Sunday, December 22

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने विपक्ष के नेता को बदल दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह पंजाब में अपने विपक्ष के नेता को बदल रही है. दिरबा विधानसभा से विधायक हरपाल सिंह चीमा पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता होंगे.

अभी तक पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैहरा थे लेकिन उनके बगावती तेवरों की वजह से उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह हरपाल सिंह चीमा को विपक्ष का नेता बनाया गया है. चीमा पेशे से वकील हैं और उन्हें पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में से एक माना जाता है.