ 23:03 00:22 शुभ
अमृत 00:22 01:45 शुभ

इंडिया टुडे के सर्वे अनुसार, अभी चुनाव हुए तो एनडीए सत्ता प्राप्त कर लेगा

 

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में अभी चुनाव हुए तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2019 में सत्ता को बनाए रखने में कामयाब होगी। इस बार यह बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा दूर नहीं रहेंगे। यह सब आंकडे इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 चुनाव पूर्व ओपनियन पोल के अनुसार बताया गया है। इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस की अगुवाई वाली यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलाइंस (यूपीए) मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर करने में कामयाब करती हुई नहीं लग रही है।

इन आंकडों के आधार पर मोदी सत्ता पर फिर से काबिज होते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन आंकडों के अनुसार विपक्षी गठबंधन मजबूत बनकर उभरेगा। यह सर्वे 97 संसद क्षेत्र और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच किया गया है। यह सर्वे 18 जुलाई, 2018 से लेकर 29 जुलाई 2018 के बीच कराया गया था। जुलाई 2018 सर्वे के अनुसार, यूपीए को जनवरी 2018 सर्वे की तुलना में सीट-साझा करने के पूर्व अनुमान के आधार पर 20 सीटों की पर बढत होती नजर आ रही है। चुनावी ओपनियन पोल के अनुसार, एनडीए लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में 281 सीटों के करीब पहुंच जाएंगे। दूसरी ओर यूपीए के खाते में 122 सीटें जाने का दावा कर रही हैं। अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस आंकडे के अनुसार वोट शेयर के आधार पर एनडीए के खाते में 36 प्रतिशत और यूपीए के खाते में 31 प्रतिशत वोट आने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि इस बार इसमें 4 फीसदी वोटों की गिरावट दिख रही है जो कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है।यह सर्वेक्षण वर्तमान राजनीतिक हालात पर आधारित बताए जा रहे हैं। एनडीए के आंकडों को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को अपने साथ बनाए रखना जरूरी होगा। इस सर्वे में सबसे बडी बात निकलकर आ रही है कि भाजपा लोकसभा में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है।