Monday, March 17


रोहतक, 7 अगस्त:

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने अपने खेत में कृषि विभाग/बागवानी विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रमाण पत्र सहित सोलर पम्प सैट लगवाने हेतु आवेदन नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग, रोहतक में जमा करवाए थे, वे किसान सोलर पम्प सैट की कुल लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा 83250 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट इस कार्यालय में 10 अगस्त तक जमा करवाएं।
इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने उपरोक्त सोलर पम्प सैट प्राप्त करने हेतु अपने आवेदन शपथ पत्र देकर इस शर्त पर जमा करवाए थे कि वह अपने खेत में सूक्ष्म सिंचाई की व्यवस्था कर लेंगे, वह किसान भी कृषि विभाग/बागवानी विभाग द्वारा सुक्षम सिंचाई प्रमाण पत्र जारी करवा कर लाभार्थी हिस्सा कुल लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा 83250 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट 10 अगस्त तक कार्यालय में जमा करवाएं। इसके पशचात कार्यालय में कोई भी डिमांड ड्राफ्ट नहीं लिया जाएगा व आवेदन रदद् समझे जाए। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, जिला विकास भवन, प्रथम तल कमरा न. 114-115 में सम्पर्क करें।