रोहतक, 01 अगस्त: फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अन्तर्गत चयनित किसान एवं सीएचसी कृषि विभाग के कार्यालय में 10 अगस्त तक कृषि उपकरण खरीदकर अपने बिल जमा करवा सकते है। इससे पूर्व बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2018-19 के दौरान व्यक्तिगत किसानों के साथ-साथ सीएचसी को 31 जुलाई तक कृषि उपकरण खरीदकर बिल जमा करवाने को कहा गया था। अब विभाग द्वारा यह तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस लिए सभी किसान एवं सीएचसी विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त फर्मो से निर्धारित साइज की मशीन व बिल की कॉपी एवं मशीन के साथ अपनी फोटो निश्चित तिथि तक कृषि विभाग के कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।
Trending
- दिव्या पब्लिक स्कूल, एनुअल फंक्शन
- डॉ पी एस सागवान मेमोरियल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए किए वस्त्र एकत्रित
- शिल्प मेले में दिख रही टेंपल ज्वेलरी और कोसा सिल्क साड़ियों की मांग
- सदा भाईचारा’ कॉन्फ्रेंस में समिति का गठन
- चंडीगढ़ में मैकमा एक्सपो का आयोजन
- युवा पीढ़ी आगे बढ़ कर करे रक्तदान और बचायें अमूल्य जिंदगियां : संजय कुमार
- ट्री एम्बुलेंस और पौधों के अस्पताल की टीम आज परशुराम भवन पहुँची
- परमहंस विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया