Monday, December 23


ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन ने विज्ञापनदाता आभूषण कंपनी ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के खिलाफ मुकदमा करने की बुधवार को चेतावनी दी है


अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने अपना डेब्यू किया है. हालांकि, ये कोई फिल्म नहीं थी बल्कि एक एड फिल्म थी. ये एड कल्याण ज्वेलर्स का था. अब इस एड से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर अमिताभ के फैंस को थोड़ा झटका लग सकता है.

बैंक यूनियन ने की आलोचना

केरल की आभूषण कंपनी ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के लिए अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने डेढ़ मिनट का विज्ञापन किया जिसकी एक बैंक यूनियन ने आलोचना की है. बैंक यूनियन ने इस एड को बेकार बताया और कहा कि इस विज्ञापन का मकसद बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन ने विज्ञापनदाता आभूषण कंपनी ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के खिलाफ मुकदमा करने की बुधवार को चेतावनी दी है. संगठन ने कंपनी पर एड के जरिए लाखों कर्मचारियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है.

कल्याण ज्वेलर्स ने किया आरोप खारिज

आपको बता दें कि, इन लगाए गए आरोपों को ‘कल्याण ज्वेलर्स’ ने खारिज करते हुए कहा है कि ये पूरी तरह कल्पना पर आधारित है. ‘कल्याण ज्वेलर्स’ ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘हम इस बात को समझ रहे हैं कि आपका प्रतिष्ठित संगठन ये महसूस कर रहा है कि विज्ञापन में बैंक कर्मचारियों को गलत तरीके से पेश किया गया है. लेकिन ये पूरी तरह से काल्पनिक है और हमारा बैंक अधिकारियों या कर्मचारियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है. कृपया इसके लिए हमारी तरफ से बिना किसी शर्त के स्पष्टीकरण स्वीकार कीजिए. आज से तीन कार्यकारी दिनों में हम इस विज्ञापन में पात्र और स्थितियों के काल्पनिक होने का स्पष्टीकरण विज्ञापन में शामिल कर देंगे.’