स्वाधीनता दिवस पर आशुतोष ने ‘आआपा’ से पाई आज़ादी

 

 

नई दिल्ली:

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी आशुतोष एक बार फिर से पत्रकारिता में लौट सकते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन केजरीवाल ने अभी तक इसे मंजूर नहीं किया है।

इस बाबत आशुतोष मीडिया के सामने भी आए। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि AAP के साथ मेरी यात्रा खत्म हुई। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैंने पार्लियामेंट अफेयर्स कमेटी से गुजारिश की है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। यह बेहद निजी है।

पहले कहा जा रहा था कि आशुतोष जल्द ही सार्वनजनिक तौर पर AAP छोड़ने की घोषणा करेंगे। इसके पीछे उन्होंने निजी वजह बताई है। हालांकि इस्तीफे के बारे में अभी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, पार्टी ने यह जरूर कहा है कि आशुतोष अपनी किताब लिख रहे हैं, उसने अक्टूबर तक व्यस्त रहने की बात कही है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि आशुतोष पिछले कई महीने से पार्टी में सक्रिय भागेदारी नहीं निभा रहे हैं।

वहीं,  AAP कुमार विश्वास ने आशुतोष के इस्तीफे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा-‘हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आज़ादी मुबारक।’ बता दें कि कुमार विश्वास का यह ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर तंज की तरह है। ट्वीट में कुमार विश्वास ने ट्वीट में केजरीवाल को महाभारत का शिशुपाल तक कह दिया है। शिशुपाल महाभारत का वह पात्र है, जिसकी 100 गालियां पूरी होने पर भगवान कृष्ण ने दंड स्वरूप उसका वध कर दिया था।

आशुतोष ने 2014 में ज्वाइन की थी AAP
बता दें कि वर्ष 2014 में आशुतोष ने पत्रकारिता को विदा कह राजनीति में आए थे। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वे AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उस समय उनके साथ कैप्टन गोपीनाथ, मीरा सान्याल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास जैसे लोग भी आप के साथ जुड़े थे, लेकिन वे सभी भी पार्टी छोड़ चुके हैं। आशुतोष ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में तीन लाख से अधिक वोट लाने के बावजूद हर्षवर्धन से चुनाव हार गए थे।

गांधी-नेहरू पर कर चुके हैं अभद्र टिप्‍पणी
आम आदमी पार्टी में रहने के दौरान आशतोष कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अश्लील सीडी प्रकरण में फंसे दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्री संदीप कुमार का ब्लॉग लिखकर बचाव करना आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आशुतोष को भारी पड़ गया था। संदीप कुमार के बचाव में अपने ब्लॉग पर महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, अटल बिहारी बाजपेयी आदि के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में AAP के प्रवक्ता आशुतोष के खिलाफ दिल्ली के बेगमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। IPC की धारा 292 और 293 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

यह था मामला
AAP के प्रवक्ता आशुतोष ने दो सितंबर 2016 को पार्टी के मंत्री संदीप कुमार के बचाव में ब्लॉग पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया, जॉर्ज फर्नाडीस के महिला मित्रों के संबंधों के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। अगले दिन उनके ब्लॉग पर व्यक्त किए विचारों को समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था। कराला के जैन नगर के योगेंदर सिंह ने अपने वकील परदीप खत्री के माध्यम से पहले इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने मार्च 2017 में कोर्ट का शरण ली थी। अब यह मामला कोर्ट में विचाराधी है।

 

72वें स्वान्त्र्ता दिवस पर योगी ने विधान सभा द्वार पर ध्वजारोहण किया

72वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 बजे विधानभवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का संकल्प लें। सीएम ने आगे कहा कि 22 करोड़ जनता को खुश करने के लिए पूरे तंत्र को व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर अच्छा प्रयास करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास किया है। अभी बहुत कुछ प्राप्त करना बाकी है। अन्य राज्यों के सामने उदहारण बन सकते हैं। वहीं, टीम वर्क पर उन्होंने कहा कि टीम वर्क जितना बेहतर होगा उसके परिणाम उतने बेहतर होंगे। देश की समृद्धि का मार्ग उत्तर प्रदेश से जाता है तो प्रत्येक व्यक्ति को इसका हिस्सा बनना होगा।

इससे पहले देशभक्ति गीतों से परिसर सराबोर रहा। ‘आओ मिलकर सब करें हम राष्ट्र की आराधना’ और अनेक राष्ट्रभक्ति गीत गाये गए। उप-मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे। ‘है सरल आज़ाद होना पर कठिन आज़ाद रहना’ ओर ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गीत भी हुआ।

इस से पहिले योगी ने जेल में बंद 72 कैदियों को जो सज़ा काट चुकने के बाद जुर्माने की रकम न अदा कर पाने की सूरत में प्रदेश की अलग अलग जेलों में बंद थे उन्हे रिहा करने की बात की।

सेना के जवान जब सीमा पर मरने को तैयार हैं तो हमें देश के लिए जीना तो चाहिए – विपुल गोयल

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रेवाड़ी के शहीद राव तुलाराम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खुली जीप में परेड से ली सलामी

विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी देशवासियों से धरती मां को पॉलिथीन से आजादी दिलाने का संकल्प लेने की अपील

 

Chandigarh, August 15, 2018: Independence Day Celebrations at Chandigarh through pics

Chandigarh, August 15, 2018: Independence Day Celebrations at Chandigarh through pics

 

 

 

 

Photo by Rakesh Shah 1/3

Photo by Rakesh Shah 2/3

 

Photo by Rakesh Shah 3/3

सीएम पद के दावेदार नहीं हैं: विज

चरखी दादरी में ध्वजारोहण करते स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ किया है कि वो सीएम बनने की चाहत नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि वो सीएम खट्टर के साथ हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस पार्टी में हैं उसके टुकड़े हो गए हैं और टुकड़ों की कभी सरकार नहीं बनती।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील में अगर उनके पास कुछ तथ्य हैं तो वो जनता के सामने पेश करें। साथ ही अभय चौटाला पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा तोड़फोड़ की राजनीति करती आई है और अबकी बार जनता उनको ये मौका नहीं देगी।
अनिल विज ने कहा कि15 अगस्त से आयुष्मान योजना का शुभारंभ होगा। जिसमें15 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। उनके मुताबिक इस योजना के तहत गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किसी भी हॉस्पिटल में करवा सकता है।

आज का राशिफल

आज का राशिफल

 

टिप्स फॉर 15-08-2018 बुधवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज रवि योग – सर्वार्थ सिद्धि योग – साध्य योग – आनंदा योग – नाग पंचमी – तिथि शुक्ल पंचमी और हस्त नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज शिवलिंग पर हरे नारियेल के जल से अभिषेक करे और ॐ शिव सखाय शिवाय नमः यह मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जप करे – विशेष रूप से यहा निचे लिक दी हे उसमे शिवजी के चमत्कारिक भाग्योदय मंत्र दिया गया हे उसका भी जप करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ ह्रीं पार्देश्वराय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे आज सूर्य के ताप में ज्यादा रहे, सायंस की पढ़ाई के लिए उत्तम दिवस, आज ट्रावेल भी कर शकते हे …

आज क्या ना करे – लॉन्ग टर्म प्लानिंग ना करे, समागम और आराम से दूर ही रहे आज के दिन …

आज कहा जाना शुभ रहेगा एग्रीकल्चर लेंड, गार्डन, आर्ट स्टूडियो, स्टोक एक्शेंज जैसी जगह जाने के लिए शुभ दिन ..

आज दोपहर १२ ३० बजे से ०२ ३० बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज उपवास करने के लिए श्रेष्ठ दिवस हे ..

दान पुण्य उपाय – आज छिलके वाली मुंग दाल एवं चावल दान करे ..

वस्त्र उपाय – आज हरे वस्त्र धारण करे ..

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें मानसिक रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

15 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज किसी भी नाग देवता के मंदिर या शिवलिंग के नाग के आगे श्रीफल भेट करे …

*महा मृत्युंजय यंत्र – उत्तम सफलता एवं रक्षा दायक – सम्पूर्ण दिव्य मंत्रो से सिद्ध किया हुआ –

#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 15/8/2018

मेष:
आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा । सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिकरूप से कार्यभार अधिक रहेगा। शारीरिक और मानसिक रुप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

वृषभ:
वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आप की वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आपके लिए लाभदायी रहेगा। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे।

मिथुन:
स्त्री वर्ग से आज संभलकर रहें। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण मानसिक थकान से नींद नहीं आएगी। संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा। प्रवास भी टालिएगा।

कर्क:
आज का दिन आपका आनंद भरा रहेगा। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। प्रवास आनंदमय होगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

सिंह:
आज का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है। परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बीता सकेंगे। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा। वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे।

कन्या:
आपकी वाणी से आज लोग प्रभावित होंगे। वैचारिकरुप से समृद्घि बढे़गी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलेंगे मन प्रफुल्लित रहेगा।

तुला:
आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रह सकता है, संभलकर चलें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा और वाणी पर नियंत्रण। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक:
आज का दिन आपके लिए लाभदायी है। घूमने-फिरने, आमोद-प्रमोद में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढे़गी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। दांपत्यजीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा।

धनु:
आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यापार-विषयक योजना बनेगी। मान-सम्मान बढ़ेगा।

मकर:
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। सरकारी कार्यों में परिस्थिति प्रतिकूल महसूस होगी। शरीर में हल्की थकान रहेगी और मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहेगी। लेखन और रचनात्मक कार्यों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कुंभ:
आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करें। वाणी पर संयम रखें। खर्च में वृद्धि होने के कारण हाथ तंग रहेगा। ईश्वर का नाम तथा आध्यात्मिक विचार आपके मन को शांत बनाएंगे।

मीन:
आज अपनी कला को निखार सकते हैं। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। आमोद-प्रमोद में दिन गुजरेगा। स्वजनों, मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन हो सकता है। यशकीर्ति में वृद्धि होगी।

आज का उपाय :- घर/व्यापारस्थल पर मंगल यंत्र स्थापित करके पूजा करने से नौकरी/बिज़नेस में तरक्की मिलेगी

केजरीवाल पर चार्जशीट पुलिस संदेह के घेरे में


दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन, पर्सनल सेक्रेटरी विभव और एक और सहयोगी विवेक यादव भी केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया है.


दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास में हुए कथित मारपीट मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पक्ष में भी दलीलें सामने आने लगी हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से सरकारी गवाह बने विभव कुमार ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट सेक्रेटरी हैं. दिल्ली पुलिस ने विभव को सरकारी गवाह बना रखा है.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन, पर्सनल सेक्रेटरी विभव और एक और सहयोगी विवेक यादव भी केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया है. दिल्ली पुलिस ने इसी आधार पर सीएम और डिप्टी सीएम सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया है.

बता दें कि सीएम आवास पर 18 फरवरी को प्रमुख सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट सेक्रेटरी विभव कुमार, विधायकों के कॉर्डिनेशन का काम देखने वाले विवेक यादव और सीएम के पूर्व सलाहकार वीके जैन सरकारी गवाह हैं. दिल्ली पुलिस इन तीनों को आगे भी सरकारी गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी.

लेकिन, इन सरकारी गवाहों में से एक विभव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की दावों की हवा निकाल दी. विभव ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस के चार्जशीट पर कई सवाल खड़े किए. विभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मोदी सरकार के इशारों पर दिल्ली पुलिस काम कर रही है. उस रात की घटना के बारे में हमने दिल्ली पुलिस को साफ कहा था कि अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची गई. यही बात मैं अदालत को भी बताउंगा. अभी तक आम आदमी पार्टी के जितने भी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है उन सभी मामलों में दिल्ली पुलिस को हार मिली है. इस केस में भी मोदी जी की हार होगी. अगर यह केस भी मोदी जी हार गए तो क्या वो दिल्ली के लोगों से माफी मांगेंगे?’


Bibhav

@KumarBibhav


Bibhav

@KumarBibhav


दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को ही पटियाला कोर्ट में 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 11 आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी आरोपी बनाया है.

विभव कुमार के बयान सामने आने के बाद भी दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोर्ट में दाखिल चार्जशीट आरोपियों को सजा दिलाने के लिए काफी है. दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. आरोपियों को सजा दिलाने के लिए यह चार्जशीट काफी है. अगर जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट में और भी साक्ष्य के पेश किए जाएंगे.

इधर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को ही गोपाल राय के नेतृत्व में सरकार के चार मंत्रियों ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसे केंद्र और मोदी सरकार की साजिश करार दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के सभी चार मंत्रियों ने कहा है कि यह मामला भी कोर्ट में गलत साबित होगा.

अब सवाल यह उठता है कि दिल्ली पुलिस एक तरफ कह रही है कि विभव, विवेक और वीके जैन ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में प्रमुख सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की बात को कबूल किया है. अदालत में सरकारी गवाहों के बयानों की काफी अहमियत होती है. अब जब दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को सरकारी गवाह बनाया और उसमें से एक व्यक्ति अपनी बात से ही मुकर गया है. इस स्थिति में चार्जशीट में कितना दम बचेगा?

कानून के जानकारों का मानना है कि विभव कुमार के अपने बयान से मुकरने के बाद दिल्ली पुलिस का पक्ष थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. अगर बाकी के दो और गवाह भी अपनी बात से मुकर जाते हैं तो फिर केस काफी कमजोर हो जाएगा. जल्दबाजी में भले ही दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी हो, लेकिन सवाल यह है कि यह चार्जशीट कोर्ट में कितना टिक पाएगा?

देश के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर केटीएस तुलसी फ़र्स्टपोस्ट हिंदी से बात करते हुए कहते हैं, ‘अगर कोई सरकारी गवाह अपनी बात से मुकर जाता है तो उसकी गवाही तो जीरो हो जाएगी. बशर्ते स्टेटमेंट में कुछ चेंज नहीं हुआ हो. अगर कोर्ट में सरकारी गवाह बोलता है कि हमने कुछ देखा नहीं है और घटनास्थल पर ऐसा कुछ हुआ नहीं तो इस स्थिति में केस का कुछ महत्व नहीं रह जाएगा. हां, अगर कुछ और साक्ष्य जैसे सीसीटीवी फुटेज आदि सामने आते हैं और यह सबूत कुछ साबित करती है तो फिर कार्रवाई हो सकती है. देखिए, इस मामले में कोर्ट के सामने अगर कोई गवाह नहीं हो और कोई साक्ष्य भी नहीं हो तो इस स्थिति में केस का कामयाब होना संभव नहीं है.’

तुलसी आगे कहते हैं, ‘क्योंकि ये सारे लोग पब्लिक सर्वेंट हैं और इस केस में एलजी से मंजूरी ली गई है कि नहीं यह मुझे मालून नहीं है? अगर एलजी ने इस केस की लिए मंजूरी नहीं दी है तो यह केस आगे नहीं चल सकता. अगर एलजी ने केस चलाने की मंजूरी दी भी है फिर भी इसको अदालत में चुनौती दी सकती है. क्योंकि ये लोग भी तो पब्लिक सर्वेंट हैं.’

अब सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को अदालत में साबित करना होगा कि इस घटना के हम पक्षधर नहीं थे. एक तरफ प्रमुख सचिव अदालत में पक्ष रखेंगे कि सीएम का साफ इरादा था मुझे जलील और मारने-पीटने का. अगर आधिकारिक तौर पर यह मीटिंग बुलाई गई होती और उस परिस्थिति में सीएम पर मारपीट का आरोप लगता तो फिर एलजी से अनुमति लेनी पड़ती.

सीआरपीसी की धारा 197 के अंतर्गत एलजी के अनुमति के बाद ही दिल्ली पुलिस कार्रवाई करती है. इस धारा के अंतर्गत किसी भी सरकारी नौकरशाह,जज, सीएम, मंत्री और सांसद और विधायकों को सुरक्षा मिली हुई है.

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा आप के 11 विधायकों को भी इस चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. विधायकों में अमानतउल्ला खान, प्रकाश जारवाल, मदन लाल, नीतिन त्यागी, दिनेश मोहनिया और राजेश ऋषि का नाम भी प्रमुख तौर पर शामिल हैं.

दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. इससे पहले भी बीते 18 मई को भी दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ था जब दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से घंटों पूछताछ की थी.

दिल्ली पुलिस ने 20 फरवरी को एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी. दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने दिल्ली पुलिस को ईमेल कर मामले की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस ने इस ईमेल को ही आधार मानते हुए मुकदमा दर्ज किया था.

पटियाला कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की अदालत में 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. इसमें मुख्यमंत्री के साथ ही सभी 13 आरोपियों पर एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, आपराधिक साजिश रचने और बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों पर दंगे के मकसद से एकजुट होने का आरोप भी लगाया है. मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त होने वाली है.

अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को 25 अगस्त को अदालत में साबित करना पड़ेगा कि 18 मई को आधी रात को बुलाई गई मीटिंग एक आधिकारिक मीटिंग थी न कि पर्सनल. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि यह मीटिंग राशन के मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी.

वहीं चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश यह साबित करेंगे कि यह मीटिंग जानबूझ कर हमारे साथ बदसुलूकी और मारपीट के लिए थी. ऐसे में सरकारी गवाहों के बयान की काफी अहमियत होती है. अगर विभव कुमार की तरह बाकी के भी दो गवाह अपनी बात से मुकर जाते हैं तो यह दिल्ली पुलिस के लिए काफी फजीहत वाला साबित होने वाला है.

लाल किले के प्राचीर से प्रधान मंत्री का राष्ट्र को सम्बोधन

 

देश बुधवार को 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर पांचवीं बार तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने फैसले लेने का साहस किया. भारत दुनिया छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. संकल्प के साथ ही सपने पूरे होंगे. अगले साल जलियांवाला बाग हत्याकांड को 100 साल पूरे हो जाएंगे. मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी. इससे पहले वे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी.

मोदी स्पीच अपडेट…

– 82 मिनट के भाषण से प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया.

– मैं बेसब्र हूं क्योंकि कई देश हमसे आगे निकल चुके हैं, मैं बेसब्र हूं उन देशों से अपने देश को आगे ले जाने के लिए

– जम्मू कश्मीर के लोग स्थानीय निकाय के चुनाव की मांग कर रहे थे, मुझे खुशी है कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. यहां के चुने हुए पंचायत विकास को नई रफ्तार देंगे. जल्द यहां पंचायत के चुनाव हों, उसकी दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

– हम गोली और गाली से नहीं, हम कश्मीरियों को गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.

– माओवाद आए दिन हिंसा की वारदात को अंजाम देता है, लेकिन विकास की नई-नई योजनाओं की वजह से माओवाद 126 जिलों से कम होकर 90 जिलों तक सिमट गया है.

– आज मुझे खुशी है कि सुरक्षाबलों के प्रयास, राज्य और केंद्र सरकार के प्रयास की वजह से त्रिपुरा और मेघालय पूरी तरह से अफ्पसा से मुक्त हो गए हैं.

– मुस्लिम बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, तीन तलाक की कुरीती ने महिलाओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. संसद में अभी भी कुछ लोग हैं जो इस विधेयक को पास नहीं होने देना चाहता हूं, लेकिन मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी आशा अकांक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश करुंगा और इसमे कोई कमी नहीं छोड़ुुंगा.

– भारतीय सशस्त्र सेना में एसएससी के माध्यम से महिलाओं को पुरुष की तरह पारदर्शी व्यवस्था का ऐलान करता हूं. देश की महिलाएं नए व शक्तिशाली भारत के निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं.

– हमारे लिए गर्व का दिन है, भारत की सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला न्यायाधीश हैं. आजादी के बाद यह पहली कैबिनेट है, जिसमे सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज हैं.

– आज पर्यावरण की मंजूरी भ्रष्टाचार का पहाड़ पार करने जैसा है, लेकिन हमने इसे ऑनलाइन कर दिया है. हमने भाई भतीजावाद को खत्म कर दिया है. रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई बहुत कठोर हो रही है. 3 लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताला लगा दिया गया है.

– 2013 के बाद यह संख्या पौने सात करोड़ हो गई है. ये ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण है। देश ईमानदारी की ओर चल पड़ा है. इनडायरेक्ट टैक्स, 70 साल में सिर्फ 70 लाख का आंकड़ा पहुंचा था, लेकिन जीएसटी आने के बाद पिछले एक वर्ष में यह 70 लाख का आंकड़ा 1.16 करोड़ पहुंच गया है.

– आज देश ईमानदारी का उत्सव लेकर आगे बढ़ रहा है. देश में 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या 4 करोड़ थी. ये पिछले 70 साल की गतिविधि का परिणाम था.

– मैं देश के ईमानदार करदाताओं से कहता हूं कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, आपके कर से ये योजनाएं चलती है, जब आप खाना खाने बैठते हैं तो आपके कर देने की ईमानदार प्रक्रिया का परिणाम है, आपके खाना खाने के समय में 3 गरीबों का पेट भरता है.

– बिचौलिए राशन को बाजार से खरीदकर उसकी ब्लैकमेलिंग करते थे, जबकि सरकार बाजार से 20-25 रुपए किलो गेंहू, चावल खरीदकर उसे गरीबों में 2-3 रुपए में बेचती है. लेकिन यहां अनाज को दुकानो को बेच दिया जाता था, लेकिन हमने इसे रोका है.

– आप जानकर हैरान होंगे, जबसे हम सफाई अभियान में लगे हैं, भ्रष्टाचार को रोकने में लगे हैं, 6 करोड़ ऐसे लाभार्थी जोकि राशन कार्ड, पेंशन, एलपीजी के लाभार्थी थे वह ऐसे थे जो कभी पैदा ही नहीं हुए, उनके नाम से पैसे जा रहे थे. यह कितना कठिन काम था, इस सरकार ने इसे रोका है। भ्रष्टाचार और कालाधन को रोकने की दिशा में हमने कदम उठाए हैं. इसका परिणाम यह है कि 90 हजार करोड़ रुपए जो गलत तरीके से गलत लोगों के हाथ में चले जाते थे, वह अब देश के सामान्य नागरिकों के काम आ रहा है.

– 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मदिन पर यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान लॉच कर दिया जाएगा.

– आयुष्मान भारत के तहत इस देश के 10 करोड़ परिवार शामिल हैं. 10 करोड़ परिवार यानि करीब-करीब 50 करोड़ परिवार, हर परिवार को 5 लाख रुपए देने की योजना है, इसे हम देने वाले हैं.

– WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 3 लाख बच्चे स्वच्छता के कारण मरने से बचे हैं.

– बाजार से बाजार तक के अप्रोच से हम कृषि के क्षेत्र में कई रिफॉर्म ला रहें है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है.

– आज हमारे देश की 65 फीसदी आबादी 35 से कम उम्र की है, इसलिए सारे विश्व की नजर हम पर बनी हुई है.

– हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं, क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है. जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है.

– भारत की अर्थव्‍यवस्‍था बहुत तेजी से विकास कर रही है. पूर्वोत्‍तर भारत भी देश के विकास के साथ जुड़ रहा है. चार साल में नार्थ ईस्‍ट को भारत के साथ लाकर खड़ा कर दिया है.

– भारत की पहचान अब रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के तौर पर है. हमने रिकॉर्ड आ​र्थिक ग्रोथ दर्ज की.

– देश के जवान के लिए कई सालों से पेंडिग वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया.

– आज भारत की बात हर जगह सुनी जाती है. पूरा विश्व कहता है कि सोया हुआ हाथी जाग गया है.

– पहले विश्व के अन्य देश हमारे साथ जुड़ने से हिचकिचाते थे, कहते थे, भारत की अर्थव्यवस्था में रिस्क है लेकिन आज वही देश हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं और उन्हें भारत में अवसर नजर आते हैं.

– आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं. हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का जो परिचय कराया है. जब हमारा यान हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले विश्व के चौथे देश बन जाएंगे.

– आज भारत की हर चीज पर पूरा विश्व नजर रखता है। 2014 के बाद ये स्थिति बदली है.

– देश के छोटे व्यापारियों की वजह से, उनके दिमाग के खुलेपन की वजह से देश में जीएसटी लागू हुआ है.

– देश में आग छोटे शहरों में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहा है.

– 2014 से अबतक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं, वो देश बनाने में भी जुटे हुए हैं.

– देश आज रेकॉर्ड अनाज पैदा कर रहा है तो देश आज मोबाइल फैक्ट्री बनाने का काम भी कर रहा है. बाबा सहाब के बनाए गए संविधान में सबके लिए न्याय की बात की गई है. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी को न्याय मिले और एक ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें तेजी से विकास हो.

– अगर शौचालय बनाने में 2013 की रफ्तार से चलते तो शायद तो कितने दशक बीत जाते. अगर हम गांव में बिजली पहुंचाने की बात करें, तो 2013 के आधार के आधार पर सोचें, तो एक दो दशक और लग जाते. 2013 को सोचें तो एलपीजी कनेक्शन… अगर 2013 की रफ्तार से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम करते तो गांवों में पहुंचाने में पीढ़ियां निकल जातीं.

– आजादी का ये पर्व हम तब मना रहे हैं, जब उत्तराखंड, मणिपुर, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश हमारी की बेटियों ने सात समुंदर पार किया और देश वापस लौट आईं. हमारे दूरसुदूर जंगलों में रहने वाले बच्चों ने एवरेस्ट पर झंडा फहराकर तिरंगे की शान बढ़ा दी.

– पीएम मोदी ने पढ़ी सुब्रमण्यम भारती की कविता

– अगले साल जलियांवाला बाग हत्याकांड को 100 साल पूरे हो जाएंगे. मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने अपने प्राणों की आहूती दी.

– भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. हमने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया.

– मोदी ने इससे पहले चार बार के अपने भाषण में किसी न किसी बड़ी योजना का ऐलान किया.

Live update of PM speech from the Red Fort

Prime Minister Narendra Modi delivered his fifth Independence Day speech as Prime Minister, from the ramparts of Red Fort.

He announced the launch of the Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan, a national healthcare scheme that will “impact 50 crore Indians.” He also announced ‘Gaganyaan’, a space programme to be launched by 2022.

Here are the updates:
8: 45 AM
PM on triple talaq
Speaking on triple talaq, the PM says, “The practice of triple talaq has caused great injustice among Muslim women. We are trying to end this practice but there are some people who are not wanting it to end. I ensure the Muslim women that I will work to ensure justice is done to them.

8: 35 AM
Justice for women
PM Modi says, “We have to free our country from this mentality of rape. In Madhya Pradesh, rapists were given death penalty within 5 days. We should make people more aware.”

8: 25 AM
PM announces Jan Arogya Abhiyaan
“Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan will be launched on 25th September this year. It is high time we ensure that the poor of India get access to good quality and affordable healthcare

“The healthcare initiatives of the Government of India will have a positive impact on 50 crore Indians. It is essential to ensure that we free the poor of India from the clutches of poverty due to which they cannot afford healthcare,” he says.

8; 20 AM
PM announces Gaganyaan space programme
An Indian astronaut, be it a man or a woman, will go on a space odyssey by 2022 on board ‘Gaganyaan’, Prime Minister Narendra Modi says.

“When India celebrates 75th year of Independence in 2022 and if possible even before, an Indian son or daughter will undertake a manned space mission on board ‘Gaganyaan’ carrying the national flag.”

8: 15 AM
Will bring modernity to agricultural sector: PM Modi
“Out of the 13 million who have taken the Mudra loan, 4 million people have taken it for the first time. This presents a new India.

“Today our full focus is to bring modernity to change in the agricultural sector. With a ‘Beej Se Bazar Tak’ approach, we are bringing remarkable changes in the agriculture sector. The aim is to double farmer incomes by 2022.

“Due to Swachh Bharat mission, lakhs of children can lead healthier lives. Even the World Health Organisation has lauded the movement,” he says.

8: 10 AM
Talent from North East
North East is nowadays coming up with news that is giving inspiration to the country, PM Modi says. “There was a time when it felt like it was too far from Delhi. Now we have brought it to the doorstep of Delhi.”

8: 07 AM
PM Modi presents NDA report card
Speaking about the achievements of the BJP government in the last four years, PM Modi says,

“The demand for higher MSP was pending for years. From farmers to political parties to agriculture experts, everybody was asking about it but nothing happened. With the blessings of the farmers, the decision on MSP was taken by our Government.

“Who did not want the passage of the GST? Yet it was pending for years? Last year GST became a reality.

“The OROP demand was pending for decades. The people of India, our brave army personnel had faith in us and we were able to take a decision on OROP.

“From being seen as among the fragile five, India is now the land of reform, perform and transform. We are poised for record economic growth. India’s voice is being heard effectively at the world stage. We are integral parts of forums whose doors were earlier closed for us.

8: 05 AM
Modi takes a dig at UPA govt
In a veiled dig at the UPA government, PM Modi says. “If we had continued at the same pace at which toilets were being built in 2013, the pace at which electrification was happening in 2013, then it would have taken us decades to complete them

“We are very proud of what we have achieved but at the same time, we also have to look at where we have come from. That is when we will realize the unbelievable strides the nation has taken.”

7: 55 AM
‘Social justice for all’
PM Modi says, “The Constitution of India, given to us by Dr. Babasaheb Ambedkar has spoken about justice for all. We have to ensure social justice for all and create an India that is progressing rapidly.

“The poor get justice, everyone has the opportunity to move forward according to his will and aspirations.”

7:45 AM
Modi invokes Bharathiyar
The Prime Minister in his I-Day speech invoked Tamil poet Subramanya Bharathiyar. Speaking in Tamil, he says, “Bharathiyar wrote that India would not only emerge as a great nation but also inspire others. He said India will show the whole world the way to get rid of all kinds of shackles.”

7: 35 AM
Modi kicks off Independence Day speech
After unfurling the tricolour at Red Fort, PM Modi kicks off his last Independence Day address before the Lok Sabha election in 2019.

He says,

My beloved Indians, I wish you a Happy 72nd Independence Day.

I salute the women of India. Our daughters have crossed all seven seas and have coloured the world in tricolour.

I salute the children of tribals who unfurled the national flag on Mount Everest and made India proud.

PM Modi speaks about the Monsoon Session of Parliament

He says,

The recently concluded Parliament session was one devoted to social justice. The Parliament session witnessed the passage of the Bill to create an OBC Commission.

Mr. Modi speaks on the monsoon floods that have ravaged many states across the country. “Many parts of the nation witnessed a good monsoon but at the same time parts of India have been affected by flooding. My thoughts are with the families of those who lost their lives due to floods in various parts of India,” he says.

7:30 AM
PM Modi arrives at Red Fort
Prime Minister Narendra Modi reaches Red Fort, accompanied by Defence Minister Nirmala Sitharaman.

Earlier, he paid tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat.

7:20 AM
Health scheme to be announced
Mr. Modi is expected to announce the pilot launch of the Ayushman Bharat-National Health Protection Scheme in his last Independence Day address before the Lok Sabha election in 2019.

Read more
7: 00 AM
Shaurya Chakra for Major Aditya, Aurangzeb
Major Aditya Kumar who fired on a stone-throwing mob, and rifleman Aurangzeb who was abducted and killed by terrorists, both in Jammu and Kashmir, were selected for the Shaurya Chakra on the eve of Independence Day.

Ayushmaan Bharat on cards today

 

New Delhi:

With the nation gearing up to celebrate its 72nd independence on August 15, 2018, Prime Minister Narendra Modi is likely to launch Ayushman Bharat-National Health Protection Scheme (AB-NHPS) on Wednesday. The full roll-out of the world’s largest government-funded public health insurance scheme is expected to be announced from September 25 onwards.

The announcement is expected to come during PM Modi’s Independence Day speech at Delhi’s Red Fort.

Ayushman Bharat, also referred to as ‘Modicare’, is the national healthcare policy launched by the Government of India in February this year. The ambitious healthcare policy promises to cover over 10 crore poor and vulnerable families (approximately 50 crore beneficiaries) providing coverage up to Rs 5 lakh per family per year for secondary and tertiary care hospitalisation.

Benefits of the scheme are portable across the country and a beneficiary covered under the scheme will be allowed to take cashless benefits from any public/private empanelled hospitals across the country.

The scheme is entitlement based, with the entitlement decided on the basis of deprivation criteria in the Socio-Economic and Caste Census (SECC) database. The beneficiaries can avail the facilities in both public as well as empanelled private healthcare centres.