Thursday, December 26


  • भाजपा का हिंदुत्व का असली चेहरा सामने आ गया है

  • आप हरियाणा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में चल रही भाईचारा कांवड यात्रा को पानीपत पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया

  • आप पंचकूुला ने फूंका सरकार का पुतला


पंचकूला,8 अगस्त।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि लगता है कि हरियाणा में भाईचारा कायम हो यह बात भाजपा सरकार को रास नहीं आ रही है। यही वजह है कि आप हरियाणा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में चल रही भाईचारा कांवड यात्रा को पानीपत पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इसी के साथ हिंदूत्व की राजनीति करने वाली इस पार्टी का असली चेहरा भी जनता के सामने आ गया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा ओछे हथकंडे अपनाते हुए आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व उनके साथ चल रहे कांवडिय़ों को बदनाम करने के लिए एक काले रंग का पैकेट एक पुलिसकर्मी द्वारा जयहिंद की कांवड़ लेकर चल रही गाड़ी में रखने का प्रयास किया गया। जब चुस्त दुरस्त शिवभक्त कांवडिय़ों ने उसकी पुलिसवाले की चलाकी पकड़ ली और उसे पकैडऩे का प्रयास किया तो वह अपने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से वहां से भागने में सफल हो गया।

आज यहां आप पंचकूला के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से आप की दिनप्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा एवं उसकी सरकार औछे हथकंडे अपनाते हुए पार्टी नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है, उससे पार्टी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।

शर्मा ने आगे कहा कि आप और भी ज्यादा मजबूती से लोगों की आवाज उठाते हुए इस सरकार का विरोध करती रहेगी। योगेश्वर शर्मा आज यहां आप की ओर से चलाई जा रही भाईचारा कांवडय़ात्रा रोके जाने के विरोध में जिला पंचकूला ईकाई की ओर से सरकार का पुतला फूंके जाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। पार्टी ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार विरोधी एवं भाजपा विरोधी नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि आप की भाईचारा कावड़ यात्रा 7 वें दिन जब पानीपत में प्रवेश हुई तो पुलिस द्वारा इस भाईचारा-कावड़-यात्रा को
रोक कर मनोहर लाल सरकार ने लाखों कावडिय़ों, भोले के भगतों व गंगा जल का अपमान किया है। भगवान शिव मनोहर लाल खट्टर को इस पाप की सजा देंगे। गंगा मैया इनको माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से प्रदेश की भाजपा सरकार बौखला गई है, क्योंकि हम भाईचारा बनाना चाहते हैं और सरकार भाईचारा बिगाड़ कर राजनीति करना चाहती है। लेकिन सरकार की इस मंशा को हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया किया खट्टर ने अपनी पुलिस के गुंडे भेज कर नवीन जयहिंद की  गाड़ी में एक काले रंग का पैकेट रखने का भी प्रयास किया, ताकि भोले के भगतों को बदनाम किया जा सके। लेकिन भीड़ बढती देख पुलिस कर्मचारी उस पैकेट को लेकर फरार हो गया। मनोहर लाल खट्टर ये बताएं कि उस पैकेट में क्या था और किस मंशा  से भेजा गया था? यात्रा को पुलिस के गुंडो ने रोक लिया और कावडिय़ों के मोबाईल व गाड़ी की चाबियां छीन ली। यही नहीं सभी को डराने और धमकाने का
प्रयास किया। गाली गलौच किया गया, यह उन कावडिय़ों व भोले के भगतों का अपमान है जो अपनी आस्था के लिए गंगा जल लेकर चलते हैं। भाजपा के नेताओं ने पाप इतने किए हैं कि वे पवित्र जल को देखकर बौखला गए हैं। हालात तो इस कद्र हो गए थे कि पुलिस अधिकारी कावडिय़ों के साथ मार-पीट तक उतर आये थे
और पुलिस कर्मचारियों ने कहा उपर से आदेश आये है ,लेकिन इस भाईचारा कावड़ यात्रा को जनता का समर्थन मिला हुआ है, सरकार चाहे कितने भी षड्यंत्र रच ले, रुकने वाली नहीं है। बाद में डीएसपी  के बीच -बचाव के बाद ही कावडिय़ों को शांत किया व डीएसपी ने सभी कावडिय़ों व जनता से अधिकारी द्वारा की गई
बदतमीजी के लिए माफी मांगी, जिसके बाद कावड़ यात्रा सोनीपत के लिए रवाना
हुई। भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि प्रदेष में भाईचारा कायम हो प्रदेश खुशहाली के पथ पर बढे, ये धर्म के नाम पर प्रदेश को बांटकर राजनीति करना चाहते है। लेकिन जनता इन्हें पहचान चुकी है। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। वे अपनी पुलिस का प्रयोग प्रदेश  की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि गुंडागर्दी के लिए कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ आप पंचकूला के हल्का प्रधान सुशील मैहता, कालका प्रधान ईश्वर सिंह, विजय पैतेका,सुभाष अरोड़ा,जसपाल सिंह, बलदेव ङ्क्षसह, रजत वालिया,जगदीश
वर्मा,स्र्वणपाल सिंह, हसनैन, बृजभूषण, रविकुमार, सन्नी, जतिदं्र,आदि भी थे।