पचंकूला, 31 अगस्त:
हरियाणा सरकार की ओर से निकट भविष्य में जिलावासियों को 69.01 करोड रुपये से नवनिर्मित तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मासिक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर एक में 26.42 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस, सेक्टर 26 में 33.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टी स्किल पोल्टैक्निक कॉलेज तथा सेक्टर 25 में 9.01 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डिवीजनल टै्रनिंग सेंटर ऑफ हरियाणा इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन का कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त ने बताया कि 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रथम जनवरी 2019 अर्हक तिथि मानकर एक सितंबर, 2018 से 31 अक्तूबर तक शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दोनो विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां कार्यालय उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारीध्सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालयों तथा तहसील कार्यालय के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक आम जनता के लिए निरूशुल्क निरीक्षण हेतु रखी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, मतदाता की वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट में शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 तथा मतदाता का स्थान परिवर्तन के लिए फार्म नंबर 8ए भरकर दिया जा सकता है। विशेष पुनरीक्षण के दौरान 22 व 23 सितंबर तथा 13 व 14 अक्तूबर (शनिवार व रविवार) को दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बूथों पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक लोगों से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
इस अवसर पर डीसीपी श्री अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा वूमेन सेल की स्थापना की गई है ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी बात रख सकें। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में पदभार संभालने पर उन्होंने सबसे पहले पुलिस विभाग में काफी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सहयोग करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने बताया कि पहली से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेंक्षण ग्रामीण-2018 पूरे देश में चलाया गया। पंचकूला जिला में सात गांवों का टीम द्वारा चयन किया गया था, जिनमें टोडा, डखरोग, रेहना, समानवा, भांवली, भूड तथा त्रिलोकपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीम ने इन सात गांवों का स्वयं चयन किया और प्रशासन की इस दिशा में कोई भूमिका नहीं थी। टीम द्वारा भारत के कुल 698 जिलों के 7 हजार गांव कवर करने का लक्ष्य रखा गया था। जनसंख्या के आधार पर 5 प्रतिशत लोगों द्वारा एप डाउनलोड करना था और पंचकूला जिला में 5 प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा इस दिशा में एप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दिया गया है। उन्होंने जिलावासियों का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने इस दिशा में निष्ठा एवं लग्र के साथ कार्य किया। टीम द्वारा किए गए गांवों का स्वच्छ सर्वेंक्षण अध्ययन का परिणाम आगामी 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर आएगा। गत 23 अगस्त को हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में हुई जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डी-प्लान के तहत विभिन्न विभागों के 7 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चला कर 500 आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि गऊशाला में पशुओं को रखने की क्षमता शेष नहीं है। ऐसी परिस्थिति में नगर निगम द्वारा सुखदर्शनपुर में गऊशाला का निर्माण करवाया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर दो शैड बनाकर आगामी दो महीनों में 600 पशुओं को वहां रखा जाएगा। इसी प्रकार कालका में भ्भी 150-200 पशुओं को रखने के लिए कए शैड की व्यवस्था की जा रही है और इसका दो महीनों में कार्य पूर्ण हो जाएगा जहां पर 700-800 पशुओं को रखने का प्रावधान होगा। निगम द्वारा सात राउंडअबाउटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर के प्रवेश द्वारों का भी सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अपने कार्यालय का निर्माण के लिए मुख्यालय को भेजा गया है। निगम कार्यालय में लगभग 42 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जो सेक्टर 3 में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा मच्छरों को खत्म करने के लिए 10 मशीनें खरीदी गई हैं, जो एक मीटर तक के दायरे से मच्छरों को खींच कर खत्म करेंगी। इस दिशा में एक मशीन लेबर चौंक में इंस्टाल हुई है तथा बाकी स्थान चयन किए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इंस्टाल किया जाएगा।
इस अवसर पर कालका की एसडीएम रिचा राठी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरपाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent News
- एशिया हॉकी में भारत की बादशाहत
- अजय देवगन नाम में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में
- अंग्रेज कवि डिरेजियो का महाकाव्य ‘फकीर ऑफ जंघीरा’
- Police Files, Panchkula – 22 November, 2024
- वीरेश शांडिल्य ने कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र बताया
- दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
- 14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से
- रसायन विज्ञान की आश्चर्यजनक दुनिया और अनूठे पहलुओं पर व्याख्यान आयोजित किया
- किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या में पहला महान कीर्तन दरबार आज
- विधार्थियो ने जिला युवा महोत्सव में दिखायी प्रतिभा
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!