जयपुर ।
राजधानी जयपुर में पीएम लाभार्थी-जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने सभी लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने का फैसला लिया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ।
कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन संवाद के बाद राजस्थान में हमारे कार्यकर्ताओं में एक नई स्फूर्ति आई है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक नये वातावरण का आगाज हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से 1 प्रतिशत लाभार्थी ही आये थे और संवाद कार्यक्रम की सफलता के बाद अब हम राजस्थान प्रदेश के सौ प्रतिशत लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी विषय पर आज कोर कमेटी में चर्चा हुई है।