Thursday, December 26

Panchkula:

सैक्टर -2 स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम ,Panchkula कार्यालय मे 1st September (Saturday) को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ शाखा प्रबधक Sh.Anil Kumar ने बताया कि रोजगार मेले मे युवाओ को क्षेत्र मे रोजगार प्रदान करने के अवसर दिए जाएगा। इस रोजगार मेले मे जिला के सेवानिवृत कर्मचारी,युवा,ग्राहिणी एंव योग्य आवदेक आवदेन कर सकते है। उन्होने ने बताया कि बीमा क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को प्राथमिक दी जाएगी।

इस मेले में 21 साल या इससे अधिक के युवा, सेवानिवृत कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मेले में चयनित युवाओं को ग्रामीण करियर एजेंट के रूप में मासिक भत्ता Rs.5000/- & City Carrier Agent ko Rs.6000/- टारगेट पूरा करने पर कमीशन के अतिरिक्त दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार औैर पेन कार्ड की कॉपी देनी हो.