महवा:
वार्ड नंबर 17 के पार्षद कारण सिंह आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। तेजरम मीणा ओर वोहरा के समझने पर भी नहीं माने कर्ण सिंह।
नगरपालिका के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड नंबर 17 के पार्षद करण सिंह को गुरुवार को तीसरे दिन भी बैठे रहे। नगर पालिका चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व नगरपालिका के अन्य वार्ड पार्षदों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन एन वक्त पर लिखित में आदेश दिए जाने की बात पर मामला बिगड़ गया।
जानकारी के अनुसार अपनी आधा दर्जन मांगों को लेकर पिछले दो दिन से धरने पर बैठे वार्ड पार्षद को नगर पालिका चेयरमैन विजय शंकर बौहरा और अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा व दर्जनों पार्षदों ने समझाने का प्रयास किया। नगर पालिका सभागार में आयोजित पार्षदों की बैठक में भी इस मामले को अन्य पार्षदों ने भी उठाया और भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद करण सिंह को सभागार में चल रही मीटिंग में बुलवाकर उसकी मांगे जानी।
चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने उसकी आधा दर्जन मांगो को स्वीकार कर सहमति जताते हुए दो सप्ताह के अंदर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।