Kapil Sibal strongly pitched for a coalition government

 

Former Union Minister and senior Congress leader Kapil Sibal on Saturday strongly pitched for a coalition government, insisting that they deliver much better than governments with a majority and a strong leader.

Speaking at an interactive programme organised in Nagpur by the All India Professionals Congress (AIPC) Sibal said, “The UPA coalition governments delivered much better in terms of economic growth than the current dispensation with full majority and strong leader like Narendra Modi. So, the people have to decide what kind of government they want.”

Sibal was one of the two guests, who were posed questions by moderator Sanjay Jha, Congress spokesman and Maharashtra in-charge of AIPC, on various issues. The other guest was former Maharashtra Attorney General and senior lawyer Shrihari Aney.

Sibal’s observation on coalition governments came during an answer to a questing regarding the “street violence” by lynch mobs. He said, “This violence is because the BJP is ruling the government instead of the government running the state. There is no distinction left between the party and the state. If BJP returns to power with a majority, the violence will continue. If there is a coalition government, it will end.”

He further said, “According to this government, we had no leader and yet we delivered over 8 per cent growth. So, the people will have to decide which kind of government delivers.”

Jha supplemented Sibal’s contention saying, “The data that was out yesterday – two UPA governments delivered 8.1 percent growth for ten years. The rate of crude oil had reached $150 per barrel in 2007. You had the world’s worst recession in 2007. So, you are absolutely right that just because you have majority mandate it doesn’t guarantee economic growth.”

Sibal and Aney dwelt at length on many issues, often agreeing with each other’s view rather than differing, except on Aadhaar where Aney said Aadhaar has just replaced the role played by PAN and that digital transaction of business has already exposed us all to intrusions on personal data. Sibal differed saying, “Aadhaar was meant earlier for only public distribution system. Now it can trace everything you do, right from your journeys and meetings to your address.”

Aney drew a similarity with Emergency days over Jha’s question regarding current “media gag” by the Modi government, saying that with people collectively opposing it, it will blow over. Sibal, however, sought to distinguish saying, “The Emergency was declared under the Constitutional provision of Article 356 and was subject to judicial scrutiny but now with that provision gone, it is not possible to bring it back. So now there is this undeclared emergency.”

Sibal reiterated his “presumptive loss” theory about the alleged coal and 2G spectrum scams, saying, “The CAG first and the Supreme Court later made a point regarding the government not following the auction process. This is like doing an auction for land sought for setting up a school. Nobody would come forward to take the land at such a high rate. Now see what had happened. The auctions have fetched nothing for the government and only four out of nine telecom companies have remained and they, too, are running in losses. It showed how court judgement can destroy the economic future of the country.”

About the issue of four senior SC judges holding a press confidence in January, Sibal said, “The judges didn’t approach the media but people through media. The incident underscored their objection to the Chief Justice’s methodology. It showed how the judicial mind was getting affected by what happened outside the court. This tampering of judicial mind is a matter of concern.”

On the issue of fake news, Sibal said, “Fake news has the potential to influence the outcome of next election. This is a worldwide problem.”

कांग्रेस ने किया मणिशंकर अय्यर का निलंबन रद, सदस्‍यता बहाल की

नई दिल्‍ली,

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय एवं विवादित टिप्‍पणी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने निलंबित किया था। शनिवार को पार्टी ने उनका निलंबर रद्द करते हुए उनकी सदस्‍यता बहाल कर दी। कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने ऐन गुजरात चुनाव के बीच प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी कर कांग्र्रेस को बैकफुट पर डाल दिया था।

इससे पहले अय्यर की विवादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी फटकार लगा चुके थे। उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है। मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करता हूं। अय्यर ने जो कहा है, वह उसके लिए माफी मांगेंगे। विवाद और राहुल गांधी के बयान के बाद अय्यर ने माफी मांग ली। हालांकि बाद में मणिशंकर अय्यर का इस पर बयान आया था।

अभी कुछ दिनों पहले ही मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्‍पणी की थी। अय्यर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मित्रों में से शामिल रहे हैं। ऐसे में उनकी सदस्‍यता बहाली सिर्फ औपचारिकता ही मानी जाती है।

पिछले दिनों मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मैंने नहीं सोचा था कि 2014 से एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ला समझता है, वह पीएम बनेगा। जब उनसे पूछा गया कि आपको उस घटना का दुख है तो उन्होंने कहा था कि एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दिल में चोट लगती है। मैंने सोचा कि जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो दंगों के 24 दिन तक मुस्लिमों के कैंप में नहीं गया। अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब पीएम वाजपेयी आए। उस दिन जाना मजबूरी थी। मैंने सोचा ही नहीं था कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।

मणिशंकर अय्यर के अन्य विवादित बयान

– 2017 में मणिशंकर ने कहा कि पीएम मोदी नीच किस्म के हैं। अय्यर का बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद सियासी घमासान शुरू हो गया था।

– 2017 में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हथियार उठाकर गलत नहीं करते कश्मीरी युवक, भाजपा के लोग उन्हें मजबूर करते हैं।

– 2015 में अय्यर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मोदी को हटाना होगा, नहीं तो वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी।

– 2014 में अय्यर ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे, लेकिन अगर वो यहां आकर चाय बेचना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसके लिए जगह दिला सकते हैं।

– मार्च 2013 को जब नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को ‘दीमक’ बुलाया तो अय्यर ने कहा, मोदी ने हमें दीमक बुलाया है, तो मैं तो कहता हूं कि वो एक सांप हैं, बिच्छू हैं।

– दिसंबर 2013 में अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘जोकर’ बताया और कहा, चार-पांच भाषण देकर उन्होंने बता दिया है कि कितने गंदे-गंदे शब्द उनके मुंह में हैं।

मारीशस ने अपने साइबर ओवर का नाम अटल जी के नाम पर रखा ओर ध्वज भी झुका दिया


मॉरीशस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अपने साइबर टावर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी करने का फैसला किया है। इससे पहले मॉरीशस ने अपने देश का राष्ट्र ध्वज आधा झुकाया था।


नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। अब सिर्फ उनकी यादें हीं हमारे साथ हैं। हर किसी ने उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। देश ही नहीं बल्कि कई दूसरे देशों के नेता भी उनको अंतिम विदाई देने के लिए भारत आए। मॉरीशस में वाजपेयी जी के सम्मान में देश के सभी सरकारी भवनों में मॉरीशस और भारत के राष्ट्र ध्वज आधे झुके रहे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट किया और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अब उन्होंने वाजपेयी जी के सम्मान में साइबर टावर को अटल बिहारी वाजपेयी टावर नाम देने का ऐलान किया है। पोर्ट लुई में वर्ल्ड हिन्दी कॉन्फ्रेंस के मौके पर प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि साइबर टावर जिसे मॉरीशस में स्थापित करने में अटल जी ने योगदान दिया था अब से अटल बिहारी वाजपेयी टावर के नाम पर जाना जाएगा।

मॉरीशस के पोर्ट लुई में हो रहे वर्ल्ड हिन्दी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि यहां स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 18 अगस्त से तीन दिवसीय 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन शुरू हो रहा है। आयोजन स्थल को गोस्वामी तुलसी दास नगर नाम दिया गया है।

जगन्नाथ ने कहा कि जब मॉरीशस 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, हम हिन्दी भाषा में वाजपेयी की महारत को याद कर रहे हैं, जो उनके भाषणों और कविताओं में बखूबी जाहिर हुई है। वह एकता, इतिहास को जोड़ने के साधन, साझा मूल्यों और साझा संस्कृति के प्रतीक के तौर पर हिंदी की शक्ति में पूरा यकीन रखते

20 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक: दौलतपुरिया

 

 

चंडीगढ़:

इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि 20 अगस्त को चंडीगढ़ में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कार्यकारणी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर भी चर्चा होगी। बैठक में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट समेत प्रदेश के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

उन्होंने नूह के साहिब सिंह मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल रही है। हरियाणा स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के  आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी से जून तक हरियाणा में  440 कत्ल, 66 गैंगरेप और 603 बलात्कार के मामले आ चुके है। 6864 महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हुए है।

सरदार सुखबीर बादल ने मनोहर लाल खट्टर से हिसार में हमले का शिकार बनाए सिख परिवार को इंसाफ दिलाने की अपील की

 

चंडीगढ़/18अगस्तः

आज शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हिसार में कल कुछ बदमाशों द्वारा एक सिख परिवार पर हमला करने की घटना की घोर निंदा की तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह घोर निंदनीय कार्य है कि पिछले 43 साल से हरियाणा में रह रहे सिख परिवार को ‘बाहर वाला’ कहकर उस समय हमले का शिकार बनाया गया, जब वे अपने परिवार की औरतों के बारे में की जा रही भद्दी टिप्पणीयों का विरोध कर रहे थे। उन्होने कहा कि नशे में धुत 4 बदमाशों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की पग ही उछाली, बल्कि उसे दाड़ी से पकड़कर बुरी तरह से पीटा भी। उन्होने कहा कि ये बदमाश यही नही रूके बल्कि उन्होने 7 महीने की अम्रतधारी गर्भवती औरत के पेट में भी लातें मारी।

सरदार बादल ने कहा कि ऐसी भयंकर धटना होने के बावजूद भी हिसार पुलिस धटनास्थल पर भी नही पहुंचीं। बाद में होटल में से काबू किए गए चारों बदमाशों को पीड़ित परिवार के हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया। उन्होने कहा कि हिसार पुलिस ने इस बात की जांच करना भी जरूरी नही समझा कि हमले के समय हमलावर नशे में थे या नही।

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि उल्टा पीड़ित परिवार को परेशान करने के लिए हिसार पुलिस ने उन्ही के तीन पुरूषों के खिलाफ आइपीसी की धारा से 307 तहत केस दर्ज कर लिया।उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए झूठे केस को तुरंत वापिस लिया जाए तथा चारों बदमाशों के खिलाफ धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुचाना) तथा दूसरी उचित धाराओं तहत केस दर्ज किया जाए।

इसी दौरान अकाली दल के कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह, हिसार में पीड़ित परिवार के पास गए और उन्हे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।घटना की खबर मिलते ही हिसार की सिख संगत गुरूद्वारा साहिब में इकट्ठी हो गई और उन्होने इस नाइंसाफी के खिलाफ प्रदर्शने करने घोषणा की।बलकौर सिंह ने बताया कि वह जिला पुलिस मुखी से मिल चुके हैं, और उन्हे हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन के मुखी को बरखास्त किए जाने तथा पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केस वापिस लेने की मांग की है। उन्होने बताया कि हिसार पुलिस ने उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की है।

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ

[18/08 6:29 pm] Satya narayan Gupta:

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल परिवार संगठन ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा पम्रशांत बिहार सैक्टर 14 रोहिणी दिल्ली के तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष श्री जगमोहन गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,यू पी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तथा मध्य प्रदेश के 800 के लगभग बच्चों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। -। उन्होंने ने बताया कि इस से पुर्व चार परिचय सम्मेलन करवा चुके हैं और उक्त सम्मेलनों के माध्यम से 40% रिश्ते हो चुकें है इसलिए इस पांचवें अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आकार बढ़ाने का प्रयास किया है और सफल भी हुए जिस कारण 800 के लगभग शादी के लायक युवक युवतियों ने और उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की -। श्री जगमोहन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 10%के आस पास परिवारवालों के रिश्ते हो गय और कुछ की बात चित चल रही है
[इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहिंदर गोयल विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उक्त परिचय सम्मेलन में 600 युवक युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध करवाए तथा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया इस अवसर अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता विशेष अतिथि थे और अग्रवाल समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे

हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 7 सितम्बर, 2018 से

 

चण्डीगढ़, 17 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में हुई राज्य मंत्रीमण्डल की बैठक में हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 7 सितम्बर, 2018 से बुलाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होना निश्चित था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से स्थगित किया गया था।

Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department:: Sukhjinder Singh

 

Ludhiana, August 18, 2018:

Punjab Jails and Cooperation Minister Mr Sukhjinder Singh Randhawa today informed that in a bid to provide employment to the unemployed youth of the state, the Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department. He said that the state government has already given its approval and the new staff would be employed soon.
Mr Randhawa said this while attending a function organised to celebrate the 74th birth anniversary function of former Prime Minister Rajiv Gandhi organised by senior Congress leader Mr KK Bawa in association with Desh Bhagat Memorial Society and Terrorism Affected Association, here today.
Member of Parliament Mr Ravneet Singh Bittu, Cabinet Minister Mr Bharat Bhushan Ashu, MLA’s Mr Surinder Dawar, Mr Gurkirat Singh Kotli, Mr Lakhvir Singh Lakha, Ludhiana Mayor Mr Balkar Singh Sandhu, former minister Mr Malkit Singh Dakha, besides several others were also present during the function.
While speaking on the occasion, Mr Sukhjinder Singh Randhawa informed that   to check shortage of jail staff, 650 persons were recruited in the Jails Department recently. He informed that there is still shortage of 600 persons, out of which the file related to the recruitment of 500 persons has been cleared by the state government. He informed that once the new staff is recruited, the department would write to the Punjab Police to train them before they join duties.
He stated that there is zero tolerance for unlawful activities in his department and warned that recovery of any mobile phone or drugs inside the state’s prisons would invite immediate suspension of the official indicted, besides leading to stern action against the jail superintendent too.
While addressing the gathering, Mr Sukhjinder Singh Randhawa said that it was during the tenure of Prime Minister Rajiv Gandhi that the country progressed. He said that computerisation was introduced in the country during Mr Gandhi’s tenure besides the telecommunications revolution. He said that Congress party is a party of martyrs as thousands of people laid down their lives for the country. He said that during the dark days of militancy in Punjab, several congressmen sacrificed their lives for the sake of peace and communal harmony.
On this occasion, first Rajiv Gandhi Memorial Award was given to Sam Pitroda and this award was received on his behalf by Indian Overseas Congress USA chapter president Mr Gurmeet Singh Gill. Beant Singh Memorial Award was given to Khanna MLA Mr Gurkirat Singh Kotli, Radhe Shyam Malhotra Memorial Award to Senior Deputy Mayor Mr Sham Sunder Malhotra, Dr Kalicharan Memorial Award to his son Mr Sukhnandan, Atma Ram Arya Memorial Award to his son Mr Vicky Arya, Freedom Fighter Om Parkash Bector Memorial Award to Mr Arun Bector and Bhagat Ram Memorial Award to his daughter Mrs Dharma Devi.
Prominent among those present on the occasion included District Congress Committee (Urban) President Mr Gurpreet Singh Gogi, DCC (Rural) President Mr Gurdev Singh Lapran, former Additional Advocate General Mr Harpreet Sandhu, Mr Gurinderpal Singh Billa, Mr Nirmal Kaira, besides several others.

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने केरल को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रुपए की देने की घोषणा से अलग है. कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल के विभिन्न इलाकों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है और कहा है कि उसने अब तक का देश का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान छेड़ा है.

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसकी कुल 58 टीम राहत एवं बचाव काम के लिए केरल में तैनात की गई हैं. उनमें से 55 टीम वहां काम कर रही हैं जबकि तीन टीम रास्ते में है. प्रवक्ता ने कहा, ‘बाढ़ से जूझ रहे केरल राज्य में बल ने अपना राहत एवं बचाव अभियान तेज कर दिया है.’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हम केरल बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. केंद्र सरकार हर संभंव मदद कर रही है. रेल अब मुफ्त में खाने पीने की चीजें बाढ़ प्रभावित इलाकों में ले जाएगी.


 

हरियाणा:

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
बीते 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं केरलवासी जान-माल के भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया निर्णय।
बाढ़ पीड़ितों को मदद और बचाव कार्यों के लिए सहयोग की दिशा में लिया गया निर्णय।

 


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के बीजेपी के सभी कॉरपोरेटर केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करेंगे

 

 

 

 


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

 

 

 

 

 


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात कर हर संभंव मदद करने का भरोसा दिया है.

 

 

 


गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है.

 

 

 


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 20 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


झारखंड

केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है

 

 

 


ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी केरल के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है. पटनायक ने नौकाओं के साथ 245 दमकलकर्मी केरल भेजने का ऐलान किया.

 

 

 


हार

बाढ़ की मार झेल रहे केरल की मदद में बिहार सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केरल को 10 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया.

 

 

 


मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वे किया और हालात जाने. हमारे हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण कुछ जगहों पर नहीं जा सके. वित्तीय सहायता देने के लिए हमने पीएम का आभार जताया और उनसे और हेलिकॉप्टर और नौकाएं देने की गुहार लगाई है.


मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को सभी परिस्थितियों की जानकारी दे दी. केरल में हालात बहुत खराब हैं. हमें एकजुट होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने केरल की हालत को बखूबी समझा. राजस्व विभाग के अधिकारी भी हमारे साथ थे.


प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री विजयन ने प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही का हाल बताया. विजयन के मुताबिक केरल को 19,512 करोड़ की हानि हुई है.


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए आज यानी शनिवार सुबह कोच्चि पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और राज्य सरकार के साथ बाढ़ राहत को लेकर बैठक की है. उन्होंने केरल में बाढ़ राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले केरल की आपदा के लिए 100 करोड़ पैकेज का ऐलान किया था. तब इतनी बड़ी आपदा के लिए इतने कम पैकेज की घोषणा करने पर सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अकले शुक्रवार को ही 106 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ केरल में बीते 8 अगस्त से बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है.

प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में राज्य में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंपों में तेल नहीं होने से संकट और गहरा हो गया. बाढ़ की वजह से पर्यटन के लिए मशहूर केरल को गहरा धक्का लगा है. हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. लोगों के घर और मकान ढह गए हैं. साथ ही सड़कें पुल और बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

अलग-अलग जगहों पर फंसे 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. इनमें 71,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित एर्नाकुलम जिले के अलुवा क्षेत्र से थे.

तीनों सेनाओं के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने छतों और ऊंची जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम शुक्रवार को फिर से शुरू किया. पहाड़ी इलाकों में पहाड़ के हिस्से जमीन पर गिरने से सड़क जाम हो रहे हैं, जिससे बाकी जगहों से उनका संपर्क टूट जा रहा है. द्वीप की शक्ल ले चुके कई गांवों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान भी जारी है.

नौका से नहीं पहुंचने लायक जगहों में फंसी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में रह रहे केरल के लोगों ने टीवी चैनलों के जरिए अधिकारियों से अपील की है कि वे उनके प्रियजन की मदद करें.

ऑस्ट्रेलिया में रह रही सौम्या ने कहा कि उनके माता और कुछ रिश्तेदार बीते दो दिनों से अलुवा में फंसे हुए हैं. एक अन्य ने कहा कि उनकी बुजुर्ग रिश्तेदार मैरी वर्गीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की सख्त जरूरत है और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है. एक वॉट्सऐप वीडियो में छह साल के बच्चे के साथ एक जगह पर फंसी हुई महिला मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है. वह कह रही है, ‘हमारे पास न खाना है और न पीने को पानी। कृपया हमारी मदद करें.’

PM salutes ‘fighting spirit’ of people of flood-hit Kerala

The Prime Minister, Shri Narendra Modi conducting an aerial survey of flood affected areas, in Kerala on August 18, 2018.


The prime minister said his thoughts were with those who have lost their lives in the deluge and hoped that the injured would recover soon.


Prime Minister Narendra Modi saluted the people of the rain-ravaged Kerala for their “fighting spirit” and said today the nation stands firmly with the state in this hour.

He conducted an aerial survey of some of the areas affected by flood.

Kerala Governor P Sathasivam and Chief Minister Pinarayi Vijayan and Union Minister K J Alphons accompanied the prime minister during the aerial survey.

“I salute the people of Kerala for their fighting spirit… the nation stands firmly with Kerala in this hour,” Modi said in a series of tweets after chairing a high-level meeting to review the flood situation.

The prime minister said his thoughts were with those who have lost their lives in the deluge and hoped that the injured would recover soon.

“My thoughts are with the families of those who have lost their lives due to incessant flooding across Kerala. I hope the injured recover at the earliest. We all pray for the safety and well-being of the people of Kerala,” he tweeted.

Modi also complimented the authorities for their efforts in the adverse situation and appreciated the wide support and solidarity extended by people from across the country for Kerala during the “unprecedented” situation.

As per information from the control room of the State Disaster Management, since August 8, 194 people have lost their lives and 36 are missing.

Over 3.14 lakh people have been moved to relief camps.