भारत की पहली ‘ऑल वुमेन स्वाट टीम’ आर स्थिति से निपटने को तैयार


15 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये स्क्वाड बनाया गया है. इस टीम की एक और खास बात ये है कि टीम में शामिल 36 महिला कॉन्स्टेबल्स नॉर्थ ईस्ट से हैं.


देश भर में ऐसा पहली बार होगा जब किसी पुलिस फोर्स में बस महिलाओं की स्वाट (SWAT) टीम होगी. दिल्ली पुलिस को जल्द ही ऑल वुमन स्वाट टीम मिलने वाली है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को इस टीम को दिल्ली पुलिस फोर्स में आधिकारिक रूप से शामिल करेंगे.

ये प्रोजेक्ट पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का है. इन्हें देश-विदेश के स्पेशलिस्ट्स ने तैयार किया है. 15 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये स्क्वाड बनाया गया है. इस टीम की एक और खास बात ये है कि टीम में शामिल 36 महिला कॉन्स्टेबल्स नॉर्थ ईस्ट से हैं.

पटनायक ने कहा है, ‘जब शहरी इलाकों में आतंकी हमलों और होस्टेज क्राइसिस जैसी स्थिति हो तो इस वुमन स्क्वाड की बराबरी कोई नहीं कर सकता. यहां तक कि झरोडा कलन के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में इन महिलाओं ने अपने पुरुष साथियों से भी बेहतर प्रदर्शन किया था.’

इस टीम की कुछ खासियतों और फैक्ट्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए-

– इस टीम की 13 महिलाएं असम, पांच-पांच महिलाएं अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर से, मेघालय से चार, नगालैंड से दो, मिजोरम और त्रिपुरा से एक-एक हैं.

– ये ऑल वुमन स्वाट टीम भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अभी तक अधिकतर पश्चिमी देशों में भी ऑल वुमन स्वाट टीम नहीं हैं.

– इस टीम को एमपी 5 सबमशीन गन  और ग्लॉक21 पिस्टल दिए गए हैं. साथ ही ये महिलाएं इजरायल के अनआर्म्ड सेल्फ डिफेंस फाइटिंग टेक्नीक क्राव मागा में भी ट्रेन्ड हैं.

– इन कमांडोज को सेंट्रल और साउथ दिल्ली में स्ट्रेटजिक लोकेशन्स पर तैनात किया जाएगा. इन्हें पराक्रम नाम से एंटी-टेरर वैन्स भी दिए जाएंगे.

– इन महिलाओं को बिल्डिंग्स पर चढ़ने, बस या मेट्रो में सिचुएशन से निपटने, होस्टेज को निकालने जैसी ट्रेनिंग दी गई है.

– ये कमांडोज अनआर्म्ड कॉम्बैट, एंबुश-काउंटर एंबुश, जंगल ऑपरेशन, अर्बन ऑपरेशन, वीवीआईपी सिक्योरिटी, एक्सप्लोसिव और आईडी के साथ कई तरीके के हथियार इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट हैं.

– भाषाई दिक्कत न हो इसके लिए टीम में एक इंस्ट्रक्टर भी रखा गया है.

 

भाग कर शादी करने वालों को कोर्ट की निर्देशिका


पति अपनी पत्नियों के नाम से करें कम से कम 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपोजिट


पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने घर से भागकर शादी करने वाले जोड़ों के लिए एक खास निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि ऐसे जोड़े जो अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करते हैं, उन्हें लेकर अक्सर हमारे पास यह शिकायत आती है कि शादी के कुछ महीने या सालों बाद पति पत्नी को अकेला छोड़कर भाग जाता है. लड़की अकेली रह जाती है.

किसी किसी मामले में उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी होते हैं. ऐसे में महिला असहाय या लाचार ना रह जाए, यह सुनिश्चित करते हुए हाई कोर्ट ने पतियों को अपनी पत्नी के नाम से कम से कम 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपोजिट करने का आदेश दिया है. यह आदेश उन्हीं जोड़ो पर लागू होता है जो परिवार और समाज के खिलाफ जाकर शादी करते हैं और पुलिस सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं.

 

बता दें कि औसतन हर रोज 20-30 जोड़े हाईकोर्ट का रुख करते हैं. इन मामलों में दो अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. फिर घर, बिरादरी और समाज के लोग जब इनकी शादी के खिलाफ हो जाते हैं तो इनके पास भागने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. ऐसे में ये भाग तो जाते हैं पर इज्जत और प्रतिष्ठा में अंधे घर-परिवार और समाज के लोग इनकी जान के पीछे पड़ जाते हैं और कुछ इसी तरह अपनी जान को बचाने के लिए ये जोड़े पुलिस सुरक्षा के लिए कोर्ट का रुख करते हैं.

पूर्व में तो कोर्ट ऐसे मामलों में केवल पुलिस को सुरक्षा देने का आदेश दे देती थी. लेकिन इधर कुछ दिनों से वह फिक्स्ड डिपोजिट करवाने का निर्देश भी देने लगी है.

पी.बी बजनथारी ने 27 जुलाई से लेकर अब तक कुल 4 मामलों में ऐसे निर्देश दे दिए हैं.


चलते चलते: 

अरे भाई लोग कैसे भाग कर शादी कर लेते हैं, हम को तो बिस्तर से उतर कर चार्जर लेने में ही मौत आ जाती है।

 

‘खट्टर हम से सीख ले, कि सही मायनों में विकास कैसे होता है’: केजरीवाल


  • महागठबंधन में शामिल पार्टियों की  देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है: केजरीवाल

  • चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा 


महागठबंधन में शामिल पार्टियों की  देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी. वह बीजेपी के खिलाफ बनी संभावित महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. केजरीवाल ने कहा कि जो पार्टियां संभावित महागठबंधन में शामिल हो रही हैं, उनकी देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली में कराए जाने वाले विकास कार्यों में रोड़े अटकाए हैं.

केजरीवाल ने गुरुवार को रोहतक में कुछ संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा की सभी सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने दिल्ली के रुके हुए कामों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि उनके हर उस कदम को रोका गया जो आम जनता की भलाई के लिए कहा था. उन्होंने दावा किया, ‘हमने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में क्रांतिकारी काम किए हैं.’

उधर बीजेपी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी धर्म के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. उसे लोगों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. हरियाणा की बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने दिल्ली के मुकाबले हरियाणा को विकास के क्षेत्र में जहां पिछड़ा हुआ करार दिया तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री को सलाह भी दे डाली कि ‘वो हम से सीख ले कि सही मायनों में विकास कैसे होता है.’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जब पूर्ण राज्य न होते हुए भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है. केजरीवाल ने अंबाला के शहीद हुए जवान के परिवार के लिए हरियाणा सरकार से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है.

कांग्रेस ने ब्रेकफ़ास्ट नहीं किया


पार्टी के कुछ नेताओं ने राफेल डील मुद्दे पर जब संसदीय जांच की मांग उठाई तो उनके माइक बंद कर दिए गए और जल्दी में दो विधेयक पारित कराए गए. कांग्रेस ने नायडू पर तरफदारी करने का आरोप लगाया है 


हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति बनाया गया है. इस उपलक्ष्य में सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को एक भोज का आयोजन किया है. इसमें सभी दलों को बुलाया गया है लेकिन कांग्रेस ने इस दावत में शामिल होने से मना कर दिया है.

पार्टी का कहना है कि सभापति नायडू ने उसके नेताओं को राफेल डील पर संसद में अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया, इसलिए वे भोज में शामिल न होकर एक तरह से विरोध का प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संसद सत्र के दौरान कुछ नेताओं को बोलने की इजाजत नहीं दी गई. पार्टी के कुछ नेताओं ने राफेल डील मुद्दे पर जब संसदीय जांच की मांग उठाई तो उनके माइक बंद कर दिए गए और जल्दी में दो विधेयक पारित कराए गए. कांग्रेस ने नायडू पर तरफदारी करने का आरोप लगाया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दलित कानून को पारित कराने में उन्होंने सरकार की मदद की, यहां तक कि गिरफ्तारी वाले प्रावधान को जोड़वाने में उनका पूरा सहयोग रहा लेकिन सदन में जब पार्टी ने अपनी बात रखनी चाही तो सभापति ने उसे रिकॉर्ड में लेने से मना कर दिया.


वाईसे ही कह दिया बुरा मत मान लीजो:

एक ही सत्र में दो बार मुंह की खाई कांग्रेस को अब भूख नहीं न है

कभी हम खाते हैं कभी हम नहीं भी खाते 

शिव सेना द्वारा एनडीए के उपसभापति पद के उम्मीदवार का साथ दिये जाने पर प्रधान मंत्री मोदी ने ठाकरे को दिया धन्यवाद


जेडीयू सांसद हरिवंश की जीत के बाद मोदी ने बहुत अप्रत्याशित तरीके से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर धन्यवाद दिया


गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जेडीयू सांसद हरिवंश को जीत मिली. उन्हें 125 सदस्यों ने वोट दिया. यूपीए के उम्मीदवार हरिप्रसाद को 105 वोट मिले. हरिवंश की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अप्रत्याशित तरीके से एनडीए सरकार के सहयोगी शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर धन्यवाद दिया.

शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रहे हैं. ये मोदी की तरफ से रिश्तों को ठीक करने की ओर बढ़ाया गया दूसरा कदम हो सकता है. इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जून में ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कुछ मिनट की बातचीत हुई. अमित शाह ने 7 अगस्त को ठाकरे को कॉल करके सांसद हरिवंश के लिए सपोर्ट मांगा था.

इस बार बीजेपी के लिए ये शिवसेना का समर्थन काफी मायने रखता है. पिछली 20 जुलाई को लोकसभा में हुए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए बहस के वक्त शिवसेना ने खुद को एबस्टेन(अनुपस्थित)  रखा था. हालांकि प्रस्ताव में वोट एनडीए सरकार के पक्ष में पड़े लेकिन फिर भी शिवसेना का ये कदम बहुत सख्त था.

साथ ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में पिछले कुछ समय से पीएम मोदी की आर्थिक और विदेश नीतियों पर कड़ी आलोचना की गई है.

इससे भी बड़ी दरार तब आई थी जब 28 मई को हुए महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट के उपचुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ीं. बीजेपी के हाथों हार का सामना करने के बाद शिवसेना ने बीजेपी को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक दुश्मन बनाया.

उद्धव ठाकरे की पार्टी ने पहले ही घोषणा की दी है कि वो 2019 के लोकसभा चुनावों में वो अकेले लड़ेगी.

बीजेपी और शिवसेना लगभग ढाई दशकों से भारतीय राजनीति में एक दूसरे के साथ रही हैं. हालांकि 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग हुई थीं लेकिन बाद में देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनाने के लिए दोनों फिर साथ आ गई हैं. लेकिन आए दिन इनके मतभेद और शिवसेना की आलोचनाएं सामने आती रहती हैं. अब पीएम ने खुद कॉल करके उन्हें सपोर्ट के लिए धन्यवाद बोला है तो देखना है कि शिवसेना-बीजेपी के रास्ते एक होते हैं या नहीं.

ब्रेकिंग बहादुरगढ़: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

ब्रेकिंग बहादुरगढ़:-

अजय कुमार

बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा।

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत।

छात्र के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक।

स्कूल जाते समय हुआ हादसा।

मृतक छात्र की पहचान नितिन पुत्र सुबोध के रूप में हुई।

बहादुरगढ़ के न्यू इरा स्कूल का छात्र था नितिन।

माता पिता का इकलौता बेटा था नितिन।

बहादुरगढ़ की बराही फाटक के पास हुआ हादसा।

आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार।

पुलिस को दी गयी मामले की सूचना।

आज का राशिफल

आज का राशिफल

गं गणपतये नमः

टिप्स फॉर 10-08-2018 शुक्रवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज गंडमुला योग – सिद्धि योग – भद्रा योग – तिथि कृष्ण चतुर्दशी और पुष्य नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज के दिन लक्ष्मी और नारायण दोनों का एक साथ पूजन करना उत्तम रहेगा .. हो शके तो प्रथम एक बार पुरुशुकतम स्तोत्र करे और बाद में श्री सूक्तं स्तोत्र करे …

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ ह्रीं श्रीम लक्ष्मी नारायणाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे ट्रावेल करे, कुछ नया कुकिंग करे, गार्डनिंग, किसी को एडोप्ट करना हे तो आज कर शकते हे, सामान्य जन की मदद आज जरुर करे ….

आज क्या ना करे – शादी ना करे, कोई भी नेगेटिव कार्य ना करे नाही किसी से आज के दिन लड़ाई जगडा ना करे …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – पुल पर जाए, चर्च, रेस्टोरंट, डेरी, चाइल्ड केर सेंटर, पार्लामेंट जैसी जगह पर जाने के लिए उत्तम दिवस….

आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज सुबह घर से निकल ने से पहले दही सक्कर खा कर निकले …

दान पुण्य उपाय – आज चावल का दान करे

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें पेट रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

10 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज पके हुए चावल में घी और सक्कर दाल कर गाय को खिलाये

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान से कष्ट रहेगा।

🐂वृष
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। निजीजनों में असंतोष हो सकता है। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।

👫मिथुन
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी।

🦀कर्क
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। अधीनस्थों की ओर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

🐅सिंह
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी।

🙎‍♀कन्या
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे। जीवनसाथी का ध्यान रखें।

⚖तुला
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। अतः उसका परित्याग करें। व्यापार लाभप्रद रहेगा।

🦂वृश्चिक
समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें।

🏹धनु
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।

🐊मकर
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।

🍯कुंभ
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी। मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें।

🐟मीन
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। वाणी पर संयम रखें।

Kerala: 24 dead as torrential rain leaves trail of destruction


The death toll in rain-battered Kerala touched 24 on Thursday even as the state government, the Indian Army, the Indian Navy and other Central forces battled all odds to rescue people stranded due to flooding in many parts of the state.


The death toll in rain-battered Kerala touched 24 on Thursday even as the state government and other Central teams battled all odds to rescue people stranded due to flooding in many parts of the state.

While 11 people lost their lives in Idukki – the worst affected part of the state – five died in Malapuram, three in Wayanad, two each in Kannur and Ernakulam one in Kozhikode. In Kochi two Class 12 students died after they ventured out for fishing in the flooded waters near Kochi.

All lives were lost in the last 24 hours to heavy rains and landslides.

Union Minister KJ Alphons said on Thursday that the floods in Kerala caused by incessant rains for the past two weeks are “unprecedented”.

“It is the biggest rain we had in 50 years,” he said, adding, “Armed forces to fly to Kerala immediately. Six central rescue teams already there.”

Alphons said that all the dams in the affected areas have been opened.

The Cochin international airport was shut for all arrivals in the afternoon as water from a ballooning Periyar river reached the compound. Water level in the river started rising after the opening of all four gates of the Idamalayar dam on Wednesday.

The airport was reopened at 3 pm after waters receded.

Six teams of the National Disaster Response Force (NDRF) left from Chennai to Kerala. NDRF said that the teams have been deployed in Ernakulam, Alappuzha, Wayanad, Kozhikode and Palakkad to carry out Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) work.

According to reports, the Indian Army has deployed three columns of 75 persons each at Ayannkulu, Idukki and Wayanad. Two additional columns are moving to Kozikode and Malappuram. The Army will also deploy an Engineer Task Force.

Four diving teams and one Sea King helicopter from Indian Navy’s Southern Naval Command have been sent to Wayanad for evacuating stranded people.

Ernakulam District Collector said on Thursday that all educational institutions and professional colleges at Kothamangalam, Kunnathunad, Aluva, Paravur Taluk, and Kadamakkudy will remain closed on Friday due to the flood situation.

A Central team visited Kannappankundu, Kodenchery, Elanthukadavu Bridge and Anakkampoyil today to take stock of the situation.

Meanwhile, Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan postponed the annual Nehru boat race in Alappuzha which was to be held on 11 August following forecast of more rains.

Vijayan said earlier today that the rains had caused extensive damage to life and property across the state.

“Since more rains are forecast, as a matter of abundant caution, it has been decided to postpone the upcoming Nehru boat race on the Punnamada lake. The new dates will be announced by the organisers,” he said.

He said the Central team had agreed to provide all help.

“Since heavy rains have led to widespread loss and destruction, we call upon all to donate to the Chief Minister’s Fund,” Vijayan said.

As the water level reached the danger mark, the Kerala State Electricity Board (KSEB) opened one of the shutters of the Idukki dam at 12.30 pm today after a gap of 26 years.

The move was a trial run to assess the water flow. Reports say that the shutter will remain open through the night. At 4 pm today, the water level was 2399.56 feet – just a couple of feet away from the full capacity of 2403 feet.

The KSEB said that more shutters will be opened tomorrow if the water level does not fall.

Vijayan held an emergency meeting and appointed senior official PH Kurian to lead the rescue and relief operations. A special monitoring cell has been opened in the state Secretariat and all the 14 district collectors have been directed to open one monitoring centre in each district.

Instant triple talaq Bill: Cabinet approves inclusion of provision of bail


Provision of bail to men found guilty of giving instant triple talaq was one of the demands of the Opposition.


The Union Cabinet on August 9 approved the inclusion of provision of granting bail to men found guilty of giving instant triple talaq to their wives in the Muslim Women Protection of Rights on Marriage Bill, sources in the government said.

Giving instant triple talaq will continue to be illegal and void and will attract a jail term of three years for the husband.

The Bill was cleared by Lok Sabha and is pending in the Rajya Sabha where the government lacks numbers.

Provision of bail had been one of the demands of the Opposition.

Under the amendments cleared on August 9, the magistrate would have powers to grant bail, the sources said.

The proposed law would only be applicable to instant triple talaq or ‘talaq-e-biddat’ and it would give power to the victim to approach a magistrate seeking “subsistence allowance” for herself and minor children.

A woman can also seek the custody of her minor children from the magistrate, who will take a final call on the issue.

‘Time to revamp education system’ : Venita Kau

Venita Kau

Emeritus professor calls for universalisation of quality school education

The world forward is not necessarily the three career choices — engineering, accountancy and medicine. It is opening up for new start-up initiatives that are going to be the future of the country, said Venita Kaul, professor emeritus (education), Ambedkar University, Delhi.

“Are we preparing our children for that? Are we giving them those skills,” she asked delivering the ninth memorial oration of the Kuruvila Jacob Initiative For Promoting Excellence In School Education organised by Kuruvila Jacob Memorial Education Trust.

“There is a need to introspect and see where we are today in terms of our education system and the status of learning continuum of education starting from pre-primary to higher education.

“In a recent study done in three States, we found that a large number of pre-school children came out of it without [the necessary] competency. We didn’t find even one classroom that had any play opportunities for children of this age. They were doing only rote memorisation of alphabets and numbers,” she said.

Holistic education

In secondary level, they were alarmed to see children enrolled in schools but attending tuitions too. “What’s the holistic education we talk about? They are only preparing for exams and admissions,” she said.

She noted that the need of the hour was to ensure there was universalisation of school education with quality. “Children need interactive and participative teaching sessions they can engage in, without any threat or fear. Policy level reforms are needed to execute this,” she noted.

As part of the Kuruvila Jacob Initiative for Promoting Excellence in School Education, various teacher training programmes were organised and certificates were given.

N. Murali, chairman, Kasturi and Sons Limited, and S. Viji of Kuruvila Jacob Memorial Education Trust, spoke on the occasion.